Web Stories को Google Discover में कैसे लाये?

हेलो दोस्तों, अगर आप भी जानना चाहते है की Web Stories को Google Discover में कैसे लाये? Google Web Stories Ko Google Discover Me Kaise Laye? तो आज आप सही जगह पर आये है ।

आज इस article के माध्यम से हम आपको बताएँगे की कैसे आप अपनी web stories को google discover में ला कर अपने Blog के Organic Traffic को Double, Triple और दस गुना तक कर सकते है ।

जी हाँ! आज कल web stories बना कर आप अपने blog में ढेर सारा organic traffic ले जा सकते है क्यों की आज कल Google खुद Web Stories को बहुत Promote कर रहा है।

नीचे दिए गए Screen Shot से आप देख सकते है की मेरे Google Search Console में सिर्फ 7 दिन के अंदर web stories से कितना traffic आया है अगर आप भी अपने ब्लॉग में Organic Traffic लाना चाहते है तो आपको web stories बनाना होगा और उसे Google Discover में लाना होगा ।

web stories organic traffic

अगर आपको नहीं पता की web stories क्या होती है और अपने WordPress blog से web stories कैसे बनाये तो आप इस article को पढ़िए

जिन-जिन Bloggers को web stories के बारे में पता चल रहा है वे सभी आज कल अपने blog से web stories बना रहे है उन सबको organic traffic तो मिल ही रहा है साथ ही उनकी AdSense की earning भी improve हो रही है ।

क्यों की आप web stories पर adsense की ads चला कर adsense से पैसे कमा सकते है अगर आपको नहीं पता की web stories में adsense की ads कैसे लगाए तो इस article को पढ़िए।

अब बात आती है की Google Web Stories Ko Google Discover Me Kaise Laye? चलिए जानते है

Web Stories को Google Discover में कैसे लाये?

Web Stories को Google Discover में लाने के लिए आपको सही तरीके से Web stories बनाना होगा , ये वेब स्टोरीज न सिर्फ Google Discover बल्कि Google Search और Google Images में भी user को देखिये देती है

अगर आप सही तरीके से वेब स्टोरीज को बनाते है तो गूगल आपके स्टोरीज को हर जगह देखियेगा जिस से आपको बहुत बड़े level से organic traffic मलेगा।

Google आपकी stories उन्ही लोगो को देखता है जो आपके Potential Audience हो सकते है मतलब की Internet पर user के Interest bases पर stories देखिये जाती है जिस आप अपनी online audience को भी बढ़ा सकते है

चलिए जानते है की Google Discover Web stories को लाने के लिए क्या करे?

Read More:-

Create Web Stories

Web  Stories को Google Discover में लाने के लिए सब से पहले तो आपको web stories ही बनानी होंगी देखिये web stories भी एक web page की तरह ही है जिस में Text, Image, Video, Audio और GIF  के इस्तमाल से visual story format में बनाया जाता है ।

Web stories में भी आप वही सब काम करते है जो की एक web page और article को rank करवाने के लिए करते है जैसे की :-

Title Tag

Web Stories में आपको Title देना होता है जिस बारे में आप ने web story बनाई है वही title में लिखिए । देखिये title simple और attractive होना चाहिए उस मै किसी प्रकार का Clickbait नहीं होना चाहिए ।

Meta Data

Web stories में भी हम meta data लिखते है जैसे की हम article में लिखते है अगर आप wordpress blogger है और plugin की मदद से आप web stories बना रहे है तो left side में आपको web stories documentation में जाना है वहां आपको web stories का meta data लिखने का option मिलेगा वहां आप meta description लिख सकते है।

Permalink

Web stories की Permnalink भी आपको वैसे ही बनानी है जैसे की आप अपने article की बनाते है short और focus keywords को ध्यान में रखते हुए SEO friendly Permalink.

Web Story Permalink का Structure कुछ ऐसा होता है https://bloggingcourseinhindi.com/web-stories/free-me-paise-kaise-kamaye/

वेब स्टोरीज में आपको अपना लोगो upload करना होता है जो भी आपके blog और वेबसाइट का लोगो होगा या आपके खुद की image को भी लोगो की तरह आप use कर सकते है ।

Tag

Web Stories को popular  करने के लिए आप tag लगाए जो भी आपके Web Stories से relevant tag होते है आप उन tags को इस्तमाल करे.

जैसे हम अपने YouTube channel के लिए thumbnail बनाते है और blog post के लिए featured image वैसे ही web stories के लिए हमें banner या poster image बनाने होते है और upload करना होता है

Category

जितनी भी web stories आप बनाये उन सबको आप किसी न किसी specific category में डाल दे ।

Pages

यह सवाल बहुत जरुरी है की हमें कितने Pages की web stories बनानी चाहिए देखिये? आपको कम से कम 5 pages और ज्यादा से ज्यादा 30 pages की web stories बनानी होती है लेकिन अगर मै आपको सलाह दूँ तो आप 10 से 15 के बीच web story बनाये ये एक अच्छे practice में से एक है।

AMP Validity Check करे

जब आप web story बनाये तो ये जरूर check करे की आपकी web story AMP  valid hai की नहीं ? Google Web Stories को AMP version में user को देखता है इसका मतलब ये नहीं की आपको AMP का code डालना है आपको सिर्फ Web Stories की AMP validity check करना है।

आपके web stories AMP valid है की नहीं जानने के लिए आप इस website का इस्तमाल करे।  https://search.google.com/test/amp

AMP Valid

Theme

अगर आप एक WordPress Blogger है और आप चाहते है की आपके blog को success मिले जो भी web stories आप बना रहे है वो बहुत ज्यादा Popular हो और आपको google की तरफ से भर भर के organic traffic मिले तो आपको अपने Blog में Mobile Responsive और बहुत ही light weight Theme का इस्तमाल करना चाहिए ।

WordPress Blog Best Theme >>

Robot.txt

web stories जब search console में अच्छे से index होंगी तभी Google Discover में देखिये देंगे तो एक बार आप अपने robot.txt के file को जरूर check कर ले की कही आपकी web stories के URL robot.txt File में Google bot के जरिये block तो नहीं है या फिर no index tag में तो नहीं है अगर ऐसा है तो आपके web stories index नहीं होंगे और discover में भी नहीं आएंगे।

Conclusion

आज हम ने सीखा की Web Stories Ko Google Discover Me Kaise Laye ? Web Stories को Google Discover में कैसे लाये? जब आप अपने blog के लिए google Web stories को बनाएंगे तो दो से तीन दिन के अंदर आपके Search console के अंदर आपको discover का ऑप्शन आ जायेगा ।

आपको बहुत ही creative content और attractive सी web stories बनाना है जिस से आपके web stories की reach ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचे और आपके blog में भी ढेर सारा organic ट्रैफिक आये ।

अगर apko yah post pasand aaye to comment kar ke baatyega or blogging se judi jyada janakari ke liye is blog ko padheye.

Hello Friends, My Name is Megha Mourya (Author) मैं एक Full-Time Blogger और Digital Marketer हूँ। https://Bloggingcourseinhindi.com ये Website मैंने उन लोगो के लिए बनाये है जो Free Online घर बैठे Complete Blogging Course Hindi में सीखना चाहते है. आप इस Blog को Subscribe कर के Free में पूरा Course access कर सकते है 

4 thoughts on “Web Stories को Google Discover में कैसे लाये?”

  1. Meri Web story invalid bata raha hai, bhai AMP का code kaise Dale, aur kaha par Dale? Please bataye.

    Aap apne YouTube channel par iska video jarur banaye.

    Dhanyvad..

    Reply

Leave a Comment