Blog in Hindi: अपना एक Profitable Blog बनाने के लिए सबसे पहले आपको Basic of Blogging समझना होगा जैसे की :-
- Blog क्या होता है?
- Blog क्यों बनाया जाता है?
- Blog बनाने के क्या-क्या फयदे होते है?
- और Blog बना कर पैसे कैसे कमाए जाते है?
Blog in Hindi- Blog क्या है?
Blog एक website की तरह दिखता है जो किसी ना किसी एक Niche (विषय) पर आधारित होता है और उसी niche से related Blog मे article Publish किये जाते है. Internet पर जब भी कोई user किसी भी जानकारी को search करते है तो उनके सामने बहुत सारे Result आ जाते है जैसे की :-

यह सब Result किसी ना किसी blog से आपको मिलते है जब आप उन मे से किसी भी एक result पर click करते है तब आप उस blog पर पहुंच जाते है जहाँ उसकी पूरी जानकारी दी गई है.
अधिकांश Internet पर हम किसी भी जानकारी को search करने के लिए google की मदद लेते है. Google सिर्फ एक search engine है जिसका काम है आपको सही जानकारी Top Result मे आपके सामने दिखाना.
इसके लिए Google Web पर Publish Blog और website मे से जानकारी इकठा करता है ये Blog और website हम मे से कोई भी बना सकता है और उस मे तरह तरह के विषयो पर जानकारी Publish कर सकता है.
Google user के search intent को समझ कर उन्हें सही और accurate जानकारी के लिए वो blog or website देखता है जिस मे उसकी पूरी, और सही जानकारी दी गए होती है.
Note:- Blog बनाने का मुख्य काम होता है अपनी जानकारी को Internet के माध्यम से उन लोगो तक पहुंचना जो उस जानकारी को जानना चाहते है, उस मै interest रखते है.
Blog in Hindi: Blog क्यों बनाये जाते है :-
Blog बनाने के बहुत से फयदे है इसलिए आज के समय मे Company हो, कोई भी Celebrities हो , Businessman हो या फिर एक अकेला Individual इंसान सभी अपना blog बनाते है.
Blog बनाने के सबके अपने अपने उदेश्य होते है जैसे की:-
Companies Blog
Companies blog बनती है अपने product and services की जानकारी अपने ग्राहकों तक पहुंचने के लिए, नये ऑफर और discount देने के लिए, नये launch के बारे मे बताने के लिए और अपने ग्राहकों से जुड़े रहने के लिए.
Celebrities
पहले ज़माने मे Blog एक Personal diary की तरह use किया जाता था जहाँ लोग अपने विचारों को लिख कर पूरी दुनिया के सामने famous होते थे blog लोगो तक अपने बारे मे जानकारी पहुंचने का बहुत अच्छा माध्यम है.
आज कल celebrities भी blog बनवाते है अपने लाइफ स्टाइल को ले कर और अपने Fans से जुड़े रहने के लिए.
Business Blog
Business Blog जैसे की हम ने ऊपर बताया blog एक बहुत अच्छा जरिया है उन लोगो तक अपनी जानकारी पहुंचने का जो आपके दी हुई जानकारी मे interest रखते है इसलिए blog के जरिये आप अपने business के products and services को promote कर सकते है और अपने business को grow कर सकते है.
Affiliate blog
अगर आप affiliate marketing के बारे मे जानते है तो blogging एक बहुत अच्छा जरिया है affiliate products and services को promote कर के पैसे कमाने का.
Individual Blog
अपने Interest और knowledge के हिसाब से विषय चुन कर उस पर कोई भी इंसान blog बना सकता है और घर बैठे blog बना कर अपने blog से पैसे कमा सकता है एक blog से पैसे कमाने के बहुत से तरीके है जो आगे chapter मे हम discuss करेंगे.
एक Individual Blogger की नज़र से blog बनाने के फयदे :-
Paise कामना
Blogging घर बैठे online पैसे कमाने का सब से best तरीका है एक blog बना कर आप use किसी भी Ads Network से monetize करवा के paise काम सकते है, Affiliate Marketing, Services और Ebook sell कर के paise काम सकते है साथ ही Sponsored ads, guest Post, Backlinks और भी बहुत से जारीये है blog बना कर paise कमाने के.
Skill सीखना
Blogging एक online business model है जिसे सफल बनाने मे आप बहुत सारे काम करते है जैसे की Content Writing, Keyword Research, Home Page design, SEO, Google Analytics, Competitor analysis, Google Ranking और बहुत कुछ.
ये सभी skills आज के समय मे बहुत demand मे है जिनके services दे कर आप client से अच्छा खासा fee charge कर के paise कमा सकते है और अपनी services business शुरू कर सकते है.
Famous
Blogging से आप famous हो सकते है अपने लिखने की काला से आप लोगो का दिल जीत कर दुनिया भर मे नाम कमा सकते है.
Social media Influencer
Blog बनाने के बाद हम अपने blog को social media मे promote करते है जिसे हम social media मे अपनी niche के अनुसार audience बना लेते है और ज्यादा chances होते है की हम social media influencer भी बन जाते है.
Own Boss
Blogging एक business है जिस मे आप खुद के boss होते है यहाँ आपको किसी की सुननी नहीं होती अपने मन मुताबिक काम करिये, अपने खुद के target बनाये और जितना चाहे आप उतने paise कमाए.
Unlimited Earning
Blog से paise कमाने की कोई maximum limit नहीं है आप जितना चाहे उतना paise एक blog से कमा सकते है यह depend करता है आपके research, planning और आपके मेहनत पर.
Blog in Hindi: Important High-lights
Blog in Hindi: Blog कैसे बनाये? और एक Profitable Blog बनाने के लिए क्या करना होगा? यह जानने के लिए आप इस वेबसाइट को पूरा पढ़े यहाँ ब्लॉग्गिंग से जुडी बहुत सी जानकारी दी गए है जिस से आप भी अपना एक प्रॉफिटेबल ब्लॉग बना सकते है
ब्लॉग बनाने के दो Famous Platform होते है WordPress और Blogger आप किसी भी Platform से अपना ब्लॉग बना सकते है लेकिन एक Professional Blogging के लिए आपको WordPress से ही ब्लॉग बनाना चाहिए.
एक ब्लॉग बनाने के बहुत से महत्वपूर्ण Steps होते है जैसे की सही Niche का चयन सही Blogging Platform Choose करना , Domain Name लेना , Keyword Research करना SEO Friendly Article लिखना है , Blog Promotion, Google Ranking , Monetization और Finally Blog पर Traffic भेज कर पैसे कामना.
Offer:- एक Sucessful Profitable Blog कम समय में बनाने के लिए आपको सभी Steps सही और Accurate लेने होंगे अगर आप हमारी मदद चाहते है तो हम आपको एक Profitable Blog बनाने में अपने Course के जरिये मदद कर सकते है और साथ ही आपको एक Website के लिए Hosting और Domain Free मिलेगा इसके लिए आप हमें Whatsaap पर Contact कर सकते है 9325798658
Bloggingcourseinhindi.com
Pe ad show nhi ho rhi hai kya is blog pe abhi adsense approval nhi mila kya 😕
mila hai maine band kar di hai kaam chalu hai is par
Ok, tabhi to mene socha aapki site to rank kar rhi aur ispe ad kyu nhi show ho rhi hai
Mame aapki site bahut hi attractive and good experience feel karati hai