Google पर अपना Blog कैसे खोजे? Visible on Google?

Google Par Apna Blog kaise Khoje आपका ब्लॉग गूगल पर देख रहा है या नहीं? Google के search Result में show हो रहा है या नहीं? कैसे पता करे की आपके कौन-कौन सी Blog Post google में Rank और Index हुए है?

अगर आपके मन में भी यही सब सवाल है तो आप सही जगह पर आये है।

आज इस आर्टिकल में हम बहुत कुछ जानेगे जैसे की:-

  • गूगल पर अपना ब्लॉग कैसे खोजे.
  • कैसे पता करे की Google Search में हमारा Blog Visible है या नहीं
  • How to get your Blog Notice by Google?
  • और गूगल सर्च में अपना ब्लॉग कैसे लाये?

हम सभी जब अपना Blog बनाते है तो कैसे पता करेंगे की वो Google Search Engine में Rank हो रहा है या नहीं? आइये जानते है :-

Google Par Apna Blog kaise Khoje?

How to search my blog in google? or How to find your Blog on Search Engine?

गूगल पर अपना ब्लॉग खोजने के लिए आपको सबसे पहले Google पर जाना है । उसके बाद आपको google Search bar में आपको Site: लिखना है और इसके बाद अपने Site का Full नाम लिखना है

For Example:- मेरी वेबसाइट का नाम है www.example.com तो मई गूगल में लिखूंगी Site:example.com और enter करूंगी।

blog on google

ऐसे आपको अपने website और blog का नाम गूगल में लिखना है उसके बाद enter करना है ।

अगर आपका Blog और ब्लॉग पोस्ट गूगल में Index होगी तो आपके सामने वह सभी Index Blog , blog Post और Pages आपके सामने देखने लगेगी।

अगर नहीं देख रही है तो आप समझ जाइए की आपका Blog सही तरीके से Google में index नहीं हुआ है।

जिसे अब आपको करना है क्यों की अगर आपका ब्लॉग गूगल में सही तरीके से इंडेक्स नहीं होगा तो आप :-

  • Google से मिलने वाला बहुत सारा Organic Traffic खो देंगे.
  • आपके Blog की Authority और Trustworthiness नहीं होगा .
  • अगर आप Google AdSense से पैसा कामना कहते तो इस प्रॉब्लम की वजह से आपको गूगल अद्सेंसे का अप्रूवल भी नहीं मिलेगा

अगर आपका Blog Google Search में नहीं देख रहा तो आइये जानते है की अपने Blog को Google Search Result में लाने के लिए हमें क्या-क्या करना चाहिए?

How to submit a blog to Google search engine

अपने Blog को Google Search Engine में visible करने के लिए आपको नीचे दिए हुए सभी Points को पूरा करना है

सबसे पहले आप अपने ब्लॉग को :-

Google Search Console me Submit kare?

Blog बनाने के बाद उस में कुछ Post और pages Publish कर लेने के बाद आपको अपने ब्लॉग को गूगल सर्च कंसोल में सबमिट करना है ।

Google Search Console Google को आपके Blog के बारे में सभी जानकरी देता है जैसे की :-

आपके Blog में कितने Blog Post है कितने Pages है , Images, Videos, Text GIF साथ ही आप ने कब कौन सी Blog Post publish की कौन से pages आपके Blog में है और कब कब आप ने Old Post में कुछ update किया ।

गूगल सर्च कंसोल में हम अपने Blog का पूरा Sitemaps submit करते है जिस से Google को पता होता है की हमारे Blog में क्या है कौन सी जानकारी है ।

जिस की मदद से हमारा ब्लॉग गूगल सर्च रिजल्ट में देखता है

Read More:-

Submit your Blog Other Search Engine?

जैसे Google एक search engine है ऐसे ही दुनिया 140 सर्च इंजन और है। आपको अपने blog को अलग-अलग सर्च इंजन में सबमिट करना चाहिए ।

हम Top 5 सर्च इंजन की बात करे तो वो है Google, Bing,Yahoo ,Baidu, Yandex.

अगर आपको अपने Blog में अच्छा Traffic और Ranking चाहिए तो आपको सभी सर्च इंजन में अपने Blog को Submit करना चाहिए।

क्या Bing और Yahoo एक ही है?

जी हां! Yahoo Search ने ये announce कर दिया है की Microsoft Bing search Engine और Yahoo search Engine अब same है।

तो अब आपको इन दोनों में अपने Blog को Submit करने के लिए Microsoft Bing Webmaster Tool में Submit करना होगा।

Promote Your Blog on Social Media

Blogs को Social Media में Promote करिये जिस से आपको एक Profile Backlinks तो मिलेंगे ही साथ ही आपके Blog की Brand Awareness भी बढ़ेगी।

जैसे की Facebook, twitter, Youtube, Pinterest, Instagram, Reddit, LinkedIn  और भी बहुत सी।

सोशल मीडिया में अपने ब्लॉग को कही भी प्रमोट न करे Proper Profile account बनाये या Professional page बनाये और अपने Niche के According Groups और Community को join करे।

Create your Sitemap or Robot.txt

Blog बनाने के बाद उस में कुछ पोस्ट और पेजेज पब्लिश करने के बाद आप अपने blog का sitemap Create करिये और Google Search console में सबमिट करिये ।

साथ ही आपको Robot.txt के सही setting करनी है Robot.txt के गलत सेटिंग से भी आपके ब्लॉग गूगल सर्च से बहार हो सकता है इसलिए आपको Robot.txt की सेटिंग बहुत ध्यान से करना होता है।

Conclusion

आज हम से सीखा की Google par apna Blog kaise Khoje , और गूगल पर अपना ब्लॉग कैसे देखे। आप भी ऊपर दिए हुए method से एक बार अपना ब्लॉग सर्च कर के जरूर देखे । इससे आपको ये अच्छे से confirm हो जायेगा की आपका ब्लॉग गूगल में इंडेक्स हुआ है या नहीं और अगर नहीं हुआ तो नीचे दिए हुए सभी मेथड्स को पूरा करे।

Hello Friends, My Name is Megha Mourya (Author) मैं एक Full-Time Blogger और Digital Marketer हूँ। https://Bloggingcourseinhindi.com ये Website मैंने उन लोगो के लिए बनाये है जो Free Online घर बैठे Complete Blogging Course Hindi में सीखना चाहते है. आप इस Blog को Subscribe कर के Free में पूरा Course access कर सकते है 

1 thought on “Google पर अपना Blog कैसे खोजे? Visible on Google?”

Leave a Comment