Hello Friends, आज हम जानेगे की 2025 में Unique Blog Post Kaise Likhe In Hindi। या Unique Content कैसे लिखे?
अगर आप Google AdSense का Approval एक बार में ही लेना चाहते है या फिर अपने Blog में भर-भर के Traffic लाना चाहते है तो आपको Unique Blog Post लिखनी चाहिए ।
क्यों की Google Unique Content को बहुत ज्यादा पसंद करता है और Promote भी करता है।
Read More:-
- 2025 में Google AdSense लेना चाहते है तो इस checklist को पूरा पढ़िए.
- क्या Affiliate Blog or Website में Google AdSense Approval मिलता है?
- FAQ Schema Markup से अपने blog का organic traffic 4 गुना तक बढ़ाये.
- Site adherence or dual AdSense account Error ko kaise solve kare?
तो आज हम जानेगे की:-
- Unique Blog Post क्या होती है?
- Blog में First Post कैसे लिखे?
- Hindi Blog Post कैसे लिखते hai?
Unique Blog Post क्या होती है?
Unique Blog Post का मतलब होता है एक दम New Topic पर Blog Article लिखना ,ओरो से बिलकुल अलग हो ऐसे जानकरी जो Internet में कम हो या नहीं हो।
किसी के Topic को pick कर के अपने शब्दो में लिखना Unique content नहीं कहलाता। जो content पहले से ही गूगल में मजूद है अगर उस टॉपिक पर लिखेंगे तो गूगल के नज़रो में आप user को कुछ नया या great experience नहीं दे रहे ।
ये तो वो उन website में जा कर भी पढ़ सकते है ।
इसका मतलब ये नहीं की आप ऐसे टॉपिक पर लिख ही नहीं सकते जिस पर दुसरो ने पहले से लिखा है लेकिन ये आप बाद में करिये अपने Competition को beat करने के लिए ।
उसके पहले आपको एक दम Unique Topic पर post लिखने होंगे
Unique Keyword लीजिये उसका एक attractive सा Title बनाये और उस पर पोस्ट लिखिए अगर ऐसे किसी Topic पर आप Blog Post लिखेंगे तो वो Unique Content होगा।
Unique Topic or Content kaha se laye
अब आप कहेंगे की हम ऐसे Unique Content कहाँ से लाये क्यों की आज Internet में तो सब कुछ है जो भी हम लिखना चाहे तो वो सब पहले से ही इंटरनेट में मजूद है।
ऐसे में हम Unique Blog Post Kaise Likhe? तो आज हम यही जानेगे की :-
Unique Blog Post Likhne ke liye Topic kaha se laye?
अगर आप New Blogger है और आप अपने Blog के लिए Google AdSense का approval लेना चाहते है तो आपको 10-12 Unique article लिखने होंगे।
इसके लिए आप दो Social Media Platform का Use कर सकते है
- Quora
- Google Question Hub
वहाँ आपको आपके Niche के According ऐसे long tail keywords मिलेंगे जिस पर अभी तक post Publish नहीं की गए है।
आये जानते है क्या करना है:-
Unique Blog Post Kaise Likhe In Hindi
अपने Blog में First Post कैसे लिखे? या New Blog में Post कैसे लिखे जाने के लिए नीचे पढ़िए।
जैसे की हम सभी जानते है की Google AdSense के approval के लिए आपको 10-12 Unique Article Publish करने चाहिए । जिससे आपको जल्दी approval मिल जायेगा तो आये जानते है की Google AdSense Approval पाने के लिए ब्लॉग कैसे लिखे?
Topic Choose kare
ब्लॉग पोस्ट लिखने के लिए आपको एक topic की जरूरत होंगे एक ऐसा topic जिस पर अभी बहुत कम आर्टिकल है या बिलकुल भी नहीं है।
इसके लिए आप Google Question hub से Topic ले सकते है यहाँ आपको वो Question मिलते है जिसके answer अभी तक Internet में Published नहीं है ।
Google Question hub में आपको अपना account बनान होगा और अपने Niche के according वहाँ आपको Question add करने होंगे। उन Question को टॉपिक बना कर आप अपना एक पूरा आर्टिकल बना कर पब्लिश कर सकते है।
दूसरा आप Quora का इस्तमाल करिये यहाँ आप अपने Niche से Related Community और मंच को join करिये यहाँ आपको ढेर सारे Content Idea और Topic मिल जायेंगे
Use Long Tail Keyword
Topic Choose करने के बाद आप उसे Long tail Keyword में change करिए वैसे तो इन दो Platform में आपको एक Long tail Keyword ही मिलेगा।
Long Tail Keywords से आपके Blog Post की ranking भी बढ़ेंगे साथ ही आपको organic traffic भी मिलेगा।
Attractive Title
Focus Long Tail Keyword को choose करने के बाद आपको उस Keywords को एक attractive से Title में convert करना है।
जिस से Google में जब आपके Blog Post का Impression देखए तो Attractive और catchy Title होने की वजह से लोग उस पर ज्यादा Click करे.
साथ ही एक अलग सा Title Tag देने से आपके पोस्ट भी Unique लगते है जितने भी बड़े बड़े website होंगे क्या आप ने ध्यान दिया है की वो कैसे अपने Post का Title रखते है ।
जैसे की :- Top 10 Ways How to Driver Traffic to your Website? बस वैसा ही आपको करना है।
Read More:-
- User Friendly ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखे? Master Guide
- WordPress ब्लॉग कैसे बनाये Step by step beginners Guide
Meta Descriptions
जैसे Title Tag आपके ब्लॉग में click ratio बढ़ता है वैसे ही Meta Description आपके Blog post का click ratio और first Impression बढ़ता है।
अपने Blog Post के Meta Description को अच्छा लिखे जिस से आपके Blog का पूरा संछिप्त रूप समझ आये की आप अपने ब्लॉग में क्या बताने वाले है या आपके ब्लॉग को पढ़ने से यूजर को क्या फयदा है।
Proper Article Likheye
इसके बाद आप अपने Blog Topic पर बहुत अच्छा article लिखिए और हमेशा कोशिश करिये की जिस भी Topic पर आप लिख रहे है उसका का पूरा नॉलेज आप अपने article में Publish करे।
ऐसा करने से आपके यूजर का experience बढ़ता है। जिससे गूगल के नज़रो में आपके Blog को positive रैंकिंग भी मिलते है
एक अच्छा Blog post लिखते वक़्त इन बातो का ध्यान रखिये:-
- Proper Heading Tag दीजिये , H1, H2, H3, H4, H5, H6.
- Blog Post के लिए Focus Keywords के साथ साथ LSI Keyword भी Use करिये
- ब्लॉग में Images का use करिये
- अगर आपके Blog से Related कोई वीडियो है तो वो भी Use करिये
- First paragraph को ऐसा लिखिए जिस से यूजर आगे पूरा आपके पोस्ट को पढ़े
Final Words
आज हम ने सीखा की Unique Blog Post Kaise Likhe In Hindi इस तरीके से अगर आप ब्लॉग लिखेंगे तो आपको approval मिलने के chances ज्यादा होते है।
मैं ऐसा नहीं बिलकुल भी नहीं कह रही की अपने शब्दो में लिखिए हुए आर्टिकल में आपको अप्रूवल नहीं मिलेगा लेकिन जो तरीका मैंने आपको ऊपर बताया उस से आपको 1 बार में ही अद्सेंसे का अप्रूवल मिल जायेगा।
FAQ
How to remove plagiarism from the WordPress Posts?
WordPress Blog में Post आप unique और अपने शब्दो में लिखिए तो आपको कभी plagiarism नहीं आएगा अगर आपको किसी पोस्ट में plagiarism दिखता भी है तो आप plagiarism checker tool की मदद से check कर उन paragraph और sentence को बदल लीजिये और unique बना लीजिये।
If I want change my post writing from English to Hindi after publishing same article in English is it possible on WordPress?
WordPress में तो ऐसा कोई option नहीं होता लेकिन अगर आप WordPress में लिखे हुए English की पोस्ट हिंदी में बदलना चाहते है तो आप English to Hindi converter का use कर सकते है । ध्यान रखिये post आपके unique होने चाहए किसी की copy paste post को article में Publish न करे।
ब्लॉग कितने शब्दों का होना चाहिए?
सबसे पहले तो ब्लॉग में आप वही लिखिए और उतने शब्द में ही लिखिए जितने में उस विषय की पूरी जानकारी दी जा सके सिर्फ Words limits को बढ़ने के लिए कुछ भी न लिखे । हाँ! वर्ड्स लिमिट्स को बढ़ने के लिए आप उस विषय से रिलेटेड sub topics जुड़ कर उनके बारे में लिख सकते है कम से कम 1000 से 2000 शब्द की एक पोस्ट भी ठीक होते है आप इस से ज्यादा भी लिख सकते है
Hloo… Meri website ko review kr lijiye ek bar or bataiye ki kaisi hai…plz
Mam mujhe aap itna batye hame kaise pata chalega is topic par bhi ek bhi article nahi likha gaya hai aur google question hub me koi bhi topic agar seach karu to us keyword ko agar google me seach karu hame pata chalta hai ki pahle se hi ispar article likhe Gaye hai // his keyword ki google me google me mag hogi ussi par to rank kar sakte hai ki us keyword par jis par kissi ne bhi kuch nahi likha ho to us par kaise rank karenge kiski koi mag hi naa ho