Google Adwords और Google AdSense दोनों ही Google के Program है लेकिन इन दोनों Program का उद्देश्य बिलकुल अलग है चलिए आज हम जानेगे की What is the Difference Between Adwords and Adsense in Hindi? Adwords and AdSense में क्या अंतर है?
Adwords Vs AdSense जानने के लिए हमें इन दोनों प्रोग्राम के बारे में detail में समझना होगा की आखिर ये Programs होते क्या है ? क्यों बनाये गए है ? और हमें इन से क्या फयदा है?
चलिए शुरू करते है और सबसे पहले हम जानेगे की गूगल एडवर्ड्स क्या है?
Google AdWords Kya Hai?
Google adwords गूगल का ही advertising services Program है जिसे Google ने अपने Advertisers के लिए बनाया है जिस से advertiser अपने Business, Products and Services की ads online Promote कर के Google search result और Google के Partners site की मदद से अपने target audience तक पहुंच सकते है।
Google Ad Words में account बनाना free है लेकिन अपने business के according ads बनाना और उन्हें google search में और google के advertisers network में display करने के लिए advertisers को charges pay करने होते है ।
Google अपने advertisers की ads को उन्ही लोगो को देखता है जिन्हे उसके जरूरत होती है और अपनी advertisers को best ROI देता है इसलिए Google adwords Online promotion का best advertisement network है।
Google Adsense Kya hota hai?
Google adsense भी google के दवारा अपने publishers के लिए बनाया गया एक free Platform है जिस में कोई भी इंसान Free में Participate कर सकता है और घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकता है।
अगर आप ने भी खुद का कोई blog बनाया है या किसी website और blog को manage करते है ।
तो आप भी Google Adsense Program की मदद से अपने ब्लॉग और वेबसाइट को मोनेटाइज करवा के अपने वेबसाइट में गूगल की एड्स शो कर सकते है ।
जिसके बदले google आपको पैसे देता है । google Content sites को अपने advertisers network में शामिल करता है और आपके content के अनुसार अपने advertisers की ads आपके website पर show करता है ।
चलिए अब हम जानते है की google Adwords और google Adsense में क्या अंतर होता है?
- What is Google AdSense In Hindi?
- What is Google AdWords in Hindi?
- Google AdSense Approval Trick [Best Tips in Hindi
Whats is the Difference Between Adwords and Adsense in Hindi?
Adwords and Adsense में क्या अंतर होता है जानने के लिए आप नीचे दिए गए कुछ points को पढ़िए :-
- Google Adwords Google ने अपने advertisers के लिए बनाया है जबकि google adsense google ने अपने publishers के लिए ।
- Google Adwords की मदद से कोई भी इंसान अपने business को online promote कर के पैसे कमा सकते है जबकि google adsense की मदद से Publisher advertiser की ads अपने website में देखा के पैसे कमाते है.
- Adwords में हम गूगल को search result में और publishers sites में अपनी business की ads देखने के पैसे देते है जबकि google adsense में हम अपने website में advertisers की ads देखने के पैसे लेते है।
Conclusion
आज हम ने देखा की Adwords और Adsense में क्या अंतर होता है? Whats is the Difference Between Adwords and Adsense in Hindi?
आप भी अपने किसी भी products, services और business को online promote करने के लिए adwords के मदद ले सकते है ।
और अगर आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कामना चाहते है तो आप अपना खुद का ब्लॉग बना सकते है और उसे अद्सेंसे से Approve करवा के पैसे कमा सकते है।
FAQ
Is Google AdSense free?
जी हाँ! google adsense free है। आप google adsense में free में account बना सकते है लेकिन उसके लिए आपके पास एक blog या website होना बहुत जरुरी है जिस में आप content publish करते है।
Is Google AdWords a waste of money?
नहीं! Google adwords से आप अपने online business, products , services को उनके target audience तक बड़े आराम से पंहुचा सकते है और बहुत अच्छा return पा सकते है
Can I use AdWords and AdSense together?
देखिये AdWords and AdSense को एक साथ use करने के लिए किसी ने आपको माना नहीं किया है लेकिन adsense paids ads को allowed नहीं करता अपने publishers blogs और website पर।