URL Kya hota hai? Hindi Blog के लिए URL कैसे बनाये ?

आज के इस आर्टिकल में हम जानेगे की URL Kya hota hai? url kya hai? What is URL in hindi ? यूआरएल में क्या लिखा जाता है? यूआरएल कैसे बनाये? और how to create url?

Blog और website का सब से एहम हिस्सा होता है यूआरएल का । U R L के माध्यम से कोई भी इंटरनेट यूजर आराम से आपके blog या website तक पहुंच सकता है

अगर आप ने अपने blog और website का सही यूआरएल बनाया है तो आप अपने blog में Regular Visitor पा सकते है अपने blog और website का SEO improve कर सकते है और google में अच्छी ranking भी पा सकते है ।

आये जानते है url kya hota h? यूआरएल में क्या लिखा जाता है, हिंदी ब्लॉग और वेबसाइट के लिए यूआरएल कैसे बनाना चाहिए? और एक सही और अच्छा URL कैसे बनाये?

इसके पहले हम जानेगे की url ka matlab kya hota hai? blog url means?

url क्या है? URL को Uniform Resource Locator भी कहते है। World Wide web पर मजूद जितने भी web pages, website और documents होते है उन सबका अपना एक web address होता है इसी web address को हम URL कहते है।

यूआरएल को डिटेल में समझने के लिए नीचे पढ़िए। यूआरएल कैसे बनाये? how to create url for blog? यूआरएल किस बार में क्यों होता है? URL क्या है और जहां यह स्थित है?

URL Kya hota hai? यूआरएल क्या है?

यूआरएल का फुल फॉर्म क्या है? U R L का Full Form क्या है url stands for Uniform Resource Locator .

What is URL in hindi? और URL क्या होता है?
Web पर मजूद जितने भी Web Page, Websites और documents होते है उन सब का अपना एक unique address होता है जिसे हम URL कहते है इन URLs को हम links भी कहते है . जिसे आप अपने web browser में डाल कर उन particular web page, website और documents तक पहुंच सकते है।

उद्धरण के तौर पर समझिये जैसे की -Internet पर जब भी आपको कुछ सर्च करना होता है तब आप अपने Web Browser जैसे की ( Google Chrome, Microsoft Edge (formerly Internet Explorer), Mozilla Firefox, and Apple’s Safari) की मदद से search Engine में Keywords डाल कर सर्च करते है ।

तब आपके सामने आपके सवाल से जुड़े बहुत सारे result web pages (Websites) के form में आ जाते है और जब आप उन में से किसी भी एक रिजल्ट पर क्लिक करते है तब आप उस web page  की वेबसाइट पर पहुंच जाते है ।

अब आप उस वेब पेज के top बार जिसे URL bar भी कहा जाता है वहाँ आपको में एक address देखिये देगा। जैसे की इस article का address है https://bloggingcourseinhindi.com/url-kya-hota-hai है इसे हम पोस्ट का URL या post की permalink भी कहते है ।

अगर आप इस एड्रेस को कॉपी कर के डायरेक्ट गूगल में डालेंगे तब भी आप इसे आर्टिकल पर डायरेक्ट पहुंच जायेंगे ।

इसलिए इन्हे हम Uniform Resource Locator मतलब की हर एक वेब पेज का अपना एक यूनिक लोकेशन या एड्रेस होता है।

URL आपके Blog और website का एक बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है और ये आपके Blog SEO में बहुत बड़ा Role Play करता है। इसलिए आपको अपने blog website और blog post और pages का URL हमेशा SEO friendly बनाना चाहिए।

आइये जानते है की Hindi Blog के लिए Good URL कैसे बनाये ?

URL का Structure कैसे होता है ?

Url Kya hota hai? यूआरएल के कितने भाग होते हैं? और यूआरएल का सही उदाहरण क्या है?
URL structure http या https से start होता है http:// और https:// एक Protocol होता है जिस से web browser information का आदान प्रदान करते है यहाँ “s” का मतलब secure होता है जिसे दो browser के बीच जो information exchange हो रही है वो highly secure है ।

उसके बाद आपको www. देखने मिलगा इसका मतलब है world wide web । फिर आपका main domain name आएगा जिसे आप अपने choice से बना सकते है अपने niche के अनुसार ।उसके बाद extension jaise की .com, .net, .org, .edu, .in और नेक्स्ट अगर पोस्ट या पेज का URL/permalink है तो उसके keywords आएंगे।

URL Structure
URL Structure Format

URL कैसे बनाये? url me kya likhe?

यूआरएल कैसे बनाये? url kaise banaye in hindi? और url for blog और Website?

जैसे की हम ने ऊपर बात की यूआरएल आपके ब्लॉग और वेबसाइट के लिए बहुत महत्वपूर्ण है ये वो links होती है जो आपके blog content और user के बीच काम करती है जिस पर click कर के user आपके blog content तक पहुंच सकता है ।

SEO में भी यूआरएल का बहुत महत्त्व है ये आपके ब्लॉग के user experience को अच्छा बनाते है साथ ही आपके blog की google ranking में भी बहुत मदद करती है ।

आइये जानते है अपने ब्लॉग के लिए और blogger me url kaise बनाये ? एक Good URL kaise banaye , how to make url? और url का best Structure कैसे बनाये:-

Simple and Easy to Understand

वैसे URL का कोई fixed और Perfect structure नहीं है आपको अलग अलग तरह के यूआरएल देखने को मिल सकते है ।website holder अपने हिसाब से यूआरएल बना लेते है ।

लेकिन अगर बात कर SEO की तो आपको ऐसा यूआरएल बनाना चाहिए जो की user Friendly और search engine को crawl करने में आसानी हो जैसे की:-

  • आप अपने URL में अपने पोस्ट के मुख़्य कीवर्ड्स का उपयोग करिये
  • url में Number का उपयोग न करे इससे यूजर experience ख़राब हो सकता है
  • जितना छोटा यूआरएल बना सकते है उतना short यूआरएल बनाये
  • यूजर को समझने में और याद रखने में आसानी हो
  • ऐसा यूआरएल होना चाहिए जिस से सर्च इंजन आपके ब्लॉग और वेबसाइट के हर pages को अलग अलग define कर सके

Use Https

Blog या website में हमेश HTTPs use करना चाहिए । https एक प्रोटोकॉल होता है जो http का secure version होता है जो की आपके blog website को ज्यादा secure  बनता है जिस से जब कोई information किसी web browser से request की जाती है तो आपके वेबसाइट का data securely transfer होता है जिस से कोई भी hackers या third party उसे न पढ़ सकता है न देख सकता है।

Get free SSL certificate and one year free domain with Bluehost hosting? आज ही एक अपना पैसे कमाने वाला अपना वर्डप्रेस ब्लॉग बनाये?

Use correct format

अगर आप ने blogger पर अपना free blog बनाया है तो आपके पास कोई option नहीं है आपको blogger से जो url और permalink का format मिल रहा है वही use करना पड़ेगा blogger url में date by default add हो जाती है ।

लेकिन अगर आप एक wordpress blogger है और आपने wordpress से अपना blog बनाया हुआ है तो आप अपने permalink का format change कर सकते है आपको wordpress blog की setting में जाना है और इस format को choose करना है। https://xyz.com/sampe-post/

Stop words use na kare

कहते है google अक्सर stop words को ignore करता है और साथ ही ये words आपके user को भी confuse कर देते है तो अपने blog URL से आपको stop words जैसे की (the, and, or ,of, a ,an to, for etc) को remove कर देना है और इनका use url में नहीं करना है।

Use Small letter

Blog या website  का URL बनाते वक़्त आप हमेश small letter use करे जैसे blog-kaise-banaye न की Blog-Kaise-Banaye . अगर पहले कोई URL आपने Capital letter में बनाये है तो उसे आप small letter में लिख कर redirect कर सकते है ।

use www. or not

आज कल बहुत सारी ऐसी website  है जिस में आप ने देखा होगा की वो बिन www. से भी open होती है जैसे की मेरी वेबसाइट https://bloggingcourseinhindi.com ये जरुरी नहीं की www. का use करे आप बिन www. से भी अपने ब्लॉग और वेबसाइट का यूआरएल बना सकते है ।

www. से आपका domain long हो जाता है और अक्सर url बार आपके www. को hide कर देता है इसलिए आप ववव। न use करे तो बेहतर है।

use focus keyword

Blog page या post का URL  बनाने ke लिए आप उसके relevancy का ध्यान रखे कुछ भी words या number अपने blog यूआरएल में न use करे. जिस भी article का आप url बना रहे है उस के कुछ main focus keywords आप अपने article के URl में डाले jis से आपके blog पोस्ट का purpose user को और google को समझने में आसानी हो .

Hindi blog ke liye URL kaise banaye?

how to write url for hindi blog? हिंदी ब्लॉग के लिए url link kaise banaye? अगर आप hindi blogger है और आप ने हिंदी ब्लॉग बनाया है तो अब आपके सामने बड़ी confusion होगी की आप हिंदी ब्लॉग article लिखते वक़्त उन post और pages का URL/Permalink कैसे बनाये ?

हिंदी ब्लॉग तीन तरह से लिखे जाते है हिंदी में , हिंगलिश में और हिंदी और इंग्लिश मिक्स जैसे की यह आर्टिकल लिखा हुआ है लेकिन हिंदी ब्लॉग के पर्मालिंक आपको english या hinglish में ही बनाने होंगे ।

जो भी keyword आप ने search कर रखा है उसे आप hinglish में लिखिए या English में जैसे की मुझे एक आर्टिकल लिखना है ब्लॉग कैसे बनाये तो में इसके permalink में keywords का उपयोग कुछ इस प्रकार करुँगी ।

https://bloggingcourseinhindi/blog kaise banaye/ या https://bloggingcourseinhindi/how to make blog in hindi/

यहाँ पहले मेरे blog का domain address है जिसे हम URL कहते है उसके बाद article के कुछ keywords जो मैंने english यह hinglish में लिखे है इसे तरह आप अपने hindi blog का URl और permalink बना सकते है।

URL से जुड़े कुछ सवाल ?

URL से जुड़े काफी ऐसे सवाल है जो लोगो के मन रहते है और जिसका जवाब वे कही न कही सर्च करते है आये उन में से कुछ सवालो के बारे में हम यहाँ इस आर्टिकल में बात करते है।

URL के निर्माता कौन है?

यूआरएल की खोज किस ने की? URL का अविष्कार World wide web के निर्माता Tim berners-lee ने 1994 में की ।

instagram url kya hota hai

instagram URL के बारे में जाने के लिए आप इस article को पढ़िए यहाँ instagram URL क्या होता है और अपने instagram account का URL कैसे बनाये सब बताया गया है साथ ही इंस्टाग्राम के बारे में आपको और भी बहुत सी जानकारी मिल जायेगे।

Google ka url kya hai

गूगल का यूआरएल है https://www.google.co.in/ और https://www.google.com/

url kaha hota hai?

अपने browser के top bar में आप देखेंगे तो आपको URL मिल जायेगा जिस भी post, page, blog , website, web page या document को आप अपने browser से access कर के पढ़ रहे है उसके ही top search bar में आपको उस page का link मिल जायेगा। जिसे हम यूआरएल कहते है।

what is post url?

पोस्ट के Url को हम permalink कहते है अगर आप एक blogger है तो आप अपने blog में blog post publish करते होंगे तब आप पर्मालिंक बनाते है इन्हे ही हम पोस्ट यूआरएल कहते है ।

अक्सर पोस्ट यूआरएल में आपके मैं ब्लॉग और वेबसाइट का यूआरएल आता है और उसके बाद आपके पोस्ट के मैं फोकस कीवर्ड बस

उद्धरण के तौर पर आप इस पोस्ट के यूआरएल को देखिये https://bloggingcourseinhindi.com/url-kya-hota-hai/

यहाँ आपको blog का यूआरएल और उसके बाद इस पोस्ट के keyword देखेंगे इन दोनों से मिल कर ब्लॉग यूआरएल बनता है जिसे पर्मालिंक भी कहा जाता है

meaning of url in hindi?

url ka kya matlab hai? url का मतलब क्या होता है? यूआरएल का मतलब किसी भी web page, documents , Blog , website का address होता है यह एक specific address होता है जिसे url bar में दाल कर search करने से सिर्फ वही page open होता है जिसका वह address है और दूसरा कोई नहीं।

Conclusion- URL Kya hota hai?

आज हम ने सीखा URL Kya hota hai? what is Blog url in hindi? apna url kaise banaye? और Blog के लिए URL कैसे बनाये ?

यूआरएल एक लिंक होती है जो किसी न किसी web page , website या वेब documents से link होती है । जब भी कोई internet user उस link पर click करता है तब वह उस से linked particular  published web page पर पहुंच जाता है है इसे ही हम यूआरएल कहते है ।

Hello Friends, My Name is Megha Mourya (Author) मैं एक Full-Time Blogger और Digital Marketer हूँ। https://Bloggingcourseinhindi.com ये Website मैंने उन लोगो के लिए बनाये है जो Free Online घर बैठे Complete Blogging Course Hindi में सीखना चाहते है. आप इस Blog को Subscribe कर के Free में पूरा Course access कर सकते है 

1 thought on “URL Kya hota hai? Hindi Blog के लिए URL कैसे बनाये ?”

  1. Hello madam aap aap blogging acchi si hai aur aapane to design banai hai vah aur bhi badhiya hai main bhi ek Chhota sa blogger hu
    आप बहुत बढ़िया नॉलेज दे रही हो अच्छा सा समझ जा कर

    Reply

Leave a Comment