How to find keyword ideas for new blog post? Blog में article लिखना on going process है…. जब तक आपका blog रहेगा तब तक आपको उस में article लिख कर publish करते रहना होगा। तो क्या कभी आपके साथ ऐसा हुआ है ?
- आज क्या लिखूं?
- आज किस Topic पर अपना आर्टिकल लिखुँ?
- किस विषय के बारे में जानकारी दूँ?
- ऐसा क्या लिखुँ की की मेरे ब्लॉग में बहुत सारा organic traffic आये?
- Keyword कहाँ से सर्च करुँ?
keyword Research तो बाद में आता है पहले आपके पास keyword ideas होना बहुत जरुरी है की आज आप किस topic पर या किस विषय से related article लिख्नेगे।
तो चलिए चलते है और जानते है की New Blog Post लिखने के लिए Keyword Ideas कहाँ से लाये?
Blog के लिए keyword ideas कैसे सर्च करे?
Blog के लिए content ideas search करने के लिए आपको सिर्फ अपने चारो और देखना है जहाँ बैठे है वहाँ नहीं ! Internet पर जहाँ भी आप जाते है वहाँ।
देखिये जब आप ने अपना ब्लॉग बनाया होगा तब उसके लिए आप ने एक niche का चुनाव किया होगा । एक Niche का चुनाव करने के बाद आपको हमेशा अपनी उसी niche के अनुसार या उस से related Topics – Sub -Topics पर सारी blog पोस्ट लिखनी होती है।
तो अब आप अपनी Niche के अनुसार Keywords Ideas कहाँ से लाये और keywords कहाँ से मिलेंगे चलिए जानते है :-
1. YouTube
YouTube सब से बेहतर माध्यम है keyword ideas लेने का यहाँ आपको क्या करना है आपके niche के अनुसार सभी Popular और famous channels को subscribe करना है और देखना है की आज कल आपके competitors किस topics पर YouTube video बना रहे है ।
YouTube से आपको blog post topic idea भी मिलेगा साथ ही knowledge भी । मैंने कई ऐसे keywords जो काफी नई और trending थे YouTube से ही लिए और उन पर blog article लिखते ही google SERP में अच्छे खासी ranking भी पाये।
तो आपको को अगर समझ न आये की आज किस keyword या topic पर blog post लिखे तो आप अपना यूट्यूब चैनल खोलिये और देखिये की क्या नया है? लोग क्या जानना चाहते है?
जो वीडियो ज्यादा viral हो रही है और जिस टॉपिक पर यूट्यूब वीडियो के ज्यादा views देखेंगे आप उस पर आर्टिकल लिख सकते है क्यों की लोग उस topic पर interested है।
Protips:- Topic choose करते वक़्त आप उस topic और keywords के पीछे का search intent समझ ले कभी कभी कुछ keywords सिर्फ video based ही होते है तो आपको इस बात का ख्याल रखना है ।
2. YouTube Comment
जिन YouTube channels को आप follow कर रहे है और जिनकी fan following अच्छी है उनके subscriber ही next topic idea देते है मतलब की अगर आप उन videos की comment पढ़ेंगे तो आपको पता चलेगा की आपकी audience क्या जानना चाहती है ।
Protips:- अपनी niche के बड़े you-tuber को follow करे और देखे की लोग comment में क्या बात कर रहे है और आपके audience की problems क्या है समस्या क्या है उस पर अगर आप article लिखेंगे तो आप जल्दी famous हो जायेंगे और आपके blog में भी traffic आएगा।
- Keyword Research kya hai? पूरी जानकरी
- Hindi Blog के लिए Keyword Research kaise kare?
- Google Keyword Planner kya hai? Kaise use kare?
3. Quora
Quora मेरे लिए सब से बेहतर जगह है यहाँ से मैं keyword ideas भी लेती हूँ , knowledge भी, अपने सवालो के जवाब भी , backlinks भी और ढेर सारा ब्लॉग ट्रैफिक भी ।
Quora एक अमेरिकन website है जो हिंदी, इंग्लिश दोनों भाषा में उपलब्ध है यहाँ आप free में account बना सकते है और अपने niche के लोगो को , मंच को फॉलो कर सकते है ।
Quora में आपको बहुत सारे सवाल मिलेंगे जिनके जवाब आपको देने है आप यहाँ से अपने ब्लॉग आर्टिकल के लिए कीवर्ड्स ले सकते यही और उन पर अपना पूरा का पूरा ब्लॉग आर्टिकल पब्लिश कर सकते है ।
देखिये हम blog क्यों लिखते है? अपने एक specific category के user को knowledge देने के लिए उन्हें educate, aware और उनकी किसी problem के solution के लिए जिसे पढ़ने वो हमारे blog में आये और Quora वो माधयम है जहाँ से हमें पता चलता है की हमारे audience क्या जानना चाहते है ।
बस तो problem solved यहाँ से keyword लीजिये और अपने ब्लॉग में आर्टिकल पब्लिश करिये ।
इस से आप अपने user के experience को अच्छा बना पाएंगे और आपके ब्लॉग की ranking भी अपने आप बढ़ेगी।
4. Competitor Blog Analysis
आपके blog niche से जुडी कई और ऐसे blog होंगे जो की इंटरनेट में मजूद होंगे तो आपको क्या करना है अपने competitors के ब्लॉग को follow करना है और देखना है की वो अपने ब्लॉग में किस तरह का आर्टिकल पब्लिश कर रहे है । यहाँ से भी आपको अपने blog के लिए Topic idea मिल जायेंगे।
- Blog Post को Google के #1st Page पर Rank कैसे करें?
- Semantic SEO kya hai? Semantic SEO की मदद से Ranking कैसे बढ़ाये?
5. Google search console
अब आप हैरान हो जाओगे की google search console में कहाँ से नई ब्लॉग पोस्ट idea मिलेंगे । लेकिन मै आप से पूछती हूँ की क्या आप ने कभी अपने google search console को सही तरीके से analyze किया है। नहीं ना!
हम में से 90% Blogger Google search Console में को सिर्फ impression और clicks देखने के लिए use करते है लेकिन अगर आप गौर करेंगे तो आपको क्वेरीज सेक्शन में पता चलेगा की आपका ब्लॉग किस किस कीवर्ड्स से रैंक हो सकता है
आप देखेंगे आपके ब्लॉग के impression बहुत होते है अलग अलग keywords से लेकिन उन सब में click नहीं आते है जब आप नीचे queries section में देखेंगे तो आपको वहां बहुत सारे keywords मिल जायेंगे कुछ ऐसे भी जिस पर एक अलग से article पब्लिश किया जा सकता है।

6. Social Media
Social media भी बहुत अच्छा माध्यम है अगर आप उसे ध्यान से देखे तो । आपको क्या करना है आपको अपने niche के अनुसार सभी सोशल मीडिया accounts में अपने professional account बनाना है ।
और उसी Niche के हिसाब से Groups Join करने है , पेज फॉलो करने है , लोगो को join करना है और उसके बाद देखना है की आपके Niche के हिसाब से लोग किस बारे में Discuss कर रहे है ।
यहाँ से आपको बहुत सारे trending keywords likhane ke liye मिल जायेंगे।
7. Image Tag
keyword ideas के लिए आप Image tag का भी इस्तमाल कर सकते है । जी हाँ! गूगल सर्च में आप ने गूगल इमेज सर्च का भी option देखा होगा यहाँ से भी आपको बहुत सारे keyword ideas मिलते है ।

8. People also ask for
Google search page पर आप ने देखा होगा people also ask for section यहाँ बहुत बहुत सारे long tail keywords मिलेंगे । ये keywords बहुत ही useful होते है क्यों की इन्हे google खुद suggest करता है।
शुरुआत में आपको सिर्फ 4-5 question देखेंगे लेकिन अगर आप last वाले question पर click करेंगे तो उसके नीचे नीचे आपको और question आते जायेंगे यहाँ से आप keywords idea ले सकते है ।

9. Related Keywords
एक सब से best tips बताती हूँ आपको, जिस से आपको new blog post के लिए keyword ideas भी मिलेगा, आपके blog की ranking भी बढ़ेंगी , authority improve होगी , user experience अच्छा होगा, page views बढ़ेंगे और साथ में आपके ब्लॉग की earning भी बढ़ेंगे।
जी हाँ! ध्यान से समझियेगा जब कभी भी आप अपने किसी keywords पर blog article लिखते है तब लिखते लिखते ऐसे और भी कई Related keywords निकल के आते है की इन पर भी पोस्ट लिखी जा सकती है और वो keywords उस आर्टिकल से संभन्धित होते है जो आर्टिकल अभी आप लिख रहे है.
उद्धरण के तौर पर :- मैंने एक आर्टिकल लिखा instagram se paise kaise kamaye और लिखते लिखते मुझे ये याद आया की इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए तो लोगो के पास इंस्टाग्राम पर followers होने जरुरी है तो मेरे पास एक keyword idea आ गया की instagram par followers kaise badhaye .
अब अगर आप related keywords पर article लिख कर एक दूसरे से लिंक कर देंगे तो आपके blog ranking उप होंगे क्यों की आप अपने user को ज्यादा value दे रहे है ? ranking बढ़ेंगे, page views बढ़ेंगे क्यों की जो इंस्टाग्राम से पैसे कामना चाहते है वो followers भी बढ़ाना चाहेंगे। और page views बढ़ेंगे तो पैसे भी ज्यादा मिलेंगे.
10. Use google Crome Extension
Google chrome में आप बहुत सारे keywords research tool के extension जैसे की (ubersuggest, keyword everywhere) को use कर के keywords find कर सकते है यहाँ आपको सिर्फ एक click में बहुत सारे keywords idea मिल जायेंगे।

Conclusion- Keyword Ideas
आज हम ने सीखा की blog post लिखने ke liye new keywords ideas kahan se laye? ये कुछ 10 sources है जिनके सही use से आपको अपने new blog article लिखने के लिए ideas मिल जायेंगे . agar आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया तो कमेंट कर के बताएगा और साथ ही social मीडिया में शेयर जरूर करियेगा.