आज हम सीखेंगे Free Online Earning Ideas: ओनलाइन पैसा कमाने का तरीका? Online market और Digital Market से online paise kamane ka tarika? चाहे full Time हो या Part Time घर बैठे पैसे कैसे कमाए? और India mein online paise kaise kamaye?
Statista के अनुसान E-commerce Industry और Online Market की Worth 2021-2022 में 84 Billion US Dollor है जो की 2025 से 2027 तक 200 million Dollor तक बढ़ चुकी होंगे।

जिसका साफ़-साफ यही मतलब होता है की आने वाला समय online Business, online jobs और online earning का ही है । घर बैठे काम कर के ऑनलाइन पैसे कमाए और रोज़ पैसे कमाए आइये जानते है:-
ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपको क्या करना होगा और ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए जाते है :-
- अगर आपको Online paise कमाने है तो आपको ऑनलाइन एअर्निंग के सही तरीके पता होना चाहिए?
- अगर आपको ऑनलाइन जॉब्स करनी है तो आपको उसके सही platform पता होना चाहिए?
- ऑनलाइन आपको अपना कोई डिजिटल बिज़नेस शुरू करना है तो आपको उसका पूरा प्रोसेस जानना होगा?
- Free में सिर्फ अपनी मेहनत से पार्ट टाइम ऑनलाइन एअर्निंग करनी है तो उसके बेस्ट सोर्सेज क्या है ?वो भी जानना जरुरी है ?
ऐसा बिलकुल भी नहीं है की एक पढ़ा लिखा इंसान जिसके पास बहुत technical knowledge है सिर्फ वही ऑनलाइन पैसे कमा सकता है ।
कोई भी इंसान जिसे कंप्यूटर चालना और इंटरनेट use करना या मोबाइल use करना आता है वह भी ऑनलाइन अच्छी खासी कमाई कर सकते है।
ये सभी जानकारी आज आपको आज इस आर्टिकल में मिल जाएँगी और यहाँ आपको पता चलेगा की आप घर बैठे कमाई कैसे की जाती है ।
इस Website में Publish की जाने वाले सभी जानकारी miss न हो इसलिए इसकी free में Membership लेने के लिए नीचे दिए subscription box में अपने mail id डाल कर subscribe करे।
Online पैसे कमाने के लिए क्या करे ?
ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपके पास लैपटॉप, कंप्यूटर या मोबाइल होना चाहिए और साथ ही उस में इंटरनेट का कनेक्शन भी होना चाहिए ।
इंटरनेट से पैसे कमाने के तरीके जानने के पहले आपको कुछ चीज़े जानना बहुत जरुरी है और अगर आप इन शर्तो पे राज़ी है तो बिना कोई पैसे खर्च किये फ्री में सिर्फ अपने खुद की मेहनत से ऑनलाइन सक्सेस पा सकेंगे और फ्री में पैसे कमा सकेंगे बस आपको मेहनत करनी होगी।
online सफलता पाने के लिए क्या करे?
- आपको निरन्तर ऑनलाइन रिसर्च और खुद को अपडेट करते रहना होगा .
- मेहनत ज्यादा और Expectation कम रखनी होगी
- एक से ज्यादा ऑनलाइन तरीको से पैसे कमाने होंगे
- सही तरीके से पैसे कमाए कोई शार्ट कट्स न अपनाये
- किसी के ऑनलाइन एअर्निंग झांसे में न आये खुद अपने रस्ते बनाये
- ऑनलाइन पैसे कमाने के साथ-साथ आपको नई-नई Skills सीखने होंगी
Online market me अगर आपको लम्बे समय तक सफलता प्राप्त करनी है तो आप अपनी learning, Research और experiments को हमेशा जारी रखिये.
क्यों की Internet वो जगह है जहाँ हर दिन कुछ नया सीखने मिलता है और जो इंसान जितना ज्यादा अपडेट रहेगा उतने सक्सेस और ग्रोथ उसे मिलेंगे .
जो paisa kamane ka tarika में आपको बताउंगी वो सब फ्री sources of income है जहाँ आप पैसे खर्च किये बिना भी online Earning कर सकते है ।
चलिए चलते है और जानते है की online paise kamane ke tarike hindi me
ओनलाइन पैसा कमाने का तरीका?
घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत से तरीके है लेकिन यहाँ हम उन तरीको की बात करेंगे जिससे आप बिना पैसे खर्च किये ऑनलाइन एअर्निंग कर सकते है Online Paise kaise kamaye without investment in hindi आये जानते है:-
Blog
पहला है Blog नाम तो आप ने सुना ही होगा। अगर नहीं सुना तो ये बात जान कर आप हैरान हो जायेंगे की ब्लॉग का use तो आप रोज़ करते है । अब आप पूछेंगे कैसे? मै बताती हूँ।
आपके पास मोबाइल है और उस में internet भी होगा अब दिन भर में आप कितनी बार अपने ब्राउज़र में जा कर गूगल पर कुछ सर्च करते है ।
जब आप गूगल पर किसी भी सवाल को लिख कर enter करते है तो उनके जवाब आपके सामने आते है वो जवाब जिन में लिखे होते है वो होते है ब्लॉग।

जैसे की ऊपर दी गई image में हम ने एक सवाल लिखा और नीचे में कुछ website आ गई जिस में उस सवाल का जवाब है ।
ये है blog जो देखते तो Website की तरह है लेकिन होते ब्लॉग है । इन्हे कोई भी बड़ी आसानी से बना सकता है और घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकता है।
ओनलाइन पैसा कमाने के तरीको में से ब्लॉग सब से बेहतरीन तरीका है जहाँ आप खुद के boss होते है अपने हिसाब से काम करते है और free में भी blog बना कर पैसे कमा सकते है ।
- Blog क्या होता है ?कितने प्रकार के होते है?
- फ्री ब्लॉग कैसे बनाये?
- प्रोफेशनल ब्लॉग कैसे बनाये Step by Step beginners guide
- Blog से किन-किन तरीको से पैसे कमा सकते है.
Youtube Channel
Blog के बाद घर बैठे money kamane ke tarike में से दूसरा सब से Powerful तरीका है Youtube channel । जी हाँ! अगर आप ऑनलाइन कमाई फ्री में करना चाहते है तो आप अपना एक यूट्यूब चैनल बनाये।
youtube channel तो free में बन जाता है लेकिन उस में आपको बहुत मेहनत करनी होती है । जैसे की :-
- video बनाना होता है .
- video Editing करना होता है
- वीडियो के लिए अच्छा Thumbnail बनाना होता है
- और अपने Channel को प्रमोट करना और उसका SEO करना होता है
जिस से आप बहुत जल्दी Youtube पर Grow हो जायेंगे और Online अपनी audience बना लेंगे ।
लोग आपको जानेगे और आपके चैनल को Subscribe करेंगे। उसके बाद आप अपने Youtube चैनल को मोनेटाइज करवा कर पैसे कमा सकते है ।
यूट्यूब ऑनलाइन पैसे कमाने का तेज और आसान तरीका है
Read More:-
Affiliate Marketing
Pesa kamane ka tarika ढूँढ रहे है तो Affiliate Marketing को मत भूल जाना. Affiliate Marketing आज के समय का इंटरनेट से पैसे कमाने का सबसे बेहतरीन, booming और शानदार तरीका है.
बहुत से blogger, affiliate marketer, digital marketer आज महीने के लाखो रूपये सिर्फ एक-एक affiliate Program से कमा रहे है ।
आपके जानकरी के लिए में आपको Kulwant Nagi सर के बारे में बताउंगी कैसे इन्होने अपने पूरी लाइफ को एफिलिएट मार्केटिंग से change किया और आज इनके पास financial freedom के साथ साथ name fame और Popularity भी है । जानिए Kulwant Nagi के affiliate journey के बारे में ।
किसी भी Affiliate Program को आप free में join कर सकते है आपको बस अपने niche के अनुसार affiliate प्रोग्राम को join करना है उनके affiliate links को अपने Blog ,social media accounts में शेयर करना है और घर बैठे ऑनलाइन रूपये कमाने है ।
Affiliate marketing सब से अच्छा घर बैठे free time में रूपये कमाने का तरीका है ।आपको मेहनत तो बहुत करनी होती है लेकिन इसके रिजल्ट भी आपको आपके मेहनत के worth फुल मिलते है।
एफिलिएट मार्केटिंग का मतलब होता है दुसरो के प्रोडक्ट और सर्विसेज को ऑनलाइन प्रमोट कर के पैसे कामना यह बहुत आसान भी है और थोड़ा मुश्किल भी ।
आसान उनके लिए जो पुरे शिददत से Affiliate marketing कर के पैसा कामना चाहते है और मुश्किल उनके लिए जो इस बिज़नेस मॉडल को seriously नहीं लेते।
इस बिज़नेस से आप तब भी पैसे कमाते है जब आप सो रहे होते है और आपके sales होते है और पैसा ही पैसा आपके बैंक अकाउंट में हिट होता है ।
ओनलाइन पैसा कमाने का तरीका-Freelancing
Freelancing एक ऐसी job है जो आप घर बैठे कर सकते है जिस में आप एक ही समय में कई सारे Clients के काम उठा सकते है और hrs bases, work bases और Per day bases का उन से Money Charge कर सकते है ।
आज इंटरनेट में ऐसी कई Websites है जो आपको ऑनलाइन काम देती है आपको उन पर अपना Profile और account बनाना है और जो भी आपको आता है वो सब आपको वहाँ लिखना है ।
Freelancing work आज बहुत Popular इसलिए है क्यों की इस से तीनो को फायदे है companies को कोई salary नहीं देनी होती काम के bases पर पैसे देने होते है ।
हम लोगो को घर बैठे पार्ट टाइम काम मिल जाता है और हम एक से ज्यादा clients के काम कर के multiple काम उठा सकते है और online money earn कर सकते है ।
और वो जो Website है जैसे की:-
- Freelancing.com
- और Fevver.com
इन्हे employer और freelancer के बीच में कमीशन मिल जाता है ।
आज ऑनलइन इतना काम है की आपको भी आपके हिसाब से देर सारे काम मिल जायेंगे।
जैसे की data entry , video editing, content writing, web designing, flyers making, SEO, Social media marketing और भी बहुत कुछ ।
ओनलाइन पैसा कमाने का तरीका-Content Writing
Content writing का मतलब होता Article, Post , Product Review और Web Writing करना , आप किसी के news website, magazine या किसी के blogs के लिए content writer बन सकते है और पैसे कमा सकते है ।
बहुत से Content writer per words के paise charge करते है मतलब जितने words की आपके article होंगे उस हिसाब से आप पैसे चार्ज कर सकते है ।
उद्धरण के तौर पर समझे तो :-अगर मैं 30 पैसा प्रति शब्द content writing के charge करती हूँ और मैंने 2000 शब्द की एक पोस्ट लिख कर दी है किसी को तो मुझे वी आर्टिकल के 600 रूपये मिलेंगे। अगर ऐसे में दिन में 3-4 पोस्ट लिख सकते हूँ तो मैं दिन के 2400 रूपये कमा सकते हूँ।
जितना अच्छा content आप लिखेंगे आपको उतने ज्यादा अच्छे वेबसाइट से काम मिलेगा और चार्जेज भी ज्यादा मिलेंगे
आज के समय में content writer की बहुत demand है आप चाहिए तो इस field में permanent कही job भी कर सकते है या चाहिए तो घर बैठे काम उठा कर piase कमा सकते है ।
कंटेंट राइटिंग काम भी ओनलाइन पैसा कमाने का तरीका का सब से अच्छा तरीका है ।
Quora Partner Program (QPP)
Quora एक ऐसी website है जो आपको सवाल पूछने के पैसे देती है आइये जानते है कैसे:-
Quora एक Online Question and answer American website है। जहाँ दुनिया भर के लोग फ्री में अपना अकाउंट बनाते है और एक दूसरे से सवाल पूछते है।
ये website special एक forum और एक social media की तरह work करती है जहाँ user एक दूसरे से सवाल पूछते है और जिस user को जिस सवाल का बहुत अच्छे से ज्ञान होता है वो उस सवाल का जवाब देता है।
आप भी क्वोरा में अपना अकाउंट फ्री में बना सकते है लोगो से सवाल पूछ सकते है और लोगो के सवालो के जवाब दे भी सकते है । क्वोरा बहुत अच्छा ओनलाइन पैसा कमाने का तरीका है । इसके लिए आपको क्वोरा का Quora Partner Program कप्प ज्वाइन करना होगा ।
Quora ke fyade
- क्वोरा में आप एक मंच बना सकते है जिस में आप कंटेंट पब्लिश कर सकते है जैसे की मैंने बनाया है यहाँ देखे
- क्वोरा हिंदी इंग्लिश दोनों भाषा में उपलब्ध है
- आप किसी भी विषय कुछ भी सवाल पूछ सकते है आपके मन में हो वह भी
- यहाँ आपको आपके सवालो का बहुत एक्सपर्ट लोगो से बहुत सही और लाजवाब जवाब मिलते है
- क्वोरा में आप आपके वेबसाइट या ब्लॉग की लिंक दे कर बहुत सारा Traffic Gain कर सकते है
- क्वोरा पार्टनर प्रोग्राम से आप घर बैठे पैसे कमा सकते है
- क्वोरा एक फ्री वेबसाइट है जिस से आप ऑनलाइन कमाए कर सकते है.
Online paisa kamane में आप Instagram का भी use कर सकते है । जैसे की हम सब जानते है जहाँ लोग है वहाँ sales है । अगर आप ने भी इंस्टाग्राम पर अपने अच्छे खासी followers बना चुके है तो अब समय है उसे encash करने का ।
जी हां! आप अपने इंट्राग्राम Followers होने की वजह से इंस्टाग्राम से online pese kama sakte है जैसे की :-
- अपने Bio में किसी ऐसी Application की Affiliate Link डाल दे जिसके Download करवाने से पैसे मिलते है.
- किसी की Website, Business और उनके Blogs की अपने इंस्ट्राग्राम से मार्केटिंग कर के आप उन से पैसे ले सकते है.
Online Paise kamane ke tarike in hindi में हम बात करेंगे की Facebook से पैसे कैसे कमाए । facebook में तो आप दिन भर में दो चार बार login कर ही लेते होंगे और कभी song कभी jokes और कभी status शेयर करते होंगे ।
अगर अब मैं आप से कहु की बस यही सब करने से आप फेसबुक से पैसे भी कमा सकते है तो आपको कैसे लगेगा। उसके लिए आपको Facebook पर एक पेज बनाना होगा और engaging content publish करना होगा ।
जिस से ज्यादा से ज्यादा लोग आप से जुड़ेंगे और आप ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा पाएंगे।
- आप अपने Facebook के Content को Facebook Monetization Process से Monetize करवा कर पैसे कमा सकते है.
- Products बेच कर पैसा कमा पाएंगे Facebook पर Products list बनाने का option होता है.
- Facebook में Affiliate Marketing की links का Promotion कर के भी पैसे कमा सकते है इसके लिए आप Landing page का इस्तमाल करे.
- Facebook Ads के जरिये आप अपने ब्लॉग और वेबिस्ते में Traffic ले जाये और वह Sales grow कर के पैसे कमाए.
Services
ओनलाइन पैसा कमाने के तरीके में services भी आती है अगर आप के पास कोई स्किल्स है या आपको कुछ ऐसे काम आते है जिसकी जरूरत लोगो को पड़ती है या पड़ सकती है।
आप उन सर्विसेज को ऑनलाइन दे कर पैसे कमा सकते है । जैसे की:-
मुझे grading आती है तो में Online के सभी platform पर अपना account बनाउंगी और वह Grading से related तरह तरह के content, images, flyer publish करूंगी । जिनको भी अपने garden का वैसा look बनवाना है वो आप से contact करेंगे और आपको काम देंगे ,
फिर आपको उन से deal fix करना है जितना भी charges आप लेना चाहे लीजिये और वो काम कम्पलीट कर के पैसे कमाए।
Conclusion
आज हम ने सीखा ओनलाइन पैसा कमाने का तरीका? 2025 में हम किन किन उपाए से पैसे कमा सकते है । अगर आप बिलकुल भी बेगनर्स है और ये सोच रहे है की बिना अनुभव के कोई व्यक्ति ऑनलाइन पैसा कैसे कमा सकता है?
तो ऊपर दिए गए सभी online paise kamane ke idea आप बिना अनुभव के शुरू कर सकते है धीरे धीरे आप को अनुभव भी आ जायेगा और आप उन कामो में एक्सपर्ट भी बन जायेंगे ।
वैसे भी उन में आपको कोई इन्वेस्टमेंट तो करना नहीं है तो फिर देर किस बात की आज से ही शुरू करिये ।
सब से पहले आप ब्लॉग्गिंग से शुरू करे ब्लॉग्गिंग सीखने के लिए आपको में यहाँ ब्लॉग कैसे बनाये का फुल गाइड देती हूँ इसके मदद से आप अपना एक पैसे कमाने वाला ब्लॉग बना पाएंगे ।
Aap bahut badhiya article likhti hain mam. Aapke blog se muje bahut acchi jankari mili hain. Maine abhi blog start nahi kiya hain magar main start karna chahta hu. Me dharmik blog banana chahta hu magar dharmik blog se paise kaise kamaye vo nahi pata chal raha kyounki agar main affiliate marketing karna chahu to dharmik blog me nahi ho payega…agar aap iska javab janti hain to kripya karke muje aur bhi tarike bataiyega taki main apne dharmik blog se paise earn kar saku…dhanyawaad👍🏻👍🏻🙏🏻🙏🏻
ache baat hai dharmik blog banana lakeen agar aap blog bana kar paise kamana chahte hai to apko wah niche choose karne padege jis me apko CPC mile or competition kam ho .
agar aap koi aisa niche choose karne jis me CPC hi nahi hai to app paise nahi kama payenge