अक्सर सभी Bloggers के मन में ये सवाल होता है की ब्लॉग कितने शब्दों का होना चाहिए? जो blog post आप लिख रहे है वो कम से कम और ज्यादा से ज्यादा कितने शब्दो का होना चाहिए?
- क्या Blog article की कोई minimum या maximum words limit होती है?
- क्या blog words से Google Ranking में कोई फर्क पड़ता है?
- और क्या कम शब्दो में लिखे गई पोस्ट गूगल से penalized और thin content में आती है
चलिये मै आपको detail में समझती हूँ की ब्लॉगर और वर्डप्रेस में ब्लॉग पोस्ट कितने शब्दों की होनी चाहिए और ब्लॉग पोस्ट को रैंक गूगल के first page पर कैसे rank कराया जाये?
ब्लॉग कितने शब्दों का होना चाहिए?
Blog post कम से कम 600- 1000 words और maximum जितना आप लिख सकते है 5000 -10000 यहाँ तक की इस से भी ज्यादा लेकिन ध्यान रखिये सिर्फ words limit बढ़ने के लिए आप article में content न लिखे ।
एक user Friendly article लिखने के लिए आपको सटीक जानकारी देना जरुरी होता है। जिस topic पर आप article लिख रहे है उसके point to point जानकारी दे ।
और एक research के अनुसार जितनी ज्यादा लम्बी आपकी blog post होगी गूगल रैंकिंग उतनी ज्यादा बढ़ने के chance होते है क्यों की गूगल के नज़रो में एक लम्बी बड़ी पोस्ट में यूजर को ज्यादा से ज्यादा जानकारी मिलती है।
जब आप एक lengthy article लिखते है तो ज्यादा chance होते है की उस article में आपके LSI keywords naturally include हो जाते है यह भी एक गूगल रैंकिंग फैक्टर होता है।
मैं अपने blog में average blog post 2000-2500 words की लिखती हूँ और कम से कम 1000-1200 words के इस से मुझे ranking में बहुत फयदा मिलता है.
- SEO Friendly Blog Post कैसे लिखे?
- SEO: Blog Title कैसे बनाये? ब्लॉग टाइटल क्या होता है?
- On Page SEO Kaise Kare? Complete Guide in Hindi
Lengthy Blog Post कैसे लिखे ?
ज्यादा शब्दो में लिखी गई Blog Post के बहुत फयदे है लेकिन बिन मतलब के शब्दो और जानकारी से Blog Post को लम्बी न करे इस से आपके user का experience ख़राब होता है । एक लम्बी और बड़ी Blog Post लिखने की लिए आप नीचे दिए गए points को ध्यान दीजिये:-
Topic Research करे ?
जिस भी Topic के बारे में आप article लिख रहे है उसके बारे में आप अच्छे से research करे और उस से जुडी ज्यादा से ज्यादा जानकारी निकाले।
Sub-heading में Divide करे?
blog article में जो जानकारी आप लिखना चाहते है उसको sub-heading में divide करे जिस से आपके लिए हर एक topic के बारे में सटीक जानकारी देना आसान होता है और जानकारी paragraph और heading के बीच में user फ्रेंडली हो जाती है
Correct Information
जो topic जीतने कम से कम शब्दो में समझने के लिए पर्याप्त है उतने कम शब्दो और सरल शब्दो में समझने के कोशिश करे। accuarte और correct information पढ़ना user को पसंद है न की घुमा फिर के कही गए बात।
Related Information
Topic से related और कौन कौन से topic है जो यूजर जानना चाहेंगे उसके बारे में भी आप लिख सकते है इस से यूजर को ज्यादा value मिलती है और आपके ब्लॉग पोस्ट की length भी improve होती है।
उद्धरण के तौर पर इस article का main topic है ब्लॉग कितने शब्दों का होना चाहिए? लेकिन मैंने इस टॉपिक के साथ यह भी बताया की लम्बी ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखे । क्यों की जो user blog post की words limit जानना चाहता है उसे words limit कैसे improve करे भी जानना होगा।
FAQ Add करे
FAQ एक schema का Part है जिस से आपके words limit तो improve होती ही है साथ ही google SERP में आपको extra जगह बनाने में मदद मिलती है और इस से आपके blog ranking और blog traffic दोनों increase होता है।
FAQ
एक ब्लॉग में अधिकतम और न्यूनतम कितने शब्द होने चाहिए ?
एक ब्लॉग पोस्ट में अधिकतम जितना आप लिख सकते है 5000-10000 और न्यूनतम 600-1000 शब्द होने चाहिए .
कितने आर्टिकल अपने ब्लॉग लिखने के बाद एडसेंस के लिए अप्लाई करें? एक आर्टिकल कम से कम कितने शब्दों का होना चाहिए?
कम से कम 20-22 आर्टिकल लिखने लिखने के बाद google AdSense में apply करे और सभी article 1000-2000-2500 words limit के बीच में होने चाहिए ।
अगर मेरा ब्लॉग पोस्ट 1000 शब्द का है तो कितने बार कीवर्ड लिखना चाहिए?
Blog post में keywords natural तरीके से डालिए 1000 words में कम से कम 6- 7 बार बहुत है इस से ज्यादा आप keywords न डाले बल्कि उस से related keywords का प्रयोग करे और LSI keywords भी प्रयोग करे।