Optimize meaning in Hindi? Optimization, और Optimized ये शब्द आप ने कई बार सुने होंगे? अगर आप Blogger है , Youtuber है , Social Media Marketer है या digital marketing filed से जुड़े है तो इन शब्दो को अपने कई बार सुना होगा आईये जानते है:-
- ऑप्टिमाइज को हिंदी में क्या बोलते हैं?
- what is the meaning of optimize in hindi?
- और ऑप्टिमाइजेशन क्या होता है?
Optimize Meaning in Hindi?
ऑप्टिमाइजेशन का मतलब क्या होता है? optimize का मतलब अनुकूलन, सही ढंग से करना ,आशावादी होना, उपयुक्त बनाना , सुधारना और Proper steup करना।
उद्धरण के तौर पे optimize का मतलब किसी set goal को achieve करने के लिए उसे proper up-to-date और Perfect बनाना।
जैसे की मैंने अपनी audience create करने के लिए एक फेसबुक पेज बनाया तो उसे में इस तरह से optimized करू की उस में मेरी ऑडियंस सही ढंग से पहुंच सके और मेरा वह पेज ज्यादा से ज्यादा like और share हो । इसे कहेंगे Facebook पेज को Optimized करना ।
Optimization Meaning In Hindi
Optimization का मतलब Optimize करने की process ( प्रक्रिया )। जिसमे किसी भी चीज़ को सही तरीके से करना उसे proper otimization करना होता है जिस से उस work के set goals acheive हो सके इसे हम optimization कहेंगे ।
Optimization से जुड़े कुछ सवाल जवाब?
यहाँ हम बात कर रहे है Online और Digital world की तो आप ने कई youtuber से या कही किसी blog में पढ़ा होगा social media optimization, youtube optimization या search engine optimization तो चलिए इन्हे थोड़ा detail में समझते है की ये सब है क्या?
Social Media Optimization
क्या होता है Social Media Optimization? Social Media Optimization को SMO भी कहते है । ये शब्द आपको सोशल मीडिया मार्केटिंग में सुनने मिलेगा क्यों की SMO का मतलब होता है अपने सभी या किसी भी सोशल मीडिया accounts, Channel और page को इस तरह optimized करना जिस से वो ज्यादा से ज्यादा customers तक पहुंचे और उन account के जरिये आप अपने product services और pre planned goals को acheive कर सके ।
Image Optimization
अब Image Optimization का मतलब क्या होता है ? देखिये अगर आप एक blogger है या किसी website के owner है या अपने clients के लिए ब्लॉग या वेबसाइट बनाते है तो आप अपने blog या website में images तो use करते ही होंगे ।
Blog और Website में Images को use करने से पहले आपको उसके साइज बहुत कम करने होंगे वो भी बिना क्वालिटी को loose किये जिससे आपके blog और website की loading speed में कोई फर्क नहीं पड़ेगा । साथ ही आपको अपने Image का SEO करना होगा तभी आपकी Image Optimized होंगे ।
इस से आपको optimization का meaning और ज्यादा clear हो जायेगा जिस भी work को करने का जो सही तरीका होता है बस उसे को हम optimization कहते है।
Blog ke liye Image SEO kaise kare in hindi?
Search Engine Optimization
अब देखिये ये शब्द जिस पर पूरी Internet की दुनिया खड़ी हुए है वो है SEO अब आप पूछेंगे की SEO क्या है ? तो ये बहुत bigger topic है जिस के लिए आपको detail में पढ़ना पड़ेगा लेकिन एक ब्रीफ आपको हम यहाँ बता देते है ।
SEO का मतलब होता है search engine Optimization मतलब किसी भी content image और video को अगर आप search engine में rank करवाना चाहते है जैसे की google, bing, yahoo जिस से लोग यहाँ से search कर के आपके post तक पाउच सके तो आपको अपने article, image और video को search engine के लिए optimized करना होगा मतलब उनका seo करना होगा ।
यहाँ optimization का मतलब क्या हुआ आपके article, images, video, post को search engine में rank करवाने के लिए जितने भी criteria होते है वो पुरे कर के अपने post को search engine के लिए optimized करना।
Conclusion
आज हम ने सीखा की Optimize meaning in Hindi? optimization का मतलब क्या होता है ? और what is Optimized meaning in hindi? मुझे उम्मीद है की इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको optimization का मतलब अचे से समझ आ गया होगा ।अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो आप अपने दोस्तों और सोशल मीडिया में शेयर करना न भूले।
ऑप्टिमाइजेशन के बारे में आपने बहुत ही अच्छे तरह से समझाया है।