Best Tips: ब्लॉग लिखना कैसे शुरू करें? 2022

आज इस आर्टिकल में हम बात करेंगे की ब्लॉग लिखना कैसे शुरू करें? ब्लॉग लिखने की शुरुआत कैसे करें? Blog kaise likha jata hai? How to write Blog articles in hindi और एक अच्छा ब्लॉग कैसे लिखें के बारे में detail में समझेंगे.

ब्लॉग लिखना शुरू करने से पहले सबसे पहले तो आपको एक Blog बनाना होगा Blog बनाने के बाद आप अपनी Blogging Niche के अनुसार उस में article लिख कर publish कर सकते है।

देखिये Blog article लिखना और एक Normal article लिख कर जानकारी देना दोनों में बहुत अंतर होता है , जब हम अपने ब्लॉग में आर्टिकल लिखते है तब उस में हमें बहुत सी बातो का ध्यान रखना होता है ।

जैसे की जो Blog Post हम लिख रहे है :-

  • वह user friendly होना चाहिए जिस कारण user उसे पूरा पढ़े , article को like करे comment करे लोगो के साथ share करे साथ ही blog के और दूसरे internal linked किये हुए article को भी पढ़े ।
  • दूसरा SEO Friendly article होना चाहिए जिस से Google के crawler आपके article को proper Crawl कर सके उन्हें indexing और Google SERP में सही ranking दे सके.

जिसका मतलब है जब आप अपने ब्लॉग के लिए आर्टिकल लिखे तो आपको उस article को यूजर फ्रेंडली और SEO freindly artice बनाने के लिए सभी जरुरी बातये ध्यान में रख कर लिखना होगा

तो चलए शुरू करते है और जानते है की आप अपने ब्लॉग आर्टिकल को कैसे लिखे? Blog Kaise Likhe? गूगल पर आर्टिकल कैसे लिखें? और शुरू से ले कर अंत तक ब्लॉग के लिए आर्टिकल कैसे लिखते है?

Read More Relevant Topic:-

ब्लॉग लिखना कैसे शुरू करें?

किसी भी Blog के article को लिखने के लिए सब से पहले तो आपके पास एक Keyword या एक Blog idea होना चाहिए जिस पर आप आर्टिकल लिख्नेगे ।

उसके बाद आपको उस keyword से जुड़े सभी LSI keywords, heading , sub heading और जानकारी निकाल लेनी है की आप उस article को कैसे लिखने वाले है आपको एक पूरा format तैयार कर लेना होगा

ब्लॉग पोस्ट का फॉर्मेट तैयार करने के बाद आपको उस आर्टिकल को लिखना शुरू करना है आये जानते है कैसे :-

Blog Title

सब से पहले तो आपको अपने blog post का title तैयार करना है आपको एक ऐसा title लिखना है जो SEO Friendly और user Friendly दोनों हो ।

मतलब की आपके ब्लॉग टाइटल में आपका main Focus keyword भी आये ऐसी कोशिश करना है ( जरुरी नहीं है लकिन इस से SEO में positive impact पड़ता है)

और user के लिए भी आपका Blog title attractive भी हो जिस से कही भी आपके ब्लॉग टाइटल देख कर यूजर उस पर क्लिक कर के आपके पोस्ट पढ़ने आये ।

Blog Format

देखिये किसी भी blog Post को जब कोई user पढ़ने आता है तो वह सब से पहले आपके blog article का पहला paragraph पढता है उसके बाद वह एक बार पूरी पोस्ट को scroll कर के नीचे तक देखता है ।

इसका मतलब यह है की आपको आपके ब्लॉग पोस्ट के format को सही तरीके से बनाना है आये जानते है kaise :-

First 100 Words

आपको अपने blog post के first paragrph को इस तरीके से लिखना है जिस से user को ये पता चले की उसको यह आर्टिकल पढ़ने से क्या फयदा होने वाला , उसके की फीलिंग्स , इमोशंस और एक्सकिटमेंट से साथ मिक्स करिये अपने पहले 100 words को ।

कोशिश करिये की short में आप ये बताने की उन्हें इस आर्टिकल में क्या मिलने वाला है जिस से वो आगे पढ़े।

Use proper heading

सभी जानकारी को heading और उनकी sub heading में divide कर दीजिये जिस से यूजर को आपके आर्टिकल को पढ़ने में आसानी न हो और वह उस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

Short Paragrph

सभी जानकरी को छोटे छोटे paragraph में लिखिए एक ही बड़ी लम्बे paragraph के सभी जानकारी नहीं लिखने है नहीं तो यूजर उन्हें skip करते है और नहीं पढ़ते

Accurate Information

Blog post की length को लम्बी करने के चककर में कोई भी बात को गुमा फिरा के ना कहे यह आपके यूजर के experience को खराब करती है सही जानकारी दे accurate information लिखे और जितने शब्दो में लिखना चाहिए उतने में लिखे ।

SEO Friendly

Blog post आपको हमेशा SEO friendly लिखना चाहिए इस से आपको google SERP page में जल्दी ranking मिलती है और ज्यादा से जयदा user आपके blog post को पढ़ने आते है जिस से आपको google से direct organic traffic मिलता है।

Conclusion

आज हम ने सीखा की ब्लॉग लिखना कैसे शुरू करें? आर्टिकल कैसे लिखे और अपने ब्लॉग के लिए पोस्ट कैसे लिखे?

देखिये Blogging का मुख्य काम होता है अपने blog के माध्यम से लोगो तक वो जानकारी पहुंचना जिसके बारे में आप बेहतर तरीके से जानते है और लोग उस जानकारी को Internet पर search कर रहे है या वह जानकारी लोगो तक पहुंचना बहुत जरुरी है और लोगो के लिए बहुत काम की है या उनके हित में है ।

इसका मतलब ये साफ़ है की Blogging में आपको वह लिखना होता है जो user के लिए बेहतर हो , आपके blog audience को कुछ जानकारी मिले , knowledge gain or और उनको satisfaction मिले ।

और एक अच्छा आर्टिकल वही कहलाता है जिसे पढ़ कर user को सन्तुष्टि मिलती है की उस ने जो search किया उसे उस topic के बारे में बहुत सही जानकारी बहुत सही तरीके से मिली

मुझे उम्मीद है की आपको आज का यह आर्टिकल पसंद आया होगा।

Hello Friends, My Name is Megha Mourya (Author) मैं एक Full-Time Blogger और Digital Marketer हूँ। https://Bloggingcourseinhindi.com ये Website मैंने उन लोगो के लिए बनाये है जो Free Online घर बैठे Complete Blogging Course Hindi में सीखना चाहते है. आप इस Blog को Subscribe कर के Free में पूरा Course access कर सकते है 

Leave a Comment