What is Content writing in Hindi? कंटेंट राइटिंग क्या है?

Content writing in Hindi से आप क्या समझते है? कंटेंट राइटिंग का मतलब क्या होता है? कंटेंट राइटिंग क्या होती है ? कंटेंट राइटिंग कैसे करे और घर बैठे कंटेंट राइटिंग कर के आप पैसे कैसे कमा सकते है ? आज इस आर्टिकल में हम इन सभी विषयो के बारे में जानेगे?

तो चलिए शुरू करते है सबसे पहले हम जानेगे की कंटेंट राइटिंग क्या होता है? what is Content writing meaning in hindi?

What is Content writing in Hindi?

कंटेंट लेखन क्या है? What is Content writing in Hindi? Content writing का मतलब क्या होता है?

कंटेंट राइटिंग का मतलब Professional Web writing करना जो की खासतौर पर Digital marketing Purpose के लिए लिखी जाती है अब चाहे वो कोई Blog Post हो, website content हो, emails newsletters हो, video script हो या कोई social media post.

Content Writing के जरिये आप अपनी online audience तक अपने सन्देश को पहुंचते है ।जैसे की:- आपके Product, और Services की जानकारी, किसी विशेष विषय के ऊपर महत्वपूर्ण जानकारी , अपने ऑनलाइन ऑडियंस के समस्याओं के समाधान या अपने ब्लॉग article .

Content writing web पर content लिखने की उस कला को कहते है जिस से आप internet पर मजूद लोगो को influence कर के अपने audience बना सके और फिर उन्हें अपने customers में convert कर सके।

जो इंसान कंटेंट राइटिंग करते है वो कंटेंट लिखने के पहले:-

  • Keyword research करते है
  • कंटेंट लिखने की पूरी Planning करते है जैसे की नॉलेज लेना , उस टॉपिक के बारे में पूरी जानकारी इकठा करना.
  • उसके बाद heading और sub heading बनाना
  • Related Keywords सर्च कर के अपने पास रखना
  • कीवर्ड्स के हिसाब से user के search intent को समझना
  • और फिर एक अच्छा कंटेंट तैयार करता है ।

उसके बाद एक प्रभावी कंटेंट लिख कर वेब में पब्लिश करना जिस से वह कंटेंट इंटरनेट पर मजूद सब relevant user तक पंहुच सके है और आपके कंटेंट राइटिंग के goals पूरा हो सके ।

अक्सर कंटेंट राइटिंग का नाम सुन कर लोगो को लगता है ब्लॉग पोस्ट लिखना या आर्टिकल लिखना लेकिन कंटेंट राइटिंग का मतलब सिर्फ blog post या articles लिखना नहीं होता । content writing एक बहुत भी broad term है जिस में

  • video script writing
  • Email Newsletters
  • keynote Speeches
  • social media post
  • Podcast title
  • white papers
  • web page copy
  • landing pages
  • Youtube video description

यह सभी work Content writing के अंतर्गत आता है ।

Content Writing कौन करते है?

कोई भी इंसान जिसे computer, mobile, laptop या किसी भी device से type कर के लिखना आता है वो content राइटिंग करते है और उन्हें कंटेंट राइटर कहा जाता है ।

Content writer कैसे बने? Content writer बनाने के लिए आपको अपनी पसंदीदा niche, SEO ,digital marketing, और Web की थोड़ी बहुत जानकारी होना जरुरी है ।

अगर आप कंटेंट राइटर बन कर पैसे कामना चाहते है तो इस आर्टिकल को पढ़िए कंटेंट राइटर कौन होते है और कंटेंट राइटर कैसे बने?

क्या कंटेंट राइटिंग कर के पैसा कमाया जा सकता है?

जी हाँ! कंटेंट राइटिंग कर के आप दो तरह से पैसे कमा सकते है:-

  • Freelancing Content writing कर के घर बैठे पैसे कमा सकते है
  • दूसरा Content writing job join कर के

कंटेंट कैसे बनाया जाता है?

Content बनाने के लिए आपको सब से पहले तो उस content को publish करने का goal पता होना चाहिए की आप वह content लिख क्यों रहे है या जो आप से उस content को लिखवा रहा है उसका purpose क्या है?

जैसे की अगर कोई कंपनी है और वो अपना कोई Product launched करने वाली है और उस प्रोडक्ट की कंटेंट मार्केटिंग करने के लिए आपको कहा है की आप उस प्रोडक्ट के बारे में कंटेंट तैयार करे ?

अब आप क्या करेंगे की सब से पहले तो आप उस प्रोडक्ट के बारे में कम्पलीट नॉलेज ले लेंगे , उसके फीचर्स, उसके फयदे, किस ग्रुप के लिए वह प्रोडक्ट useful है, men’s के लिए women’s के लिए या kids के लिए , किस age ग्रुप के लिए वह अच्छा रहेगा , उस प्रोडक्ट को कौन खरीद सकता है , उसको खरीदने से क्या फयदे है सब कुछ ।

इस हिसाब से आप कुछ ऐसा content तैयार करेंगे की आपका वह content पढ़ कर जयदा से ज्यादा लोगो को उस product के बारे में समझ आ जाये और कंपनी की काफी sale भी हो ।

content बनाने के लिए आप images, video, text, GIF का प्रयोग कर सकते है ।

अगर कंटेंट से related अभी भी आपको कुछ confusion है तो आप इस article को पढ़िए

घर से कंटेंट राइटिंग कैसे शुरू करें?

आज बहुत से लोग घर बैठे content writing कर के महीने के 40-50 हज़ार आराम से कमा रहे है जिसे हम कहते है हिंदी कंटेंट राइटिंग जॉब्स फ्रॉम होम और वर्क फ्रॉम होम ।

घर से content writing शुरू करने के लिए सब से पहले तो आपको content writing skill सीखनी होगी।

शुरुआत में आप किसी ब्लॉगर या डिजिटल मार्केटर के लिए ब्लॉग आर्टिकल भी लिख कर देंगे तो आपको उस से भी बहुत अच्छी earning होनी शुरू हो जाएगी ।

अगर आपको user friendly और SEO friendly blog article लिखना आता है तो आपको शुरुआत से ही अच्छे खासे पैसे मिलना शुरू हो जायेंगे और अगर नहीं आता तो आप नीचे दिए गए आर्टिकल को पढ़ कर सीख सकते है।

वैसे Content writing skill सिखने के लिए सब से best तरीका है Blog.

अगर आप ने अपना एक ब्लॉग बनाया है तो आप कंटेंट राइटिंग के सभी concept को बहुत ही बेहतर तरीके से समझ सकते है लेकिन Content writing सीखने के लिए ब्लॉग बनाना जरुरी नहीं है ।

कंटेंट राइटिंग में आपको बहुत ही प्रभाव शाली लेख लिखना आना चाहिए वह आप दुसरो के ब्लॉग आर्टिकल, वीडियो देख कर भी सीख सकते है और practice के लिए किसी फ्री प्लेटफार्म जैसे की Quora पर लिख कर देख सकते है ।

Quora के Question and Answer Website है अगर आप वहां लिखते है तो आपको पता चलेगा की लोग आपके लेख से कितना प्रभावित हो रहे है और साथ ही आपके Networking भी बढ़ेगी।

पेड राइटिंग क्या है?

Paid writing का मतलब वही होता है की आप किसी को कंटेंट लिख कर दे और उसके बदले आप उस से पैसे ले ।

Conclusion

आज हम ने सीखा की कंटेंट राइटिंग क्या है ? what is Content writing in Hindi? और कंटेंट राइटिंग का मतलब क्या होता है?

Content writing एक skill है जिसे सीखने के बाद आप घर बैठे online पैसे कमा सकते है या फिर किसी company में high salary वाली job पा सकते है।

अगर आप भी कंटेंट राइटिंग से जुडी और भी information जानना चाहते है तो आप इस blog पर regular visit करिये यहाँ आपको बहुत साड़ी useful इनफार्मेशन मिलते रहेंगे।

Hello Friends, My Name is Megha Mourya (Author) मैं एक Full-Time Blogger और Digital Marketer हूँ। https://Bloggingcourseinhindi.com ये Website मैंने उन लोगो के लिए बनाये है जो Free Online घर बैठे Complete Blogging Course Hindi में सीखना चाहते है. आप इस Blog को Subscribe कर के Free में पूरा Course access कर सकते है 

Leave a Comment