Blog के बारे में तो आप ने सुना होगा लेकिन क्या आप जानते है की Business Blog क्या होता है What is Business Blog? और क्यों बड़ी से बड़ी Companies अपने Business Website के साथ Blog बनवाती है .
अगर नहीं तो आज आप सही जगह पर आये है आज हम जानेगे की Business Blog क्या होते है और क्यों बनाये जाते है? What is Business Blog? Why Do We Need to Create it? What is the Purpose of Creating a Business Blog?
एक Research के अनुसार वो Businesses जिनके Blog भी होते है वो 67% ज्यादा Lead Generate करते है और Google Search के First page में Rank भी करते है .
Google Ranking मतलब जायदा Traffic, Potential Customers, business Growth और Sales उन Businesses के मुकाबले जिनके Blog नहीं होते.
Blogging Digital Marketing का हिस्सा है जो आपको Google Search Engine में अपनी जगह बनाने में मदद करता है , आपके वेबसाइट की Authority को Build करता है आपको और आपके Potential Customers को आप से जोड़े रखता है साथ ही आपके Business और Sales में भी बढ़ोतरी देता है.
आये जानते है Business Blogs के बारे में Detail जानकारी.
What is Business Blog? बिज़नेस ब्लॉग क्या होता है?
Business Blog आपके Business Website का एक Part होता है जिस में आप अपने Business के Products and Services , New Launches और Discount and offers के बारे में Detail में जानकारी देते है जिस से आपकी Target Audience को आपके Business Products and services के बारे में विस्तार से समझने में आसानी हो.
ब्लॉग को Companies अपने Business Website के साथ जोड़ती है और उस में अपने Business के बारे में डिटेल जानकारी समय समय पर पब्लिश करती है
Blog Digital Marketing का हिस्सा है जिसमे Comapnies और Brands Content Marketing के जरिये अपने Business को Google search engine में Rank करवा कर वहां से ढेर सारा Business Generate करती है , Brand visibility को बढाती है और साथ ही Business authority को भी Increase करती है
आज के समय में हर Business Owner चाहता है की उसके Website Online google के first page पर rank करे ज्यादा से ज्याद लोग उन तक पहुंचे और digitally वे अच्छा business grow कर पाए.
और इन सब के लिए ब्लॉग से बेहतर कोई दूसरा रास्ता नहीं है, ब्लॉग में हम अपने बिज़नेस कंटेंट को पब्लिश करते है और Content Marketing के जरिये अपने ब्लॉग को Search engine optimized कर के Search Engine Raning को boost कर सकते है
Why Do We Need to Create Business Blog?
बहुत सारे Business और Companies Owner के मन में ये सवाल आता है की वे ब्लॉग क्यों बनाये और ब्लॉग बनाने से क्या फयदा है सिर्फ बिज़नेस वेबसाइट से क्या हम ऑनलाइन अथॉरिटी नहीं build कर सकते है तो अभी हम कुछ ऐसे ही सवालो के जवाब के बारे में जानेगे:-
ब्लॉग एक वेबसाइट की तरह देखने वाला ऑनलाइन जर्नल होता है जिस में आप अपने बिज़नेस के बारे में कोई भी जानकारी जो आप अपने ग्राहकों तक पहुंचना चाहते है वो विस्तार पूर्वक लिख सकते है जो की बिज़नेस वेबसाइट में लिखना मुमकिन नहीं
Blog एक information website होती है जहाँ किसी किसी टॉपिक के ऊपर कंटेंट पब्लिश किया जाता है कंटेंट लिखने के पहले कीवर्ड रिसर्च होती है जिस से हम ये पता करते है की हमारे बिज़नेस से राल्टेड लोग गूगल या किसी भी सर्च इंजन पर लोग क्या सर्च करते है
जिससे हम अपने ग्राहकों के सवालो को और उनके Search Intent को समझ कर वह जानकारी अपने ब्लॉग में पब्लिश करे जिस से लोग हमारे ब्लॉग वेबसाइट पर आये और हमारे बिज़नेस को अच्छे से समझ पाए.
इस से हमारे बिज़नेस की authority, Trust और Credibility बहुत अच्छे से बढ़ती है साथ ही बिज़नेस की ग्रोथ होती है.
Business Blogging के जरिये आप अपने marketing Strategies से बहुत ही अच्छे Result प्राप्त कर सकते है जैसे की जिन बिज़नेस के ब्लॉग होते है उन्हें
- Website में 50% ज्यादा Visitors मिलते है
- Google में Authority Build होती है
- Customers का भरोसा बढ़ता है
- Sales Increase होती है
- Brand Visibility Improve होती है
- Branding होती है
- Business के बारे में लोग ज्यादा Aware और Educate हो जाते है
- [Complete Guide] WordPress Blog Kaise Banaye? How To Make Blog in Hindi?
- Best hosting for WordPress Blog 60% Off
Conclusion
आज के समय में सभी लोग Online आ चुके है अगर आप देखे School Colledge, Banks, Jobs Shopping, Coaching , Entertainment सब कुछ तो Online हो चूका है लोग भी अपना आधे से ज्यादा समय ऑनलाइन अपने Query को सर्च करने में बताते है .
ऐसे में Comapnies, Indutrsy or advertisers को अपने Products and services की marketing online करनी होती है लेकिन की सिर्फ वेबसाइट बना लेने से आप गूगल सर्च इंजन के फर्स्ट पेज पर आ सकते है?
मेरा मानना है नहीं अब कम्पटीशन इतना बढ़ गया है की ऑनलाइन आपको अपने बिज़नेस की प्रजेंस बनाने के लिए आपको अपनी Website का SEO सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन करना होगा.
SEO Startegies में आपको ब्लॉग्गिंग की मदद लेने होगी क्यों की ब्लॉग्गिंग से आप सर्च इंजन को बहुत Content Provide करते है जो की गूगल में रैंक करने के लिए google को आपके बिज़नेस को समझने के लिए और उसकी अथॉरिटी बिल्ट करने के लिए मदद करता है
इसलिए आज कल लोग अपने बिज़नेस के लिए बिज़नेस ब्लॉग बना रहे है और अपने बिज़नेस को नेक्स्ट लेवल तक ले जा रहे है. मुझे उम्मीद है आज के इस आर्टिकल से आपको What is Business Blog? बिज़नेस ब्लॉग क्या होता है? समझ आ गया होगा.