आज हम जानेगे की Instagram Reels Kya hai ? और Instagram Reels se paise Kaise kamaye? Blogging और youtubing से पैसे कमाने के बारे में तो आप ने सुना ही होगा लेकिन क्या आप जानते है? की आज के समय में Instagram Reels भी एक बहुत अच्छा माध्यम है जिस से आप महीने के लाखो रूपये तक कमा सकते है।
आये समझते है इंस्टाग्राम रील्स के बारे में? हाल ही मे Instagram ने अपने Users के लिए Instagram reels का Features launched किया है जो की लोगो के बीच बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय बन गया है ।
जितना लोग दुसरो की बनाई हुई reels को देखना पसंद करते है उतना ही लोग खुद अपने पसंदीदा categories में खुद की reels बनाना भी पसंद करते है और हो भी क्यों ना इसका interface बहुत ही आसान, attractive और entertaining जो है
2जैसे की Instagram reels इंस्टाग्राम का नया फीचर है इसलिए आज कल इंस्टाग्राम के दवारा रील्स को बहुत viral और promote भी किया जा रहा है जिस से आप reels के जरिये ज्यादा से ज्यादा लोगो तक अपनी reach को बढ़ा सकते है ।
और Instagram Reels के जरिये आप उन लोगो तक भी पहुंच सकते है जो आपके potential audience और followers बन सकते है। आइये विस्तार में समझते है:-
Read: Instagram से जुड़े कुछ useful article:-
- सीखिए Instagram आज ही Instagram kya hai ? कैसे चलाये, और सब कुछ?
- Instagram: इंस्टाग्राम के फायदे तथा नुकसान क्या है?
- Instagram से पैसे कमाने के 10 और भी बेहतरीन तरीके?
Instagram Reels kya hai?
Instagram Reels क्या है? Instagram Reels Instagram के द्वारा अपने Users को दिया गया एक नया फीचर है, जिसके माध्यम से Instagram Users कम समय अंतराल वाले (लगभग 15 – 60 Seconds) Video बना सकते हैं।
अगर आप Instagram के direct reels का option use कर के video बनाते है तो आप सिर्फ 15 Sec की video की बना पाएंगे वहां आपको editing का option मिलता है आप अपने reels में music inbuilt कर सकते है , कुछ text लिख सकते है या effect दे सकते है और उसके बाद अपने friends के लोगो के साथ instagram पर share कर सकते है ।
आप चाहे तो बाहर किसी mobile video recording app या कैमरे से 60 sec तक की video shot कर के उसे जितना चाहे उतना professional video editing कर सकते है और shorts, fun, entertaining और valuable video बना कर Instagram में upload कर सकते है ।
आसान शब्दो में कहे तो Instagram reels का मतलब छोटी-छोटी vidoes बनाना और उसे इंस्टाग्राम रील्स में upload करना होता है .
Instagram ने Instagram reels का feature क्यों launched किया?
कुछ समय पहले आप ने Tik Tok का नाम तो सुना ही होगा । India में Tik Tok video बनाने का बहुत चलन चला था वहां लोग short entertaining video बनाते थे or बहुत viral होते थे।
ऐसे ही शार्ट वीडियो देखने और बनाने का यूसेज बहुत हो गया था और ये फीचर्स लोगो के बीच बहुत प्रचलित हुआ था जब से किसी वजह से tiktok बंद हुआ तब से इस गैप को भरने के लिए youtube ने youtube shorts और instagram ने instagram reels launched कर दीजिये.
जो उन लोगो के लिए बहुत उपयोगी है जो shorts video बनाना और उसे अपने लोगो के साथ शेयर करना पसंद करते है।
Blogger/ Online Business के लिए Instagram reels बनाने के फायदे?
वैसे तो Instagram Reels बनाने के बहुत सारे फायदे हो सकते हैं, जिसमें से सबसे बड़ा फायदा यह है कि Instagram Reels की Reach बहुत ज्यादा होती है। जिसके कारण आप जो भी Reels बनाते हैं, वह ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचता है।
- Instagram reels से आप अपने niche के हिसाब से content create कर सकते है।
- Reels बनाने से आपके Instagram account में Followers बहुत तेजी से बढ़ते है.
- Instagram Reels की popularity और niche के हिसाब से आपको बहुत sponsored ads मिलती है.
- Reels को monetize करवा कर आप पैसे कमा सकते है.
- Instagram Reels से आप बहुत जल्दी online success होते है.
- रील्स से आप अपने ब्लॉग, वेबसाइट और ऑनलाइन बिज़नेस को प्रमोट कर सकते है.
- यहाँ से आपको आपके बड़ी भरी मात्रा में targeted audience मिलती है.
Instagram Reels से पैसे कमाने के लिए क्या करे ?
इंस्टाग्राम रील्स बना कर बहुत सारे पैसे कमाए जा सकते है लेकिन उसके लिए आपको कुछ चीज़ो पर ध्यान देना होगा आये जानते है Instagram reels से पैसे कमाने के लिए क्या करे ?
Professional account बनाये
Instagram पर दो तरह के account बनते है एक Personal और एक Professional account दोनों ही free है अगर आप instagram reels से पैसे कामना चाहते है तो आप instgram पर professional account बनाये यहाँ आपको reach अच्छे मिलते है साथ ही instagram के काफी professional features भी जैसे analytics.
Instagram Followers
आपको अपने Instagram account के active followers को Increase करना होगा । डरिये मत ये कोई बड़ी बात नहीं अगर आप Instagram reels बनाते है तो बस आपको regular Instagram reels को upload करना होगा । इस से ही दिन प्रति दिन आपके instagram folowers में आप इज़ाफ़ा देखेंगे।
और भी बहुत से ऐसे तरीके है जिस से आप जल्दी और Real तरीके से अपने इंस्टाग्राम में फोल्लोवेर्स बढ़ा लेंगे जानने के लिए इस आर्टिकल को पढ़िए:-
Maintain Quality
जो भी instagram reels को आप upload करते है उन video की quality पर आप ध्यान दीजिये proper audio quality और video quality होनी चाहिए । जितना ज्यादा आप professional और attractive video को reels में upload करेंगे उतनी ज्यादा reach आपके reels की होगी।
User experience
आपको अपने user experince को ध्यान में रखते हुए अपने reels के लिए video बनानी है उन्हें बहुत ही professional तरीके से edit करना है उस में text और music का इस्तमाल करे जिस से user उसे ज्यादा से ज्यादा देखे ।
अगर आपके रील्स में यूजर engagement अच्छा है तो आपके reels भी Instagram में viral हो सकते है।
Specific Niche/ category
एक specific niche का चुनाव करे और उसी से related अपने reels बनाये और upload करे जिस से आपके इंस्टाग्राम पर बनाने वाले audience काफी relevant और targeted होंगे।
Regular Post
online किसी भी platform पर सफल होने का या अपने Reels को viral करने का सब से main काम है consistency । आपको regular एक ही timing पर अपने Instagram account से reels को publish करना होगा ।
अगर आप इसके लिए fixed समय बना ले तो बहुत ही अच्छा हो जायेगा इसके लिए आप post या reels बना कर उन्हें schedule कर सकते है जिस से वो समाय समय पर अपने आप पब्लिश होते रहेंगे।
Instagram Reels Kya hai? Instagram Reels से पैसे कैसे कमाए जाते है?
अब आप ये तो जरूर जानना चाहेंगे की Instagram Reels se paise kaise kamaye? तो हम कुछ ऐसे monetization के तरीके बताएँगे जिस से आप अपने इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कमा पाएंगे।
Sponserd Ads
जब आप एक ही specific niche के bases पर regular Instagram reels upload करते है और आपके Instagram account में अच्छे खासे active followers हो जाते है तब आपको उस niche से related काफी companies approach करती है और कहते है की आप उनके लिए reels बना कर अपने account में upload करे जिसके लिए वो आपको हज़ारो और लाखो में पैसे देते है ।
जितने ज्यादा आपके account में followers और user engagement होती है उस हिसाब से आपको अच्छे amount में sponsored ads मिलती है।
Affiliate Marketing करें
Instagram Reels में Affiliate Marketing कर के पैसे कमा सकते है। आप अपने Instagram Reels Video में किसी Product के बारे में बताकर Affiliate Marketing कर सकते हैं।
Reels में जब आप किसी Products का Promotion कर रहे होते हैं, तो आप निम्न चीजें कर सकते हैं।
- यदि आपके पास एक tool है, तो आप इसे कैसे उपयोग कर सकते हैं?, आप इसपर 30 सेकंड की Reel बना सकते हैं।
- अगर आप कपड़े Promote करना चाहते हैं, तो आप एक Dance Reels बना सकते हैं अथवा उन्हें पहनकर अपनी खूबसूरत तस्वीरें Click कर सकते हैं और उन तस्वीरों से रील बना सकते हैं।
- यदि आपका Product एक Makeup Product है, तो आप उस Product का उपयोग करके एक Makeup Tutorial बना सकते हैं। इसके अलावा Captions में Brand को Tag कर सकते हैं
Brand Promotion
Instagram पर Brand Promotion पैसे कमाने के सबसे अच्छी तरीकों में से एक है, फिर चाहे Instagram Reels की ही बात क्यों ना की जाए।
अगर आप किसी एक विषय से संबंधित अच्छे-अच्छे Instagram Reels Video बनाते हैं और आपके पास एक Targeted Audience है, तो इस बात की पूरी संभावना है कि बहुत सारे Brands आपको अपने Products का Promotion करवाने के लिए Contact करेंगे।
आप उन Brands के Products का Promotion अपने Reels Video के माध्यम से कर सकते हैं। इसके बदले में आपको Brands की तरफ से काफी अच्छा पैसा दिया जा सकता है।
Promote your Business or Blog
अगर आप एक blogger है या online business करते है तो इंस्टाग्राम रील्स के जरिये आप उसे प्रमोट कर के अपने ब्लॉग और वेबसाइट में रील्स से traffic भेज सकते है और अपने ब्लॉग और वेबसाइट के जरिये पैसे कमा सकते है।
Sell your product
यदि आप एक कलाकार हैं या आपने अपना खुद का एक ब्रांड बनाया है, तो Instagram Reels आपके Products को बेचने का एक शानदार मंच है। इसका मुख्य कारण यह है कि Instagram उन Reels को बढ़ाता है, जिनमें लोग रुचि रखते हैं।
इसलिए आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आप लोगों के द्वारा पसंद करने योग्य Reels बना रहे हैं।
इसके अलावा लोगों को आपका Product को खरीदने के लिए Online Link प्रदान करें, जो Instagram User को आपकी बेवसाइट पर लेकर जाए।
इसके अलावा यदि आप केवल Products बेचने के लिए Instagram का उपयोग करते हैं, तो शानदार Reels के संग्रह के साथ एक अच्छी प्रोफ़ाइल भी बनाएं।
क्योंकि यह अधिक से अधिक लोगों को आपकी Reels की ओर आकर्षित करेगा और अधिक लोगों से हमारा अर्थ यह है कि अधिक संभावित खरीदार आपके पास आ सकते हैं।
अपने Products को बेचकर Instagram Reels से पैसे कमाने का यह एक अच्छा तरीका है।
Instagram Reels बनाने के लिए क्या करें?
अभी हमने आपको Instagram Reels Kya hai? Instagram Reels से पैसे कमाने के तरीके के बारे में बताया, अब हम आपको बताएंगे कि Instagram Reels से पैसे कमाने के लिए आपको क्या करना चाहिए? जिससे आप ज्यादा जल्दी से और ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सकें।
1. एक Niche चुनें
Instagram Reels बनाने की शुरुआत करने से पहले हम आपको यह सुझाव देते हैं कि आप सबसे पहले एक Niche का चयन करें।
इसके लिए आप ऐसे Niche को चुन सकते हैं, जो आपको पसंद हो और जिसके बारे में आपको काफी ज्यादा ज्ञान हो। क्योंकि ऐसा करने पर आपको Reels बनाना बोरिंग काम नहीं लगेगा।
वर्तमान में Instagram Reels के लिए कुछ ऐसे विषय हैं, जो काफी ज्यादा लोकप्रिय हैं और ज्यादा से ज्यादा लोग इनके बारे में Reels देखना पसंद करते हैं। आप चाहें तो इन विषयों पर अपना Reels बना सकते हैं।
- Beauty
- Comedy
- Dance
- Finance
- Food Recipes
- Educational
- Fact
- Motivational
- Fitness/Health
- News
2. अपनी Audience के लिए Reels बनाएं
चाहे आप अपने किसी Client के लिए content बना रहे हों या खुद के लिए, उन Audience को ध्यान में रखें जिन्हें आप आकर्षित करना चाहते हैं।
अपने Audience के लिए Content बनाना आपके first step के लिए एक अच्छी रणनीति है और यह बहुत महत्वपूर्ण भी है।
इस चीज पर भी ध्यान दें कि बड़े Instagram Influencers किस प्रकार से Trending चीजों पर वीडियो बनाते हैं? हमारा सुझाव है कि आप भी अपने Content के साथ ऐसा करें।
3. Original Content तैयार करें
किसी भी social media influencer के लिए Original Content बनाना पहला और सबसे महत्वपूर्ण प्राथमिकता होनी चाहिए।
जब आप किसी का नकल करके वीडियो तैयार करते हैं, तो उस चीज का महत्व देख नहीं रह जाता है। इसलिए आपको अपना खुद का Content तैयार करना चाहिए, इसके अलावा यदि आप किसी से प्रेरणा लेते हैं, तो उसे Credit देना ना भूलें!
इससे आपकी Audience को लगता है कि आप Real Person हैं और यह अच्छी बात भी है। Instagram Reels पर पैसा कमाने के लिए आपको Audience को मनोरंजक और उनके लिए उपयोगी Reels बनाना चाहिए।
4. Audience Engagement बनाए रखें
एक बार जब आप अपने Reels के लिए उपयुक्त विषय चुन लेते हैं, तो फिर अब आपको अपनी Audience को देखते हुए Instagram Reels बनाना चाहिए।
जिससे आपका Users Engagement बना रहे और ज्यादा से ज्यादा User आपके Reels को देखें। अगर आपका Users Engagement अच्छा रहेगा, तो Instagram आपके Reels और भी ज्यादा Promote करेगा।
उदाहरण के लिए: अगर आपने अपनी Reels के लिए Facts से संबंधित विषय को चुना है, तो फिर आपको Facts से संबंधित Reels Video ही बनाना चाहिए।
इससे आपका Users Engagement ज्यादा से ज्यादा रहेगा और Instagram आपके Page को Promote करेगा। इससे आपके Followers के बढ़ने के Chances भी ज्यादा होंगे।
5. Hashtag का इस्तमाल करे
hashtag के बारे में तो आप ने सुना ही होगा? Instagram में hashtag का बहुत इस्तमाल किया जाता है और हैशटैग के मदद से आपके reels और instagram accounts में share की जाने वाले पोस्ट viral हो सकती है ।
तो जब भी आप इंस्टग्राम में रील्स को उपलोड करे तो वहां आप इंस्टाग्राम हैशटैग का जरूर इस्तेमाल करे जैसे की #shorts, #funnny, #entertainment जो भी आपके कंटेंट से मैच हो वह हैशटैग आप अपने रील्स पब्लिश करते वक़्त उसे करे।
Instagram Reels से पैसे कमाने से संबंधित FAQs
अब हम आपको कुछ ऐसे प्रश्नों के सवालों का जवाब देंगे, जो Instagram Reels से पैसे कमाने से संबंधित है और अक्सर पूछे जाते हैं। अगर आप इन सवालों के जवाब को जान लेते हैं, तो आपके लिए यह काफी फायदेमंद रहेगा।
Instagram Reels कितने समय का बना सकते हैं?
आमतौर पर इंस्टाग्राम यूजर Reels के लिए 15 सेकंड से लेकर 60 सेकंड तक के वीडियो बना सकते हैं।
Instagram Reels से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं?
अगर अभी के लिए Instagram Reels से पैसे कमाने की बात की जाए, तो इसके लिए Instagram कोई भी पैसा अपने Content Creator को नहीं देता है।
लेकिन अगर आप एक Instagram Reels Content Creator हैं, तो आप Instagram Reels से पैसे कमाने के लिए इस आर्टिकल में हमारे द्वारा बताए गए अन्य तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Instagram Reels के फायदे क्या हैं?
वैसे तो Instagram Reels बनाने के बहुत सारे फायदे हो सकते हैं, जिसमें से सबसे बड़ा फायदा यह है कि Instagram Reels की Reach बहुत ज्यादा होती है। जिसके कारण आप जो भी Reels बनाते हैं, वह ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचता है।
इस प्रकार आप Reels के माध्यम से अधिक से अधिक Followers अपने page पर प्राप्त कर सकते हैं।
चूंकि अगर आप अच्छी Instagram Reels बनाते हैं, तो आपके पेज पर User Engagement अच्छा होने की संभावना बढ़ जाती है।
इससे आपके Instagram Reels से कमाई करने के Chances भी बढ़ जाते हैं। इसके अतिरिक्त Instagram Reels का एक और फायदा यह है कि आप इसके माध्यम से Instagram पर काफी तेजी से Growth पा सकते हैं।
क्या भविष्य में Instagram Reels बनाने के लिए पैसे देगा?
हां, इस बात की पूरी संभावना है, क्योंकि Instagram अपने Content Creator के लिए एक नए फीचर Bonuses Features पर काम कर रहा है।
जोकि Instagram Reels के Content Creators के लिए बनाया जा रहा है और इस Features से Creators पैसे भी कमा सकते हैं।
हालांकि यह कोई नई बात नहीं है, क्योंकि Instagram की तरह ही अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे कि Snap ने भी अपने Users को 1 मिलियन डॉलर Funds का Bonuses देने का वादा किया है।
तो अपने Competitors को पीछे करने के लिए Instagram को यह करना ही पड़ेगा।
हालांकि अभी तक Instagram ने इस बात को confirm नहीं किया है, हम सिर्फ अनुमान लगा सकते हैं कि यह जल्द ही लांच हो सकता है।
मुझे लगता है कि Instagram भी YouTube Shorts Funds की तरह ही कोई नया फीचर लाना चाहता है, जिसमें वह अपने Instagram Reels के Content Creators को Bonus के रूप में थोड़ा बहुत पैसा देगा। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग Instagram पर Reels बनाएं।
Instagram Reels पर जल्दी Success कैसे पाएं?
अगर आप Instagram Reels में जल्दी सफलता प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको प्रतिदिन कम से कम एक या दो वीडियो डालना ही चाहिए।
अगर आप Daily Reels बनाते हैं, तो इससे आपकी Reels के वायरल होने के Chances बहुत ही ज्यादा बढ़ जाते हैं।
इसके अतिरिक्त आपको अपनी Reels की Quality पर भी ध्यान देना है, क्योंकि अगर आप अच्छी Quality का Reels बनाएंगे, तो ज्यादा से ज्यादा लोग आपकी Reels को देखने में interest रखेंगे। इस प्रकार आप Instagram Reels पर जल्दी सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
Conclusion
आज हम ने सीखा की Instagram Reels Kya hai? और Instagram Reels से पैसे कैसे कमाए ? 2022
अगर आप सही तरीके का इस्तेमाल करते हुए continuously अच्छा Reels बनाते हैं, तो इस बात की पूरी संभावना है कि आप बहुत जल्द ही Instagram Reels से पैसे कमाने लगेंगे।
हम आशा करते हैं कि आपको Instagram Reels Kya hai? और Instagram Reels से पैसे कैसे कमाए ? Instagram से पैसे कमाने का यह नया तरीका पसंद आया होगा।
अगर आपको हमारे आर्टिकल Instagram Reels Kya Hai | Instagram Reels se Paise Kaise Kamaye? अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी साझा करें। पैसे कमाने के नए-नए तरीके जानने के लिए हमारे Blog को पढ़ते रहें।