आज हम जानेगे की FAQ kya hota hai? FAQ Schema Markup Kaise use kare? WordPress Blog में FAQ Schema कैसे Add करे? और Blogger में FAQ Schema कैसे add करे in Hindi?
क्या आपको पता है की FAQ Schema से आप अपने Blog और Website में आने वाला Traffic 4 गुना (4X) से ज्यादा बढ़ा सकते है। इसलिए आज हम FAQ Schema से जुडी हर छोटी से बड़ी information जानेगे जैसे की :-
- FAQ kya Hota hai?
- FAQ Full Form in Hindi?
- FAQ Schema markup kya hai?
- WordPress में FAQ Schema Markup कैसे add करे?
- Blogger me FAQ Schema Kaise add Kare in Hindi?
हम सभी चाहते है की कैसे हम अपने Blog में ज़्यदा से ज़्यदा Organic Traffic का इज़ाफ़ा करे। ज्यादा Organic traffic मतलब Quality content और Google SERP में Top Ranking.
जितना ज्यादा User Friendly Content आप लिखेंगे आपके readers आपको उतना पसंद करेंगे।
आज Google के first page पे Rank करना कितना मुश्किल है ऐसे में FAQ आपको Google SERP के first page में आपके जगह बनाने में बहुत मदद करता है।
आये जानते है FAQ का क्या मतलब होता है What is The Meaning of FAQ?
Read More:-
- WordPress ब्लॉग कैसे बनाये Step by Step Guide beginners to Advance?
- 17 Plus तरीके नए ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाये? 2025
- SEO Friendly Blog Post कैसे लिखे?
FAQ Full Form in Hindi?
सब से पहले हम जानेगे की FAQ Full Form क्या है? What is the Full Form Of FAQ?
FAQ का फुल फॉर्म है -Frequently Asked Question.
मतलब ऐसे Question and Answer की list जो किसी Particular Topic पर अक्सर पूछे जा सकते है।
FAQ kya hota hai?
FAQ क्या होता है What is FAQ in Hindi? और इसका इस्तमाल कौन करते है?
F-A-Q का मतलब Frequently Asked Question ये एक Forum की तरह है जो की अधिकतर articles, Website, ब्लोग्स, Email lists और Online Forum में use किये जाते है।
जब भी आप कोई Content Publish करते है तो उस Content में सभी जानकरी Publish करने के बाद भी लोगो के अंदर काफी queries रह जाती है?
उन Queries को उठा कर FAQ list में शामिल करने से आपके user को Great Experience मिलता है और उनके Query satisfied होते है।
FAQ Use karne se kya fayde hai?
FAQ Use करने से काफी फायदे है जैसे की:-
- आप अपने User को Great Experience देते है उनके सभी Queries के सवालो के जवाब दे कर.
- FAQ में पब्लिश किये हुए Question गूगल में रैंक होते है जिस से आपको गूगल से direct Traffic मिलता है.

- FAQ add करने से आपके Blog का Content की authority बढ़ते है साथ ही ranking भी.
- FAQ Schema से आपके blog और blog पोस्ट का SEO Score अच्छा होता है.
- इस से आपके Website गूगल में ranked हुए Question and Answer में भी show होने लगते है.
FAQ Schema Markup for SEO
FAQ – Frequently Asked Question का मतलब Question and Answer की एक list जो की एक particular Topic पर based होती है जिन्हे आप FAQ Schema Markup की मदद से अपने Blog Post में add कर सकते है।
Particular Blog Post में Add किये हुए FAQ आपको Google SERP में Space दिलाते है जिस से आपके Ranking के साथ-साथ आपके Blog Traffic भी Increase होता है।
आये जानते है FAQ Schema Markup kya hai? और इससे कैसे use कर सकते है।
Read More:-
- शब्दनगरी क्या है? Join शब्द (shabd.in) For Free 2025
- Google Question Hub से पाए Unlimited Traffic जानिए कैसे?
- 2025 में Google AdSense Approval Trick in hindi?
FAQ Schema markup kya hai?
FAQ Schema एक छोटा सा code होता है जो आप अपने Website और blog में use करते है जिस से आप Search Engine को ये Signal भेजते है की ये जो content हम ने publish किया है अपने blog और website में वो Question and Answer के format में है।
उसके बाद जब ये content अच्छे से marked up हो जाता है मतलब आपके दवारा publish किया हुआ content rich snippet में आता है तब वो Google के search result में show होता है।
FAQ Schema markup को आप अपने WordPress Blog में तो बहुत आराम से use कर सकते है अगर आप ने WordPress से Blog बनाया है और अपने Blog का SEO score improve करना चाहते है तो आपको FAQ Schema Markup का use करना चाहिए।
Blogger Blog में FAQ Schema कैसे add करे ? पूरी जानकारी
FAQ Schema Kaise use kare?
यहाँ मैं आपको बताउंगी की कैसे आप अपने Blog में FAQ Schema को सही तरीके से use करे जिस से आपके website और blog में भी भर-भर के Organic Traffic ला सकते है ।
WordPress Blog में FAQ Schema कैसे Add करे?
WordPress Blog में FAQ Schema Add करने के लिए याद रखिये की आप Block Editor का इस्तमाल करिये । जब हम WordPress को install करते है तो by default Gutenberg block editor पहले से रहता है।
सबसे पहला :- अगर अभी भी आप classic Editor Plugin का use करते है तो आप अपने Blog SEO में बहुत कुछ खो रहे है Block Editor बहुत ही Advanced और SEO Friendly है और मेरे सलाह आपको यही रहेंगे की आप Block Editor का use करे।
दूसरा:- SEO के लिए आप अपने blog में किसी न किसी Plugin का तो use करते ही होंगे जैसे की Rank Math या Yoast बस आपको इन में से किसी एक Plugin जो आप पहले से use कर रहे है उनके ही मदद लेने है और अपने FAQ Schema का इस्तमाल करना है ।
तीसरा:- जिस भी blog post में आपको FAQ Schema ADD करना है वह आप किसी Block पर click करिये और search में type करिये FAQ ।

यहाँ से आप अपने Blog Post में FAQ Schema Add कर पाएंगे यहाँ आपको एक box में दो row मिलेंगे ऊपर आपको Question लिखना है और नीचे Answer.
जैसे की आप नीचे देख सकते है। यहाँ मैंने इस article में FAQ Add किया है जो users को इस content में और ज्यादा value देता है।
FAQ
FAQ में कितने Question Add करने चाहिए ?
FAQ में 4 से 5 Question and Answer add करने चाहिए।
FAQ के Question and Answer की length कितनी होनी चाहिए?
FAQ के add किये Question and Answer की length short होनी चाहिए कम से कम 2 या 3 line की।
FAQ में के लिए Question कहाँ से लाये?
इसके लिए आप कुछ social media का use कर सकते जैसे की Quora , Question hub या forums.
किस तरह के Question FAQ में ADD करे?
जिस Topic पर आपने अपना Content Publish किया है उस पर ही आधारित Question and answer को आप FAQ में add करे।
Blogger me FAQ Schema Kaise add Kare in Hindi?
जैसे की हम सब जानते है की Blogger Google का दिया हुआ एक Free Blog Publishing Tool है। जिस में बहुत कम features होते है लेकिन अगर आप चाहे तो थोड़ा बहुत coding के इस्तमाल से आप अपनी जरूरत के अनुसार ब्लॉगर में फीचर्स add कर सकते है ।
तो चलिए चलते है और जानते है की Blogger me FAQ Schema kaise add kare in hindi? how to add schema in blogger? FAQ Scheme kaise lagaye ?
ब्लॉगर में FAQ schema add करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करिये:-
- सब से पहले तो आप उन सवाल जवाब को अपने पोस्ट में यहाँ कही नोटपैड में लिख लीजिये जिन्हे आप FAQ schema में ऐड करना चाहते है.
- उसके बाद आपको FAQPage Json-LD Schema Generator website में जाना है .
- यहाँ आने के बाद आपको एक-एक कर के अपने सवाल और उसके नीचे उनके जवाब लिखना है.
- नए सवाल ऐड करने के लिए add another FAQ पर click करे.

- सारे Question answer यहाँ लिखने के बाद आपको Right hand side में इसका code बन जायेगा वहॉँ आपको यहाँ से Copy करना है । code Copy करने के लिए आप Copy FAQ Schema पर click कर के Copy करे।
- अब Next step में आप अपने Blog Post में जाये जहाँ आप ने article लिखा है उसके सबसे नीचे आपको वही सारे Question को Text form में Copy paste करना है जो आप FAQ में add करना चाहते है .
- FAQ Question add करने के बाद अब आपको HTML code पर click करना है । blogger में आपको पोस्ट के दो form देखते है एक text form और दूसरा उसी post का HTML form जहाँ आपकी पूरी पोस्ट कुछ code में देखए देंगे।
- HTML में आने के बाद Copy किया FAQ schema markup generator से generate किया हुआ code आपको अपने पोस्ट के HTML में सब से नीचे paste कर देना है जहाँ आपकी FAQ के questions ख़तम होते है।
कैसे पता करे की FAQ Schema add हुआ या नहीं?
FAQ kya hota hai? तो आप समझ ही गई होंगे और अगर अब आप जानना चाहते है की आपके blogger में FAQ schema add हुआ है या तो आप नीचे दिए गई 2 आसान methods से check कर सकते है आये जानते है की कैसे पता करे फैक स्कीमा ऐड हुआ या नहीं:-
Method 1
पहली Method है की आप अपने उस blog के URL को copy करे जिस में आप ने FAQ Schema add किया है और URL के पहले लिखिए site:URL paste कर दीजिये ।
अगर अपने FAQ schema सही तरीके से लगाये है तो आपको भी कुछ इस तरह का रिजल्ट google SERP में देखेगा।

Method 2
दूसरी Method है Google Search Console. आप अपने Google search console में जा कर भी देख सकते है की आपका FAQ index हुआ की नहीं उसके लिए आपको अपने search console में login करना है और URL Inspection पर click करना है
यहाँ आपको अपना वह URL डालना है जिस में आप ने FAQ schema को लगाया है और entre करना है enter करने के बाद आपको अगर FAQ 1 Valid Iteam detected लिखा देखता है तो आप समझ जाये की FAQ add हो गया है।

Final Words
आज हम ने जाना की FAQ kya hota hai? FAQ Full Form in हिंदी। और FAQ Schema markup kya hai?WordPress में FAQ Schema Markup कैसे add करे? और Blogger me FAQ Schema Kaise add Kare in Hindi?
वैसे तो FAQ का इस्तमाल कई जगह किया जाता है जैसे की किसी Product की Information देने वाले articles में, किसी भी normal ब्लॉग पोस्ट में , अपने User को दे जा रहे Emails में और forums मे ।
FAQ आपके User को value भी देता है साथ ही आपके Website के लिए google में ranking बढ़ता है। अगर आपको ये पोस्ट पसंद आये तो लोगो के साथ शेयर जरूर करिये।
Very Informative Information
Blogger Website ka schema markup kaise karte hai plz wo bhi bataye
Aapane bahut hi acche se samjhaya hai aapka dhanyvad