अगर आप हिंदी ब्लॉगर है और हिंदी भाषा में ब्लॉग्गिंग करते है तो आपको Best Free Hindi keyword Research Tool की जरूरत पड़ेगी। एक सही Keyword आपको लाखो रुपये महीने के कमाने की ताकत रखता है।
किसी भी काम को शुरू करने से पहले अगर उसकी Planning कर ली जाये तो उस काम की सफलता की संभावना अधिक हो जाती है।
ऐसी ही अगर आप ब्लॉग बनाने के पहले Blogging के बारे में Research कर ले तो आप ज्यादा Profitable Blog बना सकते है।
Blog की Niche से ले कर Blog article लिखने तक आपको हर जगह Keyword Research की जरूरत पड़ती है।
तो क्या कोई ऐसा Hindi keyword Research Tool है ? जिस से हम हिंदी ब्लोग्स के लिए कीवर्ड रिसर्च कर सके?
तो इसका जवाब है जी हाँ है! आइये जानते है सबसे पहले?
Keyword kya hote hai ?
Keyword क्या होते है? Keyword का मतलब होता है वो शब्द, वाक्य, और Phrases जिसे Internet Users किसी भी search engine जैसे की Google, Yahoo, bing में दाल कर अपनी queries को search करते है।

Keyword Research Kya Hota hai?
Keyword Research का मतलब है ? उन Keyword को ढून्ढ निकलना जिसको Internet users use करते है किसी particular queries को search करने में। जैसे की:-
अगर कोई users ब्लॉग कैसे बनाये के बारे में जानना चाहता है तो वो अपनी इस Queries को कुछ ऐसे keywords के इस्तमाल कर के सर्च करेगा।
- Blog kaise banaye
- ब्लॉग क्या होता है कैसे बनाया जाता है
- how to create a blog in hindi
- how to start a blog in hindi
- ब्लॉग कैसे शुरू करे
- ब्लॉग बना कर पैसे कैसे कमाए
- फ्री ब्लॉग कैसे बनाये
इन keywords को निकल कर आपको अपने Blog Post में डालना है जिस से आपके blog post की ranking up होंगे और वो blog post ज्यादा से ज्यादा search रिजल्ट में आएगा।
Keyword Research kyu jaruri hai?
Keyword Research करने से आपको वो सभी keyword मिल जाते है जिन कीवर्ड्स से लोग उस topic के बारे में search कर रहे है जिसके बारे में आप लिखने वाले है।
किसी भी Blog Post या article लिखने के पहले अगर आप ये search कर लेंगे की लोग इस Topic को सर्च करने के लिए कौन-कौन से Keyword को use करते है तो आप ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस को अपने पोस्ट तक ला पाएंगे।
For Example:-
अगर आप ने एक Article Share Market के बारे में लिखा है जिस में आप ने share market क्या है? कैसे invest करे सब बताया है लेकिन वहां आप ने सिर्फ एक ही Keyword use किया share market ।
तो आप उन audience को खो देंगे जो stock market शब्द से उस पोस्ट को और उस information को search कर रहे है ।
Keyword Research ke fyade?
कीवर्ड रिसर्च के बहुत-बहुत और बहुत ज्यादा फयदे है अगर आपके पास सही कीवर्ड है तो आप ब्लॉग्गिंग में सफल हो सकते है और ब्लॉग्गिंग का सब से बड़ा काम भी कीवर्ड रिसर्च से ही शुरू होता है। कीवर्ड रिसर्च के फयदे:-
- सही Keywords को Target करने से आप Google ke Fast page पर आ सकते है
- ब्लॉग्गिंग से अच्छा पैसा कमा सकते है
- अपने ब्लॉग में हाई आर्गेनिक ट्रैफिक को पा सकते है.
- अपने Competitors से आगे निकल सकते है
Hindi keyword Research Tool?
अब आपके मन में विचार आएगा की हिंदी ब्लोग्स के लिए कीवर्ड रिसर्च कैसे करे? आज बहुत से Keyword Research Tool है market में जो की Free Keyword research tools भी है और Paid Keyword research tool भी लेकिन वो सभी tools English keywords में बहुत अच्छे से काम करते है और Hindi keywords को Re-search करने में हम Hindi bloggers को काफी मुस्किल होती है ।
तो आज हम बात करेंगे की कैसे आप अपने blogs के लिए keyword Research करने के लिए कौन से tools का इस्तमाल कर सकते है –
Download The Extension
अगर आप free में Hindi Blogs के लिए Keyword research करना चाहते है तो आप अपने Google-chrome में दो extension download कर लीजिये।
- Ubersuggest
- Keyword Everywhere
Ubersuggest के Google Chrome Extension से ये होगा की जब भी आप Google में किसी भी keyword को search करेंगे तो उस keyword से related matrix आपके सामने आ जायेंगे जैसे की उस keyword का कितना search volume है , कितना competition है, और उस keyword से आपको कितना CPC मिलेगा।
और Keyword Everywhere Google Chrome Extension से आपको उस keywords से related सभी keyword आपके dashboard पर ही देखने लगेंगे जिस से आप बड़ी आसानी से अपने keywords की list बना सकते है।

Read More:-
- 10 Best Keyword Research Tools For Free in Hindi?
- LSI keyword kya hai? What is the LSI keyword in Hindi?
Ahref
Ahref का नाम तो आप ने सुना ही होगा , दुनिया में सबसे ज्यादा use होने वाला popular और famous Keyword research tool है जिसे आप use कर के अपने blog और articles के लिए बहुत ही बेहतरीन तरीके से Keyword research कर सकते है।
सब से अच्छे बात तो ये है की ये tool hindi blog में भी बहुत अच्छे से काम करता है और आप अपने हिंदी कीवर्ड रिसर्च इस टूल से कर सकते है।

Uber Suggest
Ubersuggest Neil Patel दवारा बनाया गया बहुत ही सफल keyword research tool है ये free भी है और paid भी कुछ keywords आपको free में search करने मिलते है और ubersuggest से आप हिंदी कीवर्ड भी सर्च कर सकते है ।

Google keyword Planner tool
Free Hindi keyword Research Tool में आप गूगल कीवर्ड प्लानर टूल का इस्तमाल कर सकते है ये गूगल दवारा दिया हुआ फ्री टूल है जिस से आप अपने हिंदी ब्लोग्स के लिए भी कीवर्ड रिसर्च कर सकते है।
Google Keyword Planner kya hai? Kaise use kare?
KeywordTool io
KeywordTool.io हिंदी कीवर्ड रिसर्च टूल के लिए बहुत अच्छा टूल है यहाँ आप google, yahoo, bing, youtube, twitter सब के लिए कीवर्ड रिसर्च कर सकते है ।
हलाकि या फ्री टूल नहीं बल्कि पेड टूल है लेकिनअगर आप इसका फ्री वर्शन use करेंगे तो आप कुछ लिमिटेड कीवर्ड्स निकल पाएंगे।
Hindi keyword Research Tool- Conclusion
आज हम ने सीखा Best Free Hindi keyword Research Tool to Hindi Blogger. और भी ऐसे कई तरीके है जिस से आप अपने blog के लिए keyword रिसर्च कर सकते है ।
ब्लॉग पोस्ट लिखने के लिए आपके पास एक Main Focus keyword होना चाहिए जिसके लिए आपको सबसे पहले Research करेंगे ।
Main focus keyword में आपको ये देखना है की की उस keyword में search volume कितना है , CPC कितना है और कम्पटीशन कितना है ।
अगर Search volume 100-1000 के अंदर भी है तब भी आप उस keyword को न छोड़िये , साथ ही अगर competition high है तो उस पर article न लिखिए क्यों की वहां रैंक करना बेहद मुश्किल हो जायेगा आपके लिए।
Read more:-
ProTips
Good News! Hindi Blogs में अभी competition level बहुत कम है आप चाहे तो बहुत अच्छे keywords को target कर सकते है और एक famous और popular Hindi blogger बन सकते है।
मेघा जी ,आपने बहुत अच्छा आर्टिकल लिखा है ,मैं ubersuggest और keyword everywhere का use करता हूं ,इससे हर प्रकार के कीवर्ड मिल जाते है ।