आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे ब्लॉग के प्रकार के बारे में की आपको किस तरह का ब्लॉग बनाना चाहिए ? ब्लॉग कितने प्रकार के होते है? और How many Types of Blog in Hindi?
Blog आज के समय में वो तरीका है जिस से आप अपने कई तरह के लक्ष्यों को पूरा कर सकते है जी हाँ! एक ब्लॉग बना कर आप उसे कई तरह से काम में ले सकते है ब्लॉग बनाने से आपको बहुत सारे फयदे होते है जैसे की:-
- Blog बना कर आप पैसे कमा सकते है.
- अपने विचारो को पूरी दुनिया के सामने ला सकते है.
- Blog से आप देश दुनिया में famous हो सकते है.
- आप अपनी company के Products and Services को Promote कर सकते है
- आप कोई E-Commerce और Affiliate Website बना सकते है
- अपने customers तक अपने सभी नए Products and services की जानकारी दे सकते है
- Customers को अपने company से जुड़े रखने के लिए उनके लिए तरह तरह के campaign चला सकते है
और भी बहुत कुछ!
आज के समय में एक साधारण इंसान से ले कर एक बड़ा व्यपारी, company, और corpoarte सभी blog बनाते है लेकिन सब अपने लिए तरह तरह के blog बनाते है जो उनके लिए उपयोगी है ।
अगर आप भी blogging करना चाहते है तो आपको सबसे पहले यह जानना होगा की आप किस तरह का blog बनाना चाहते है इसके लिए आपको types of blogging का knowledge होना बहुत जरुरी है ।
तो चलिए जानते है की Blog कितने प्रकार के होते है ? Types of ब्लॉग in hindi? और ब्लॉग के प्रकार
ब्लॉग के प्रकार: Types of Blog in hindi?
ब्लॉग बनाने के लिए आपको यह समझना होगा की आप ब्लॉग बना क्यों रहे है तभी आपको आपके ब्लॉग्गिंग करियर में सफलता मिलेगी और जिस कारण आप ने अपना ब्लॉग शुरू किया है वह भी पूरा होगा ।
आज का यह आर्टिकल ब्लॉग के प्रकार में हम आपकी मदद करेंगे यह decide करने में की आपको कौन सा ब्लॉग बनाना चाहिए और क्यों ?
देखिये blog कई तरह के होते है लेकिन उनको बनाने की प्रक्रिया same होती है अगर आप ब्लॉग बनाना चाहते है तो आप इस आर्टिकल की मदद ले सकते है
बाकी blogging के प्रकार के आप यह समझ जायेंगे की आपको किस तरह का ब्लॉग बनाना है ।
Personal Blog
Personal Blog का मतलब होता है निजी ब्लॉग पहले के ज़माने में जब blogging शुरू ही हुआ था तब ब्लॉग्गिंग का अर्थ ही था Personal online Diary जहाँ आप अपनी विचारो को अपनी लाइफ के बारे या जो आपको पसंद है आता है जानते है वह लिख कर लोगो के सामने internet के जरिये publish करे ।
ऐसे Blog न किसी Profit ,न कोई sale और न ही पैसे कमाने के उदेश से बनाये जाते है यह Blog लोग सिर्फ अपनी पसंद से अपने लिए बनाते है जिस में वे अपनी बारे में , अपनी लाइफ के बारे में , अपनी विचरो को व्यक्त करने के लिए और उन सबको दुनिया के सामने रखने के लिए बनाये जाते है ।
अगर आपके मन में भी सवाल था की Personal blog क्या होते है तो इन्हे ही personal ब्लॉग कहा जाता है
Business / Corporate Blogs
Business और Corporate में Blog का बहुत बड़ा role है आज के समय में और बहुत पहले से ही बड़ी से बड़ी companies अपने customers तक जानकारी पहुंचने के लिए , अपने new products and services की विस्तार से जानकरी देने के लिए , नई customers को जोड़ने के लिए और नए नए announcement करने के लिए Blog बनवाती है और वहां सारी जानकरी मुहैया करवाती है ।
Blogging से business को boost मिलता है साथ ही यह बहुत अच्छा जरिया है अपने customer में digital communication बनाये रखने का और अपनी Company की branding करने का ।
Personal Brand
अगर आप अपनी company की और अपने किसी भी product और services की branding करना चाहते है तो blogging सब से अच्छा माध्यम है । उस चीज़ से related आप blog बना सकते है और उस के बारे में बहुत useful content डाल कर लोगो को जगरूर कर सकते है जिस के बारे में आप आपके branding करना कहते है।
Professional Blogs/ Money Making
इस तरह के Blog ही आज के समय में सब से ज़्यदा बनाये जा रहे है कोई भी इंसान घर बैठे कर ही अपना एक Money Making और Professional blog बना सकता है और उस ब्लॉग को बना कर google AdSense , Affiliate marketing या किसी भी channel से monetize कर के घर बैठे ही ऑनलाइन महीने के लाखो रूपये तक कमा रहा है
Money making Blog और पैसे कमाने वाला Blog बनाने के लिए आपको एक Profitable niche का चुनाव करना होता है जिस से आप अपने Blog से जल्दी और अच्छा खासा पैसा कमा सके ।
Blog बनाने के लिए आप इस website को पढ़िए यहाँ आपको blogging से जुडी सभी जानकारी detail में मिल जायेंगे।
Some Relevant Article You Must Read:-
- [100% Approval in 2022] Google AdSense Approve Kaise Kare?
- हिंदी ब्लॉग कैसे बनाये ? Hindi Blog 2022 full Guide
Multi Niche Blog कई विषयों पर बना ब्लॉग
Internet में आप ने कई तरह के blog देखे होंगे उन में से कुछ ऐसे blog होंगे जो एक जगह पर सभी तरह की जानकारी देते है इन blogs को Multi Niche Blog कहा जाता है ।
Blogging में niche का बहुत महत्त्व है अगर आपको blogging में सफल होना है तो आपकी blogging niche सही होनी चाहिए तभी आप जल्दी sucess हो सकते है ।
Multi Niche Blog पहले बहुत जल्दी सफल होते है क्यों की तब internet में content कम था और competition भी काम था लेकिन अब 2022 की और आगे future की बात करे तो Multi Niche Blog में success हसेल करना बहुत मुश्किल हो गया है
क्यों की अब competion बहुत बढ़ गया है और google authority blog को बहुत महत्त्व देता है इसलिए multiple blog में आपको authority बढ़ने में समय लगता है।
Micro Niche Blog
2022 में अगर ब्लॉग्गिंग में सफलता हासिल करना चाहते है तो आपको Micro Niche Blog बनाना होगा Micro Niche Blog को सूक्ष्म विषय पर ब्लॉग बनाना भी कहते है ।
जिसका मतलब किसी बहुत ही Specific Topic पर ब्लॉग बनाना एक विषय के अंदर का एक Sub Topic के ऊपर पूरा का पूरा ब्लॉग बनाना माइक्रो निचे ब्लॉग होता है
उद्धरण के तौर पर समझिये :- एक doctor है जो सभी बीमारी का इलाज करते है और एक doctor है जो सिर्फ दाँतो का इलाज करते है और आपको दाँतो में तकलीफ है तो आप नॉर्मल doctor के पास जायेंगे या dentist के पास । सीधे बात है dentist के पास।
ऐसे ही Google और blogging में हो रहा है अब Google EAT के हिसाब से आपको blog बनाना होगा तब आपका blog Google में जल्दी rank और monetize हो कर एक earning blog बनेगा.
Affiliate / Review Blogs
Affiliate और Review blog वो होते है जिस में आप किसी Products , services और software या किसी भी चीज़ के बारे में review लिखते है और उन का affiliate program join कर के affiliate link use कर के sale भी करते है । ऐसे ब्लॉग बना कर आप दो तरह से कमाई कर सकते है google की ads चला कर adsense से भी और affilaite program से भी।
- Affiliate Marketing : Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye .
- क्या Affiliate Blog or Website में Google AdSense Approval मिलता है?
Niche Blog विषय ब्लॉग
Niche blog वो होते है जो किसी विशेष विषय पर बनाये जाते है यह ब्लॉग भी अच्छे होते है और ज्यादा तर आपको niche blog ही internet में देखने को मिलेंगे । अक्सर blogger niche blog ही बनाते है और पैसे कमाते है niche blog के कुछ उदाहरण:-
News blogs
न्यूज़ ब्लॉग वो होते है जिस में ज्यादार और लग भाग सभी article news related होते है न्यूज़ ब्लॉग आप हिंदी, इंग्लिश या किसी भी भाषा में बना सकते है जिस में आप चाहिए और जो google adsense के अंतर्गत आते हो और इन blog को आप monetize करवा कर अच्छा खासा पैसा कमा सकते है
Travel blogs
Travels blog का भी बहुत चलन है लोग कही घूमने जाने से पहले उन जगहों के बारे में पढ़ा और knowledge लेना पसंद करते है इसलिए आप travels blog बना कर उस मैं कई places के बारे में , वहां के hotels, Resturents , रास्तो , घूमने की जगहों के बारे में लिख सकते है ।
ये blog से तो आप कई तरह से पैसे कमा सकते है आपको बहुत से hotels वाले contact करेंगे उनकी marketing करने के लिए holidays company भी आपको contact कर सकते है और adsense है बहुत सी affiliate program भी है मतलब की यह niche आपके लिए बहुत ही profitable हो सकती है ।
बहुत से लोग तो आज कल Travels Vlog भी बनाते है आप Travels blog के साथ अपना Vlog भी बनाये तो आपको ज्यादा बड़ी sucess मिलेंगे और आप बहुत जल्दी दुनिया के सामने famous हो जायेंगे.
Food blogs
food blog का मतलब नाम से समझ आ रहा होगा की यहाँ आपको food से related article publish करने होंगे ऐसे blog में आप तरह तरह के food recipies के बारे में बता सकते है , healthy die plan बना सकते है और भी बहुत कुछ ।
यह blog तो पूरी दुनिया से लोग पढ़ते है यहाँ आपकी audience बहुत बड़ी होती है क्यों की खाना तो हर किसी को पसंद है और सभी लोग food में interest लेते है।
Lifestyle blogs
lifestyle भी बहुत चलन मे है लोगो को अच्छा दिखना , अच्छा पहना और अच्छे तरीके से जीना पसंद है तो आप lifestyle blog बना कर उस में बहुत कुछ lifestyle से जुड़े article publish कर सकते है
Fashion blogs
Fashion blog का मतलब trending Fashion में क्या चल रहा है लोगो को update रहना और fashion से जुडी जानकारी पढ़ना भी बहुत पसंद है यह भी एक बहुत ही Profitable niche है इस पर भी आप Profitable blog बना सकते है
Entertainment Blog
entertainment का मतलब जिस से लोग entertainment के लिए पढ़ते है जैसे की movie के बारे में कब कौन सी movie release होगी उनके review , shayari , jokes, poems और भी बहुत कुछ इन पर भी आप blog बना कर पैसे कमा सकते है यहाँ तो आपको बहुत traffic देखने को मिलेगा ।
Finance Blog
Finance एक सब से ज्यादा पैसे देने वाली niche है यहाँ आपको adsense की तरफ से बहुत high CPC मिलता है साथ ही यहाँ आपको बहुत सारे affialite program भी मिल जायेंगे ।
finance में आप loan, bank, invetsments ideas और financial planning सब के बारे में बता सकते है
Parenting Blog
यह एक बहुत ही उभरता हुआ blog है जिस में बहुत future है आज कल के parents बहुत educated हो गए है और वो अपने बच्चो को अच्छी परवरिश देने के लिए उन्हें अच्छे बाते सीखाने के लिए और उन से कई तरह के nature में बदलाव देख कर इन सब के solution को intenet पर सर्च करते है ।
इसलिए आप parenting blog बना कर उस में अच्छी अच्छी एडवाइस दे सकते है
Relation Ship Blog
आज कल के समय में relationship बहुत ही complicated हो गई है इसलिए बहुत से blog आज कल relationship पर भी बनाने लगे है अगर आपको भी रिस्तो और घर परिवार के बारे में बारीकी से knowledge है तो आप भी रिलेशनशिप पर अपना ब्लॉग बना सकते है।
Conclusion
आज के इस आर्टिकल में हम ने सीखा की ब्लॉग के प्रकार क्या है ? ब्लॉग कितने प्रकार के होते है के बारे में आपको किस तरह का ब्लॉग बनाना चाहिए ? और How many Types of Blog in Hindi?
मुझे उम्मीद है की आपको आज का यह article पसंद आया होगा और blogging से जुडी और भी जानकारी पाने के लिए इस website के और article को भी पढ़िए ।