Google web stories को Popular कैसे करे? ऐसा क्या करे जिस से Web Stories Google discover Page में ज्यादा से ज्यादा लोगो को दिखाई दे और क्या है Best Practices to Create Successful Web Stories on Google? आज हम जानेगे की एक सही और सफल web stories बनाते वक़्त हमें किन-किन चीज़ो पर ध्यान देना चाहिए।
Google Web stories जब से Google ने ये नया Feature निकला है तब से Bloggers के Google search console में और Google analytics में एक अलग ही hype देखने को मिल रही है। अगर आपको नहीं पता की Web Stories क्या है? कैसे बनाते है? तो आप इस आर्टिकल को पढ़िए:-
वास्तव में Google इन web stories को अपने user Experience को बेहतर बनाने के लिए उनके Interest , Behavior और उनके search data के हिसाब से ही उनको उनके search result में , Image search में और discover page में दिखता है।
जिस से आपके बनाये हुई web stories आपके ही targeted audience को देखिये देती है इसलिए web stories में clicks ज्यादा आते है और search console में आपको बहुत सारा organic traffic देखने को मिलता है।
इसलिए आज कल हर एक Blogger Web stories बनाने में व्यस्त है और हो भी क्यों ना वेब स्टोरीज बनाने से हम सबको भर-भर के गूगल से आर्गेनिक ट्रैफिक जो मिल रहा है साथ ही वेब स्टोरीज को Monetize कर के हम पैसे भी कमा सकते है ।
जी हाँ! Web Stories को आप Google AdSense या किसी Affiliate Network से monetize कर के बड़े आराम से पैसे कमा सकते है।साधारण सी बात है web stories बनाने में समय कम लगता है और फयदा बहुत सारा लेकिन कुछ लोग अभी भी web stories से वो फयदा नहीं उठा पा रहे है बहुत से blogger को मिल रहा है ।
इसलिए आज हम इस article में कुछ ऐसी बातो को discuss करेंगे जिस से आपकी web stories भी ज्यादा से ज्यादा लोगो को google discover page से देखिये जाये और आपको भी बहुत सारा organic traffic मिले। चलिए शुरू करते है:-
How to Create Successful Web Stories on Google in Hindi?
एक सफल Web Stories बनाने के लिए आप नीचे दिए गए Points को follow करे मुझे यकीन है की आपकी web stories जल्दी index होगी और गूगल डिस्कवर पेज में देखिये जायेंगे:-
Pages
Google web stories कम से कम आप 7-8 pages की बनाये और अगर possible हो तो 10-12 के बीचे में web stories को रखे इस से आपके web stories google discover में अपनी जगह अच्छे से बनती है साथ ही उन web stories में google AdSense की ads भी show होती है ।
- Google Web Stories पर AdSense ads कैसे लगाये In Hindi?
- [100% Approval ] Google AdSense Approve Kaise Kare?
Text
Web stories में आप जो text लिखते है ध्यान दीजियेगा वो text readable होने चाहिए और एक दूसरे text से mix नहीं होने चाहिए । जब आप एक web story बनाते है तो एक line दिखती है हो सके तो आपके सभी text उस लाइन के अंदर आये तो ज्यादा बेहतर होता क्यों की सभी मोबाइल की साइज अलग अलग होती है सबके लिए टेक्स्ट रेडबले होना चाहिए।
Web Story SEO
Google web story बनाते वक़्त आप अपनी web Stories का SEO करना न भूले । एक web story भी एक web page की तरह google में index और crawl की जाती है इसलिए जैसे आप अपनी web pages को index करवाने के लिए करते है वैसे ही आपको अपनी web story का भी SEO करना होगा।
Web Story Poster
Web story बनाते वक़्त आप जो poster बनाते है उसे बहुत ही simple या plain images में रखे जितना ज्यादा simple और attractive आपका poster होगा उतना ज्यादा click आने के chances होते है ।
बहुत से Blogger अपनी Web Stories के Poster की Image में Text भर देते है आधे कट जाते है आधे देखिये देते है और heading से ढक जाते है इस से यूजर Experience ख़राब होता है और Clicks आने के Chances भी कम हो जाती है।
Use Video or Clear Images
अगर आप अपनी web stories में video का उपयोग करते है तो आपकी web stories user का attraction खींचती है और user engagement भी बढाती है तो अगर हो सके तो आप अपनी web stories में कुछ video का भी उपयोग करे । साथ ही जो images आप use कर रहे है वो quality wise clear होनी चाहिए जो user experience बढ़ाये।
Note:- अपनी web stories में use होने वाली सभी Images और video copyright free होनी चाहिए
Trending topics
अगर आप web stories को बहुत जल्दी index और popular करना चाहते है तो आपको आपके niche के हिसाब से trending topic को search करना होगा और उन topic पर आपको वेब स्टोरीज बनाने होगी गूगल ट्रेंडिंग टॉपिक्स को बहुत जल्दी दिखता है।
Links
Web stories में link लगाने का option भी होता है तो stories बना कर आप अपने Blog में Traffic ला सकते है साथ ही उस में affiliate link का use कर के आप अपने affiliate sales को भी बढ़ा सकते है ।
लेकिन इसके चलते आप बहुत सारे links न लगाए कोशिस करे एक या दो ही लिंक का इस्तमाल करे वो भी last में नहीं तो शुरू में लिंक लगाने से शुरुआत से लोग आपके वेब स्टोरीज छोड़ के जा सकते है जो की एक Negative Signal है।
kahani Sunaye
Web story नाम से ही समझ आ रहा होगा आपको यहाँ आपको content कुछ इस तरह लिखना है जैसे आप कुछ कहानी के माध्यम से अपने user को जानकारी दे रहे है मतलब हर एक line और एक page एक दूसरे से co relate करता हो और यूजर को आगे आपके story पढ़ने में interest आये और वह पूरा उस story को complete करे।
Web Story ko google discover me laye
Google web story को google discover page में लाने के लिए कुछ technical और कुछ महत्वपूर्ण points और होते है जिन्हे जानना आपके लिए बेहद जरुरी है तो web stories को google discover में लाने के लिए आप नीचे दिए गए article को भी एक बार जरूर पढ़े.
Conclusion
आज हम ने सीखा की web story को popular करने के लिए हमें ऐसे कौन कौन से और points होते है जो follow करने चाहिए ? Best practice to Create Successful Web Stories? जिस से आपको भी web story के माध्यम से google से direct organic traffic मिले ।
मुझे उम्मीद है की आपको यह article पसंद आया होगा अगर आपको यह article अच्छा लगा to हमें comment कर के जरूर बताएगा।