Blogging A to Z Dictionary- Blogging Glossary

Blogging A to Z Dictionary- Blogging Glossary में आपको Blogging से जुड़े कई सारे शब्दो के meaning या उनके बारे में short description जानने को मिलेगा.

अपना Blogging career शुरू करने से पहले आपको एक बार इन सभी शब्दो पर नज़र डाल लेनी चाहिए.

कई  बार Blogging career में हम ऐसे Terms का use करते है जिनका हमे मतलब ही नहीं पता होता। इस article में मैंने उन्ही  शब्दो को cover करने की कोशिस की है।

तो चलिए चलते है और शुरू करते है :-

अगर आप Blog बना कर पैसे कामना चाहते है तो यहाँ से शुरू करिये।  Blog Kaise banaye?

Blogging  किसी भाषा की  पाबंद नहीं।आप चाहे तो English  में Blog  बनाये या Hindi  में।

Blogging  का मतलब होता है वो महत्वपूर्ण जानकारी (Information या Quality  Content) लोगो तक पहुंचना जो लोग Internet  के मध्यम से ढूंढ रहे है।

आज दुनिया भर से लोग तरह-तरह की Queries (सवाल)  Internet  के माध्यम से search  करते है और उन्हें उनके सही जवाब भी प्राप्त हो जाते है।

अपने user को Internet के माधयम से सही जानकारी पहुंचना इस प्रक्रिया को कहते है Blogging । जहाँ आप अपना Blog  बना कर वो लिखते है जो लोग जानना चाहते है।

हर इंसान किसी न किसी विषय (Topic)  में रूचि रखता है उससे उसका ओरो से अधिक ज्ञान होता है। साथ ही अगर उसे लेखन कार्य में रूचि है तो वो इंसान उस topic  पर अपना Blog  शुरू कर सकता है।

एक ब्लॉग शुरू करने के लिए अपको क्या क्या चाहिए? ये जानें के लिए आप इस आर्टिकल को पढ़ सकते है।

जब हम भी अपना एक Blog  शुरू करने के सोच लेते है तो Blogging  से जुड़े कई सारे ऐसे शब्द होते है जिनकी जानकारी हमें नहीं होती।

ये article  Blogging A to Z Dictionary  में आपको Blogging  से जुड़े हर शब्दो का मतलब जानने में मदद करेंगे।

तो चलिए चलते है और शुरू करते है:-

Blogging A to Z Dictionary

इस Blogging  Glossary  में आप  को Blogging  के वो सारे terms  के बारे में जानकारी मिलेगी जो भी ब्लॉग्गिंग करते time  use  में आते है और आपको जानना बहुत जरुरी है । जैसे की :-

Google AdSense क्या होता है? (AdSense Meaning  in  Hindi)

AdSense  गूगल का एक Program  है जिस के जरिये कोई भी Blogger  और website  owner  अपनी website  में ads दिखा कर पैसे कमा सकता है.

इसके लिए आपको पहले Google  के Policy  and  Terms  को follow  करना होता है. उसके बाद आप अपनी Blog  और Website  को Google  AdSense के approval  के लिए भेज सकते है.

अगर  Google  आपके Blog  और website  को ads  के लिए approve  कर देता है तो आपके website  में ads show होंगे और उसके पैसे आपको google  के तरफ से मिलेंगे.

Blog या Website को Google adsense से कैसे connect करे?

Anchor  Text  क्या है?

Anchor Text  वो Words होते है जिनमे Links  add  होती है और जिस पर click  कर के आप किसी Next  Content  पर ,Page  पर या किसी दूसरी Post  पर पहुंच जाते  है.

जैसे की ये मैंने एक Word लिखा और इस में Link  add की Facebook  अब आप इस पर click  करेंगे तो आप Facebook  के official  पेज पर पहुंच जायेंगे इन्हे कहते है Anchor text .

Archives  क्या होता है? (Meaning of Archived in Hindi)

Blog में Archive  का मतलब होता है एक ऐसा Page  जिस में आपको पिछली सभी Post  देखेंगे Date wise , Category  wise  और tag  based.

Archive  Page  के मदद से users  हमारे Blog  के सभी pages  को आराम से देख पाएंगे and  ये page  user  engagement  में बहुत help करता है.

Alt tag / Alternative  text

Alt  text/ Alt  tag  और alternative  text  ये सभी शब्दो का मतलब same  होता है. Alt  tag का use  image  के बारे में बताने के लिए किया जाता है.

जब आप अपने Blog  में कोई भी images  upload  करते है तो वह Alt  tag  में आपको उस image  के बारे में लिखना जरुरी होता है की वो image  किस बारे में है.

ये Google  Search  Engine  और हमारे लिए बहुत ही लाभदायक होते है.

Blog क्या होता है? What is Blog In Hindi

1994 में शुरू हुआ ये Blog  पहले एक Personal  Diary  हुआ करता था। जिस में लोग अपनी life  के बारे में, अपने विचार, Knowledge और experience  को लिखते थे और Internet  पर share  करते थे।

जिस से Internet  पर available लोग (Internet Users) भी उन्हें पढ़ सके, उनके बारे में जान सके की वो क्या सोचते है।

कुछ ही सालो में blog  की लोकप्रियता इतनी बढ़ गए की Internet  पर जानकारी, सूचनाएं और विचरो को publish  करने के लिए blog  सब से सर्वोच्य मध्यम बन गया।

Blog Meaning in Hindi ?

Blog  का मतलब होता है  एक Online  Journal  या Informational  website  जिस में हम वो लिखते है जिसका हमें Knowledge  है, Experience  है या interest  है।

Blog  में हम Regular  Blog Post Publish  करते रहना होता है जिससे वो Google  के Search  Result  में आये और ज्यादा से ज्यादा लोग हमारे Blog को पढ़ सके।

Blogging  क्या है? (What is Blogging in Hindi)?

Blog बनाने की प्रक्रिया को Blogging कहते है जिसमे आप ब्लॉग बनाने से ले कर उसे monetize करवाते है और अपने user के बीच में लोक प्रिय बन जाते है इन सब कार्य को करने की process को Blogging कहते है.

Blogging शुरू करने के लिए आप इस Blogging  complete guide step by step का use करिये.

Blogger meaning in Hindi

Blogger  का मतलब होता है वो इंसान जो Blogging  करता है। जैसे की कोई इंसान आपका इलाज करता है उसे हम कहते है Doctor , जो बच्चो को पढता है उसे हम कहते है Teacher।

ऐसे ही ब्लॉगर का मतलब होता है वो इंसान जो Blog  बनता है उस में Blog Post  लिखता है और Blogging  से जुड़े  हर काम करता है उसे हम कहते है Blogger.

Blogger  का एक अर्थ और होता है Blogger.com 

कई लोग इस में Confuse  हो जाते है। क्यों की Blogger.com को भी short  में Blogger  कहते है। Blogger.com Google  के दवारा दिया गया Free Blogging  Platform  है जिस से कोई भी इंसान अपना Blogging  करियर शुरू कर सकता है।

Blog  बनाने के लिए आपको एक Blogging प्लेटफार्म की जरूरत होते है जिस से आप अपना ब्लॉग बनान सकते है। ब्लॉग बनाने क दो famous  Platform  है :-

  • Blogger.com जिसे हम कहते है Blogger । जो Google  की तरफ से Completely  Free है।
  • दूसरा है WordPress. WordPress  में भी आपको दो मिलते है WordPress.org और WordPress.com 

तो Blogger  का मतलब होता है वो Person  जो Blogging  करता है और दूसरा वो Blogging  Platform  जो google  की  तरफ से हम सभी को Free है।

Blog  Post क्या  है?

Blog  Post  उस Content  को कहते है जो हम अपने Blog  में Text , Images ,Video और link  के द्वारा  लिखते है  और internet  पर publish  करते है। जैसे की ये पोस्ट जिसे आप अभी पढ़ रहे है ये भी एक Blog Post  है।

एक Blog  में कई सारे Blog  post  हो सकते है। Blog  Post  हमारे Blog  की Niche  के sub Topics के ऊपर हो सकते है।

जैसे की अगर आपका ब्लॉग Food and recipes  से related  है तो आप post लिख सकते है paneer recipes, pulav recipes पर और भी कई इन्हे Blog  में Blog  post  कहते है।

User Friendly Blog Post कैसे लिखे?

Blogging  Niche  क्या होते है? (Niche Meaning in Hindi )

Blogging  में Niche  का मतलब होता है विषय, किस विषय पर आप अपना  Blog बनाना  चाहते है.

For Example:- जैसे की आप को travelling  बहुत पसंद है तो आप Travel  Blog  बना सकते है जिस में आप कही  घूमने के place  के बारे में बतायेगे.

मेरा ये Blog  Blogging  Niche  पर है इस में मैं blogging  से जुड़ी हर जानकारी देती हूँ.

ऐसे ही आपको अपने Blog  के लिए वो niche  Choose  करना होता है जिस में आपको interest  हो? experience  हो या knowledge  हो क्युकी अपने Blog  के लिए सही blogging  niche  को choose  करना बहुत अहम् Step  होता है. 

जानने  के लिए इसे पढ़िए Blogging  Niche  क्या है? अपने Blog  के लिए Niche  कैसे Choose  करे?

CSM  क्या होता है? (CSM  Meaning in Hindi )

CSM  का Full-Form होता है Content  Management  System. यह एक Software  है जो हमारा काम आसान कर देता है.

आप तो जानते ही होंगे अगर आपको हम कहे की एक website बनानी है तो आपके दिमाग में आएगा की Coding  करनी होंगे html , css  and java  language  का use  करना होगा.

CSM  इन सभी का solution  है इस में पहले से ही सारे Coding  होती है और बिना html और Coding  के  use  से भी हम अपनी लिए बहुत ही सूंदर Website  और blog  बना सकते है.

ये हमारे website  और blogging  का काम इतना आसान कर देते है की एक 8 th class  पास boy  भी बड़े आसानी से blog  और website  बना सकता है.

WordPress  CSM  का सब से अच्छा उदारण है.

Domain  क्या होता है?

Domain  आपके website  का address  होता है जैसे की अपके घर का address  होता है ऐसे ही Domain  Name  आपके website  का address  होता है.

Domain  Name  Example:- www.Bloggingcourseinhindi .com  ये मेरी Website  का address  है जिससे आप URL  bar में दाल कर कभी भी इस Website  को search कर सकते है.

Event  Blogging  क्या होता है? Meaning of event Blogging

Event  Blogging  का मतलब होता है किसी एक Particular  Event  के ऊपर पूरा blog  बना देना. जैसे की suppose  Christmas  आने वाले है तो आप Christmas  के लिए blog  बना देंगे.

क्यों के  wishes के  लिए greetings  के लिए और उसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए christmas  के time  लोग इन सब चीज़ो को ज्यादा सर्च करते है और आप को अच्छा खास traffic  volume  मिलता है.

आज Event  Blogging  कर के भी लोग काफी अच्छे earning  करते है.

Favicon  क्या होता है?

Favicon  Website का icon  होता है जब कभी आप किसी की भी Website Internet  पर  open  करते है तो Browser  के Top bar  में उस Website  के नाम के साथ आपको एक icon  भी  देखेगा इससे Favicon  कहते है.

Hosting  क्या होते है? (what Is Web Hosting Meaning in Hindi)

Hosting  का मतलब होता है space  जहाँ आप आपके वेबसाइट को store  करते है. हम अपने Blog  और website  बनाते उस में बहुत सारा content  लिखते है (text , images , video , link  और GIF ) का use  कर के.

ये सारा data  hosting  में save  होता है और ये hosting  server  24×7  hrs  internet  से connect  रहते है जिस से आपके website  24×7  internet  में available  हो जाती है.

Keywords क्या होते है? (Keywords  meaning  in  Hindi )

Keywords  वो शब्द  और वख्यांश होते है जो हमारे Blog Post  को Google  में rank  होने में मदद करते है. ये वो शब्द होते है जिन के  प्रयोग से लोग अपनी queries  को google  में search  करते है. 

और इन keywords  को अगर हम अपनी blog और Blog  post में Use  करे तो उन लोगो की  हमारे blog  तक पहुंचने की  संभावना बहुत बढ़ जाती है.

keywords  का प्रयोग ad  campaign  में भी किया जाता है जिससे  paid  ads  का result  advertiser  को काफी अच्छा मिलता है. 

Meta Description क्या होता है?

Meta description आपके Blog और Blog post का संछिप्त में वर्णन होता है जो गूगल के Search  Result  में main Title  के नीचे snippet  के तरह देखए देता है.

Meta  description  आपके On page SEO में बहुत बड़ा Role  play करता है इसलिए आपको अपनी Meta  description  में कुछ ऐसे लिखना चाहिए जो आपके पुरे पोस्ट के बारे में लोगो को संछिप्त में बता दे और साथ ही Focus  keyword  का भी उस में प्रयोग करना चाहिए.

Permalink क्या होते है?

Parmalink  का मतलब होता है लिंक .आपके Blog  में Blog  Post के  Url  link  को Parmalink  कहते है.

WordPress क्या होता है?

WordPress  एक  CSM  है Content  Management  System . जिसके के Use  से हम बड़े ही आसानी से Blog  या Website  बना सकते है. WordPress  दो प्रकार के होते है WordPress .org  और WordPress .com  

ये वेबसाइट Blogging  Course in Hindi भी wordpress  platform  पर ही बनाये गए है.WordPress  से Blog  बनाने के पहले आप इस article  को जरूर पढ़े:-

17 Important  WordPress blog Checklist  इन हिंदी.

आज हम से सीखा

Blogging  से जुड़े कुछ शब्दो के बारे में आज हम ने इस Post  Blogging A to Z Dictionary- Blogging Glossary में सीखा.

Blogging  एक ज्ञान के  सागर के जैसे है इस में बहुत कुछ है जाने के लिए. आप जितना ब्लॉग्गिंग के बारे में सीखेंगे उतना आगे और है सीखने के लिए .

किसी एक particular  post  में हम blogging  के बारे में सब कुछ नहीं बता सकते.

ब्लॉग्गिंग से जुड़े हर जानकारी फ्री में प्राप्त करने के लिए आप इस website Blogging Course in Hindi को नीचे फुटर में दिए गए form  से subscribe  करिये जिससे ब्लॉग्गिंग से जुड़े हर जानकारी आपको मिलते रहेंगे.

इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए.

Thank you!

Hello Friends, My Name is Megha Mourya (Author) मैं एक Full-Time Blogger और Digital Marketer हूँ। https://Bloggingcourseinhindi.com ये Website मैंने उन लोगो के लिए बनाये है जो Free Online घर बैठे Complete Blogging Course Hindi में सीखना चाहते है. आप इस Blog को Subscribe कर के Free में पूरा Course access कर सकते है 

Leave a Comment