10 Best तरीके Instagram se paise kaise kamaye?

यह Article पढ़ने के बाद, आपको Instagram से पैसे कमाने के 10 बढ़िया तरीके जाने को मिलेंगे आज हम जानेगे की Instagram se paise kaise kamaye 2022? और इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए जाते हैं ?

Instagram जो की एक social media platform है free to use है यहाँ आप free में अपना Personal या Professional account बना सकते है अगर आप नहीं जानते Instagram क्या है? इंस्टाग्राम में अकाउंट कैसे बनाये और इंस्टाग्राम के फायदों के बारे में तो आप इस आर्टिकल को पढ़िए:-

और अगर आप इंस्टाग्राम से पैसे कमाना चाहते है तो सबसे पहले आपको इंस्टग्राम में अपना एक प्रोफेशनल अकाउंट बनाना होगा ।

और अपने niche के अनुसार regular post publish करनी होगी जैसे की video, text , images, GIF की मदद से आप अपने content को instrgram पर पब्लिश कर सकते है।

जिस से लोग आपको जानेगे आपको पसंद करेंगे और आपको follow करेंगे ऐसे ही आप इंस्टाग्राम की मदद से अपने niche के according audience build कर पाएंगे साथ ही आप भी अपने पसंद के लोगो को या अपने niche से जुड़े लोगो को फॉलो कर सकते है।

हम में से ऐसे बहुत सारे लोग हैं, जो Instagram पर बहुत ज्यादा active रहते हैं लेकिन अभी तक इंस्ट्राग्राम से कोई कमाए नहीं कर पा रहे है वे सभी यह जानना चाहते हैं कि Instagram से पैसे कैसे कमाए? या Instagram se paise kaise kamaye?

ऐसा हो सकता है कि आपने बहुत सारे लोगों के मुंह से ये सुना हो या यूट्यूब पर कोई वीडियो देखा हो कि Instagram से पैसा कमाया जा सकता है और उन में से कई instagram user ने profe के साथ भी बताया हो की वे अपने instgram account से कितना पैसा कमा रहे है

जिसे देखने के बाद आपके मन में भी यह जानने के लिए जिज्ञासा जगी होगी कि क्या इंस्टाग्राम से पैसा भी कमा सकते हैं? तो आपके लिए हमारा यह आर्टिकल बहुत ही उपयोगी होने वाला है।

क्योंकि इस आर्टिकल में हमने instagram se paise kaise kamaye के जितने भी बढ़िया तरीके हो सकते हैं; उन सभी को कवर किया है और काफी बढ़िया Tips को भी बताया है, जिनसे आप Instagram का उपयोग करके काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

हम आपसे अनुरोध करते हैं कि Instagram से पैसे कमाने के बारे में जानने के लिए हमारा यह पूरा आर्टिकल ध्यानपूर्वक पढ़ें!

Read More useful article:-

Contents hide

जानिए Instagram se paise kaise kamaye?

वैसे तो Instagram से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं और उन सभी तरीकों के बारे में हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे।

लेकिन उससे पहले हम आपको यह बताना चाहते हैं कि Instagram से पैसे कमाने के लिए आपको किनकिन चीजों की आवश्यकता है? अथवा आपको Instagram से पैसे कमाने के लिए क्या करना चाहिए?

उसके बाद हम आपको Instagram से पैसे कमाने के लगभग सभी तरीकों के बारे में संक्षिप्त रूप से बताएंगे।

सबसे पहले तो आपके पास एक अच्छा Instagram Account अथवा पेज होना चाहिए जिस पर अच्छी मात्रा में Followers हों।

हमारे कहने का तात्पर्य यह है कि आपके Instagram Account अथवा Page पर जितने अधिक Followers होंगे, आपके लिए ज्यादा पैसे कमाने के Chances भी उतने ही ज्यादा होंगे।

इसके अलावा आपके पास जो भी Instagram Account अथवा Page है; वह किसी एक Niche अथवा किसी एक Topic पर बना हुआ होना चाहिए।

क्योंकि इससे आपकी Niche Audience बनी रहेगी, जो आपके साथ काफी अच्छे से जुड़ाव बनाए रखेगी।

अगर आपके पास यह सभी चीजें नहीं उपलब्ध है; तो नीचे बताए गए आसान टिप्स को फॉलो करें।

1. एक Niche चुनें और Instagram Page बनाएं

सबसे पहले एक अच्छा सा Instagram पेज बनाएं, जो किसी एक Niche पर आधारित हो। अगर आप Niche का मतलब नहीं समझते हैं तो हम आपको बता दें कि Niche का मतलब किसी एक ही विषय पर आधारित होना होता है।

जैसे कि अगर आपका Instagram Account Business Niche पर है, तो आपको बिजनेस से संबंधित पोस्ट को ही अपने Instagram Account पर Published करना है।

Pro Tip: आप अपने Instagram पेज के लिए सिर्फ वही Niche अथवा विषय का चयन करें; जिसमें आपको Knowledge, passion, Interest हो।

” आसान शब्दों में जो आपको आता हो और जो आपको भाता हो! “

जिससे आपको पेज के लिए पोस्ट बनाने और काम करने में समस्या का सामना ना करना पड़े। अन्यथा एक समय ऐसा आएगा; जब आप उस विषय पर काम करते करते बोर हो जाएंगे। लेकिन अगर आपने अपनी पसंद का विषय चुना है, तो आपको कोई भी परेशानी नहीं होगी।

Niche kya hai? Kaise choose kare?

2. Instagram Page पर काम करें और Followers बढ़ाएं

एक बार Instagram पेज अथवा Account बना लेने के बाद आपको अपने विषय से संबंधित Useful पोस्ट को पब्लिश करना है; जिससे लोगों को फायदा मिले और वह आपको फॉलो भी करें।

अगर आप अपनी Audience के साथ काफी अच्छा अच्छा और यूज़फुल कंटेंट शेयर करेंगे, तो आपके Followers बहुत ही जल्दी बढ़ेंगे। अपनी audience के साथ जुड़े रहकर आप Instagram पेज पर अपने फॉलोअर्स तेजी से बढ़ा सकते हैं। इसके अतिरिक्त वे आपके साथ अच्छा Engagement बनाए रखेंगे।

Bonus Tips: आपके लिए instagram पर अपने Followers बढ़ाना, इसलिए भी आवश्यक है; क्योंकि आपके Instagram पर जितने ज्यादा Followers होंगे, आपके लिए Instagram से पैसे कमाने की संभावना भी उतनी ही ज्यादा होगी।

3. Instagram पर अपनी Audience Engagement बढ़ाएं

अंत में सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आपके instagram पर जो Followers हैं, उनका Engagement आपके साथ काफी अच्छा होना चाहिए।

क्योंकि अगर आप अपनी Audience को कुछ बेचना चाहते हैं अथवा कुछ Promote करना चाहते हैं, तो इस चीज के सफल होने की संभावना अधिक तभी होगी; जब आपकी ज्यादा से ज्यादा Audience आपके साथ अच्छा Engagement बनाए रखेगी और आपके द्वारा शेयर की जाने वाली चीजों को देखेगी।

Bonus Tips: आपके Instagram Account पर आपकी Audience का Engagement Rate तभी अच्छा होगा, जब आप उनके लिए उपयोगी सामग्री को उनके साथ साझा करेंगे।

इसलिए कोशिश करें कि आपने जिस विषय पर Instagram Account अथवा पेज बनाया है; उसी से संबंधित कंटेंट को साझा करें।

Extra Bonus Tips: उपरोक्त वर्णित बातों को आप अपने Instagram Account के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं और अगर आपके Instagram Account पर 10k से ज्यादा Followers हो जाते हैं; तो आप अपने Account को भी कई तरीके से Monetize कर सकते हैं, जोकि इस आर्टिकल में बताए जाएंगे।

अब हम आपको बताएंगे कि instagram se paise kaise kamaye? or Instagram से पैसे कैसे कमाए जाते हैं? अब हम आपको Instagram से पैसे कमाने के 10 से भी ज्यादा अच्छे तरीके बताने वाले हैं।

Instagram Monetize  करके पैसे कैसे कमाएं?

सबसे पहले हम Instagram को मोनेटाइज करके पैसे कमाने के बारे में बात करेंगे; जिसमें कुछ मुख्य तरीके शामिल है; जो नीचे दिए गए हैं।

1. Instagram Account Monetize करें

अगर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 10k से अधिक Followers हो गए हैं, तो आपकी Instagram Account पर मोनेटाइजेशन का ऑप्शन आ जाएगा; जिसे ऑन करके आप Instagram से काफी तरीकों से पैसे कमा सकते हैं।

Monetization शुरू होने के बाद Instagram आपकी Audience के साथ Insta Ads साझा करेगा और उस Advertisement से होने वाली income में से आपको भी शेयर देगा।

मुझे लगता है कि ज्यादातर लोग Instagram से पैसे कमाने के लिए इसी तरीके का इस्तेमाल करते हैं।

2. Brand Promotion करें

एक Content Creator के रूप में आप अपने Products और सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए Brands के साथ साझेदारी कर सकते हैं। Instagram से पैसे कमाने का यह एक बेहतरीन तरीका है।

जब आपके Instagram account में अच्छे खासे active followers हो जाते है और आपका account किसी specific niche के ऊपर होता है तो उसी से related companies आपको approach करती है और उनके product और services की जानकारी आपके account में देने के लिए आपको अच्छे खासी भरी रकम देने को तैयार रहते है।

Important Points: हालांकि Instagram ने प्रायोजित सामग्री पर कुछ प्रतिबंध लगाए हैं, जिनका आपको पालन करना होगा। Creators को ड्रग्स और हथियारों जैसे Products का प्रचार करने की अनुमति नहीं है।

प्रायोजित सामग्री से आप जो औसत आय अर्जित करते हैं, वह आमतौर पर आपके मौजूदा Audience की संख्या और Engagement Rate के आधार पर निर्धारित की जाती है।

Note: Instagram द्वारा बनाए गए नियम और ASCI द्वारा बनाए गए नए नियम दोनों में यह बात अनिवार्य है कि आप Brands के द्वारा भुगतान की गई साझेदारियों का खुलासा करें।

3. IGTV विज्ञापन चलाएं

आज के समय में IGTV आपके Audience से जुड़ने का एक शक्तिशाली तरीका बन गया है। IGTV Advertising से आप अपने द्वारा तैयार की जाने वाली सामग्री के लिए पैसे कमा सकते हैं।

Instagram से पैसे कमाने के लिए जब आप Instagram पर अपनी सामग्री का मुद्रीकरण करते हैं, तो आप विभिन्न Brands को आपके द्वारा पोस्ट किए जाने वाले वीडियो में Brands को बढ़ावा देने का विकल्प प्रदान करते हैं।

आपको Instagram की तरफ से प्रत्येक IGTV Ads के लिए उत्पन्न विज्ञापन आय का 55 प्रतिशत मिलेगा, जिसका मासिक भुगतान किया जाएगा। विज्ञापन सक्षम होने के बाद आपको Insights में IGTV Ads Monetization के विकल्प मिल सकते हैं।

Bonus Tips: आप कितना कमाएंगे, यह आपकी Audience द्वारा आपके वीडियो को देखे जाने की संख्या से निर्धारित होगा।

4. Sponsored Content बनाएं

Social Toaster के अनुसार समय के साथ धीरे धीरे influencer marketing बढ़ रही है। उनके अनुसार 92% से ज्यादा व्यक्ति words of mouth – recommendation पर भरोसा करते हैं।

Social Toaster पर किए गए सर्वे में 76% लोगों का कहना है कि वे ब्रांड की तुलना में आम लोगों द्वारा साझा की गई सामग्री पर भरोसा करने की अधिक संभावना रखते हैं। इसके अतिरिक्त सर्वे के मुताबिक 82% ग्राहक खरीदारी का निर्णय लेने से पहले दोस्तों से Referral प्राप्त करना चाहते हैं।

सीधे शब्दों में कहें तो लोग अपने Friends Recommendation की तलाश करते हैं। इसलिए इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि अधिक से अधिक Brands अपने Products को Promote करने वाले प्रभावशाली लोगों तक पहुंचते की कोशिश करते हैं।

इसलिए ज्यादातर Brands आमतौर पर अपने Products और सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए आप जैसे Instagrammers के साथ collaboration करते हैं।

वहीं इस तरह के सौदे ज्यादातर अधिक लेन-देन वाले होते हैं और आप काफी ज्यादा पैसा एक स्पॉन्सर्ड कंटेंट का प्राप्त कर सकते हैं।

Important Points: इस बात का ध्यान रखें कि एक Content Creator के रूप में, Brands की ओर से आपसे उस Brands के लिए जागरूकता पैदा करने के लिए उनके किसी पोस्ट या वीडियो का प्रचार करने की अपेक्षा की जाएगी, जिन Brands के साथ आप साझेदारी कर रहे हैं।

Brands के साथ ऐसे सौदों को आमतौर पर मार्केटिंग एजेंसियों द्वारा manage किया जाता है, जो Brands के साथ काम करते हैं।

Note: इस बात का ध्यान रखें कि आपकी प्रति पोस्ट की औसत कमाई, आपके Audience की संख्या और Engagement से निर्धारित होती है। जैसा कि article में पहले उल्लेख किया गया है।

5. Affiliate Marketing करके Instagram से पैसे कमाएं

Instagram se paise kaise kamaye? or Instgram से पैसे कमाने के लिए ज्यादातर Content Creators इस बात से सहमत होंगे; कि भारत में Instagram से पैसा कमाने के लिए Affiliate Marketing सबसे अच्छे तरीको में से एक है।

क्योंकि Affiliate Marketing आपको अन्य कंपनियों के Products और सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए कमीशन अर्जित करने की अनुमति देता है।

Instagram पर एक Content Creator बनकर आप अपने Audience के लिए Useful Products और सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए; किन्ही Brands या Affiliate Marketing Networks को Join कर सकते हैं।

उदाहरण के लिए: आप Amazon Affiliate, Commission Junction, JVzoo के साथ साझेदारी कर सकते हैं और उनके Products को अपनी Audience के साथ प्रमोट कर सकते हैं।

आप अपने Audience के लिए अपने Bio, Captions, वीडियो और पोस्ट के माध्यम से Affiliate Link को बढ़ावा दे सकते हैं। आप प्रत्येक बिक्री पर 5-15% कमीशन अर्जित करने की उम्मीद रख सकते हैं।

Bonus Tips: Affiliate Marketing के साथ ज्यादा पैसा बनाने के लिए, आपको High Commission वाले Affiliate Networks में शामिल होने की आवश्यकता है। ताकि आप अपने Instagram में Affiliate Links जोड़ सकें और आपके द्वारा उत्पन्न Sells पर आप अच्छा कमीशन बना सकें।

6. Physical अथवा Digital Products बेचें

पिछले कुछ वर्षों में Instagram eCommerce brands के Products की बिक्री बढ़ाने के लिए एक अच्छे तरीके में बदल गया है।

चूंकि लोग वास्तव में Products को खोजने और खरीदने के लिए Instagram का उपयोग करते हैं। इसलिए Instagram ने खरीदारी की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए In App Checkout, Shop Button, Product Tags और खरीदारी योग्य स्टिकर जैसी सुविधाएं शुरू की हैं।

Bonus Tips 1: आपके लिए एक बिलकुल नया टूल इंटरनेट पर मौजूद है, जिसका नाम Square Online है। आप इसका उपयोग अपने Instagram से Product बेचने के लिए कर सकते हैं।

यह टूल आपके फ़ीड से Instagram पोस्ट लेता है और उन्हें 3 सरल चरणों में पूरी तरह से खरीदारी योग्य वेबसाइट में बदल देता है। इसके लिए आप इसे बताए गए आसान टिप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • अपने Instagram Account को Square Online से कनेक्ट करें।
  • अपने Instagram पोस्ट में उन आइटम को टैग करें, जिन्हें आप बेचना चाहते हैं।
  • अब आप “Publish” पर क्लिक करें और अपनी खुद की वेबसाइट लॉन्च करें।

इसके अलावा आप एक eCommerce website लॉन्च करने के लिए एक E-Commerce platform या वेबसाइट बिल्डर चुनने पर विचार कर सकते हैं। इसके साथ ही Instagram को दूसरे मार्केटिंग चैनल के रूप में उपयोग कर सकते हैं।

Bonus Tips 2: यदि आप Products को बेचने के क्षेत्र में एक Beginner हैं, तो आप एक dropshipping business भी शुरू कर सकते हैं, ताकि आपको अपने Products को Shipping करने या रिटर्न को संभालने की आवश्यकता न हो।

इसके अतिरिक्त अगर आपने Instagram Creator Account पर स्विच किया है, तो आप Instagram में Physical Products को बेचने के लिए खरीदारी योग्य Posts बना सकते हैं।

7. Business को Social Media Marketing सेवाएं प्रदान करें

इसमें कोई रहस्य नहीं है कि Instagram पर प्रोडक्ट्स की बिक्री की प्रबल संभावना है!

इसलिए अधिक से अधिक Brands इस प्लेटफ़ॉर्म का उपयोग; अपने Products को बढ़ावा देने और अपने Target Audience तक पहुँचने और बिक्री बढ़ाने के लिए करना चाहते हैं।

Important Points: बिजनेस Instagram के अनुसार, 25 मिलियन से अधिक Businesses और 2 मिलियन विज्ञापनदाता उनके मंच पर मौजूद हैं।

चूंकि बाजार में प्रतिस्पर्धा बढ़ रही है, इसलिए यदि ज्यादातर Brands अपने Competition को कम करना चाहते हैं, तो इसके लिए उन्हें Professional Social Media Marketers सहायता की आवश्यकता होती है।

दूसरे शब्दों में कहें तो सोशल मीडिया मार्केटिंग सेवाओं की बहुत मांग है, जिसे आप पूरा कर सकते हैं और Instagram से पैसे कमाने का यह एक लाजवाब तरीका हो सकता है।

8. Freelancing सेवाएं प्रदान करें

आप Instagram का उपयोग करके Freelancing सेवाएं प्रदान कर सकते हैं और आपके लिए यह तरीका घर बैठे काम करने के लिए Clients ढूंढने में बहुत ही मददगार साबित हो सकता है।

आज के समय में Instagram नेटवर्किंग के लिए एक अद्भुत मंच बन गया है, खासकर रचनात्मक क्षेत्रों के लोगों के लिए!

आज के समय में अधिक से अधिक Professionals इस प्लेटफॉर्म का उपयोग अपने लिए ऑनलाइन पोर्टफोलियो के रूप में करते हैं।

इसमें कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप अपने जीवनयापन के लिए क्या करते हैं, चाहे आप एक Video Maker, Content Writer हों या आप Public Speaking करते हों, आप अपने लिए ग्राहकों को खोजने के लिए Instagram का उपयोग कर सकते हैं।

इसके लिए आप अपने Instagram पर सक्रिय रह सकते हैं और अपनी सेवाओं की पेशकश कर सकते हैं। इसके लिए बस एक Instagram खाता ढूंढें; जो आपके साथ काम करने में रुचि रखता हो। अथवा आप खुद Instagram Account बना सकते हैं और खुद की मार्केटिंग कर सकते हैं।

उदाहरण के लिए: अगर आप एक Web Developer है, जो इसका उपयोग फ्रीलांस क्लाइंट खोजने के लिए कर सकते हैं और वाकई में यह अच्छा परिणाम देता है।

Bonus Tips: कुल मिलाकर सफलता की कुंजी अपने Niche में बने रहना है, इसलिए Instagram पर अपने काम का प्रदर्शन करना और अपने Audience को बताना महत्वपूर्ण है कि आप उनके लिए नए फ्रीलांस अवसरों के लिए तैयार रहते हैं।

9. Brands Ambassador बनें

अगर आपके instagram Account पर बहुत ही अच्छी मात्रा में Followers मौजूद हैं, तो आप किसी न किसी कंपनी के ब्रांड एंबेसडर बन सकते हैं। आपके लिए प्रतिमाह बहुत ही अच्छी मात्रा में कमाई करने का यह एक बहुत ही अच्छा विकल्प हो सकता है।

” एक ब्रांड एंबेसडर वह होता है, जो लोगों के मध्य किसी ब्रांड के Products की जागरूकता को बढ़ाने और बिक्री बढ़ाने में मदद करने के उद्देश्य से अपने नेटवर्क में एक ब्रांड और उसके Products को बढ़ावा देता है। “

अब हम आपको बताते हैं कि यह प्रायोजित पोस्ट से वास्तव में कैसे भिन्न है? इसमें मुख्य अंतर यह है कि ब्रांड एंबेसडर बनने पर Businesses आपको नियमित रूप से किसी Product के बारे में Promotion के लिए बोलते हैं, जबकि Sponsored Post एक बार की Deal हो सकती है।

इसमें विभिन्न Brands को एक प्रभावशाली व्यक्ति के साथ लंबे समय तक काम करने का अवसर मिलता है। इसके अतिरिक्त उन्हें अक्सर अपने Products के बारे में अपने Target Audience से सकारात्मक बात करने का अवसर प्राप्त होता है।

सच में यह ब्रांडों के लिए बहुत आकर्षक है; इसी वजह से कई Brands ब्रांड एंबेसडर की तलाश में रहते हैं और वे इसके लिए अच्छा पैसा देने को भी तैयार रहते हैं।

Important Points: कई अध्ययनों से पता चला है कि एक ब्रांड एंबेसडर का औसत वेतन $40-50,000 प्रति वर्ष के बीच होता है।

Bonus Tips: जब आप एक ब्रांड एंबेसडर बनना चाहते हैं, तो हम मानते हैं कि आपके Niche में एक ऐसा ब्रांड चुनना महत्वपूर्ण है; जो आपकी Niche के साथ सम्बन्धित हो।

उदाहरण के लिए, यदि आप नियमित रूप से वर्कआउट वीडियो पोस्ट करते हैं, तो आपको एक फिटनेस ब्रांड के साथ Collaboration करना अच्छा है। 

हालांकि, यह याद रखना महत्वपूर्ण है कि आपके Audience आपके द्वारा अपलोड की जाने वाली सामग्री पर पूरा ध्यान दे रहे हैं।

उदाहरण के लिए: यदि आप सप्ताह में एक बार organic foods खाने के महत्व के बारे में बात कर रहे हैं और फिर वहीं दूसरी ओर एक फास्टफूड ब्रांड के साथ खुद को collaborate करने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपके लिए एक target audience बनाना चुनौतीपूर्ण होगा।

10. लोगों को प्रशिक्षण दें

हम आपको Instagram से पैसे कमाने के बारे में अपने इस आर्टिकल में बताए जाने वाले 10 तरीकों में से अंतिम तरीके के बारे में बताएंगे। जोकि लोगों को किसी चीज के बारे में प्रशिक्षण देना है।

Instagram पर लोगों को प्रशिक्षण देते हुए अथवा अपना कोर्स बेचकर पैसे कमाने का यह एक बेहतरीन तरीका है।

मान लीजिए आप एक वीडियो एडिटर हैं और आपको वीडियो एडिटिंग के बारे में बहुत ही अच्छा ज्ञान है। तो आप एक Instagram पेज अथवा Account बना सकते हैं; जहां पर आप वीडियो एडिटिंग से जुड़े छोटे-छोटे टिप्स को शेयर कर सकते हैं।

अब जिन भी लोगों को वीडियो एडिटिंग सीखना होगा; वह आपको मैसेज कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त आप अपनी Audience को बता सकते हैं कि अगर उन्हें वीडियो एडिटिंग के बारे में सीखना है; तो वे आपके Website अथवा किसी अन्य Platform पर मौजूद आपके Video Editing Training को एक्सेस कर सकते हैं।

Bonus Tips: इसके साथ ही आप एक Video Editing का Complete Course तैयार करके अपनी Audience को बेच सकते हैं।

सिर्फ वीडियो एडिटिंग ही नहीं आपको अगर कोई सा भी ज्ञान है, जिसे आप लोगों के साथ साझा करना चाहते हैं, तो इसके लिए Instagram एक बहुत ही उपयोगी प्लेटफार्म हो सकता है।

Instagram Se Paise Kaise Kamaye से संबंधित FAQs

यहां पर हमने Instagram से पैसे कमाने से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण और बार-बार पूछे जाने वाले प्रश्नों का उत्तर दिया है; जिन्हें अगर आप जान जाएंगे तो आपके लिए और भी बढ़िया होगा।

इन्हे पढ़ने के बाद आपके मन में आने वाली जिज्ञासा जैसे: Instagram से कितना पैसा कमा सकते हैं? अथवा Instagram पर कितना पैसा मिलता है? आदि समाप्त हो जाएगी!

आप Instagram पर कितना पैसा कमा सकते हैं?

ज्यादातर Instagram पर celebrities पोस्ट करके खूब पैसा कमाते हैं। वास्तव में सबसे अधिक भुगतान पाने वाले social media Influencers जिनके पास Millions में Followers मौजूद हैं, उनको प्रति पोस्ट $ 8,400 से $ 1.2 मिलियन तक भी मिलता है।

इस बात से साफ जाहिर है कि आपकी Income, आपकी Audience के बीच आपकी प्रतिष्ठा, आपके Followers की संख्या और समय के साथ आपके Instagram को विकसित करने की आपकी क्षमता पर निर्भर करती है ।

Note: आपके साथ आपकी Audience का अच्छा Engagement Rate यह दर्शाता है कि आपके Audience कितने सक्रिय हैं? इसलिए इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि आप की कमाई इस मीट्रिक पर बहुत अधिक निर्भर करती हैं।

Instagram से पैसे कैसे मिलते हैं?

instagram se paise kaise kamaye? आर्टिकल में हमने आपको पूरी तरह से Research करके बताया है कि instagram से पैसे कैसे मिलते हैं? हालांकि Instagram से पैसे कमाने का सबसे मुख्य तरीका अपने Instagram Account को मोनेटाइज करके पैसे कमाना है।

इसके अलावा Brands प्रमोशन और Course Selling, Affiliate Marketing आदि करके पैसे कमाए जाते हैं।

Instagram 1k फॉलोअर्स के लिए कितना भुगतान करता है?

वैसे तो Instagram 1k फॉलोअर्स के लिए भुगतान नहीं करता है! Instagram से पैसे कमाने के लिए आपके Instagram Account पर 10k Followers होने चाहिए।

हालांकि आप Instagram से 1k Followers पर $10 या प्रति पोस्ट एंगेजमेंट के लिए $0.25 से $0.75 कमाने की उम्मीद रख सकते हैं। लेकिन यह आपके Followers की Engagement पर निर्भर करता है।

इसके अलावा अगर आप Affiliate Marketing करते हैं या कोई प्रोडक्ट सेल करते हैं तो आप कम followers होने पर भी पैसे कमा सकते हैं।

Instagram से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका क्या है?

ऐसे बहुत सारे Instagram users हैं, जिनके पास 10k से कम फॉलो वर्ष होते हैं, जिनके कारण उन्हें अपने Instagram को मोनेटाइज करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है।

अगर आपके साथ भी ऐसा है तो इस परिस्थिति में आप Affiliate Marketing का सहारा ले सकते हैं; जहां पर आपके पास भले ही 100 के आसपास Followers मौजूद हो। आप किसी प्रोडक्ट को प्रमोट करके पैसे कमा सकते हैं और यह Instagram से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका माना जा सकता है।

Instagram से पैसे कमाने के लिए सबसे जरूरी चीज क्या है?

हम आपको इस बात की जानकारी दे देना चाहते हैं कि Instagram से पैसे कमाने के लिए सबसे जरूरी चीज यह है कि आपका Instagram Account अथवा Instagram पेज किसी एक Niche पर Based होना चाहिए।

क्योंकि तभी आपके Instagram Account अथवा Instagram पेज पर आपके Followers अथवा Audience का Engagement बना रहेगा, जोकि Instagram से पैसे कमाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज है।

क्योंकि अधिक Followers के साथ-साथ Instagram से पैसे कमाने के लिए Users Engagement Rate भी बहुत ही ज्यादा मायने रखता है।

Instagram Monetize Kaise Kare?

Instagram account Monetization के लिए आपको अपना Instagram Account सामान्य Account से बदल कर Creator Account में Switch करने की आवश्यकता है। उसके बाद आप अपने Instagram Account को कई तरीके से मोनेटाइज कर सकते हैं जो कि इस आर्टिकल में Already बताए गए हैं।

जिसके बाद आप अपने Instagram Account में IGTV विज्ञापन को भी सक्षम कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप किसी Brands के साथ collaboration करते हैं, तो उनके प्रोडक्ट को भी अपनी पोस्ट में टैग कर सकते हैं।

Instagram Kitna Paisa Deta Hai?

वैसे तो यह कहना है थोड़ा कठिन है कि instagram कितना पैसा देता है?

लेकिन अगर Instagram के बड़े-बड़े Influencers की बात की जाए; तो हम यह जानते हैं कि Cristiano Ronaldo जिनके पास सबसे ज्यादा Instagram फॉलोअर्स हैं; उनको लगभग ₹3,45,92,543 – ₹5,76,54,214 के बराबर पैसे मिलते हैं।

वहीं अगर छोटे इनफ्लुएंसर्स की बात की जाए, जिनके पास 5 से 10000 Instagram फॉलोअर्स हैं, तो वे औसतन 5 से ₹6000 प्रति पोस्ट पा जाते हैं।

इसके अलावा बीच के Influencers जिनके Instagram Account पर 50 से 80K तक Followers हैं, वे ₹15000 प्रति पोस्ट तक पा जाते हैं।

वहीं अगर 2.5 से 5 लाख तक Followers वाले Influencers की बात की जाए, तो वे प्रति पोस्ट ₹50000 तक प्राप्त कर सकते हैं।

Conclusion – Instagram Se Paise Kaise Kamaye

आज हम ने जाना की instagram se paise kaise kamaye? Internet की तरक्की के बाद पैसे कमाना इतना कठिन काम नहीं है; जितना लोगों को लगता है। फिर चाहे Instagram से पैसे कमाने के तरीके की बात ही क्यों ना हो!

आप सही स्ट्रेटजी और सही तरीके का इस्तेमाल करके Instagram से भी काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। क्योंकि बहुत सारे लोग हैं, जो Instagram से करोड़ों रुपए भी कमाते हैं।

इसलिए सही Stra के साथ काम करिए; हमें विश्वास है, कि आप भी ऐसा कर सकते हैं और Instagram से अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पढ़ने के बाद आज हम ने जाना की instagram se paise kaise kamaye के बारे में काफी अच्छी तरीके से मालूम हो गया होगा और आप यह जान गए होंगे कि Instagram से पैसे कैसे कमाएं?

अगर आपको Instagram से पैसे कमाने के तरीके के बारे में लिखा गया, हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो; तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी साझा करें और अगर आपको किसी प्रकार का सवाल पूछना है; तो आप हमसे अपने सवाल कमेंट सेक्शन के माध्यम से पूछ सकते हैं। धन्यवाद!

Hello Friends, My Name is Megha Mourya (Author) मैं एक Full-Time Blogger और Digital Marketer हूँ। https://Bloggingcourseinhindi.com ये Website मैंने उन लोगो के लिए बनाये है जो Free Online घर बैठे Complete Blogging Course Hindi में सीखना चाहते है. आप इस Blog को Subscribe कर के Free में पूरा Course access कर सकते है 

1 thought on “10 Best तरीके Instagram se paise kaise kamaye?”

  1. Dear sir
    Such a wonderful article..ur art of writing is very beautiful..That’s really a better guide I have ever read to make money with Instagram. Actually, my cousin is already making money with just 1200 followers. I had shared her story. It’s really easy to make money with Instagram with a few followers
    Very helpful & informative
    Regards
    Kumar Abhishek

    Reply

Leave a Comment