Social Media Meaning in Hindi- Social Media नाम तो आप ने सुना ही होगा आज हर एक इंसान Social media से घिरा हुआ है जैसे की Facebook, Youtube, Instagram, Twitter, linkidn, Quora, Tumbler, Reddit , Pinterest और भी बहुत से।
क्या आप जानते है? की आप social media को अपनी life में सिर्फ Entertainment और status update करने के अलावा भी कई ऐसे तरीके है जिसे use कर के आप Name, fame और पैसा भी कमा सकते है।
बहुत से लोग social media के criticizer है की लोग सिर्फ सारा दिन सोशल मीडिया में अपना समय बर्बाद करते है वही बहुत से लोगो ने social media को एक Business Opportunity की तरह लेते है और आज वे सोशल मीडिया से महीने के लाखो रूपये तक कमाते है।
इसे भी पढ़े:-
आइये जानते है की:-
- Social Media Meaning in Hindi?
- सोशल मीडिया क्या है?
- आखिर ऐसा क्या है सोशल मीडिया में ?
- क्यों लोग आज सोशल मीडिया से इतना influence होते है ?
- क्या Role है सोशल मीडिया का हमारे लाइफ में ?
- और कैसे हम सोशल मीडिया का सही इस्तमाल कर सकते है ।
आज हम इस आर्टिकल में सोशल मीडिया के बारे में कम्पलीट जानकारी जानेगे।सबसे पहले हम जानेगे की सोशल मीडिया मीनिंग इन हिंदी ? what is social media in hindi? सोशल मीडिया क्या है?
Social Media Meaning in Hindi
सोशल मीडिया को हिंदी में क्या बोलते हैं? Social media को हिंदी में सामाजिक मीडिया भी कहते है क्यों की यह सभी लोगो के लिए बनाया गया है। कोई भी इंसान किसी भी social media में अपना account create कर के उसे free में इस्तमाल कर सकता है ।
Social media एक Computer based Technology है जो आपको individual, groups और community के साथ अपने idea, विचार और जानकारी को share करने में मदद करता है यहाँ आप लोगो के साथ एक virtual network स्तथपित करते है जिससे कोई भी internet user जो उस social media platform का use कर रहा है आप तक पहुंच सकता है।
आये आसान भाषा में समझते है की सोशल मीडिया क्या है ?
What is Social Media in Hindi?
सोशल मीडिया क्या है? social media का मतलब वो सारे online Platform जो किसी न किसी social website, application या forum के रूप में Internet में Avaibale है जिस में दुनिया का कोई भी इंसान किसी भी कोने से अपना account create कर के उस में भागिदार बन सकता है और उस account में मिले सभी features को free में use कर सकता है जैसे की :-
- Free में अपना account create कर सकते है
- लोगो को Friend Request भेज सकता है.
- लोगो की friend request accept कर के उनको अपने दोस्तों की लिस्ट में साहिल कर सकता है.
- अपने Profile , pages या group बना सकते है
- लोगो को अपना page या channel like करने के लिए request भेज सकते है और अपने follower बढ़ा सकते है
- Groups और Pages बना के उस में जानकारी Upload कर सकते है.
- लोगो से बात कर सकते है
- दुसरो दवारा share की जा रहे सामग्री को like, dislike और share कर सकते है.
- एक दूसरे के Status , Images , Video और Message में Comment कर सकते है ।
- Images , Text और Video Share कर सकता है
- अपने पसंद के लोगों की Update जानने के लिए उनको फॉलो कर सकता है
ऐसे online platform के अंतर्गत बहुत से अलग-अलग तरह की Application, Website और Forums आते है जैसे की Facebook, Youtube, Instagram, Twitter, linkidn, Quora, Tumbler, Reddit , Pinterest और भी बहुत ।
- Vlog क्या होता है? Vlog बना कर पैसे कैसे कमाए ? Complete Guide
- [Whatsapp In Hindi] Whatsapp के बारे में सम्पूर्ण जानकारी
Social Media की विषेशताए?
Social Media आज आपके Daily bases पर use होने वाला online platform है जहाँ आप अपने लोगो से connect रहते है।
अब चाहे वो facebook हो या Instagram आप सभी जगह Free में Registered हो कर अपने लोगो से Connect में रह सकते हो।
वैसे तो सोशल मीडिया एक दूसरे से लोगो से जोड़ने के लिए बनाया गया लेकिन अब इसे कई और purpose पुरे करने के लिए भी use किया जा रहा है ।
कहते है न जहाँ customer वह business sale और promotion । ऐसे ही आज सभी social media commercial होते चले जा रहे है जहाँ user के लिए तो सभी services free है लकिन अगर आप अपने business को promote करना चाहते है तो आप paids facilities भी ले सकते है।
आये जानते है की सोशल मीडिया के आज क्या क्या फयदे है:-
सोशल मीडिया के फायदे क्या क्या है ? अगर आप भी किसी भी सोशल मीडिया को use करते है तो आपको उस से क्या क्या फयदे है आप जान सकते है:-
Connecting People
सब से बड़ा और मुख्य फयदा सोशल मीडिया से तो यही है की बिना कुछ खर्च किये भी हम अपने लोगो के साथ connect रह सकते है । दुनिया के किसी भी corner से लोग एक दूसरे से बात कर सकते है जान पहचान बढ़ा सकते है और दोस्त बन सकते है।
Sharing Thoughts and Information
जैसे की हम सब जानते है हम अपने सोशल मीडिया account से Images, text, GIF और video के form में content share कर सकते है अब चाहे वो कोई personal messages हो commercial और या promotional आप किसी भी तरह की information social media के जरिये एक दूसरे तक पंहुचा सकते है।
Build Audience
अगर आप एक blogger हो , website owner हो या digital marketer हो तो आपको audience की importance तो पता ही होगी। अपने blog, website और online business के लिए audience और customer बनाना कितना मुश्किल काम है ।
लेकिन इस काम को आसान बनता है सोशल मीडिया अगर आप अपने Niche के अनुसार अपने social media account बनाते है और उसी से Related Regularly Content Publish करते है तो कुछ Time के बाद आप देखेंगे की आपके पास आपके audience grow हो जायेगे जिससे आप कैसे भी इस्तमाल कर सकते है जैसे की :-
- अपने Website में भेज सकते है
- कुछ Sales कर सकते है
- leads इकठा कर सकते है
Promote Business
जहाँ Customer वहाँ sales , business और Promotion आज दुनिया भर से लोगो अलग अलग सोशल मीडिया को इस्तमाल करते है अगर आकड़ो की बात करे social pliot के अनुसार तो :-
- Facebook 2.85 billion monthly active users.
- Instagram has 1.15 billion active users
- Pinterest has 442 million monthly active user
- Twitter has 353 million monthly active users
- 310 million monthly active users on LinkedIn
- TikTok reached over 2 billion+ downloads
- 249 million daily active Snapchat
इतने user सोशल मीडिया में monthly visit करते है अब आप बताये की अगर इतने सारे लोग सोशल मीडिया को use करते है तो हम अपने business को social media के platform में easily promote कर सकते है ।
बस उसके लिए हमें अपने target audience को पहचाना है और सही campaign की through अपने audience तक पहुंचना है । इसके लिए आप google ads, facebook ads instgram ads जैसे paid services का भी इस्तमाल कर सकते है ये ads services budget friendly भी होती है और अपने high technology की मदद से आपको best ROI निकल के देती है।
जैसे हर सिक्के के दो पहलु होते है वैसे ही हर चीज़ के फयदे और नुक्सान दोनों होते है? सोशल मीडिया के नुकसान भी है सोशल मीडिया का युवाओं पर नकारात्मक प्रभाव भी पड़ा है जैसे की:-
Time waste
आज आप कही भी देखेनेगे की छोटे बच्चे से ले कर युवा सभी सोशल मीडिया में है और दिन भर अपने mobile, PC और laptop का इस्तमाल करते है सिर्फ entertainment के लिए , दोस्तों से chit chat करने के लिए और status और funny messages करने में अपना पूरा समय बर्बाद करते है ।
इस में सोशल मीडिया का कोई दोष नहीं ये समझ हमारे अंदर खुद होने चाहिए की हमें अपने समय क सदुपयोग कैसे करना चाहिए।
गलत अफवाह वायरल करना
बहुत से लोग social media का गलत इस्तमाल करते है जैसे की किसी के बारे में गलत information डाल देते है , गलत अफवाह फैलते है ।
ऐसे लोगो के लिए सोशल मीडिया अब strict action लेने लगे है लेकिन किसी को भी अपने समझ से हर information को समझना चाहिए न की दुसरो की वायरल की हुए गलत जानकारी पर आंख बंद कर विश्वास करना चाहिए।
Fake Ids
लगभग सभी social media में user free में account बना सकते है और free में सभी services को use कर सकते है ऐसे में बहुत से गलत इरादों वाले लोग fake नाम और id से social media account create कर लेते है.
और अपने उलटे सीधे काम करते रहते है ऐसे में आपको भी किसी न किसी चीज़ से परेशानी हो सकते है इसलिए fake id और fake लोगो से बचे।
सोशल मीडिया कैसे चलाते हैं?
सोशल मीडिया चलाने के लिए आपको सोशल मीडिया में अपना एक account बनाना होगा और उस में अपने सारे information सही तरीके से देनी होगी उसके बाद आप उस social media account कौन access कर पाएंगे । अगर आप Facebook पर अपना blog या page बनाना चाहते है तो इसे पढ़िए :-
- Facebook Blog Page kya hai? kaise banaye? पूरी जानकरी
- Telegram App: Telegram kya hai? kis desh ka hai?
सोशल मीडिया कंटेंट राइटर kya hai?
social media content writer ये शब्द भी अब आप कई बार सुनते होंगे यहाँ तक की इस में अब job vacancy भी आपको सुनने को मिलेंगी क्यों की अब business, product और services का promotion भी सोशल मीडिया में होने लगा है ।
ऐसे में अगर आपको सोशल मीडिया में लोगो का ध्यान अपने तरफ किचन है तो सही तरीके से जानकारी आपको देने होंगे क्यों की सही ढंग से लिखे हुए जानकारी को लोग ज्यादा पढ़ते और विश्वास करते है ।
जो बड़ी बड़ी कंपनी होती है उनको अपने product और services का social media में promotion करने के लिए social media content writer की जरूरत पढ़ती है
कोई भी इंसान जो अच्छे से web writing या content writing लिखना जनता हो , अपने लेखन कार्य से लोगो का ध्यान अपने तरफ आकर्षित करना जनता हो वो सोशल मीडिया कंटेंट राइटिंग का काम बहुत अच्छे से कर सकता है।
Conclusion
आज हम ने सीखा की Social Media Meaning in Hindi? सोशल मीडिया क्या है ? और social media के लाभ और हानि क्या है? सोशल मीडिया से आप Name, Fame और पैसा सब कमा सकते है बस आपको इसका सही उसे आना चाहिए ।
आज बहुत से social media ऐसे है जो खुद आपको monetization के option provide करते है जिस आप अपने उस page , blog या account को monetize करवा के पैसे कमा सकते हो। जैसे की :-
- Google AdSense
- Facebook monetization
- Quora Patner program
FAQ
सोशल मीडिया के आ जाने से टीवी पर क्या प्रभाव पड़ा है?
सोशल मीडिया के आ जाने से टीवी का usage थोड़ा कम हुआ क्यों की लोगो को अपने ही मोबाइल से सभी features को access कर पाना आसान हो गया है और आज तो TV serial और news सभी तो सोशल मीडिया में आ गए है।
सोशल मीडिया एडिक्ट क्या है?
सोशल मीडिया एडिक्ट का मतलब सोशल मीडिया के आदि हो जाना। बहुत से लोग आपको हर दम सोशल मीडिया में active और हमेशा online देखेंगे बस दुसरो के message status update देखेंगे और खुद भी कुछ न कुछ publish करते रहेंगे बिना किसी रीज़न के उसे social media addiction कहते है।
सोशल मीडिया पर इंग्लिश में कैसे बात करें?
अगर आपको इंग्लिश नहीं आती है तो आप हिंदी में बात करे नहीं तो hinglish में बात करे लेकिन फिर भी अगर सामने वाले को सिर्फ इंग्लिश ही आती है और आपको उस से english में बात करना बहुत जरुरी है तो आप google hindi to english translation का इस्तमाल कर सकते है।
क्या आप कंप्यूटर से सोशल मीडिया का उपयोग से कर सकते हैं
हाँ बिलकुल , सभी social media application , website और forums आज सभी device में अच्छे से open होते है चाहे वो desktop हो, laptop हो , तब हो या मोबाइल।