How To Delete AdSense Account? Dual AdSense Account Solved

हेलो दोस्तों! आज हम जानेगे की How To Delete AdSense Account in Hindi? अगर आप भी Dual AdSense Account के Error से परेशान है और ये जानना चाहते है की गूगल अद्सेंसे अकाउंट कैसे डिलीट करे या कैसे कैंसिल करे तो आज आपकी Problem solved हो जाएगी

आज हम जानेगे की How To Solve Dual AdSense Problem in Hindi । और AdSense Account permanently कैसे delete करे?

बहुत से New Blogger जो अपने Blog को Google AdSense से monetize करवा के पैसे कामना चाहते है वो अक्सर कई ऐसे गलतिया कर बैठते है जिस से उनको अद्सेंसे की तरफ से बहुत से Rejection और Disapprovals देखने होते है।

Read More:-

उन में सबसे ज्यादा common mistake है Dual AdSense Account Problem की जैसे की Google ने साफ़ कहा है की one account per person मतलब की एक person के नाम पर एक ही account होना चाहिए ।

ऐसे में बहुत से New Blogger अपने Mobile, Desktop या laptop जिस से वो ब्लॉग्गिंग का काम करते है कई mail id से AdSense Account में signup कर लेते है।

सिर्फ Signup करना भी आपको Dual AdSense account का error दे सकता है।

और दूसरा कारण यह भी हो सकता है की जितने भी नई ब्लॉगर होते है उन मे कई लोगो को अपने पहले ब्लॉग में AdSense approval नहीं मिलता तो वो उसके लिए अलग अद्सेंसे अकाउंट बनाते है और फिर उस ब्लॉग और अद्सेंसे अकाउंट को बना कर छोड़ देते है

और बाद कोई दूसरा नया Blog और नया email id AdSense Account बना लेते है। जिस से उन्हें Dual AdSense Account का Error आने लगता है।

आइये जानते है:-

How To Delete AdSense Account?

Google AdSense account remove करने के लिए सब से पहले आपको वो सारे email Id check करना होगा जिस जिस से आप ने Google AdSense account में signup किया है।

और उनके एक List बना लीजिये आज मे आपको बताउंगी के कैसे आप Dual AdSense account error की problem को solve कर सकते बिना अपने Email Id delete किये आप अपने AdSense account को permanently delete कर सकते है।

तो अब आप AdSense Account को Cancel करने के लिए अपने mail id में Login करिये जिसका आपको AdSense Account Remove करना है।

Login करने के बाद आपको left hand Side में जो dot वाला square देख रहा है वह Click कर के मैनेज my Account में जाना है

manage my account google

यहाँ आने के बाद आपको Payment and Subscription में जाना है और Manage Payment Method पर click करना है

manage payment method

इसके बाद आपके सामने जो dashboard आएगा वहाँ आपको last वाले option में setting में click कर के नीचे scroll down करना है।

cancel account process

यहाँ से आपको Close payment Profile पर click करना है जिसे आपका AdSense Account Cancel हो जायेगा लेकिन अभी ये Permanently Delete नहीं हुआ है ।

इसके लिए आपको Mail Login करना है वहाँ Mail पर आपको एक link आएंगे Google AdSense की तरफ से वह click करिये और verify कर दीजिये process और अगर link नहीं आये तो आपके पास एक Mail आया होगा जिस में लिखा होगा की आपका अद्सेंसे अकाउंट Close हो गया है ।

Note:- इतने Process करने के बाद आपको दुबारा अपने उसी mail id से AdSense account में login कभी नहीं करना है।

अभी AdSense Account Cancel करने के Process आपके side से हुए है ये Cancellation adsense में तुरंत update नहीं होता थोड़ा समय लगता है ।

अब आपको एक एक कर कर जितने भी मेल ईद से अपना अद्सेंसे अकाउंट बनाया था सब ऐसे ही एक बार डिलीट कर लेना है।

उसके बाद आपको अपने Laptop और Computer की cookies को delete कर के अपने Computer को refresh करना है ।

कुछ दिन (1-2) दिन रुक कर जिस Blog में आप AdSense लेना चाहते है उसके लिए आप New AdSense Account बनाये ।

अगर आपको नहीं पता की सही तरीके से AdSense Account कैसे Create करते है तो इससे पढ़िए।

Conclusion

जब आप अपना AdSense Account Permanently delete कर देते है अपनी side से तो भी उसे AdSense की Team के record से डिलीट होने में समय लगता है ।

इसलिए AdSense account Remove करने के बाद भी आप तुंरत apply न करे कुछ दिन wait करे ।

इस Process के बाद आपके Dual AdSense Account Error 100% Delete हो जायेगा लेकिन जब तक आप अपने ब्लॉग में पोस्ट लिखिए उसका On Page SEO करिये और Traffic boost करने की कोसिस करिये ।

क्यों अद्सेंसे मिलने से आपके एअर्निंग शुरू नहीं होते जब तक की आपके ब्लॉग में Traffic नहीं आता इसलिए काम से काम ओने Month तक आप अपने Blog SEO और article रैंकिंग पर ध्यान दीजिये ।

उसके बाद आप AdSense के लिए apply करिये आपको 100% AdSense Approval मिल जायेगा।

Hello Friends, My Name is Megha Mourya (Author) मैं एक Full-Time Blogger और Digital Marketer हूँ। https://Bloggingcourseinhindi.com ये Website मैंने उन लोगो के लिए बनाये है जो Free Online घर बैठे Complete Blogging Course Hindi में सीखना चाहते है. आप इस Blog को Subscribe कर के Free में पूरा Course access कर सकते है 

Leave a Comment