अगर आपके मन में भी यही सवाल है की Affiliate Blog ke sath AdSense Approval kaise le? या Affiliate Blog or Website में Google AdSense Approval देता है या नहीं? तो आज आप सही जगह पर आये है।
आज मै आपको इस Topic पर detail में जानकारी देने जा रही हूँ?
हेलो दोस्तों, मेरा नाम Megha Mourya है मै काफी समय से Blogging Field से जुड़ी हुए हूँ और शायद अब तक काफी हद तक blogging को समझ चुकी हूँ क्यों की मैंने Blogging से जुड़े बहुत उतार चढ़ाव देखे है।
एक New blogger को क्या-क्या मुश्किल आती है उन्हें क्या क्या सीखने की जरूरत है मुझे सब पता है इसलिए ये Hindi Blogging Course मैंने उन लोगो के लिए बनाया है जो complete Blogging beginner to advance सीखना चाहते है ।
यहाँ में हर छोटी से बड़ी चीज़ो के बारे में जानकारी Publish करती हूँ जो आपको एक सफल blogger बनाने में मदद करेगी।
- Google AdSense Approval Trick जानिए for 100% Approval
- Affiliate Marketing : Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye
तो चलिए चलते है अपने main Topic पर:-
क्या Affiliate Blog or Website में Google AdSense Approval देता है?
जी हां! Google AdSense Affiliate Blog में Approval देता है। लेकिन आपको इसके बारे में थोड़ा ध्यान से समझना होगा जो अब मै आपको बताने जा रही हूँ।
देखिए Google एक User Friendly Search engine है जो अपने User को बेहतर से बेहतर experience देना चाहता है मतलब आपको अपने Blog में लोगो के लिए valuable Information देने होगी।
लोगो के बीच का Myth:-
बहुत से लोगो के बीच ये भ्रम है की जब आप अपना Blog या website Google AdSense Approval के लिए भेजे तो आप अपने ब्लॉग की सारे Affiliate links और Banner को हटा ले। तभी आपको AdSense approval मिलेगा।
ये बिलकुल भी सही नहीं है। मैंने जब अपना Blog Google AdSense Approval के लिए भेजा था तब उस blog में कई जगह affiliate links थे साथ ही मैंने sidebar में affiliate banners भी लगाए हुए थे।
और मुझे एक बार में ही AdSense approval मिल गया affiliate links और बैनर के साथ भी।
आप मुझे बताये:-
अगर Google AdSense Affiliate Network को support नहीं करता तो AdSense approval होने के बाद जब आप Affiliate Network use करते है तो आपका AdSense Account ban क्यों नहीं होता।
सच
सच ये है की Google AdSense को Affiliate Link या Banners से कोई issue नहीं है Google AdSense कहता है की अगर आप अपने user के लिए Quality और Unique Content publish कर रहे है तो आपको affiliate network एक साथ भी AdSense Approval मिल जायेगा।
Google के words में पढ़ने के लिए यहाँ click करिये Guidelines of Google AdSense with affiliate network
किन Affiliate Blog और Website में Approval नहीं मिलता?
कुछ लोग affiliate Blog बनाते है जिस में वो original website मतलब की अपने affiliate network की original website से ही content कॉपी करते है थोड़ा बहुत edit करते है और अपने Blog और website में paste करते है।
ऐसे affiliate blog में Google AdSense Approval नहीं देता क्यों की Google की नज़रो में ये website अपने यूजर को कुछ भी additional value नहीं दे रही होती है।
user तो ये सब original website में जा कर भी देख सकता है। सिर्फ product description देना price बता देना ही enough नहीं है।
ये भी पढ़े:-
How to Fix your site adherese to Adsense Program Policies Google AdSense issue solve.
अपने Blog को Google AdSense से कैसे जोड़े? सबसे आसान तरीका?
Affiliate Blog ke sath AdSense Approval kaise le
अगर आप ने affiliate blog बनाया है जिस में आप affiliate Products को प्रमोट कर रहे है तो आप उस product के बारे में सारी detail पढ़िए ।
और उन Products के Review दीजिये अपने शब्दों जानकारी दीजिये और साथ ही बहुत सी Valuable Information देने वाले Post भी करिये जिस से आपके Blog Post Unique और Quality हो जायेंगे और आपको Approval भी मिल जायेगा।
Final Words
आज हम ने जाना की Affiliate Blog ke sath AdSense Approval मिलता है या नहीं? जब भी आप affiliate blog बनाए तो उस blog को Google Adsense Approval में भेजने के लिए एक affiliate disclosure का page जरूर बनाये।
और पढ़े:-
WordPress Blog कैसे बनाये Step by Step Complete Guide for बिगिनर्सWeb Hosting क्या है कौन सी लेने चाहिए complete जानकारी?
FAQ
क्या मैं Affiliate link के साथ AdSense approval ले सकता हूँ?
जी हाँ, आप अपने Blog में Affiliate link और banner का use कर के भी Google Adsense approval ले सकते है लेकिन उसके पहले एक बार आप Google AdSense Affiliate Network Guide line को जरूर पढ़े।
क्या मुझे अपने Blog को Google AdSense से Approve करवाने के लिए Affiliate links को remove कर देना चाहिए?
नहीं! इसकी जरूरत नहीं अगर आप Affiliate Network को अपने Blog में use करना चाहते है तो आप अपने Blog से Affiliate link बिना remove किये भी AdSense का Approval ले सकते है। बस आपको AdSense की guide line को follow करना होगा।
क्या मै अपने Blog में Google AdSense के साथ Affiliate Network को use कर सकते है?
जी हां! आप अपने Blog मै Google AdSense के साथ Affiliate Network भी use कर सकते है। लेकिन दोनों ads मे कितना difference होना चाहिए और कितने ads आपको लगाना चाहिए आपको इसका ख्याल रखना है।
क्या Product Reviews website को AdSense approval मिलेगा की नही?
मिलेगा जरूर मिलेगा affiliate blog और website को Approval मिलता है बस आप जिस भी Product का review लिख रहे है उसे अपने शब्दो में लिखिए न की original site से content को Copy Paste कर के।
Informative Content, Great Work!!
Maine Apne Amazon Affiliate Website pr 100 Article with 2000+ words, 1000+ words or 500 words ke article publish kiye hain.
Aur Affiliate Disclosure ka Page bhi diya hai fir bhi adsence se “policy violation” error mill rha hai.
Ab mujhe or kya karna chahiye !!
amazon affiliate products ka jo aap review likhte hai use original website ka content copy paste nahi kareye prodcuts ke baare me apna review dijeye gogle adsense kahata hai ki wo un affiliate website ko approval nahi dete jo original webiste ka content hi likh dete hai ye to user original website me bhi ja kar dekh sakte hai to aap khud ke words me review likheye
hello sir mera website blogger par hai lekine meri affiiate post google me index nhi ho rhi hai