Social Media Influencer Meaning In Hindi? Social Media Influencer कैसे बने?

Social Media Influencer kya hai? Social Media Influencer Meaning In Hindi? Social Media Influencer जैसे शब्द आज के इस Digital युग में काफी प्रसिद्ध हुए जा रहे हैं।

ऐसे में अगर आप भी up-to-date रहना चाहते हैं तो आपको इनकी जानकारी होनी चाहिए। Social Media Influencer बनने के लिए आपको क्या करना होगा और इससे जुड़ी बाकी आवश्यक जानकारी आपको यहां पर मिलेगी।

आज के इस आर्टिकल में हम देखेंगे कि Social Media Influencer का क्या अर्थ होता है Social Media Influencer Meaning In Hindi? और यह क्या करते हैं।

Social Media Influencer के पोस्ट की पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

Social Media Influencer Meaning In Hindi?

Social Media Influencer का अर्थ?

Social Media Influencer एक ऐसा व्यक्ति होता है जो Social Media पर अपने presence से लोगों को प्रभावित कर सकता है। यहां पर Social Media का मतलब उन सारे बेहतरीन Online Platform से है जो एक आम नागरिक रोज की दिनचर्या में अपने मनोरंजन के लिए इस्तेमाल करता है .

जैसे कि फेसबुक (Facebook), इंस्टाग्राम (Instagram), टि्वटर (Twitter)। एक Social Media Influencer इनमें से किसी एक या सारे ही प्लेटफार्म पर उपस्थित रह सकता है।

हर Social Media Influencer को अपने Niche की सर्वोत्तम जानकारी होती है और वह इसी जानकारी को अपने followers में शेयर करता है।

Social Media Influencer earning

एक Social Media Influencer जिसके पास करीब 100,000 Followers है वह अपनी एक पोस्ट से $700 तक कमा सकते हैं। Social Media Influencers कितना कमाते हैं वह उनके अकाउंट के फॉलोअर्स पर निर्भर करता है।

जितने ज्यादा आपके फॉलोवर्स होंगे आप उतना ही ज्यादा एक Sponsored post से कमा पाएंगे।

जिन Influencers के 500,000 या इससे अधिक Followers है वह अपनी एक पोस्ट से $2000 से $3000 के बीच आराम से कमा सकते हैं।

Types of Social Media Influencer

Social Media Influencer पांच प्रकार के होते हैं। यहां पर हमने हर एक के बारे में संक्षिप्त में बताया है:-

  • Nano Influencer Nano Influencer वह होते हैं जिनके फॉलोअर्स काफी कम होते हैं। Nano Influencers के फॉलोअर्स ज्यादातर 1k से 10k के बीच में ही पाए जाते हैं।
  • Micro Influencer – Micro Influencers Nano Influencers के बाद आते हैं और इनके फॉलोअर्स की संख्या 10k – 50k के बीच ही रहती है।
  • Mid-tier Influencer – Mid-tier Influencer एक ऐसी कम्युनिटी है Influencers कि जो काफी experienced होती है। इनके Followers 50k – 500k में होते है।
  • Macro Influencer – Macro Influencers के Followers काफी ज्यादा होते हैं। ये किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं होते। इनके Followers 500k – 1M में होते है।
  • Mega Influencers – Mega Influencers की Following 1 Million से भी अधिक होती है और इसी वजह से इनके कंटेंट पर बहुत ही ज्यादा इंगेजमेंट आता है। Sponsors कि ये पहली choice होते हैं।

Read More:-

Influencer Marketing

Influencer Marketing kise kahte hai ? What is Influencer Marketing ?

बड़े बड़े Brand Social Media Influencers के साथ कोलैबोरेशन करते हैं अपने ब्रांड की मार्केटिंग कराने के लिए। इस कोलैबोरेशन में Influencers उस Brand के प्रोडक्ट की मार्केटिंग अपने सोशल हैंडल पर किया करते हैं। इसी को हम Influencer Marketing कहते हैं।

Influencer Marketing से Brand और Influencers दोनों को ही फायदा होता है। इसी तरह की Sponsorship से Social Media Influencers की अच्छी खासी earning भी हो जाती है।

Fashion Influencer

Fashion Influencer kya hota hai ? fashion influencer meaning in hindi? वैसे Influencer जो आपने Social Media Handle पर fashion से संबंधित चीजों को पोस्ट करते हैं और उनकी रूचि भी इसी में होती है उन्हें हम Fashion Influencer कहते हैं। Fashion Influencers को Fashion Trends की काफी नॉलेज होती है।

Social Media Influencer कैसे बने?

एक Successful Social Media Influencer बनने के लिए आपको अपने सोशल अकाउंट पर बहुत ही एक्टिव रहना पड़ेगा। समय के साथ-साथ आपके फॉलोअर्स इंक्रीज करेंगे। ऐसे में आपको काफी patience के साथ Quality Content डालना होगा।

चलिए देखते हैं कि स्टेप बाय स्टेप क्या प्रोसेस रहेगा एक Successful Social Media Influencer बनने के लिए:-

Choose your Category

आप सोशल मीडिया पर किस चीज पर अपना Content बनना चाहती हैं इसका चुनाव करना सबसे पहला और महत्वपूर्ण स्टेप माना जाता है। आपको इस फील्ड में कई ऑप्शन देखने को मिलेंगे। जैसे कि Fashion Influencer, Health Influencer etc.

Know your Strategy

Social Media पर खुद की मार्केटिंग करने के लिए हर Influencer कि अपनी एक Strategy होती है। आपको भी अपने लिए ऐसी ही एक Strategy तैयार करनी होगी। जिसके जरिए आपके अकाउंट की रीच बढ़ सके और आप अपने Social Media handle के द्वारा ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस को टारगेट कर सके।

Quality Content

Social Media Influencer बनने के लिए आपको अपने कंटेंट पर काफी ध्यान देना होगा। आपको अपने कंटेंट में क्वॉलिटी लानी पड़ेगी तभी लोग इसे पसंद करेंगे। सोशल मीडिया के जरिए आप अपनी बात को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा सकते हैं। इसी चीज का फायदा उठाते हुए आप क्वालिटी कंटेंट बनाए ताकि ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस आपके content को पढ़े तथा सराहे।

Online presence

एक Social Media Influencer को अपने दिन का अधिकतम समय Social Media पर ही बिताना पड़ता है ताकि वह हमेशा ट्रेंड में रहे। शुरुआती समय में हो सकता है आपको रोज ही नए-नए कंटेंट डालने हो अपनी Online presence दिखाने के लिए।

Interaction

ऑडियंस से Interact करते रहना इनफ्लुएंसर्स के लिए काफी जरूरी होता है। अपने ऑडियंस को समझने की कोशिश करें। आपको पता होना चाहिए आप की ऑडियंस कैसा कंटेंट चाहती है। ज्यादा से ज्यादा कमेंट का रिप्लाई दें और Status व Story के माध्यम से अपनी ऑडियंस से जुड़े रहे।

Patience

आपको इस क्षेत्र में काफी धैर्य से काम करना होगा। सफलता पाने के लिए आपको दिन-रात मेहनत करनी होगी। हो सकता है आपको औरों से ज्यादा समय लगे सफलता मिलने में लेकिन अगर आप इस काम में अपनी पूरी लगन लगा देंगे तो जरूर ही सफल होंगे।

Social Media Influencer के फयदे ?

Social Media Influencer बनाने के कई फयदे है आज आधे से ज्यादा दुनिया ऑनलाइन आ चुकी है अगर आप जीवन में कुछ करना चाहते है तो आपको भी अपनी online पहचान बनाने होगी। जिस भी क्षेत्र में आप है आपको उसी क्षेत्र में अपने नाम और पहचान को आगे बढ़ाना है इस में आपके मदद करता है सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर।

आइये जानते है Social Media Influencer बनाने से क्या क्या और फयदे है:-

Famous

Social Media Influencer बनाने से आप online जगत में famous हो सकते है खास कर अपने क्षेत्र में क्यों की आप किसी न किसी एक विषय या niche के ऊपर ही अपने सारी audience  को influence कर रहे होते है।

Make Money

जब आपके पास अपने खुद की followers और online audience होती है तो आप के पास पैसे कमाने के भी बहुत जरिये बन जाते है।

Social media influencer बनाने से आप अपनी audience को अपने product, services या courses sell कर सकते है , like Followers से भी पैसे कमा सकते है , अपने Website और Blog में audience को भेज कर भी Earning कर सकते है।

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में हमने देखा कि एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर क्या होता है Social Media Influencer Meaning In Hindi? और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर बनने के लिए हमें कौन-कौन से स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर बनने के लिए आपको कुछ महीने जम कर काम करना होगा और अपने कंटेंट को बेहतर से बेहतरीन बनाने का प्रयास करते रहना होगा तभी आपको इस क्षेत्र में सफलता मिलेगी।

आशा करते हैं आपको इस आर्टिकल से सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर के बारे में कई नई बातें जानने को मिली होगी। हमें उम्मीद है आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल पसंद आया होगा।

Hello Friends, My Name is Megha Mourya (Author) मैं एक Full-Time Blogger और Digital Marketer हूँ। https://Bloggingcourseinhindi.com ये Website मैंने उन लोगो के लिए बनाये है जो Free Online घर बैठे Complete Blogging Course Hindi में सीखना चाहते है. आप इस Blog को Subscribe कर के Free में पूरा Course access कर सकते है 

Leave a Comment