Telegram kya hai? टेलीग्राम कहा कि कंपनी है?

Telegram kya hai ? टेलीग्राम कहा कि कंपनी है? Telegram जिसे हम एक Messaging App के नाम से जानते है। ये सिर्फ एक Messaging App नहीं बल्कि एक chat application , Search engine , Cloud storage और एक पैसे कमाने की मशीन है आइये detail में समझते है टेलीग्राम क्या है? Telegram kya hai aur telegram se paise kaise kamaye 2022.

आज बहुत से लोग या कहे तो लगभग सभी लोग whatsaap use करते है Whatsaap एक messaging आप है जो की end to end encrypted security provide करता है जिस से आप उन लोगो को Message, text, video या GIF भेज सकते है।

जिनके Phone number आपके पास है उस में आप group और broadcast बना सकते है । लेकिन Whatsaap में बहुत सी limitation है जो आपको Telegram massaging app में देखने को नहीं मिलेगी।

Telegram Application में इस से कही ज्यादा features आपको मिलते है वो भी बहुत high security के साथ आये पहले हम ये समझते है की टेलीग्राम क्या है?

Telegram kya hai? (टेलीग्राम कहा कि कंपनी है)

Telegram एक Cloud Based Instant Messaging अप्प है जो speed and security पर higly focus करता है जो की Mobile, Tablet और Desktop सभी devices पर आराम से use किया जा सकता है। मुख्य्ता ये application एक दूसरे को messages भेजने photos, videos, stickers, audio and किसी भी प्रकार की files को exchange करने में use होता है । 

Telegram एक search engine भी है क्यों की यहाँ आप search कर के भी लोगो को group को या किसी channel को find कर सकते है और उन में join कर सकते है।

टेलीग्राम के बहुत से फयदे है आये एक बार उन सब पर नज़र डालते है तो आप भी इस एप्लीकेशन के बहुत से लाभ ले सकेंगे।

टेलीग्राम से क्या लाभ होता है?

जैसे की हम ने बात की Telegram massenging app आपको बहुत सारे extra features भी provide करता है और इस application के बहुत से fyade ही है जैसे की :-

Free Application

Telegram एक free services है जहाँ आपको join करने के लिए न कोई fee देनी होती है न कोई subscription और न ही कोई telegram की ads आपको परेशान करेंगे।

Support large Group

Telegram application में आप जो large group बनाते है उस में लगभग 200000 लोग तक हो सकते है साथ ही ऐसे large group में communication को easy करने के लिए ये application आपको replies, mention और hashtag जैसे option को देते है।

ऐसे public telegram group को कोई भी search कर के join कर सकता है और उस group में हो रहे discussion का हिस्सा बन सकता है।

Search Engine

यह एक search engine भी है जहाँ आप किस भी Person , Group, channel और movie, web series को search कर के download कर सकते है । whatsaap में आप सिर्फ उन लोगो को देख सकते है जो आपके contact में है लेकिन telegram में आप global search कर सकते है। और लोगो को या किसी ग्रुप या चैनल join कर सकते है

Clould Storage

Telegram एक Clould storage भी है जहाँ आप अपने files, video messages और images को save कर सकते है जैसे की हम google drive को use करते है वैसे ही आप telegram में भी अपने documents को save कर सकते है और जब आपको जरूरत हो उन्हें वापिस downlaod कर के देख सकते है या उसे कर सकते है लोगो के साथ share भी कर सकते है।

Mulitiple device

यह एक ऐसे application है जिसे आप multiple device में download और install कर के use कर सकते यही जैसे की tablet, dekstop और mobile। आप किसी भी device से telegram messaging app को बहुत अच्छे तरीके से use कर सकते है।

Chat Application

Telegram एक messaging App है जिस से आप किसी को भी text, video, images के form में message भेज सकते है group बना सकते है लोगो के group join कर सकते है साथ ही खुद का channel create कर सकते है और दुसरो के channels को subscribe भी कर सकते है।

Telegram kaha ki company hai?

टेलीग्राम कहा कि कंपनी है? बहुत से लोग ये जानना चाहते है की टेलीग्राम कहा कि कंपनी है? टेलीग्राम किस देश का है? टेलीग्राम कौन सी कंट्री का ऐप है? और क्या टेलीग्राम इंडियन कंपनी है? आये जानते है Telegram kaha ki company hai? टेलीग्राम एप्प कौन से देश का है?

टेलीग्राम कहाँ का है? टेलीग्राम के संस्थापक कौन है?

2013 में Russia के सब से Popular और largest social network VK के निर्माता  Nikolai and Pavel Durov, ने Telegram application को शुरू किया लेकिन April 2018, Russian court ruled के अनुसार इस application को russia से block करना पड़ा ।

इसके बाद इनका office कभी london कभी signapur तो कभी बर्लिन में shift होता रहा। कई बार किसी न किसी कारण से इन्हें ऑफिस बदलना पड़ा। अब वर्तमान काल में अब इनका office dubai में है।

लेकिन यह app आज भी कई देशो में चालू है और इसके शानदार फीचर्स के कारण काफी लोकप्रिय भी अभी Telegram Messenger LLP एक Independent nonprofit company की तरह काम कर रहा है।

Telegram channel kya hai?

Telegram channel Create कर के आप अपने message को बहुत सारे लोगो को एक साथ broadcast कर सकते है।

Telegram channel से आप directly किसी भी post को send कर सकते है जिस से एक ही बार में वो same message सभी channels member को receive होता है और उनके mobile में एक notification जाता है ।

channel में unlimited members subscribe कर के join कर सकते है लेकिन यहाँ सिर्फ admin को right होता है message भेजने का और बाकि सब receiver  होते है ।

और अगर हम बात करे telegram groups की तो वह सब group में चल रहे discussion में participate कर सकते है और message और post publish कर सकते है ।

टेलीग्राम किसका है?

Telegram सभी users के लिए free application है जिसे आप अपने किसी भी device में install और activate कर के use कर सकते है । यह एप्लीकेशन VK सोशल नेटवर्किंग साइट के निर्माता  Nikolai and Pavel Durov, ने बनवाया है ।

टेलीग्राम से क्या होता है?

Telegram से आप किसी को भी text, video, GIF, documents और Images वाले message भेज सकते हो , Large audience को एक ही group में join कर के किसी भी niche पर बात सकते हो , channel create कर के unlimited subscriber को join  करवा सकते हो और एक ही बार में उतने सारे लोगो को एक ही बार में मैसेज भेज सकते हो।

यह एक बहुत ही अच्छे chat application है जिस से आपके conversation highly secure होते है और आपको high speed मिलते है आप किसी को भी video और audio call भी कर सकते है ऐसे और भी कई फयदे होते है telegram application के।

टेलीग्राम को हिंदी में क्या बोलते हैं?

Telegram को हिंदी में टेलीग्राम ही कहते है क्यों की यह इस एप्लीकेशन का नाम है।

टेलीग्राम का फाउंडर कौन है?

Telegram के founder Nikolai and Pavel Durov है।

टेलीग्राम ग्रुप क्या होता है?

Telegram Group एक बहुत ही अच्छा Tool है जिसकी मदद से आप अपनी Community Build कर सकते है जिस में कम से कम 200000 Members होते है ।

कोई भी इंसान किसी भी purpose के लिए और किसी भी niche पर अपना group create कर सकता है अब चाहे family हो या Friends वे अपने Group में Images, Plans को Share कर सकते है ।

कोई Corpoarte Groups हो तो वे अपने Teams बना सकते है Work Assign कर सकते है और discussion कर सकते है ।

क्या टेलीग्राम सुरक्षित है?

जी हाँ! टेलीग्राम बिलकुल सुरक्षित aaplication है इस एप्लीकेशन का मैं focus feature ही higly secure और high speed based है ।

Conclusion

आज हम ने देखा की telegram kya hai hindi? और telgram से जुडी काफी जानकारी टेलीग्राम से हम क्या क्या कर सकते हैं? ये तो आप टेलीग्राम एप्लीकेशन को जब डाउनलोड, इनस्टॉल और एक्टिवटे करेंगे तब और बेहतर तरीके से समझ जायेंगे ।

तो next article में हम आपको बताएंगे की टेलीग्राम अप्प को कैसे इनस्टॉल और एक्टिवटे करेंगे ? कैसे उस में ग्रुप बनाएंगे और कैसे चैनल बना के उसे सही तरीके से use करेंगे ? ये सब जानने के लिए विजिट करते रहे इस वेबसाइट को जहाँ आपको ब्लॉग्गिंग, सोशल मीडिया और ऑनलाइन एअर्निंग से जुडी काफी जानकारी मिलेंगी।

Hello Friends, My Name is Megha Mourya (Author) मैं एक Full-Time Blogger और Digital Marketer हूँ। https://Bloggingcourseinhindi.com ये Website मैंने उन लोगो के लिए बनाये है जो Free Online घर बैठे Complete Blogging Course Hindi में सीखना चाहते है. आप इस Blog को Subscribe कर के Free में पूरा Course access कर सकते है 

Leave a Comment