आज हम जानेगे की इंस्टाग्राम चलाने के क्या फायदे हो सकते हैं तथा क्या नुकसान हो सकते हैं? इस आर्टिकल में आपको इंस्टाग्राम के फायदे तथा नुकसान क्या है के बारे में पूरी जानकारी मिलने वाली है.
बूढ़ा हो , बच्चा हो या नौजवान आज के समय में हर किसी के पास उसका Instagram account तो जरूर ही होता है और हो भी क्यों ना Instagram में इतने लाजवाब features भी तो मिलते है ।
यह दुनिया भर में use होने वाली Top 4 Social media networking site में से एक है यहाँ कम से कम 1 Billion active user आपको हर महीने देखने को मिलेंगे। और अगर average age की बात की जाये तो सब से ज्यादा youth 25 से 34 की उम्र के लोग आपको इंस्टाग्राम पर मिलेंगे ।
आये समझते है इंस्टाग्राम को चलाने के क्या फायदे हो सकते हैं तथा क्या नुकसान हो सकते हैं?
इंस्टाग्राम के फायदे तथा नुकसान क्या है?
Instagram में आप free में अपना Personal account या business account दोनों बना सकते है । मतलब की अगर आप सिर्फ entertainment , Fun और happiness के लिए lnstagram join करना चाहते है तब पर्सनल अकाउंट बनाये।
और अगर आप अपने Business को Promote करने के लिए या पैसे कमाने के लिए इंस्टाग्राम पर आना चाहते है तब आप Business account बनाये।
आये जानते है दोनों तरह के अकाउंट के बारे में उनसे हो रहे इंस्टाग्राम के फायदे के बारे में भी :-
Free Social Media Site
सब से पहली बात तो इंस्टाग्राम पर प्रोफाइल बनाने के लिए आपको एक रूपये भी नहीं देने होते यह site अपने users के लिए पूरी तरह से free है यहाँ आप फ्री में अपना Personal Profile बनाये या Business Page आपको पैसे देने की जरूरत नहीं होती।
Make Money
ये बात जान कर आप हैरान हो जाओगे की Instagram से आप पैसे भी कमा सकते हो थोड़े बहुत नहीं आप महीने के लाखो रूपये या इस से भी ज्यादा Instgram से कमा सकते हो ।
Instagram में बस आपको अच्छी profile बनानी होती है , अपनी एक niche choose करनी होती है , उसी niche के all around content create करना होता है जिस से आपके instagram फोल्लोवेर बढ़ते है ।
एक बार आप ने अपने instagram के real followers बना लिए बस आपका instagram account पैसे छापने वाली मशीन बन जायेगा।
अगर आप जानना चाहते है की instagram में Real Followers कैसे बढ़ाये और इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए तो नीचे दिए गए article को पढ़िए
- [20 Real Method] Instagram Par follower kaise badhaye?
- 10 Best तरीके Instagram se paise kaise kamaye?
Fun and Entertainment
Instagram में आपको मिलता है बहुत ही entertaining और information content जैसे की images, videos, GIF, reels जिसे देख कर आपको बहुत मज़ा आएगा , जानकारी मिलेंगे और साथ ही आपको लोगो की creativity देखने को मिलेंगे साथ ही आप अपने creative content भी create कर के पब्लिश कर सकते हो।
Amazing Content creation & Publish
Instagram एक large Photo sharing platform है जहाँ से आप photos capture कर सकते है , उन्हें तरह तरह एक effects के इस्तेमाल से creative बना सकते है , और अपनी profile से publish कर सकते है ।
न सिर्फ Images आप video, GIF और text का इस्तमाल कर के अपना content तैयार कर सकते है और उन्हें instagram पर publish कर के दूसरे इंस्टाग्राम यूजर का attention grab कर सकते है
Drive Quality Traffic to Blog or Website
Instagram से आप अपने Blog में Quality Traffic ले जा सकते है यहाँ Bio में आप अपने blog या website की link लगा सकते है और अपने instagram account से अच्छा अच्छा content share कर के अपने blog के बारे में अपनी audience को aware करवा सकते है
Make your Audience
Instagram पर आप अपनी audience बना सकते है , जिन्हे हम followers कहते है यहाँ Follower की कोई limit नहीं है आप अपने लिए million, billion followers बना सकते है ।
जितने ज्यादा आपके follower होंगे उतने जायदा आप Instagram में सफल हो जायेंगे ।
Generate Sales
Instagram account से आप अपने Product and services के बारे में अपने customers को और potential customers को जानकारी दे सकते है और अपने sales को increase कर सकते है
Authority or branding
Instagram आपको आपके business के marketing, promotion और branding में मदद करता है इसके लिए आप Instagram content marketing की मदद लीजिये जिस से आपके online business हो या offline business आपके business की authority बढ़ती है और branding भी होती है
More related information:-
- What is Content writing in Hindi? कंटेंट राइटिंग क्या है?
- Content Writer कौन होते है ? Content Writer Meaning in Hindi?
Instagram Stories
instagram का सब से बेहतरीन feature है instagram stories यहाँ आप अपने इमेज या वीडियो से स्टोरीज बनाते है जो 24Hrs के लिए दूसरे instsgram user को दिखते है और आकड़ो के अनुसार इंटाग्राम में सब से ज्यादा स्टोरीज देखे जाती है कम से कम 500 million लोग instagram stories पर active रहते है।
Following you want
इंस्टाग्राम पर आप अपने family, friends, celebrities और business leaders या जो भी आपको पसंद है किसी भी public figure को follow कर सकते है जिस से उनके life में हो रहे सारे updates आपको देखने को मिलेंगे।
आप दूसरे instagram user के पोस्ट को like, share, save और follow कर सकते है और अच्छी comment भी कर सकते है ।
Name & Fame
Instagram से आप name, Fame और popularity हासिल कर सकते है अगर यहाँ आप ने अपने एक particular niche पर अपना Instagram account बनाया है और आपकी सारी post उसी niche से related आप पब्लिश करते है तो बहुत ही जल्दी आप instagram से उसी niche पर popular होने वाले है और आपके name, fame और celebrities की तरह treat किया जायेगा।
Instagram Reels
जब से tiktok बंद हुआ तब से Instagram ने instgram reels और youtube ने youtube shorts का features launched कर दिया । क्यों की tiktok की वजह से बहुत सारे user को shorts video बनाने की और short video देखने की बहुत आदत लग गए थी
अगर आपको भी short video बनाना और देखना पसंद है तो आप instagram reels के features का इस्तमाल करिये । यह instagram का नया feature है इसलिए instagram इसे बहुत promote करता है ।
और क्या आपको पता है इंस्टाग्राम रील्स बना कर आप पैसे भी कमा सकते है अगर नहीं तो आप इस आर्टिकल को पढ़िए:-
Maximum Reach
Instagram की मदद से आप ज्यादा से ज्यादा लोगो तक अपने content को पहुंच सकते हो और ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंच सकते हो ।
जब कभी आप instgram में business account बनाते हो तो वहां आपको analytics देखने को मिलता है। वहां आपको देखने को मिलेगा की आपके publish की गए post कितने लोगो ने देखी।
जितने लोग आपको follow करते है सिर्फ उतने ही नहीं जो लोग आपको follow नहीं करते instagram उनको भी आपके post देखता है जो same interest रखते है जिस से वह ये पता लगता है आपके दवारा पब्लिश की जा रहे पोस्ट कितने attractive और user freindly है
Affiliate Marketing
Instagram पर आपको आपकी target audience बहुत ही quality मिलती है अगर आप affiliate marketing करते हो तो उसे आप instgram से promote कर के बहुत सारे पैसे कमा सकते हो । Instagram affiliate marketing के लिए बहुत सही platform है ।
ये तो हुए इंस्टग्राम के कुछ फायदे लेकिन अब हम थोड़े नुकसान की भी बात कर लेते है की इंस्टाग्राम के इस्तमाल से आपको क्या क्या नुक्सान हो सकते है:-
इंस्टाग्राम चलने के कुछ नुक्सान:-
- समय की बर्बादी अगर आप सिर्फ पुरे समय दुसरो की इमेजेज वीडियो , रील्स देखने में लगा देते यही तो इस से आपका काफी समय बर्बाद होगा जिस समय में आप कुछ भी productive नहीं कर पाएंगे ।
- गलत लोगो के झांसे में आना – आज instagram में तरह तरह के लोग अपने Products, services , course और plans sell कर रहे है तो अगर आप सही और गलत की पहचान नहीं रहते तो आप भी किस के झांसे में फस सकते है
Conclusion- इंस्टाग्राम के फायदे
आज हम ने सीखा की इंस्टाग्राम चलाने के क्या फायदे हो सकते हैं तथा क्या नुकसान हो सकते हैं? और इंस्टाग्राम के फायदे तथा नुकसान क्या है? इंस्टाग्राम एक बहुत ही उसेफुल सोशल नेटवर्किंग साइट है जिसके इस्तमाल से आप बहुत कुछ कर सकते है अगर अपने यहाँ instgram से हो रहे फायदों ( Benefits) के बारे में पढ़ा है तो अब तो आप जान ही गए होंगे की क्यों आज इतने youngster लोग instgram पर अपना ccount बना कर करते क्या है
thanks for you information. nice blogging. I am Ashu from Senegal