Bluehost Hosting Review in hindi? Best और Worst Guide 2025

Bluehost Hosting Review में हम कुछ ऐसी बाते जानेगे जो आपके WordPress Blog के लिए बहुत जरूरी है और आपके Blogging journey में आये हुए या आने वाले लाखो सवालो का जवाब भी है।

बिना सोचे समझे अपने WordPress Blog के लिए hosting Purchase कर लेना आगे चल कर बहुत नुक्सान देय हो सकता है । वेब होस्टिंग वो होती है जिस पर आपका Blog और website की सफलता निर्भर करती है।

एक ख़राब होस्टिंग लेने से आप अपने website की speed , server issue , backup facilities, technical error और बार-बार आपके Website का Offline हो जाने जैसे लाखो मुसीबतो में ही आप उलझे रहेंगे और अगर आपके होस्टिंग का support system सही न रहा तो फिर तो आप भूल ही जाये की उस होस्टिंग के साथ सफल भी हो सकते है ।

WordPress Blog बनाने की नीव होती है आपके WordPress Blog की Hosting जो आपके website की loading speed, up time, Backup ,Security और Quality Support के लिए जिम्मेदार होती है।

अगर आप एक Beginner है और अभी तक ये नहीं जानते की Web Hosting क्या होती है तो आप इससे पढ़िए:-

अगर आप अपना WordPress Blog शुरू करना चाहते है या अपने पिछले Hosting से परेशान हो कर एक reliable hosting company में अपने Blog  shift करना चाहते है तो आज आप सही जगह पर आये है।

आज हम जानेगे की Bluehost Hosting Review in hindi? Best और Worst Guide तो चलिए Detail में समझते है:-

Contents hide

Bluehost Hosting Review- Company के बारे में 

Bluehost एक Web Hosting Company है। सन 1996 में Matt Healton और Danny Ashworth  ने Provo Utah में इससे स्थापित किया था .लेकिन अब Bluehost को Endurance International Group ने ले लिया है।

Bluehost आज दुनिया भर में अपने Quality Web Hosting Services provide करने के नाम से जानी जाती है और  WordPress ने भी  Bluehost Hosting को officially recommend किया है ये सब से जयदा old और reliable companies में से एक है जो continue Growth में है ।

ये Hosting services company आपको सभी तरह के Plan देती है beginner से ले कर Professional plan तक। और सभी तरह के Hosting Solution Provide करती है वो भी बहुत ही Great discounts and offers के साथ जैसे की :-

  • Shared Hosting
  • VPS Hosting
  • Dedicated Hosting
  • WordPress Hosting
  • Managed Hosting
  • Reseller Hosting
  • Woo-Commerce Hosting

Read More:-

Bluehost Hosting Plan Detail 

Bluehost Hosting Review in hindi में हम bluehost द्वारा दिए जा रहे सभी plans  के बारे में थोड़ा डिटेल में समझ लेते है जिस से आपको आईडिया हो जायेगा की आपके लिए कौन सा प्लान चूसे करना बेहतर है:-

Shared Hosting

Shared hosting Plan bluehost का सबसे पहला और सबसे ज्यादा बिकने वाला Plan है । अगर आप best और cheap web Hosting search कर रहे है। तो इस Plan से best और सस्ता कोई दूसरा नहीं है ।

Beginner जो Individual blogging करते है उनके बीच में ये बहुत famous है।Individual blogging मतलब आप ही अपने blog के author है और आप अकेले ही अपने पुरे ब्लॉग का काम करते है कोई group या organization नहीं है ।

shared hosting में choice plus Plan से आप unlimited website बना सकते है साथ ही आपको unmeterd ssd storage भी मिलता है ।

मेरे यह website bluehost hosting की shared hosting के choice plus Plan पर host है मैंने अपने इस एक Hosting प्लान पर अब तक 5 Website को host किया है और मै इनके services से पुरे तरह खुश हूँ

Cloud Hosting

Cloud Hosting आज कल बहुत Popular Hosting Plan है ये shared Hosting से भी एक step upgraded version launched हुआ है। Cloud Hosting आपके website की copies अलग अलग servers पर बना कर रखता है । जिसे हम कहते है Cluster Server 

जिससे अगर आपके website में बहुत high traffic आये और कोई एक Server crash हो जाये तो भी cloud Hosting की किसी दूसरे Server से डाटा आपके यूजर तक पहुंच जायेगा और आपके website हमेशा चलते रहेंगे।

WordPress Hosting

WordPress Hosting Bluehost ने specially WordPress Blogs और website के लिए बनाया है । और जैसे की हम सब जानते है की WordPress ने भी Bluehost को officially recommend किया हुआ है।

WordPress Hosting में आपको WordPress Blog के लिए कुछ specific Theme और Plugin के option अलग से मिलते है जिन्हे आप  purchase भी कर सकते है।

Dedicated Hosting

Dedicated Hosting का मतलब है एक पूरा server सिर्फ आपके लिए assign होता है जिसके  server configuration पर  आपका  full control होता है . वैसे अगर आप कोई  बहुत बड़े online business या e-commerce वेबसाइट ओपन करना चाहते है तो आप dedicated server का उसे कर सकते  है. 

VPS Hosting

VPS होस्टिंग में आपको दोनों होस्टिंग के फीचर्स मिलेंगे shared होस्टिंग और dedicated hosting. यहाँ आपको physical server की जगह virtual server मिलता है लेकिन वहाँ आपको एक separate space मिलते है.

Woo-Commerce Hosting

अगर आप Online selling woo-commerce जैसे वेबसाइट open करना चाहते है तो आप bluehost hosting की Woo-commerce होस्टिंग का use कर सकते है ।

WordPress Blog के लिए कैसे Hosting लेनी चाहिए ?

Blog को Google SERP में rank करवाने के 1000 factors से भी ज्यादा होते है उन में से एक है आपके Website की  Speed .

Website Speed कम होने के भी कई कारण है लेकिन जो main foundation है वो है आपके web hosting। आपके वेब होस्टिंग का server , server load time, up time, technical support और भी

Web Hosting features:-

  • Reliable और  24x7x365 days Uptime 
  • Fast Server Load Time
  •  Hosting Server Response Time अच्छा होना बहुत जरुरी है।
  • Easy c-Panel और Dashboard उसे करने में 
  • One Click में WordPress Install
  • 24×7 Customer support
  • Affordable Web Hosting for beginner
  • Free domain, Free SSL , Free business email id.

Bluehost Hosting Review? Best और Worst Complete Guide

2 million से ज्यादा World Wide Website को Host करने वाले ये Hosting company अपने Variety of Hosting Plan से भी जानी जाती हैं.

Huge business होने के कारण ये अपने customers को कम बजट में अच्छे Web Hosting services provide करती है इसलिए यहाँ  small scale website, medium scale और large business सभी के लिए Best and Affordable Hosting plan काफी कम  बजट में उपलब्ध है.

ये Hosting services लेने के बाद आपको आपके website Slow होने की कोई परवाह करने की जरूरत नहीं चाहे आपके website में कितना भी traffic क्यों न आ जाये .

Bluehost आपको Unlimited storage disk देता चाहे आप Bluehost Shared Hosting के  Choice plus plan से क्यों न start करे.

WordPress Blog के लिए कौन सा plan choose करे ?

अगर आप एक Beginner है और अपना WordPress Blog शुरू करना चाहते है तो Bluehost Hosting के shared Hosting Plan से शुरू कर सकते है।

यहाँ आपको basic plan नहीं लेना है सिर्फ थोड़े से पैसे बचने के चक्केर में आपको काफी नुक्सान हो सकता है इसलिए आपको bluehost Hosting के shared hosting के choice plus plan purchase करना है ।

आप देख सकते की इस plan में आपको कितना कुछ मिलने वाला है।

Bluehost-hosting-shared-hosting-plan

Bluehost Hosting Review- Bluehost Hosting Features and Benefits.

Bluehost hosting की services लेने से आपको कई ऐसे benefits मिलते है जिसको जाने के बाद आप अपना wordpress blog इसी hosting से बनान पसंद करेंगे। आइये detail में समझते है

Bluehost Performance:-

Website loading speed हमारे Blog और website के User experience में बहुत मायने रखते है। अगर हम बात करे की सिर्फ fast loading speed से हमें Google Ranking मिलेंगे तो ये एक myth है ।

Fast loading speed से हमें गूगल से  कोई  रैंकिंग नहीं मिलते लेकिन अगर हमारे website 4 sec से ज्यादा समय लेते है load होने में तो हम ranking खो जरूर सकते है ।

इसलिए हमें अपने ब्लॉग की speed को 1sec से 2sec के अंदर ही रखने चाहिए जिसके लिए आप :-

  • अच्छे Hosting का use करे।
  • अपने Blog Site को Proper optimize करे।
  • Caching Plugin का use करे।
  • CDN में भी registered कर सकते है।

Bluehost Hosting आपको 99.99% Uptime Guranteed देता है साथ ही इसका Average load Time Approx 1.48ms है और Server Response Time Approx 1.26ms है जिस से आपके website के speed काफी fast हो जाते है।

Bluehost Hosting Plans and Pricing:-

Bluehost Best and Cheap WordPress Hosting services में से एक है।

इनके पास सभी प्रकार के Hosting Plans कम बजट में available है जैसे की Shared hosting, VPS hosting, WordPress Hosting, Woo-Commerce Hosting, Cloud Hosting और Dedicated Server Hosting.

आप अपने Business size और Requirement के हिसाब से इन में से कोई भी Hosting Plan ले सकते है। इन Plans के detail में जानकारी लेने के लिए आप यहाँ click करिये।

अगर आप Individual Blogger है और WordPress से अपना Blog शुरू करना चाहते है तो आप Bluehost Shared Hosting के choice plus plan के साथ start करिये।

Bluehost-hosting-shared-hosting-plan

ये Plan आपको मात्रा 299/- Per Month का ही पड़ेगा लेकिन  Bluehost में Monthly Payment का कोई option नहीं होता .

यहाँ Payement के लिए सिर्फ इन Terms में available  है:-

Bluehost  Hosting खरीदने के लिए इन्हे Periods के लिए Payment कर सकते है:-

  • 12 Months /Annually
  • 24 Months
  • 36 Months
  • 60 Months

Free SSL, Free one Year Domain and Free Business Email Creation

Bluehost Hosting आपको Hosting services के साथ कुछ Free Services भी देते है जैसे की:-

  • Free SSL Certificate
  • Free One Year का domain
  • Free Infinite Business Email Ids

One Click WordPress Installation

Bluehost Hosting लेने के बाद आप Bluehost के Dashboard से ही One click में WordPress Install कर सकते है। Bluehost के साथ WordPress Blog Installation, setup और उसका Customization बहुत ही आसान है।

One Click में WordPress Kaise Install Kare?

30 Days Money Back Guaranteed

Bluehost बहुत ही Reliable hosting company है इसलिए वो अपने Customers को 30 days Money back Gurantee भी देते है ।

जिसका मतलब है अगर आप ने ये Hosting Purchase की उसके बाद अगर आपको इस में  कुछ भी functionसमझ आये या जैसा company promise किया वो features और promisesfull fill हो या आप इनके services से unstatisfied है।

तो आप इससे 30 days के अंदर ही return कर सकते है और अपना full amount refund मांग सकते है

Bluehost Customers Support

Hosting एक online services है जिस में हर किसी न किसी  technical  सहयता के लिए आपको उनके Trained और exprience staff की जरूरत पड़ सकती है।

Bluehost hosting का customer support बहुत ही अच्छा है ।

आप Via email, Chat और Phone Number से Bluehost Customer support team को connect कर सकती है वे within  24hrs आपको आपकी issue को solve कर देंगे।

Best Hosting For WordPress Website/Blog

आज Bluehost- Hosting  Service Provider Company में से एक Big Brand Hosting company है जो 2 million से ज्यादा Domains को Hosting services provide करता है साथ ही WordPress की official site ने भी इससे Recommond किया हुआ है।

तो अब आप अंदाज़ा लगा सकते है की क्यों  Bluehost WordPress site के लिए एक Best Hosting company है.

अगर आप भी WordPress से Blog या Website बनाना चाहते है तो Bluehost के shared Hosting plan आपके लिए best जो की सिर्फ 299/- per month में ही आपको मिल जायेगे।

साथ ही इस में  आपको 1 year का Free domain , Free SSL, Free Business Email, Unlimited sub domain और Website  आप एक ही plan में  host कर सकते है

Bluehost Hosting लेने के फायदे? Bluehost Hosting Pro’s

Bluehost Hosting लेने से आपको सिर्फ Hosting Services ही नहीं कुछ ऐसे amazing features भी मिलते है जिनके बारे में आप ने expect नहीं किया hoga:-

  • 99.99% uptime मिलता है
  • Free Domain 1 साल के लिए
  • Free SSL
  • इनका स-panel बहुत ही आसान है
  • Free WordPress Theme
  • Dozen ऑफ़ Site tools and add-ons
  • Free CDN integration
  • Free में Site builder मिलता है
  • Good Technology Support
  • Free Infinite Business Email Setup
  • One plan for Unlimited Website with Unlimited disk storage

Bluehost Hosting के Con’s और limitation

Bluehost Company कहते है की वो अपने Customers को किसी भी तरह का Restriction नहीं देते.

वो कितना भी usage कर सकते है जहाँ उन्होंने mention किया है unlimited जैसे की unlimited bandwidth, unlimited website host, unlimited disk space, infinite Business Email Creation.

लेकिन Customer को Bluehost के terms of Services के according ही work करना चाहिए और जो भी customer उनके terms of Services के accordingly work नहीं करेंगे वो उन features के against होंगे.

मतलब आप अपने होस्टिंग प्लान अपने बिज़नेस nature के according to ही लीजिये. तभी आप Bluehost Hosting की दे जा रहे सभी सेवाओं का सही उपयोग कर सकेंगे

Bluehost Con’s

  • Bluehost Hosting खरीदते वक़्त आपको annual payment ही करना होगा क्यों की यहाँ monthly payment का कोई option नहीं है.
  • अगर आप अपने website ब्लूहोस्ट होस्टिंग से किसी दूसरे होस्टिंग में migrate करेंगे तो आपको यहाँ charges pay करने होंगे.
  • Bluehost Hosting में आपको Manully backup लेना होता है. यहाँ auto बैकअप का कोई ऑप्शन नहीं है 

Conclusion

आज हम ने देखा Bluehost Hosting Review in hindi? Best और Worst Guide .

अगर आप अपने लिए cheap and best Hosting तलाश कर रहे है तो shayed अब आपके वो talash ख़त्म हो गए होंगे. bluehost Hosting सब Hosting में best and Cheap web Hosting में से एक है .

Bluehost Review in Summary

Our RecommendationYes! Go With Bluehost
Bluehost Server Response Time (as per Wpbeginner)Average load Time 1.48 and Response Time 1.26ms
Technical Support/ Customer Support24×7 Support via Calls, Chat, and Email
Free Domain1 Year Free Domain
Free SSLUnlimited Free SSL Certificate
Free Business Email Id GenerationInfinite Business Free Email
One-click WordPress InstallationYes
Money-Back Guarantee30 days after signup
Free Cloud Fare CDNYes!
Unmetered SSD Storage Yes!
Unlimited Parked Domains, Subdomain, and databaseYes!
Best Hosting Plan PricingStart only 279/- Per Month Choice Plus Plan with Discount Offer

FAQ

सबसे सस्ता और अच्छा होस्टिंग कौन सा है ?

ब्लूहोस्ट होस्टिंग सस्ता भी है और अच्छा भी , ये खरीदने के बाद आपको WordPress पर blog बनाने में बहुत आसानी होगी । इस hosting में आपको सभी features मिलते है ।

Bluehost Hosting में क्या-क्या Free मिलता है ?

Bluehost Hosting के Choice Plus Plan में आपको बहुत से features Free मिलते है जैसे की 1 साल के लिए Domain, Free SSL, Free Business Email बनाने की facility, one Click में WordPress Installation, Backup support, Best Customers Support, Social sharing Features, Unlimited website को host कर सकते है और भी बहुत कुछ

Bluehost Hosting में मुझे कौन सा पैकेज चुनना चाहिए ?

अगर आप Individual Blogger है मतलब की आप अपना ब्लॉग खुद बना रहे है कोई बड़ी company या ग्रुप नहीं है तो आपको Bluehost Hosting का choice plus plan choose करना चाहिए । वो भी Bluehost.in से अगर आप इंडिया में रहते है तो ।

कौन सा सस्ता, विश्वसनीय और वेब होस्टिंग के लिए उपयोगकर्ता के अनुकूल है, Bluehost या GoDaddy?

देखिये अगर आप Domain purchase करना चाहते है तो बेशक आप Godaddy से खरेदीये लेकिन अगर आप Hosting खरीदना चाहते है तो आप Bluehost Hosting से purchase करिये। सब की अपने अपने खासियत होते है

कहाँ से हम सस्ते में होस्टिंग खरीद सकते है?

ब्लूहोस्ट से आप सस्ती होस्टिंग खरीद सकते है ।

Bluehost Customer care number क्या है

Bluehost के customer  care नंबर 1800-419-4426, +912271221644

Hello Friends, My Name is Megha Mourya (Author) मैं एक Full-Time Blogger और Digital Marketer हूँ। https://Bloggingcourseinhindi.com ये Website मैंने उन लोगो के लिए बनाये है जो Free Online घर बैठे Complete Blogging Course Hindi में सीखना चाहते है. आप इस Blog को Subscribe कर के Free में पूरा Course access कर सकते है 

1 thought on “Bluehost Hosting Review in hindi? Best और Worst Guide 2025”

Leave a Comment