6 Easy Step Bluehost Se Hosting Kaise Kharide 2025

आज हम जानेगे  6 Easy Step Bluehost Se Hosting Kaise Kharide 2025। How to buy Bluehost hosting in Hindi? अपने Blog के लिए एक सही और अच्छी Hosting का Plan कैसे Choose करे?

तो चलिए चलते और जानते है अपने वर्डप्रेस के लिए Best Hosting कौन सी है और उसे कैसे खरीदे?

Bluehost से Hosting खरीदने से पहले आप एक बार Bluehost hosting review पढ़ सकते है जहाँ मैंने hosting के बारे में complete जानकारी दी  है।

Bluehost बहुत ही Reliable, Trustworthy , Budget friendly and WordPress Official Recommended Hosting Company है जो आपको आपके website के according hosting plans provide करती है।

  • अगर आप एक Beginner है और WordPress Blog बनाना चाहते है 
  • अपनी पुरानी किसी Hosting Services से परेशान हो गए
  • या  फिर अपने Blogger Blog को WordPress पर shift करना चाहते है

तो आप अपने Blog के लिए Bluehost Hosting की services ले सकते है।

Bluehost Hosting से आप कभी निराश नहीं होंगे अगर आप Individual Blogging करते है तो आप Bluehost Hosting के choice plus plan से शुरुआत  करिये और अगर आप एक बड़े company या firm है तो आप Bluehost में उपलब्ध और भी upgraded plans ले सकते है।

Bluehost Hosting आपको variety of web  Hosting plan Provide करते है जैसे की:-

  • Shared Hosting
  • Cloud Hosting
  • Dedicated Hosting
  • VPS Hosting
  • WordPress Hosting

वैसे तो Bluehost Hosting का shared hosting Plan भी एक Individual Blogger के लिए पर्याप्त है लेकिन अगर आपको जरूरत पड़े तो आप अपने existing Plan के बीच में भी अपने Hosting plans को upgrade कर के  Bluehost hosting के more features को access कर पाएंगे.

तो अब ज्यादा क्या सोचना अभी आप अपने WordPress Blog के लिए Bluehost hosting को purchase कर सकते है. अगर आप India या India के आस-पास Country में  रहते है तो नीचे दिए हुए button पर click कर के अपने WordPress hosting को purchase करिये

आइये Detail में समझते है:-

Bluehost Se Hosting Kaise Kharide Complete Hindi Guide 2025

अगर आप India में रहते है तो आपको Bluehost.in से अपने Hosting Purchase करनी है जिस से आपका hosting server इंडिया का होगा और आपके Website और blog का Server Response time आपको काफी बेहतर मिलेगा।

Server Response Time बेहतर होने से आपके blog और Website की speed बहुत अच्छे मिलेंगे जो की एक SEO में बहुत ही Positive impact डालती है और आपके blog की ranking भी improve करती है।

तो चलिए चलते है  हमारे Main Topic पर  की कैसे हम अपने वर्डप्रेस ब्लॉग के लिए Bluehost Se Hosting  Kharide.

Bluehost से होस्टिंग खरीदने के लिए आप नीचे दिए हुए steps को follow करिये जिस से आपको hosting Purchase करनी में कोई भी mistake नहीं होगी:-

Step1:- Login to Bluehost Hosting

Bluehost.in पर Click करिये आपके सामने कुछ ऐसा web page आएगा।

bluehost-hosting-login

Step2:- Click  on Get Started

Step2:- इसके बाद आप Get Started पर click करिये। Get started पर click करने के बाद आपके सामने Bluehost Hosting के Hosting plan display होंगे

bluehost-hosting-plan

यहाँ आपको Choice Plus Plan पर ही click करना है क्यों की मात्रा थोड़े से पैसे बचने के चक्केर में आप Bluehost Hosting के बहुत सारे features को खो देंगे।

Bluehost Hosting के choice Plus Plan से आपको मिलते है:-

Unlimited Websites, Unlimited SSD Storage, Unmetered Bandwidth, Free SSL Certificate, Standard Performance, Unlimited Domains, Unlimited Parked Domains, Unlimited Sub Domains, Free Domain for 1 Year, Automatic Daily Malware Scan, Spam Experts, Microsoft Office Email – Free 30 Days, Domain Privacy, Site Backup – CodeGuard Basic

इसलिए मै आपको Recommend  करूंगी की आप ब्लूहोस्ट होस्टिंग का चॉइस प्लस प्लान ही परचेस करिये । आगे चल कर मै आपको बताउंगी की:-

Bluehost Se Hosting Kaise Kharide Step3:- Select Domain Name

Step3:- Choice Plus Plan पर click करने के बाद आपके सामने एक ऐसा Web Page आएगा जहाँ आपको अपने WordPress blog के लिए Domain नाम Select करना है.

bluehost-hosting-domain

यहाँ आपको दो option देखेंगे पहला Create a new Domain और दूसरा Use a Domain you Own.

Create a new Domain

यहाँ  आपको अपने सोचे हुए Domain का keyword डालना है जैसे की हम किसी Domain name services Provider company से नई domain Purchase करते time type करते है .

यहाँ आपको जो Domain Purchase करना है वो type कर के  search करना है की वो domain available है या नहीं अगर अवेलेबल है तो आपको मिल जायेगा और आप उसे free में ले सकते है.

क्यों की ब्लूहोस्टिंग होस्टिंग में आपको एक साल का फ्री डोमेन मिलता है.

Use a Domain you own

यहाँ आपको वो Domain Name Type करना है जो आप के पास पहले से है आपने कही किसी Domain Name Services Provider Company जैसे की Godaddy या Namecheap से खरीदा हुआ है.

Domain Name Select करने के बाद अब आप Next पर Click करिये अब आपके सामने एक ऐसा dashboard आ जायेगा। 

Bluehost-hosting-kharede-detail

यहाँ आपको सारे detail fill करने है। जैसे की:-

First Name :- आपका नाम डालिये

Last Name:- आपका last नाम

Business Name :- अगर आपका कोई business है तो उसका नाम डाल सकते है।

Country:- यहाँ आप अपने Country का नाम डालिये

Street Address:- यहाँ आपको अपने address fill करना है

state:- state का नाम डालिये

Pincode:- pincode में pincode डालिये

Phone Number:- यहाँ आप आपका फ़ोन नंबर डालिये

Email Address:- यहाँ आपको अपना Email address fill करना है याद रखिये वही email दे जिससे आप regular use करते है ।

GST Id Number:- ये आप Blank छोड़ सकते है 

fill-hosting-purchase-information

Package Information:- यहाँ आपको अपने पैकेज की अवधी select करनी है की कितने month के लिए आपको पैकेज चाहिए। 12 month, 36 month या इस से भी ज्यादा।

इसके बाद आप बाकि सब को blank और untick छोड़ सकते है और सीधा आप payment profile पर चले जाये।

payment Profile में आपको अपनी पेमेंट डिटेल fill कर क payment करना है

और I have read and agree to Bluehost.in’s Auto Renewal Terms, Terms of Service and Cancellation Policy and acknowledge receipt of the Privacy Notice.

यहाँ टिक कर के  आपको submit पर click करना है।

बस इतने सी Process के बाद आप अपनी Blog के लिए Bluehost hosting buy कर लेंगे ।

Bluehost Se Hosting Kaise Kharide Step4:- Verify Email Id

जो mail id आप ने purchase करते वक़्त दी थे उस में आपको एक email verification का code आएगा आपको अपना email Verify करवाना है साथ ही परचेस की हुए Hosting का आपको Receipt आएगा उसे आपको संभल कर रखना है।

Step5:- Reset User Name and Password

Bluehost Hosting buy करनी के बाद आपको यूजर नाम और पासवर्ड Reset करनी का भी option मिलेगा आपको एक Strong User नाम और Password रखना है ।

अगर आपके सामने यूजर नाम और पासवर्ड Change करनी का option नहीं आया तो आप अपनी mail में check कर सकते है वह आपको link मिल जायेगे।

Step6:- Login to Bluehost Hosting Dashboard

अब Bluehost Se Hosting Kaise Kharide का last step में आपको अपनी hosting में login करना है login करनी के आप Bluehos.in पर जाये और login पर Click करे

bluehost-hosting-login-

यहाँ आपको अपना user नाम और Password type करना है और login पर Click करना है आप अपनी Bluehost hosting के dashboard पर पहुंच जायेंगे।

Final Words

Bluehost Se Hosting Kaise Kharide Complete Hindi Guide 2025 में हम ने देखा की हम Bluehost hosting कैसे खरीदे। ब्लूहोस्ट होस्टिंग खरीदने के बाद आप  अपने होस्टिंग से ही one click में wordpress को install कर सकते है और अपना wordPress blog शुरू कर सकते है।

FAQ

India में Blog के लिए Hosting कहाँ से खरीदे कौन सा hosting best रहेगा? Best and Cheap hosting कौन सी है?

Indian Bloggers के लिए Best and cheap web hosting है bluehost और hostinger ये दोनों ही web hosting बहुत अच्छे है अपना WordPress blog बनाने के लिए और अपने website  को host करने के लिए.
India में blog बनाने के लिए आप bluehost.in से hosting purchase करे या खरीदे. जितना ज्यादा आपका hosting server पास रहेगा आपके website का loading time उतना जायदा अच्छा होगा.

Best hosting in India ? India में Best hosting कौन सी है.

वैसे तो आज market में कई सारी web hosting company है जो अपने अपने जगह खुद को Best होने का  दवा करती है उन में से मैंने 5 Best hosting company के बारे में बताया है यहाँ आप पढ़ सकते है 5 Best hosting services provider company in India 

Hello Friends, My Name is Megha Mourya (Author) मैं एक Full-Time Blogger और Digital Marketer हूँ। https://Bloggingcourseinhindi.com ये Website मैंने उन लोगो के लिए बनाये है जो Free Online घर बैठे Complete Blogging Course Hindi में सीखना चाहते है. आप इस Blog को Subscribe कर के Free में पूरा Course access कर सकते है 

Leave a Comment