आज हम जानेगे की [11 Proven Ways] Blogging Se Paise Kaise Kamaye? Blogging kya hota hai, और Blogging se kitna paisa milta hai? कैसे आप अपना एक Blog बना कर घर बैठे Online Earning कर सकते है।
और साथ ही मै आपको बताउंगी की कैसे मै अपने Blog से online earning करती हूँ मैं आज आपको इस article में सब detail में बताने वाली हूँ।
देखिये Blogging से पैसे कमाने के बहुत से जरिये है? और आप उन सभी तरीको से पैसे कमा सकते है जो मैं आपको इस आर्टिकल में बताने वाली हूँ इसके लिए आपको या आर्टिकल अंत तक पढ़ना होगा यहाँ मैंने detail में बताया है की :-
- Blogging kise kahate hain?
- ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए
- ब्लॉग्गिंग से कितना पैसा मिलता है?
- ब्लॉगर्स कितना पैसा कमाते हैं?
- ब्लॉग से इनकम कैसे होती है?
- blogging kaise shuru kare?
चलिए शुरू करते है और जानते है की कैसे आप Blog बना कर पैसे कमा सकते है ? How to make money Through Blogging? और आप किन-किन तरीको से अपने Blog को Monetize कर के पैसे कमा सकते है :-
Blogging Se Paise Kaise Kamaye? Pro Tips
अगर आप Blogging से पैसे कमाने चाहते हो तो आपको एक Profitable Blog बनाना होगा । Profitable Blog का मतलब वो Blog जिसकी आगे चल कर बहुत value हो इसके लिए आपको शुरुआत से ही blogging की सभी step सही से और Planning की साथ लेने होंगे । जैसे की:-
Read Some Pro Tips:-
Blogging Niche
आप अपने Blog से कितना पैसा कमाएंगे और कितने समय में पैसा कामना शुरू कर देंगे यह depend करता है आपके Blogging Niche पर। जी हाँ! आपको एक पैसे कामना वाला blog shuru करने के लिए एक Profitable Niche को Choose करना चाहिए।
अगर आपको नहीं पता की Niche क्या होती है? और अपने ब्लॉग के लिए एक Profitable Niche कैसे choose करे तो आप इस आर्टिकल को पढ़िए:-
Blogging Platform
Blog शुरू करने के लिए दो Platform है पहला Blogger.com और दूसरा WordPress.org आप चाहिए तो Blogger पर Free ब्लॉग बना कर भी पैसे कमा सकते है लेकिन यहाँ आपको थोड़ा समय लगेगा और उतने Feature नहीं मिलेंगे जितने की आपको WordPress पर मलेंगे।
WordPress भी एक Free Platform है लेकिन यहाँ आपको Hosting और Domain खरीदना होता है जिस से आपके blog पर आपका full control होता है और आप एक बहुत ही Professional Blog बना सकते है ।
Pro Tips:- अगर आप WordPress से Blog बनाना चाहते है तो आप Bluehost hosting का इस्तमाल करे यह बहुत सस्ती और सब से अच्छे hosting है यहाँ आपको एक साल का Free domain और Free SSL भी मिल जाता है
Bluehost से Blog कैसे बनाना है उसके लिए आप इस article को पढ़िए. [Complete Guide] WordPress Blog Kaise Banaye? How To Make Blog in Hindi?
Blog Design
देखिये जितनी अच्छी आपकी दूकान होगी उतनी ज्यादा आपको sales मिलेंगे और आपको High Paying Ads मिलेंगे । अगर आप कम मेहनत में अच्छा return चाहते है तो आपको अपने blog की design पर ध्यान देना होगा इसके लिए आपको एक मोबाइल Responsive Theme का इस्तमाल करना होगा जिस से आपकी Blog की speed अच्छे होगी और User Experience अच्छा बनेगा।
अगर आप WordPress Blogger है तो आप Generate Press Theme का इस्तमाल करिये यह बहुत ही अच्छी थीम और आज की date में हम सभी प्रो ब्लॉगर इसी थीम का इस्तमाल करते है ।
अब बात आती है की Blog बनाने के बाद उस ब्लॉग से कमाए कैसे करनी है तो चलिए शुरू करते है की हम अपने ब्लॉग से किन-किन तरीको से पैसे कमा सकते है :-
Blog से पैसे कैसे कमाये?
Blog से पैसे कमाने के लिए और अपने Blog को Monetize करने के लिए आप निचे दिए गए Income Source को Follow करिये । ये सभी Blogging से पैसे कमाने के लिए सब से Best तरीके है:-
Google AdSense
Google Adsense Google का ही एक Program है जहाँ आप Free में अपना Account बना कर Google के Publisher बन सकते है और Google Adsense से अच्छी खासी कमाई कर सकते है।
Google AdSense में आपको अपने blog को Approve करवाने के लिए Application भेजनी होती है अगर आपका blog google के niyam और sharto के अनुकूल होता है तो आपको AdSense की तरफ से approval मिल जाता है यदि नहीं तो आप अपने ब्लॉग को गूगल रेक्विरेमेंट के हिसाब से बना कर अप्रूवल ले सकते है ।
Adsense से approve होने के बाद गूगल अद्सेंसे आपके ब्लॉग में अपने Advertiser की ads आपके ब्लॉग के content और user के behaviour और interest के हिसाब से ads देखता है जिस से जब कोई user उन ads पर click करता है तो आपको CPC ( Cost Per Click) के हिसाब से पैसे मिलते है।
यह बहुत ही अच्छा माध्यम है अपने Blog से पैसे कमाने का अगर आप जानना चाहते है की google AdSense के Publisher कैसे बने और अपने blog को google AdSense से approve कैसे करवाए तो आप यह article पढ़िए [100% Approval in 2024] Google AdSense Approve Kaise Kare?
Ezoic
Ezoic भी Google का ही Publisher Patner है यहाँ से भी आप अपने ब्लॉग को Monetize करवा कर पैसे कमा सकते है । अगर आपके पास Google adSense का approval है तो आप उसे Ezoic के mediation App के साथ link कर के अपने AdSense की Earning को double Triple कर सकते है ।
और अगर आपको किसी वजह से google adsense का approval नहीं मिल पा रहा है या आपका adsense account disable हो गया हो तब भी आप Ezoic से अपने blog को approve करवा कर Ezoic की ads अपने blog में चला कर पैसे कमा सकते है ।
अगर आप Ezoic के बारे में detail में जानना चाहते है की Ezoic क्या है और अपने ब्लॉग में Ezoic का approval कैसे ले तो आप इस आर्टिकल को पढ़िए Ezoic Kya hai? Blog में Ezoic का अप्रूवल कैसे ले? [पूरी जानकारी ]
Other Ad Network
Blog में ads दिखा के पैसे कामना सब से पहला और सब से सही तरीका है blog से पैसे कमाने का जिस में Google AdSense और Ezoic तो है ही साथ ही और भी कई ऐसे ad network है जहाँ से आप अपने blog को monetize करवा के उन ad network की ads अपने blog में display करवा कर पैसे कमा सकते है जैसे की Media.net, Infolinks, Taboola और भी
Affiliate Marketing
Blog Monetization में सब से बड़ा नाम आता है Affiliate Marketing का जिस Niche से Related आपका Blog है आप उसी Niche से Related Product and Services की Affiliate Marketing कर सकते है और बहुत सारी Earning भी कर सकते है ।
आप चाहे तो Pure अपनी Affiliate Product and services को promote करने के लिए Blog बना सकते है क्यों की blogging ही एक genuine तरीका है Affiliate marketing को promote कर के पैसे कमाने का अगर आपको नहीं पता की Affiliate marketing क्या है और Affiliate marketing से पैसे कैसे कमाए तो आप इस आर्टिकल को पढ़िए:-
Services
Blogging के माध्यम से आप अपनी services sell कर सकते है जैसे की उद्धरण के तौर पर मुझे SEO का बहुत अच्छा knowledge है तो मैंने अपना blog SEO से related बनाया है जिस में SEO से सम्बंधित जानकारी पब्लिश करती हूँ।
साथ ही मैंने अपने Blog में ये Mention किया है की जिसे भी अपने ब्लॉग का या वेबसाइट का SEO करवाना है वह मुझे कॉल करे और मैंने अपने Price Package भी बताये है जिस से मुझे मेरे ही ब्लॉग से SEO सर्विसेज देने के लिए Clients मिलेंगे और मैं उनको Services दे कर पैसे कमा सकती हूँ
Sponsered ad
जब आपका Blog Authority Blog बन जाता है तो आपको बहुत सारे sponsored ads भी मिलने लगती है बहुत सी companies और लोग आपको contact करेंगे आपके blog में उनके Product and services की ads दिखने के लिए आपके blog या अपने business website की links लेने के लिए इन सब से भी आप अपने blog से पैसे charge कर सकते है
Sell Blog
Blog और website को बना कर उसे sell भी कर सकते है आप यह भी एक business है अगर आप ने एक profitable niche पर अपना blog बनाया है और उसका design और सो भी बहुत अच्छे से किया है तो आप अपने blog को बहुत बड़ी-बड़ी कीमत पर Sell कर सकते हो ।
Blog को sell करने के लिए आप Flippa website है जहाँ से आप blog को ad कर के sell कर सकते है साथ ही अगर आप किसी का blog खरीदना चाहे तो खरीद भी सकते है यह बहुत अच्छी website है अपने blog को sell करने के लिए।
E-Book
अपने Blog से आप E-book Promote कर के भी पैसे कमा सकते हो जिस भी Niche पर आप काम कर रहे हो और जिस तरह की audience आपके पास है आप उसी तरह की E-book अपने blog से promote कर सकते हो और e-book sell कर के आप अपने blog से पैसे कमा सकते हो ।
अगर आपको नहीं पता की E-book क्या होते है e-Book सेल्ल कर के पैसे कैसे कमाए तो आप इस आर्टिकल को पढ़िए:- E-book क्या है? ebook से पैसे कैसे कमाये?
Paid Review
आपके Niche के हिसाब से companies आपको उनके product और services की review पब्लिश करने की भी पैसे देते है । जैसे की मेरा यह ब्लॉग है blogging से related है तो यहाँ मेरे पास वो audience है जो अपना खुद का ब्लॉग या वेबसाइट बनाएगी तो जहर सी बात है उन्हें एक अच्छे web hosting की जरूरत तो होगी ही ना इसलिए मेरे पास hosting companies approach करेंगे की उनके hosting के बारे में review लिखिए जिस से उनके sales बढे और इस बात का वो मुझे पैसे देंगी ।
Pro Note:- लेकिन आप सिर्फ उन companies या product का ही review लिखिए जिन पर आप खुद trust करते है और जो सही मे आपकी audience के लिए सही है सिर्फ पैसे के चककर मे आप किसी भी product को अपने blog website से promote न करे इस से आपकी ही authority ख़राब होगी
Sell Course
Blog से पैसे कमाने के लिए यह भी एक तरीका है की आप अपने blog से कुछ course sell कर के पैसे कमा सकते है जैसे की यह मेरा blog है
Bloggingcourseinhindi का अगर मै यहाँ blogging, SEO या affiliate marketing से related course बनाऊ या sell करू तो शायद मेरे audience इस मे interest ले ऐसे ही अगर आपको लगता है की आपके blog की audience को आप course sell कर सकते है तो आप भी अपने blog से course बना कर sell करिये ।
Sell Blog Space
जैसे हम अपने Blog में google AdSense की ads लगते है वैसे ही जब आपका blog grow हो जाता है तब आपके पास के company के mails आते है आपके blog के space के लिए जहाँ वो अपनी company के banner, poster या image लगा के अपने product and services की advertisement कर सके इसके लिए आप उन से पैसे चार्ज कर सकते है one time या monthly और उनके अपने blog के side baar , footer या header में space दे सकते है ।
Blog से पैसे कमाने के लिए जरुरी Tips
देखिये जो हम ने ऊपर discuss किया वह तो हुआ की आप किन-किन तरीके से अपने ब्लॉग से पैसे कमा सकते है और कैसे आप अपने ब्लॉग को monetize करवा सकते है लेकिन अगर आपके blog में traffic ही नहीं है या आपके blog की authority नहीं है तो आपको blog से पैसे कमाने में मुश्किल होगी ।
तो अगर आप जानना चाहते है की Blogging Se Paise Kaise Kamaye? तो आपको अपने ब्लॉग की authority build करने के लिए काम करना होगा साथ ही आपको अपने blog में ट्रैफिक भी लाना होगा ।
जब तक आपके Blog में ट्रैफिक नहीं आएगा तब तक आप अपने ब्लॉग से Earning नहीं कर पाएंगे इसलिए ब्लॉग में ट्रैफिक लेन के लिए आप नीचे दिए गए आर्टिकल को पढ़िए:-
Some Question- Blogging Se Paise Kaise Kamaye?
बहुत से लोगो को ब्लॉग्गिं से और Blogging Se Paise Kaise Kamaye? से जुड़े कुछ सवाल होते है जिनके बारे में अभी हम बात करेंगे जैसे की :-
ब्लॉगर्स कितना पैसा कमाते हैं?
Blogger महीने के लाखो रूपये तक कमा रहे है चाहे ऊपर बताये गए किसी एक भी monetization option को क्यों न ले लो अगर आपके ब्लॉग की Niche सही है और आप सही तरीके से ब्लॉग्गिंग करते हो तो आप किसी भी तरीके से अपने blog को monetize कर के महीने के लाखो रूपये आराम से कमा सकते हो।
Blogger Meaning in Hindi:- एक Successful Blogger कैसे बने?
छोटे से छोटे ब्लॉगर एक महीने के कितने पैसे कमाते हैं?
अगर आप नए blogger हो और आपको कुछ ही समय हुआ है अपने blog को monetize किये तो आप फिर भी कम से कम 10 से 20 हज़ार तो महीने के आराम से कमा सकते है ।
एक नए ब्लॉगर को पैसे कमाने में कितने महीने लग सकते हैं?
ek naye blogger को jinko ब्लॉग्गिंग के बारे में कुछ भी नहीं पता और अभी abhi उन लोगो ने ब्लॉग्गिंग के बारे में seekhna shuru kiya hai और apna ब्लॉग banaya hai तो unke km se km 6 month तो जरूर लगेंगे उसकेबाद wo earning karna start kar देंगे ब्लॉग्गिंग सिकने के लिए आप इस ब्लॉग को padhye तो apko jyada samay नहीं lagega .
एक हिंदी ब्लॉगर 1 महीने में कितनी कमाई कर सकता है?
एक हिंदी ब्लॉगर भी आज की date में लाखो रूपये कमा सकता है क्यों की अगर बात करे Google AdSense की तो Google AdSense से hindi blog में india से बहुत अच्छा CPC और RPM मिल रहा है अगर आप भी हिंदी ब्लॉग बना कर paise कामना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को पढ़िए:-
- हिंदी ब्लॉग कैसे बनाये ? Hindi Blog 2024 full Guide
- Hindi Blog के लिए Keyword Research kaise kare?
- URL Kya hota hai? Hindi Blog के लिए URL कैसे बनाये ?
Blogging se kitna paisa milta hai?
Blogging से आप जितना चाहे उतना पैसा कमा सकते है इसके लिए बस आपको एक Profitable Blog बनाना होता है और उसे monetize कर के उस मे quality traffic लाना होता है जिस से आप महीने के लाखो रूपये तक कमा सकते है
- ब्लॉग्गिंग से कितना पैसा मिलता है 1000 Page View का कितना Dollar ?
- [New Method] Blog पर Organic Traffic लाने का नया तरीका?
Conclusion
आज इस आर्टिकल में हम ने सीखा की blogging kaise karte हैं, blogging ka matlab kya hota है और Blogging Se Paise Kaise Kamaye? 2024 अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा तो आप हमें कमेंट कर के जरूर बताएगा और Blogging से जुडी सभी जानकारी के लिए आप इस ब्लॉग को विजिट जरूर करे.
FAQ
क्या ब्लॉगर पैसा कमाते हैं?
जी हाँ! ब्लॉग बना कर ब्लॉगर महीने के लाखो रूपये तक कमाते है।
ब्लॉगर से पैसे कैसे कमाएं?
Blogger पर आप Free में blog बना कर उसे किसी भी monetization से monetize करवा कर पैसे कमा सकते है जैसे की Google AdSense , Affiliate marketing या कुछ और
1000 Page Views पर कितने Dollar मिलते है ?
देखिये आपको 1000 Page view पर कितने dollar मिलेंगे यह सब आपके CPC और RPM पर depend करता है 1 dollar से ले कर आपको maximum कितना भी मिल सकता है अगर आपका CPC और RPM अच्छा है तो