WordPress Tutorial for Beginners step by step in hindi

WordPress Tutorial in HindiBeginners Guide आप सभी के लिए है जो भी WordPress -(Content Management System) को Completely सीखना चाहते है।

ये Blog और  Website बनाने का सब से Famous और Popular CMS है .

जिससे आप बहुत ही आसान तरीके से WordPress से अपने website बना सकते है और अपने Blog और Website को Internet पर launched कर सकते है

साथ ही WordPress  Dashboard के जरिये आप  कभी भी किसी भी समय अपनी website को Customized, Manage और Update कर सकते है।

अगर आप भी :-

तो आज आप सही जगह पर आये है. इस Free WordPress Tutorial In Hindi में हम  WordPress के बारे में सब कुछ सीखेंगे जिससे जानने के  बाद आपको इस से Related कभी भी कोई भी confusion नहीं होंगे आपके सारे doubt clear हो जायेंगे.

WordPress क्या है? वर्डप्रेस क्या है? (What is WordPress in Hindi )

WordPress (WP, WordPress.org)  एक Free Open sources Content Management system (CMS) है जो की PHP, MySQL और MariaDB  database से बनाया गया है.

ये world का सब से ज्यादा Famous & Popular Blog publishing tool है आज Internet में Publish की जा रही Website में से 40% Website WordPress से ही बनाए जाती है.

WordPress से blog या Website बनाने के लिए आपको WordPress.org में बहुत सारे ऐसे Plugins, Theme और Template मिल जाते है जिससे आप Professional blog और Website बिना coding knowledge के बना सकते है.

WordPress के दो प्रकार होते है:-

  • WordPress.com
  • WordPress.org

अगर आप Free में सिर्फ WordPress सीखना चाहते है तो आप WordPress.com से एक Free Website बना कर  WordPress को सीख सकते है.लेकिन अगर आप एक Professional Website या पैसे कमाने वाला blog बनाना चाहते है तो आपको WordPress.org का ही use करना चाहिए.

WordPress.org से एक Profitable blog कैसे बनाए step by step complete जानकारी.

WordPress Tutorial In Hindi- Guide for Beginners

WordPress Tutorial में हम सबसे पहले WordPress Dashboard को समझेंगे। जब आप WordPress को install करते है तो आपका dashboard कुछ ऐसा देखता है 

WordPress dashboard

Newly Installed WordPress में by default कुछ Setting, पहले से होती है जैसे की आपको pre-installed  Plugins, Theme , Category, Pages और कुछ Post मिलेंगी।

ये जो पहले से बने हुए Post Pages, Theme होती है इन्हे आपको delete करना होता है और new elements को download और activate करना होता है आये WordPress को समझते है WordPress Tutorial In Hindi- Guide for Beginners:-

ऊपर video में आपको WordPress Dashboard का introduction दिया गया है की WordPress dashboard होता कैसा है क्या option होते है। और WordPress blog शुरू करने के पहले कौन-कौन से स्टेप होते है। 

WordPress Complete Course को हम एक blog post या सिर्फ एक वीडियो में कवर नहीं कर सकते है इसलिए wordpress से realted और भी series video है जिसको हम step by step में आपको सीखाएंगे। 

Final Words

आज हम ने WordPress Tutorial In Hindi- Guide for Beginners में कुछ Basic चीज़े सीखी। WordPress एक vast Concept है जिससे सीखने के लिए आपको इन steps को follow करना पड़ेगा और अगर आप WordPress से blog या Website  बनाना चाहते है तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करिये:-

  • अपने Blog या Website के लिए niche decide करिये 
  • Domain Name Purchase करिये 
  • Hosting Purchase करिये 
  • अपने Hosting से WordPress.org को download और install करिये
  • WordPress Dashboard के Complete General setting करिये.
  • अपने WordPress blog में Fast Loaded, Mobile Responsive, Light weighted और SEO Friendly Theme Install करिये
  • Post and pages Publish करिये.
  • Theme को customized करिये 
  • Google search console और Google analytics से connect करिये 
  • अपने Blog को monetized करिये और पैसे कमाए.

FAQ

वर्डप्रेस वेबसाइट पर कुल पाठक संख्या कैसे देखें?

WordPress Website पर आपके कुल कितने visitors daily, weekly या monthly आते है ये देखने के लिए आप Google analytics का use कर सकते या आप चाहे तो jetpack plugin को Install कर के अपने WordPress dashboard में अपने blog के कुल पाठक संख्या को check कर सकते है।

वर्डप्रेस पर अपनी वेबसाइट के वीवर्स को कैसे देखे?

WordPress में अपने website के keywords देखने के लिए आप Google site kits Plugin का प्रयोग करे जिस से आप सिर्फ एक ही plugin से अपने dashboard में Google analytics, Google search console , Google page insight और Google AdSense की matrix को देख सकते है ।

Google search console में आप आराम से check कर सकते है की आपके WordPress blog के कौन कौन से Pages रैंक हो रहे है और किन किन keywords से आपको organic traffic मिल रहा है।

गूगल और वर्डप्रेस में अंतर क्या है?

Google एक Search Engine है जो आपके दवारा Search की गए सवालो को internet में published जवाबो और content में से आपका जवाब Search कर के आपके सामने display करता है जबकि WordPress एक CMS content Management System है मतलब की एक software  जिस पर आप अपना blog या website बना कर publish करते है।

Hello Friends, My Name is Megha Mourya (Author) मैं एक Full-Time Blogger और Digital Marketer हूँ। https://Bloggingcourseinhindi.com ये Website मैंने उन लोगो के लिए बनाये है जो Free Online घर बैठे Complete Blogging Course Hindi में सीखना चाहते है. आप इस Blog को Subscribe कर के Free में पूरा Course access कर सकते है 

Leave a Comment