ब्लॉग्गिंग से कितना पैसा मिलता है 1000 Page View का कितना Dollar ?

क्या आप ने कभी ये सोचा है की एक Blogger Blogging से कितना पैसा कमा लेते है Blogger कितना पैसा कमाते हैं – How much does Blogger earn उसे blogging se kitna paisa milta hai? क्यों YouTube पर और other social media channel पर लोग ये चिल्लाते है की Blogging से लाखो रूपये महीने के कमाओ ? क्या ये बात सच है ? आये जानते है:-

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की कैसे आप ब्लॉग्गिंग से पैसे कमा सकते है और एक ब्लॉग से कितना पैसा कमाया जा सकता है , ब्लॉग से कितना पैसा मिलता है? और ब्लॉग से इनकम कैसे होती है।

तो चलिए जानते है kitne page views par paise milte hai? और ब्लॉगिंग से कमाई कैसे होती है? ध्यान से समझियेगा यह एक बहुत ही महत्त्वपूर्ण article है:-

Blogging se kitna Paisa milta hai

Blogging से आपको कितना पैसा मिलेगा यह आपके blogging Niche पर depend करता है और दूसरा आप ने किस तरीके से अपने Blog को monetize किया हुआ है उस पर भी निर्भर करता है।

वैसे तो ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के बहुत से तरीके है लेकिन उन सब में से सब से ज्यादा Popular Program है Google AdSense और Affiliate Marketing

अगर आपने अपने Blog को Google adsense से approve करवा के monetize किया हुआ है तो आपको blog में CPC और RPM के हिसाब से earning होगी ।

CPC का मतलब होता है Cost per Click और RPM का मतलब Page revenue per thousand impressions.

देखिये जब आप अपने blog को google adsense से approve करवाते है तब adsense आपके blog में अपने advertiser की ads देखता है

advertiser वो लोग होते है जो अपने product, services, brand और company का promotion google के द्वारा online करवाते है और google उन advertiser की ads आपके blog के माध्यम से relevant user तक उन ads को पहुँचता है ।

Google के algorithm इतने accurate है की वह अपने advertiser को अच्छा ROI देने के लिए उनकी ads उनके relevant audience को ही दिखता है और इसके लिए google दो method का इस्तमाल करता है

  • Cookies
  • Keywords

एक user अपने mobile , computer या किसी भी device से जो search करता है उसका data google के पास रहता है और google बा खूबी समझता है की उस user का interest क्या है? और उसके हिसाब से उस यूजर को वही एड्स दिखती है जो वह ले सकता है या उसके लिए काम की है। यह cookies की मदद से संभव है जो भी आप search करते है वह जब गूगल के पास cookies की मदद से save होता है

दूसरा आप किस तरह का content अपने blog में लिखते है वे कौन से keywords है जिसे आप target करते है और उन keywords पर advertiser ने कितने CPC की bid लगायें है

यही दोनों चीज़ तय करती है की आपके ब्लॉग में किस तरह की एड्स देखिये जायेगे कुछ एड्स बहुत हाई कप्स की होती है और कुछ सस्ती ।

अगर आपके blog में बहुत ही high CPC की ads आती है और आपके blog में अच्छा organic taffic भी आता है तो आप blogging से बहुत पैसा कमा सकते है

आये उद्धरण के तौर पर समझते है :-

मान लीजिए की आपके ब्लॉग में .30$ का CPC मिल रहा है जो की हिंदी ब्लॉग में भी आपको देखने को मिलेगा और आपका daily page view होते है 1000 और आपका CTR है 5-6% जिसे अभी हम 6% मान के चलते है यह बहुत सही CTR है ।

1000 page view में 6% मतलब 60 क्लिक मिलते है आपको आपके एड्स पर तो 60 क्लिक के हिसाब से आपको 60x.30$ = 18$ आपके रोज़ की कमाए है

30 दिन में 540$ जिसे indian रूपये में देखे तो 38800Rs

सिर्फ 1000 Page view .30$ CPC और 6% CTR में आप 35000-40000 हज़ार के बीच कमा सकते है हिंदी ब्लॉग से भी तो सोचिए अगर आप और Traffic increase करेंगे तो आप blogging से कितना पैसा कमा पाएंगे

मेरे हिसाब से अब आप समझ गए होंगे की आप ब्लॉग्गिंग से कितना पैसा कमा सकते है लोग पूछते है blogger me kitne view par paise milte है तो भाई blogger हो या wordpress पैसे तो आपको आपकी niche और आपके blog में आने वाले user बातएंगे की आपको कितना पैसा मिलेगा ।

एक लाइक पर कितने रुपए मिलते हैं kitne views par paise milte है या ब्लॉग्गिंग कितना पैसा मिलता है यह सब इन्हे सब पर निर्भर करता है :-

  • आपके ब्लॉग में दिन का कितना traffic और page view आते है
  • आपके blog की niche क्या है
  • आपके blog का CPC कितना है
  • आपके blog का CTR क्या चल रहा है

Helpful आर्टिकल :-

Conclusion

आज हम ने सीखा की blogging se kitna paisa milta hai ? ब्लॉग से कितना पैसा मिलता है? ब्लॉग पर 1000 व्यूज पर कितने पैसे मिलते है ?मुझे उम्मीद है की आपको इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद blogging से कितनी earning हो सकते है आप ने अंदाज़ा लगा लिए होगा ।

और अब आपको कैसे अपनी blogging journey को आगे ले कर जाना है इस के planning करने में आसानी होंगे , कई blog में बहुत कम CPC देखने को मिलता है और CPC अच्छा मिलता है तो आपको organic CTR कम मिलता है इसके लिए अगर आपको कोई भी दिक़्क़त है तो हमें comment कर के जरूर बातयेगा ।

और blogging से जुडी सभी जानकारी के लिए यह website को जरूर regular visit करिये

FAQ

ब्लॉग लिखने पर कितने पैसे मिलते है 

अगर आप दुसरो के लिए ब्लॉग लिखते है तो आप content writer के जैसे पैसे charge कर सकते है जिस में आप per word के हिसाब से चार्ज करे और अगर खुद का blog बना कर लिखते है तो AdSense से आप CPC के हिसाब से पैसे कमा सकते है

ब्लॉग वेबसाइट से कितनी कमाई हो सकती है?

Blog वेबसाइट से आप जितने चाहे उतनी कमाई कर सकते है यह सब आपके blogging Niche , Blog Traffic, page view और आपके AdSense के CPC और CTR पर निर्भर करता है

ब्लॉग वेबसाइट से पैसे कमाने की लिमिट क्या है?

जी नहीं ब्लॉग वेबसाइट से पैसे कमाने की कोई लिमिट नहीं  है

Blog से पैसे कितने दिनों में कमाना शुरू हो जाता है?

अगर मै आपको सच बताऊ तो एक blog से पैसे कमाने में आपको कम से कम 6 month तो लग जाते है अगर तरीके से ब्लॉग्गिंग की जाये तो कोई भी ब्लॉग 6 माह बाद पैसे कमाने वाला ब्लॉग बन जाता है

ब्लॉग पर 1000 व्यूज पर कितने पैसे मिलते है

Google AdSense में RPM में 1000 page view के ही पैसे मिलते है जितना आपके AdSense का RPM है उतना आपको 1000 page होने के बाद मिलेगा

Hello Friends, My Name is Megha Mourya (Author) मैं एक Full-Time Blogger और Digital Marketer हूँ। https://Bloggingcourseinhindi.com ये Website मैंने उन लोगो के लिए बनाये है जो Free Online घर बैठे Complete Blogging Course Hindi में सीखना चाहते है. आप इस Blog को Subscribe कर के Free में पूरा Course access कर सकते है 

1 thought on “ब्लॉग्गिंग से कितना पैसा मिलता है 1000 Page View का कितना Dollar ?”

Leave a Comment