Google AdSense kya hai in hindi? गूगल एड्स क्या है इन हिंदी? Google AdSense Google का एक free services है जो अपने Publisher को उनके online content पर पैसे कमाने का मौका देता है। जी हाँ! अगर आप भी Blogger ,Website owner या you tuber है तो आप भी अपने blog और website को Google AdSense से monetize करवा के पैसे कमा सकते है।
आइये Detail में समझते है गूगल अद्सेंसे क्या है? और गूगल अद्सेंसे से पैसे कैसे कमाए?
Google AdSense kya hai ?
Google AdSense Google की एक free services है जिसे हम Advertisement Program भी कहते है जिसके जरिये आप अपने Blog , website और YouTube videos में ads देखा कर online earning कर सकते है ।
आपके Blog , website और YouTube Channel में आ रहे visitors क़े interest, behaviour के हिसाब से AdSense आपके Blog और Channel में ads show करता है और उस से जो भी Revenue Generate होता है वह आपके साथ share करता है
आये समझते है गूगल अद्सेंसे काम कैसे करता है?
How does Google AdSense work?
Google के दो Advertisements Program है एक Google’s AdWords Program और दूसरा Google AdSense Program.
Google’s AdWords Program Businessman ,Digital Marketer और वो लोग use करते है जो अपने Product और services को google के जरिये Online Promote करना चाहते है। तो वो अपने Product और Services को online Promote करने के लिए Google AdWords के जरिये ads बनाते है और अपने target audience को वो ads दिखने के लिए Google को पैसे देते है।
Google AdSense Program यह भी गूगल का एक free Program है जिसे Google ने अपने publisher के लिए बनाया है (Publisher वो होते है जिनके पास Blog, Website या कोई YouTube Channel होता है जिस में वो daily, weekly या monthly article publish करते है)
Google को अपने advertisers की ads देखने के लिए इंटरनेट पर ऐसे जगह चाहिए होतीं है जहाँ audience आती है और अपना समय spend करती है वो जगह होते है ब्लोग्स, वेबसाइट और चैनल्स जहाँ लोग अपने कुछ न कुछ जानकारी लेने आते है ।
यहाँ अद्सेंसे अपने advertisers की ads customers के behavior और interest पर based देखता है जिसे से advertisers को ज्यादा से ज्यादा फायदा हो और advertisers से ads run करने के जो पैसे मिलते है गूगल उसे अपने पब्लिशर के साथ शेयर करता है।
आसान भाषा में कहे तो:-
Google AdSense अपने Publisher के Blog website और YouTube channels में अपने advertiser की ads को दिखाता है और इस काम में google जितना भी revenue generate करता है वह अपने publishers के साथ share करता है।
Google AdSense kya hai? Google AdSense से पैसे कैसे कमाए ?
Google AdSense account Kya hota hai? जानने के बाद अब हम जानेगे की Google AdSense से पैसे कैसे कमाए ? Google AdSense से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक Blog या Youtube channel होना चाहिए अगर अभी तक आप ने अपना Blog नहीं बनाया है तो इस article को पढ़ कर आप अपना Blog बना सकते है।
blog बनाने के बाद आपको कुछ गूगल अद्सेंसे की policies का ख्याल रखना होगा तभी google AdSense आपके blog को google AdSense के publisher के लिए approve करेगा।
अपने Blog को Google AdSense से approve करवाने के लिए आप इस article को पढ़िए और follow करिये तो एक बार में ही आपको AdSense का approval मिल जायेगा।
ऊपर दी गए AdSense approval checklist को Complete करने के बाद अब आपका ब्लॉग तैयार हो गया अद्सेंसे अप्रूवल के लिए । इसके बाद आपको गूगल अद्सेंसे में अपना अकाउंट बनाना है ।
ध्यान रखिये आपको अपने नाम से अकाउंट बनाना है या जिसका blog है उसके नाम से क्यों की एक person को सिर्फ एक AdSense account बनाने का अधिकार है अगर आपके पास पहले से ही कोई google AdSense account है तो आप उसी account से अपने blog और website को जोड़ सकते है ।
आप एक AdSense account से अपनी कई सारी blog और website जोड़ सकते है लेकिन एक नाम पर सिर्फ एक account एक बना सकते है ।
One Google AdSense account for one person rules आपको follow करना पड़ेगा।
ऐसा हो सकता है की आप ,आपके भाई या बहन या पापा मम्मी के नाम पर अलग-अलग account हो सकते है लेकिन Same Name, Address से multiple account नहीं बनाये जा सकते ।
अपने लिए Google AdSense account कैसे बनाना है ? जानने के लिए आप इस आर्टिकल को पढ़िए ।
गूगल अद्सेंसे अकाउंट बनाने के बाद आपको अपने ब्लॉग को गूगल अद्सेंसे से जोड़ना होगा उसके लिए आप इसके मदद ले सकते है। Blog में Google AdSense Code Kaise Jode?
इतनी process करने के बाद आपको कम से कम 15 days का wait करना है जब तक आपको अपने blog में वैसे ही काम करते रहना है जैसे आप पहले कर रहे थे। डेली या हर दो दिन में काम से काम एक आर्टिकल पब्लिश करिये ।
याद रखिये अगर आप अपने ब्लॉग को गूगल अद्सेंसे से approve करवाना चाहते है तो आप unique और SEO friendly article पब्लिश करिये ।
15 Days के अंदर-अंदर आपको google AdSense का reply आ जायेगा वैसे अगर आप ने गूगल अद्सेंसे की Checklist Complete की है तो आपको 100% approval मिल जायेगा । लेकिन कभी कभी कुछ bloggers को AdSense की तरह से rejection मिल जाता है किसी न किसी छोटी वजह से तो उसका solution भी है ।
आपको उन error को solve करना है और कुछ दिन बाद वापिस AdSense के अपने apply करना है । फिर आपका एरर सोल्वे हो जायेगा और आपको ब्लॉग अप्प्रोवे हो जायेगा।
- How to Fix your site adherese to Adsense Program Policies
- How To Delete AdSense Account? Dual AdSense Account Solved
- How Do I Solve Google AdSense low-value Content Issue?
Google Adsense से जुड़े कुछ सवाल?
जितने भी New blogger होते है जो पहली बार Google AdSense का approval लेना चाहते है और Google AdSense से पैसे कामना चाहते है उनके मन में adsense को ले कर बहुत सारे सवाल होते है तो चलिए चलते है और ऐसे कई सारे सवालो के बारे में हम आज बात करते है:-
Google Adsense में Minimum कितने पैसे मिलते है ?
Google AdSense में minimum आपको 100$ मिलते है मतलब की जब तक आपके adsense में 100$ complete नहीं हो जाते तब तक आपको payment receive नहीं होगा । गूगल अद्सेंसे का criteria है की आपको minimum 100$ के बाद ही पेमेंट मिलेगा।
Google ADSENSE और ADMOB में क्या अंतर है?
Google adsense और Google admob दोनों ही google की services है लेकिन adsense आपके blog, website को monetize करने के लिए है use होता है जिस से आप अपने Blog, website और youtube channel में ads दिखा कर पैसे कमा सकते है ।
वही लिए Google admob आपके mobile app के लिए होता है अगर आप ने Mobile application बनाये है और उस में आप ads दिखा के earning करना चाहते है तो आपको Google admob में account बनाना होगा।
AdSense Pin kya hota है,
आपके Google AdSense Account की सुरक्षा के लिए Google AdSense आपके address को verify करने के लिए एक pin (Personal Identification Number)आपके दिए हुए payment address पर भेजता है जो address अपने गूगल अद्सेंसे अकाउंट बनाते हुए दिया था।
यह Pin Verification number आपको आपके अद्सेंसे अकाउंट के 10$ डॉलर कम्पलीट हो जाने के बाद मिलता है जब आपके account में 10$ की earning हो जाती है तब adsense की तरफ से आपके address पर एक courier से Pin आता है वह Pin आपको AdSense account में जा के Verify करना होता है ।
इस से आपका गूगल अद्सेंसे अकाउंट वेरीफाई हो जाता है और आगे से अद्सेंसे की Payment आप Receive कर सकते है। याद रखिये Pin Generate होने के 4 Month के अंदर अंदर आपको अपना Pin verify करना होता है नहीं तो अद्सेंसे आपके Blog और website में ads देखना बंद कर देता है।
Google AdSense Pin verification ke baad kya kare?
Google AdSense Pin verification के बाद आप अपना bank account add कर लीजिये और आपने blog पर अच्छे से काम करिये जब आपके adsense account में 100$ हो जायेगा तो गूगल अद्सेंसे की payment Release date के दिन आपको भी Payment Receive होगा।
Adsense Account ko Use na karne par kitne Din baad Adsense account band ho jata hai?
Google AdSense approval मिलने के बाद भी बहुत से blogger अपने blog में google AdSense की ads नहीं देखते क्यों की उनके blog में कम traffic होता है और कम traffic होने की वजह से कभी कभी वो खुद अपने blogs की ads पर click कर देते है या उनके friends relatives और उनका CTR high हो जाता है जिस से उनके गूगल अद्सेंसे अकाउंट को हमेशा एक खतरा बना रहता है ।
ऐसे में कई ब्लॉगर का ये सवाल रहता है की अगर वो अपने अद्सेंसे अकाउंट का use नहीं करेंगे तो कही उनका अकाउंट बंद तो नहीं हो जायेगा ।
तो इसका जवाब है नहीं! अगर आप 6 month तक एक बार भी ads नहीं लगते या AdSense account में एक भी impression या page view नहीं जाता तो वे आपको mail भेजनेगे की आप अपने AdSense account को use करिये और फिर भी आप response नहीं देंगे तब जा के आपका AdSense account बंद होने का risk है।
क्या AdSense approve account में blog post का नाम बदल सकते है?
जी हाँ! आप ब्लॉग पोस्ट को edit कर सकते है , Blog Title change कर सकते है। ब्लॉग के कंटेंट को update कर सकते है इस में कोई issue नहीं है लेकिन ध्यान रखिये कोई भी copyright कंटेंट ना लिखे ना कोई copyright images का उपयोग करे । पहले से बेहतर करने के लिए ही आप अपने आर्टिकल को अपडेट करे ।
kya adsense me 18 years ke niche ka bank account add karke pement le sakte hai ?
नहीं! अगर आप 18 year के नीचे है तो आप AdSense के लिए eligible नहीं है।
How much I can earn from adsense of 1000 or 2000 visitors are come on my website daily?
AdSense की earning आपके blogging niche पर और niche के CPC, CPM, RPM and CTR पर depend करती है लेकिन एक अंदाज़े के बात बताये तो AdSense आपको 1000 views पर 1$ देता है
Adsense mein maximum kitna withdraw le sakte hai ?
AdSense में minimum criteria fix है maximum कोई limit नहीं अगर आपके AdSense account में 100$ से ज्यादा earning है चाहे कितने भी हो सब आपको मिल जायेगे बस आप genuine तरीके से AdSense से earning करिये कोई भी गलत रास्ता न अपनाये।
Conclusion -Google AdSense kya hai?
आज हम ने सीखा की Google AdSense kya hai? what is Google AdSense in hindi ?और Google adsense से पैसे kaise कमाए? गूगल अद्सेंसे अपने ऑनलाइन कंटेंट पर पैसे कमाने का सब से अच्छा और बेहतरीन अड़ नेटवर्क है । जहाँ सिर्फ आपको अच्छा quality content publish करना है और online अपने ब्लॉग और website के लिए audience बनाने है उसके बाद आप जितना चाहे उतना पैसा अद्सेंसे से कमा सकते है