Hashtag kya hai? hashtag meaning in Hindi? 2025

अगर आप भी ये जानना चाहते है की Hashtag kya hai? hashtag meaning in hindi? तो आप सही जगह पर आये है। आज इस आर्टिकल में हम hashtag (#) के बारे में कम्पलीट जानकारी आपको देंगे।

अगर आप Social Media में famous  होना चाहते है। अपने Post  या Photo  को viral  करवाना चाहते है। तो Hashtag  के बारे में जानना आपको बहुत जरुरी है।

Hashtag  kya Hota hai?, hashtag meaning in hindi, Hashtag ka Matlab Hindi me, Hashtag  Kaise banaye, इन सभी सवालो का जवाब आपको इस आर्टिकल में मिल जायेगा ।

तो चलिए चलते है और जानते है की:-

Tag meaning in Hindi

हैशटैग मीनिंग इन हिंदी को समझने के पहले हम Tag meaning in hindi जानेगे क्यों की:-

Hashtag दो शब्दो से बना है Hash Plus Tag. (Hash + Tag ) यहाँ Social media में tag का मतलब होता है किसी को अपने साथ जोड़ना ।

जैसे की अगर आपने फेसबुक में किसी इमेज को शेयर किया है और उस में अपने दोस्त को टैग कर दिया तो वह इमेज उसको और उसके Facebook wall पर भी देखने लगेगी और उस से जुड़े लोगो को भी।

Social Media में tag का मतलब अपने से किसी को जोड़ना टैग होता है जिस से शेयर की हुए Image, Video, Gif की search volume बढ़ जाता है और वो Image ज्यादा से ज्यादा लोगो दवरा Social Media पर देखी जा सकते है।

hashtag meaning
hashtag

Hashtag meaning in hindi? (हैशटैग क्या होता हैं)

हैशटैग का मतलब क्या होता है? hashtag में (#)Hash एक symbol  है जो आप अपने keyboard  में हमेशा देखते होंगे (#) . लेकिन जब हम इसे सोशल मीडिया में किसी Word या किसी Sentence के साथ use करते है तो इस हैश का मतलब Hashtag बन जाता है।

और हैशटैग के इस्तमाल से हम अपने उस पोस्ट को उस से रिलेटेड सभी पोस्ट के category में डाल रहे होते है

Hashtag  use  करने से आपके Post  या Image  search  result  में show होने लगती है क्यों की जब भी आप अपने keyword  के आगे # Hashtag  use  करते है तो वो keyword  link  में convert  हो जाता है। जैसे की #Blog , #food , #TravelPhoto

# हैशटैग हमेश किसी भी शब्द या sentence  के सबसे पहले use किया जाता है और इस में आप alphabetical  letters  और Number  का use  कर सकते है।

जब भी आप अपने Post  या कोई भी Image Social Media  में share  करे तो उसे नीचे hashtag  लगाना न भूये।

Hashtag लगाना क्यों जरुरी  है ?

3.50 Billion से ज्यादा लोग आज सोशल मीडिया में Active User है और  हर एक second में आज लाखो पोस्ट Online  पब्लिश हो रही है।

ऐसे में आपकी पब्लिश की हुए पोस्ट कैसे रैंक करेगी? क्या सिर्फ जितने आपके Followers और Friends है सिर्फ उतने लोगो को ही आपकी पोस्ट देखेगी?

सोशल मीडिया में अपने पोस्ट वायरल कैसे करे? इसके लिए आपको hashtag का इस्तमाल करना होगा.

Hashtag use  करने से  आपके पोस्ट सर्च रिजल्ट में आ जाती है और जब कभी भी कोई यूजर उसी कीवर्ड को # लगा कर सर्च करेंगे तो आपके पोस्ट और उस से  रिलेटेड जितने भी पोस्ट होंगे वो सब सर्च रिजल्ट में आ जायेगे।

Hashtag  Google के लिए Metadata  के जैसे काम करता है  जिसकी मदद से  अलग-अलग Category के कंटेंट को इंटरनेट पर  हैशटैग की मदद से आसानी से खोजा जा सकता है।

आपके लिए तो hashtag का मतलब लोगो का  attention  grab करना और ज्यादा से ज्यादा लोगो से connect  होने में मदद करता है।

Hashtag  के बिन आपके पोस्ट बेजान सी होते है और अपने पोस्ट को पंख देने के लिए आपको उन में हैशटैग देना होता है। तभी तो वो सोशल मीडिया में वायरल हो सके।

Hashtag kya hai? हैशटैग की शुरुआत कहाँ से हुए?

Hashtag(#)  symbol  को pound  sign  के नाम से भी जाना जाता है।  यह  Sign वैसे तो इंटरनेट पर और भी कई कारण से  use  होता ही था।

लेकिन 23 अगस्त 2007 में Chris Messina  ने इससे सोशल मीडिया  Twitter में पहले बार use  किया और इसका नाम हुआ Hashtag.

आज तो hashtag  इतना प्रचलित है की सभी  सोशल मीडिया प्लेटफार्म में अब इसका Use  होता है। आप ने भी कई बार लोगो की post के नीचे side  बहुत से हैशटैग देखे होंगे ।

ये भी पढ़िए:-

आये जानते है हैशटैग कैसे उसे करते है:-

Hashtag का Use कैसे करे?

Hashtag  को अपने Social Media  की किसी भी पोस्ट और इमेज में use  करना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको Hashtag use  करने का सही तरीका मालूम होना चाहिए।

कुछ basic  से नियम है जिन्हे आप follow  कर सकते है:-

  • Hashtag हमेशा किसी भी Word, Keyword या sentence के सबसे सामने use  होता है जैसे की #TravelBlog, #DigitalMarketing #Fashionworld
  • Hashtag , words और keywords  के बीच space  का use  न करे।
  • किसी भी post  को Hashtag  use  करे के publish  करे तो वो पोस्ट हमेशा public  mood  में होना चाहिए न की private  में।
  • हमेशा short  word  या 2-3 words का ही use करे ज्यादा long sentence Hashtag में work नहीं करते।
  • Popular  Hashtag  का use  करे।
  • एक ही पोस्ट में बहुत सारे हैशटैग का use  न करे जितने जरुरी है सिर्फ उतने ही हस्टाग लगाए।
  • आपने ही  पोस्ट या इमेजेज से रिलेटेड ही हस्टाग दे न की कुछ और।
  • हस्टाग में letter  और number  का use  कर सकते है और किसी symbol  use  करना avoide  करे।

Create your own hashtag meaning in hindi?

Create your own hashtag meaning in hindi का मतलब है आप अपना हैशटैग बनाये जब कभी भी आप सोशल मीडिया में किसी भी चीज़ को viral  करना चाहते है तो उस से मिलते जुलते words के आगे हैश (#) लगा कर लिखे और एक comma (,) लगा कर दूसरा हैशटैग बनाये ।

अलग-अलग सोशल मीडिया में Hashtag कैसे Use करते है?

सबसे पहले Hashtag  का use  Twitter  में होता था लेकिन अब इस Tag का use  हर सोशल मीडिया नेटवर्क में होता है चाहे वो Facebook  हो या instagram  , Youtube  हो या फिर Twitter  ही क्यों न हो।

हर जगह आपको hashtag  का usage  मिलेगा।

अब तक हम ने सीखा की Hashtag kya hai  और अब देखेंगे की  सोशल मीडिया में हैशटैग use  करने का सही तरीका क्या है?

Twitter Hashtag

Twitter  में Hashtag  कैसे use  करे? 

इस प्लेटफार्म  में आप कही भी अपना hashtag  use  कर सकते है Post  के Top  में , Middle  में या last  में कही भी। अगर आप किसी को re-twitte  भी कर रहे है तो भी आप उस में hashtag का use कर सकते है।

Hashtag अपने Bio-description में लगाना न भूये।

Twitter में कितने Hashtag use करना चाहिए?

Minimum  1-2 Hashtag  आप अपने twitter  post  में add  कर सकते है  बहुत ज्यादा hashtag  use  न करे main keyword  को ही अपने tag  में use  करे जिससे आप highlight  करना चाहते है।

twitter  में दुसरो के content  को खोजने के लिए आप उस कीवर्ड को # लगा कर सर्च करे आपको बहुत से कंटेंट आईडिया और hashtag आईडिया भी मिल जायेगे।

Facebook Hashtag

फेसबुक में Hashtag  का चलन कुछ सालो पहले  (2013) से ही शुरू हुआ । facebook  hashtag  बाकि सोशल मीडिया प्लेटफार्म से  थोड़ा कम प्रभावी है क्यों की यहाँ ज्यादा तर लोगो के फेसबुक अकाउंट प्राइवेट भी होते है।

तो यहाँ आपका हैशटैग कैसे वर्क कर रहा है ये पता लगाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है।

फिर भी बहुत से लोग है जो फेसबुक में भी हैशटैग use  कर रहे है और आप भी कर सकते है इस में कोई समस्या नहीं है।

Instagram  hashtag

Instagram  में hashtag  use  कर के आप अपने पोस्ट को काफी Famous  करवा सकते है। आपको एक अच्छा caption  लिखना है उसके बाद आप कम से कम 5-10 हैशटैग अपने पोस्ट से related  लगा सकते है।

अगर किसी पोस्ट में आपके Followers  काफी engage  हो रहे है तो आप उस पोस्ट के कमेंट बॉक्स में भी हैशटैग का use  कर सकते है।

जैसे की twitter  में हम अपने Bio  में भी हैशटैग use  करते है same  as  instagram  के Bio  में और instagram  stories  में भी आप hashtag  उसे करिये।

Youtube  hashtag

Youtube  आज बढ़ते हुए सोशल मीडिया का Number  One  Platform  होने जा रहा है । आज बहुत से नई लोग आपने यूट्यूब चैनल शुरू कर रहे है ।

ऐसे में youtubers  का competition  तो बढ़ ही रहा है साथ ही सर्च रिजल्ट में आने के लिए भी competion  बहुत हो गया है।

youtube  में hashtag  के use  से आप इसके सर्च रिजल्ट में जल्दी आ सकते है।

और सही बात तो ये है की अगर आपको youtube  career  में success  होना है तो आपको अपने हर वीडियो में hashtag  लगाना ही चाहिए।

जब आप youtube  video  Upload  करते है तो आपके youtube  creater  studio  में आप 3 hashtag  लगा सकते है ।

वो आप description  के top , middle  या end  में कही भी लगाए लेकिन maximum  hashtag  आप 3 ही लगाए।

LinkedIn Hashtag

अगर आप LinkedIn  का Use  करते है तो आपको पता ही होगा की ये platform  काफी proffessional  Platform  है यहाँ भी आप अपने पोस्ट के कही भीं hashtag  लगा सकते है।

LinkedIn  में आप हैशटैग प्रोफ़ेशन way में Use करे और हैशटैग Use करने के पहले सही कीवर्ड की रिसर्च कर ले।

Pinterest  hashtag

यह एक बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है जहाँ से आप  creative  images  को Use  कर के अपने website  के लिए ढेर सारे traffic  drive  कर सकते है।

Pinterest  में आपको इमेजेज अपलोड करने होते है और उसे में एक Heading के साथ छोटा सा description  और अपने वेबसाइट का लिंक देना होता है।

अगर आप Pinterest  में hashtag  Use  करेंगे तो ये भी एक प्रकार का Metadata  होता है जो की आपके Popularity  में मदद करता है। इसलिए कुछ ऐसे हैशटैग का उसे करे जो ज्यादा सर्च करते है लोग पॉपुलर हैशटैग के उसे से आप इस प्लेटफार्म में आसानी से सफलता प्राप्त कर सकते है।

Popular Hashtag  कहाँ से Search  करे ?

Hashtag kya hai? Hashtag kaise use karte hai? ये तो आप समझ ही गए होंगे अब बात आते है की हम अपने सोशल मीडिया accounts  में  Use  करने के लिए Popular  और Trending  hashtag  कहाँ से लाये?

तो इंटरनेट में कुछ ऐसे Website  है जिनका Use  कर के आप अपने सोशल मीडिया hashtag  Find  कर सकते है जैसे की:-

  • Hashtagify
  • #HashMe  hashtag  Generator
  • hashtag  Expert
  • Sked  Social
  • Instagram  hashtag  Generator

Hashtag meaning in hindi? में आज हम ने सिखा

Hashtag kya hai? हैशटैग मीनिंग इन हिंदी, hashtag meaning in hindi? Hashtag kaise use karte hai? और हैशटैग को अपने सोशल मीडिया में Use  करना कितना जरुरी है.

जब भी आप अपने पोस्ट या इमेजेज अपलोड करे और अगर आप चाहते है की वो पोस्ट social  Media  में viral  हो तो आप उन पोस्ट के according  की hashtag  Use  करे .

Right  hashtag  find  करने के लिए आप के पास keywords  होना चाहिए . उस कीवर्ड को  आप सर्च बार में # लगा कर कीवर्ड सर्च करेंगे तो आपके पास  main keyword से रिलेटेड काफी कंटेंट आ जायेगा.

उस में से आप ये भी देख सकते है लोग की वायरल पोस्ट में वो कौन कौन से हैशटैग Use  करते है.

एक सही Hashtag  का Use  आपके लिए काफी लाभदायक हो सकता है.

FAQ

हैशटैग को हिंदी में क्या कहते हैं?

हिंदी में hashtag का अर्थ  हैश्-टैग्  मतलब हिंदी में भी हैशटैग को हैश्-टैग् ही कहते है 

सोशल मीडिया में हैशटैग की क्या भूमिका है?

सोशल मीडिया में ही सब से ज्यादा हैशटैग का इस्तमाल किया जाता है जिस शब्द का आप हैशटैग बनाएंगे आप का पोस्ट उसी टैग के माध्यम से viral  हो सकता है और सर्च में आ जाता है

क्या हैशटैग के इस्तमाल से हम Normal Search से बेहतर रिजल्ट पा सकते है?

जी हाँ! हैशटैग के इस्तमाल से सोशल मीडिया में आपको ज्यादा searches  मिलती है

Hello Friends, My Name is Megha Mourya (Author) मैं एक Full-Time Blogger और Digital Marketer हूँ। https://Bloggingcourseinhindi.com ये Website मैंने उन लोगो के लिए बनाये है जो Free Online घर बैठे Complete Blogging Course Hindi में सीखना चाहते है. आप इस Blog को Subscribe कर के Free में पूरा Course access कर सकते है 

Leave a Comment