Search Engine Kya Hai? कैसे काम करता है?

Search engine ना होता तो आप Internet पर अपने सवालो को कैसे ढूँढ़ते, Content को कैसे पढ़ते , कैसे किसी website तक पहुंचते और कितने website  के URL को याद रखते? आइये जानते है Search Engine Kya Hai? कैसे काम करता है?

Search Engine Kya hai? सर्च इंजन क्या है?

सर्च इंजन को हम खोज इंजन भी कहते है जैसे की Google, yahoo, Bing जिस में कोई भी Internet user अपने सवालो को Search करता है और सर्च इंजन का यह काम होता है की search किये जा रहे सवालो के सही, सटीक जवाब internet में मजूद website और blog में खोज कर user के सामने top website ला के देखिये। जिन में उन सवालो का best से best जवाब दिया हो।

यह एक ऐसा web software system होता है जो की user और Internet (world wide web) के बीच काम करता है। सिर्फ कुछ keywords मात्रा से यह पता लगा लेता है की users क्या search करना चाहता है इसके लिए इन सर्च इंजन के अपने कुछ algorithm होते है और काम करने की प्रक्रिया होते है जिस से ये सब कर पाते है इसलिए सर्च इंजन को हम एक Answer machine भी कह सकते है ।

यह answer machine आपको मात्रा कुछ ही seconds में सैकड़ो ऐसे रिजल्ट सामने डिस्प्ले करता है जिस में आपके पूछे गए सवालो से जुडी जानकारी दी गए होते है।

search engine

Search Engine काम कैसे करता है?

How do search engine works? Search Engine kaam kaise karta hai? सर्च इंजन का मुख़्य काम क्या होता है?

सर्च इंजन का मुख्य काम होता है Crawling, Indexing and Ranking। जी हाँ! और इन कामो के लिए search engine के पास होते है crawlers जिन्हे हम engine bot और spider भी कहते है।

Crawlers की मदद से search engine internet में मजूद हज़ारो billion pages को crawl करते है उन में publish  की जा रही जानकारी को समझते है और उनकी relevancy के अनुसार उन content को index करते है और अपने set किये गए algorithm के bases पर उनकी Ranking करते है।

जिस से जब कभी भी कोई user internet पर अपनी queries को search करता है तब यर indexed और ranked की हुए जानकारी (websites) में से सब से जायदा relevant जानकारी तुंरत अपने users के सामने display कर देता है।

Crawling, Indexing and Ranking Kya hote hai?

सभी सर्च इंजन का काम होता है क्रॉलिंग, इंडेक्सिंग और रैंकिंग करना तो आइये इन्हे हम डिटेल में समझते है वैसे सबसे ज्यादा पॉपुलर सर्च इंजन है गूगल और सभी लोग ये भी जानना चाहते है की Google crawling ,indexing और Ranking क्या होता है? और कैसे करता है? तो चलए चलते है और समझते है:-

Crawling kya hote hai?

Crawling का मतलब होता है world wide web (WWW) में जितने भी website और web pages मौजूद है उनका analysis करना जिस से सर्च इंजन को ये पता चलता है की new website है की old है उन में क्या content publish हो रहा है कितना update हुआ है images कौन सी है links क्या है कहाँ-कहाँ है और सब कुछ Content के बारे में Complete analysis को बोलते है crawling करना और web page के बारे में पूरी जानकारी रखना।

सर्च इंजन Crawling के लिए crawlers को use करते है जिन्हे web spider, और bots भी कहा जाता है। ये कुछ ऐसे छोटे-छोटे Software bot की तरह होते है जो पुरे इंटरनेट में घूमते रहते है और नई नई जानकरी की खबर सर्च इंजन को देते है।

Indexing kya hote hai?

Crawling  के बाद सर्च इंजन का दूसरा काम है indexing . Indexing का मतलब होता है उन web pages को google search में index करवाना जो की crawling के समय search किये गए ।

अगर आप कोई blog या website owner  है तो आप ये decide कर सकते है की website के किस page को index किया जाये और किस पेज को नहीं तो ये बहुत अच्छा होगा अगर आप बिना used वाली चीज़ो के लिए no -Index tag का प्रयोग करे जैसे की tag, categories और भी ।

Ranking kya hoti hai?

अब बात आती है ranking की तो crawling और indexing के बाद search engine content की quality, relevancy और भी कई हज़ारो factors के हिसाब से उन website और blogs को SERP में ranking देता है । और जब कभी कोई user अपने किसी queries को search engine पर search करता है तो ranking के हिसाब से उसके सामने search engine उन website को show करता है जिस में उनके सही और सटीक जवाब दिया है जिन्हे वो पहले ही रंकड कर चूका है।

Read More:-

History of Search Engine

सन 1991 में दुनिया की पहली वेबसाइट बनी और देखते ही देखते कुछ ही सालो में इंटरनेट में ढेर सारे websites और blog बन गए। जैसे ही इंटरनेट में ज्याद कंटेंट की मात्रा बढ़ी तब से उसेर्स को जानकारी खोजने में मुश्किल होने लगी और यहाँ जरूरत पड़ी सर्च इंजन की ।

जो internet users को समझ के उनके पूछे गए सवालो के जवाब इंटरनेट में मजूद उन website  से सर्च कर के यूजर के सामने रख दे जिसे में सही जवाब शामिल हो।

और इसके बाद दुनिया के पहले सर्च इंजन की खोज हुई Aliweb जिसे Archie like Indexing for the web कहा जाता है। जिसे first web search engine कहा जाता है । और उसके बाद एक-एक कर के काफी सर्च इंजन Introduce हुऐ।

Search Engine कौन-कौन से होते है?

search engine kitne hote hain? Search Engine Kya Hai? समझने के बाद अब हम जानेगे की Search Engine कौन-कौन से होते है? सर्च इंजन क्या है इसके प्रकार? search engine list in Hindi? सर्च इंजन लिस्ट इन हिंदी? तो चलिए चलते है और जानते है की प्रमुख्य Search engine ka naam क्या है:-

Top 10 Search Engine list

Google

गूगल सर्च इंजन क्या है? Google भी एक search engine है जो user और Internet के बीच में काम करता है जब कोई internet user google search engine में माध्यम से कोई queries search करता है तो google उसके सामने सबसे ज्यादा quality, relevant and trustworthy website से content display करता है ।

दुनिया भर के सर्च इंजन में से Google number 1 पर आता है जिसे Larry Page और Sergey Brin ने बनाया।

Google अपने latest and updates algorithms and quality, relevant information provide करने की करण users के बीच बहुत trusted search engine माना जाता है

Bing

सर्च इंजन के लिस्ट में Bing भी शामिल है इसका पूरा नाम Microsoft bing है क्यों की ये सर्च इंजन Microsoft company ने बनाया है इसे MNS Search, Window Live Search or Later Live search भी कहा जाता है।

Yahoo

Yahoo ko हम Yahoo Search के नाम से भी जानते है. याहू एक mail provider company के साथ साथ search engine भी है जो की सबसे पुराने सर्च इंजन में से एक है। लेकिन जब गूगल ने मार्किट में entry ली तो उस ने याहू को replace कर के अपने जगह बना ली और गूगल याहू से अपने इजी यूजर इंटरफ़ेस के कारन ज्यादा पॉपुलर बन गया।

Yandex

Yandex सर्च इंजन ज्यादा तेर Russian based सर्च इंजन है जो की Yandex नमक person ने own किया है और या सर्च इंजन भी use करने के लिए बिलकुल सेव है।

Baidu

अगर आप ये जानना चाहते है की चीन में कौन सा सर्च इंजन चलता है या चीन का सर्च इंजन कौन सा है तो वो है Baidu ।Jan 2000 में Eric Xu नामक Chinese entrepreneur ने बनाया Baidu search engine को बनया जो की सब से ज्यादा china में ही use किया जाता है

DuckDuckGo

DuckDuckGo एक privacy oriented us based search engine  है जो आपके दवारा सर्च किये जा रहे रिजल्ट को सेफ नहीं करता और यह सर्च इंजन टॉप 10 सर्च इंजन में से एक है DuckDuckGo को DDG भी कहा जाता है।

Ask.com

ASk को Ask Jeeves भी कहा जाता है ये सर्च इंजन question and answer के format में होता है जहा बहुत से सवालो के जवाब दूसरे उसेर्स देते है।

AOL

AOL एक American New York Based Web Portal है जिसे American online भी कहा जाता है जो की AOL सर्च के जैसे काम करता है और अपने उसेर्स को web, media shopping, news local searches शॉपिंग वगेरा सभी search करने के लिए access देता है।

Dogpile

Dogpile एक Metasearch engine है जो Information के लिए पॉपुलर सर्च इंजन से ही इनफार्मेशन को लेता है जैसे की google yahoo ,Bing, yandex.

Lycos

1994 से बनाया गया Lycos भी एक search engine और एक web portal में से है जो की Email webhosting, social media और entertain website को ज्यादा सेअर्चेस में लता है।

Search engine के उपयोग?

ऑनलाइन सर्च इंजन क्या है तो आप जान ही गए होंगे अब हम जानेगे की Search engine के उपयोग क्या है? what is the use of search engine?

आखिर सर्च इंजन की जरूरत क्यों पड़ती है? सर्च इंजन क्या है उदहारण के तौर पर समझाइये ?

जरा सोचिये अगर सर्च इंजन न होते तो आप Internet की किसी भी website तक पहुंचने के लिए उनके URL को कैसे याद रखते ?

सर्च इंजन आपके और इंटरनेट में मजूद वेब पेजेज के बीच में काम करता है । आप क्या सर्च करना चाहते है और किस वेबसाइट में उसका सही answer है इसका Connection बनाना सर्च इंजन का काम होता है।

Search इंजन में अगर हम टाइप करते है Facebook तो वह अपने आप आपको facebook.com तक ले जाता है ।

ऐसे में अगर सर्च इंजन नहीं होते तो आपको सभी वेबसाइट के यूआरएल को खुद याद रखना होता और आपको क्या कैसे पता होता की किस वेबसाइट में कौन सा कंटेंट है जो आप सर्च कर रहे है।

इसी समस्या को दूर करने के लिए और यूजर के ऑनलाइन experience को बेहतर बनाने के लिए सर्च इंजन बनाये गए ।

Search Engine Vs Web Browser

सर्च इंजन और वेब ब्राउज़र में क्या अंतर होता है? What is the difference between search engine Vs Web Browser?

Web Browser से हम search engine तक पहुंचते है जबकि search engine से हम internet में मजूद information को search करता है ।

web browser हमें सर्च इंजन तक पहुंचने में मदद करता है और सर्च इंजन हमें इंटरनेट से जानकारी प्राप्त करने में मदद करता है ।

कई प्रकार के web browsers होते है जैसे की google chrome, bing, mozilla और कई प्रकार के सर्च इंजन होते है जैसे की google, yahoo, bing, yandex, baidu और भी

इंडियन सर्च इंजन नाम?

भारत में भी बहुत से सर्च इंजन बनाये गए जो है तो गूगल जैसे ही है लेकिन गूगल के जैसे पॉपुलर नहीं है आइये जानते है इंडिया के सर्च इंजन कुछ ऐसे ही नामो के बारे में:-

  • 123khoj
  • Guruji
  • Zoolley
  • bilsir
  • Rediff
  • Justdial

Search engine जुड़ी कुछ सूचनाएं?

Search Engine से जुड़े कुछ सवाल जवाब जो बहुत से लोग जानना चाहते है आइये चलते है और जानते है ऐसे ही कुछ facts के बारे में:-

Q. गूगल द्वारा 2018 में वैज्ञानिक समुदाय के सूचनाओं हेतु नया से सर्च इंजन लॉन्च किया गया?

जिसका नाम है Dataset Search जो की Scientific community की मदद के लिए बनाया गया जिस में उन्हें ऑनलाइन ही उनके million of dataset मिल जाये।

Q क्या अमेजन का अपना कोई सर्च इंजन है?

जी हाँ! Amazon का अपना एक सर्च इंजन है जिसका नाम है A9 . 2003 में A9 Amazon की subsidiary की तरह launched हुआ जिसका मैं काम है customer  के experience को बेहतर बनाना उनके सामने वही products show करना जो वो search कर रहे है और search कर सकते है।

Search Engine Kya Hai-Conclusion

आज हम ने सीखा की search engine kya hai hindi me? कैसे काम करता है? Google search engine in hindi? कंप्यूटर में सर्च इंजन कौन-कौन से होते है? सर्च इंजन के प्रकार

तो मुझे उम्मीद है की सर्च इंजन के बारे में अब आपको बहुत कुछ समझ आ गया होगा , किसी भी users को अगर internet पर कुछ search करना है तो वह सर्च इंजन की मदद लेता है।

आप Directly किसी भी Website का Domain Name डाल कर भी उस website तक पहुंच सकते है लेकिन आप को internet में मजूद हर website के URL ना तो याद रहेंगे और न आपको पता होगा की किसी वेबसाइट में क्या कंटेंट लिखा हुआ है।

इसके लिए आपको सर्च इंजन की मदद लेनी होंगे सिर्फ कुछ keywords मात्रा से वह आपको आपके intent के अनुसार content खोज के आपके सामने ला देता है।

FAQ

Pahla search engine koun sa hai?

Aliweb सब से old और पहला search engine है जो की November 1993 में launched हुआ था और इसका पूरा नाम Archie like indexing for the Web है

भारत का सर्च इंजन कौन सा है?

जी हाँ भारत के भी अपने सर्च इंजन है जो की भारत में बनाये गए है list of Indian search engine पहला 123khoj, Guruji, Zoolley.

एक सर्च इंजन दवारा सूचनाओं को खोजने के लिए किसका उपयोग किया जाता है?

एक सर्च इंजन दवारा सूचनाओं को खोजने के लिए web browsers का उपयोग किया जाता है

इंटरनेट के प्रमुख सर्च इंजन कौन-कौन से है ?

इंटरनेट के प्रमुख सर्च इंजन google, yahoo, bing Yendex, baidu है.

चीन में कौन सा सर्च इंजन चलता है?

China ka search engine hai baidu.

Hello Friends, My Name is Megha Mourya (Author) मैं एक Full-Time Blogger और Digital Marketer हूँ। https://Bloggingcourseinhindi.com ये Website मैंने उन लोगो के लिए बनाये है जो Free Online घर बैठे Complete Blogging Course Hindi में सीखना चाहते है. आप इस Blog को Subscribe कर के Free में पूरा Course access कर सकते है 

1 thought on “Search Engine Kya Hai? कैसे काम करता है?”

Leave a Comment