What is Google AdWords in Hindi?

आज हम जानेगे What is Google AdWords in Hindi? अपने Business को Online Promote कर के अपनी Target  Audience तक पहुंचने में Google आपकी मदद करता है।

Google दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है जो रोज़ाना 3.5 billion से ज्यादा searches per day handle करता है और यहाँ तक की Global search engine market में गूगल का 92% shares है ।

तो अब आप समझ ही गए होंगे की गूगल के जरिये आप अपने बिज़नेस को कितने ऊंचाई तक ले जा सकते है ।

गूगल ने अपने advertisers के लिए Google adwords नाम का एक online ads Publishing tool बनाया है जिसके जरिये अब ऑनलाइन विज्ञापन दिखाना बहुत आसान हो गया है ।

चलिए जानते है गूगल एडवर्ड्स क्या है?

What is Adwords Meaning?

Google Ad Words का मतलब Google की एक Services जिसे Advertiser के लिए बनाया गया है और कोई भी इंसान अपने business, website, content और brand को online promote करने के लिए इस Services को use कर सकते है ।

Google AdWords क्या है?

What is Google AdWords in hindi? Google adwards Google के दवारा बनाया गया एक प्रोग्राम है जिसकी मदद से कोई भी इंसान अपने business, Website, Brand, और Content को Online Promote कर सकता है।

अपने Business की ads Promotion Google Search Result और Google के patner site में video, text और images के form में देखा के अपने target audience तक पंहुचा जा सकता है।

Google  adswords के जरिये आप अपने business promotion कुछ specific keywords को target कर के कर सकते है और उसी keywords के जरिये google आपको आपके target customer तक पंहुचा देता है ।

जिससे गूगल के जरिये किये गए ads promotion  से आपको बहुत ही effective  result  मिलते है क्यों गूगल आपके एड्स उन को ही देखता है जो आपके business  के potential  customers  हो सकते है।

इसके पीछे गूगल की अपनी working algorithm होती है आये समझते है google adwords के जरिये गूगल काम कैसे करता है।

How does Google adwards Works?

Google Adwards काम कैसे करता है ? Google adwards एक Pay Per click (PPC) Online advertising platform है जो आपके ads Google search result के top pages पर और अपने Publishers के sites पर diplay करता है ।

Pay Per click से मतलब है की जब कोई visitors आपके ads पर click कर के आपके desired destination जैसे की website, ecommerce site, कोई resitration form पर जाता है तभी आपको पैसे लगते है ।

Google आपके ads को Content से Match कर के उन लोगो को दिखता है जो सर्च इंजन में वैसे ही किसी query को उन keywords से search कर रहे होते है।

ads Display on Google search result page by Google adwards

गूगल एडवर्ड्स अकाउंट बनाने की प्रक्रिया

Google adwards में account बनाना free है यहाँ आप free में signup कर सकते है charges आपको अपने business की ads display और campaign run करने में लगते है आये समझते है google adwards में account कैसे बनाते है।

Google adwards account बनाने के लिए आप नीचे दिए गए steps को follow करिये?

  • सबसे पहले आपको Google adwards के account में sign in करना होगा आप इस link पर click कर के भी sign in कर सकते है। google  adwards.
signup google adwards
  • signin पर Click करने के बाद आप से Mail id पूछेंगे आपको यहाँ वही mail id डालनी है जिस से आप अपना account बनाना चाहते है।
  • उसके बाद आपका अकाउंट बन जायेगा यहाँ अब आप अपने बिज़नेस के एड्स कैंपेन बना सकते है .
Google ads dashboard

Google adwards में अपने business की ad campaign चलने के लिए आपको overview पर जाना है और new campaign पर click करना है

ads campaign

यहाँ आपको बहुत से ads campaign run  करने के लिए goals मिलेंगे। आप अपने business के according set कर सकते है। जैसे की आप किस Purpose से ads Run कर रहे है और गूगल में Ads देखने से आपको क्या चाहिए जैसे की:-

  • Sales
  • Leads
  • Website Traffic
  • Product and brand consideration
  • Brand awareness and Reach
  • App Promotion
  • Local store visit and promotion
  • Create a campaign with any goal

Conclusion

आज हम ने सीखा की What is Google AdWords in Hindi? गूगल एडवर्ड्स क्या है ? गूगल एडवर्ड्स में अकाउंट कैसे बनाते है ?

google adwards के मदद से आप अपने business को बहुत ही effective  तरीके से online promote कर सकते है ।

जब आप ad campaign बनाते है तो उस में specific keywords और bid का प्रयोग करते है जिसे से आपके provide किये गए keywords के अनुसार google आपके ads उन लोगो तक पहुँचता है जो आपके business के potential customers हो सकते है।

Google दुनिया का सबसे बड़ा search engine है जो Per day 3.5 billion से ज्यादा searches को handle करता है किस user को क्या चाहिए वो उनके search intent को समझ के उनके सामने वही result show करता है जिसे वो actually में search कर रहे होते है ।

ऐसे की आपके एड्स की relevance के लिए google आपके ads उन लोगो को देखता है जो उसे से related terms में interested होते है ।

जिस से आपको high return, sales and conversation मिलता है । आज इसलिए google adwards बहुत ही successful ad campaign माना जाता है ।

गूगल अपने advertisers को value देने के लिए समय-समय पर नई-नई Updates लाता रहता है।

Hello Friends, My Name is Megha Mourya (Author) मैं एक Full-Time Blogger और Digital Marketer हूँ। https://Bloggingcourseinhindi.com ये Website मैंने उन लोगो के लिए बनाये है जो Free Online घर बैठे Complete Blogging Course Hindi में सीखना चाहते है. आप इस Blog को Subscribe कर के Free में पूरा Course access कर सकते है 

Leave a Comment