2025 में अगर आप Blogging career में success होना चाहते है तो आपको Micro Niche के बारे में जानना बहुत जरुरी है? Micro Niche Blog क्या होते है कैसे शुरू करे?
आज हम इस आर्टिकल में जानेगे.
Blogging और Blog के बारे में तो आप ने सुना ही होगा लेकिन क्या आप ने सुना है की Micro Niche Blog क्या होते है और इन्हे कैसे शुरू करे?
अगर नहीं तो इस article में आपको Micro Niche Blogging से जुड़ी हर जानकारी मिल जायेगे।
Micro Niche Blog कम समय में कम मेहनत में long term पैसे कमाने का सब से अच्छा तरीका है।
इन Blog में one time मेहनत कर के छोड़ देने से भी life time earning हो सकती है आपको बस एक अच्छे Niche का चुनाव करना है और micro Niche blog बना कर उसे Montize करवा का छोड़ देना है.
इन blogs को regular update करने की भी जरूरत नहीं होती बस आपको one -time एक micro Niche पर blog बनाना है उस में 20–30 blog post लिखना है और Google adsense से, किसी भी affiliate network से या किसी e–book से monitize करवा के छोड़ देना है.
आज के समय में Micro Niche blog को first prefrence दी जा रही है और इनका success ratio भी बहुत अच्छा है.
- हिंदी ब्लॉग कैसे बनाये ? Hindi blog 2025 full Guide
- हिंदी ब्लॉग राइटिंग कैसे करे? Blog Writing In Hindi?
तो चलिए चलते है और जानते की:-
Micro Niche Blog क्या होते है?
- Micro Niche Blog के बारे में समझने से पहले आपको Niche के बारे में समझना होगा. क्या आपको पता है:-
- Niche क्या होते है?
- Niche blogging क्या होते है?
Niche का मतलब होता है Topic . किसी भी Topic के ऊपर जब हम एक पूरा Blog create कर देते है और उस से related जब हम Blog Post लिखते है उस topic को कहते है Niche .
For Example fashion.
Fashion एक Niche हुआ. fashion Niche के ऊपर आप एक blog बना सकते है.
अब इस Niche में कुछ sub -Topics होते है जैसे की men’s fashion, women fashion, kids fashion ये हुए sub-topic.
जब Blogger इन sub -topic पर Blog बनता है तो उसे कहते है Niche Blogging.
2025 में अब Niche और blogging Niche का समय नहीं बल्कि Micro Niche Blogging का समय है. |
Micro Niche Blog क्या होते है?
तो Micro Niche Blog का मतलब होता है sub -topic के अंदर भी एक topic या एक keyword पर पूरा Blog बनाना Micro Niche Blog होता है.
For Example– जैसे की Women’s Traditional wears, Women’s Western wears, Women’s Nightwear ये sub-topic के अंदर और micro topics हुए.
इन्हे Topics को use कर के आप अपना Micro Niche Blog बना सकते है.
Micro Niche Blog Google SERP में जल्दी Rank होते है क्यों की ये एक ही Keywords पर detail में कई सारे post के साथ बनाये गए एक blog होते है. |
Micro Niche Blog शुरू करने के लिए जरुरी निर्देश
कुछ साल पहले की बात करे तो बहुत से लोग Blog और Blogging शब्द से भी अनजान थे. वे नहीं जानते थे की blog और Website बना कर भी पैसे कमाए जाते है लेकिन आज हर 10वां इंसान Blogger है.
और यही Reason है की आज Blogging में बहुत अधिक Competition बढ़ गया है पहले की तरह हम किसी भी Topic पर Blog बना कर Google में Rank हो जाते थे क्यों की Google में इतने website और content नहीं हुआ करते थे.
लेकिन आज के Date में आप जिस भी Topic के बारे में Google में Search करे आपको ढेर सारा Content मिल जायेगा.
ऐसे में Google के SERP में Rank होना काफी कठिन हो गया है.
Micro Niche Blog बनाने के लिए और उस में सफल होने के लिए आपको keyword research करना बहुत जरुरी होता है.
अगर आपके पास low competition keyword होगा जिसका search volume भी अच्छा होगा और उस में competition कम होगा तब आपके blogging में success होने के chance और भी ज्यादा बढ़ जाते है.
ये आज के समय में सिर्फ Micro Niche Blogging में ही possible है इसके लिए आप Long tail Keyword को ही focus करे.
- Keyword Research क्या होता है? पूरी जानकारी
- 10 Best Free Keyword Research Tool in Hindi
- LSI Keywords क्या होती क्यों blogging में इनका इतना महत्त्व है
Micro Niche Blog के लिए Keyword Research कर के एक ऐसे Niche को Find करना जो Low competition हो और search volume High हो और अगर Possible हो सके तो वह Niche select करिये जिस में US या UK का Traffic ज्यादा आता हो.
US UK से आये हुए Traffic में आपको High CPC मिलता है साथ ही conversion rate भी High होता है. |
Best Micro Niche blog Ideas
Micro Niche Blog के लिए Free Niche idea 2025 में कौन कौन से हो सकते है.
- Best Hosting
- Good Sleeping
- Video Editing
- Social Media Marketing
- Drone
- Best Theme For Blog और Website
Micro Niche Blog कैसे बनाये?
एक सफल Micro Niche Blog बनाने के लिए आपको कुछ steps follow करना होता है जैसे की अपना Blogging Platform choose करना पड़ता है आप चाहे तो Blogger से शुरू करे या चाहे तो WordPress से अपना Blog बनाये.
Micro Niche के लिए तो Blogger भी एक Best Platform है जिस से आप free में अपने Blogging शुरू कर सकते.
Micro Niche Blog Create करने के लिए इन steps को Follow करिये:-
- अपने Blog के लिए Niche को Select करिये
- Blogging Platform Select करिये
- Domain Purchase करिये
- अगर आप WordPress से Blog बनायेगे तो Hosting Purchase करिये
- Blog को customize करिये
- Theme Select करिये
- Theme को Customize करिये
- Quality Post लिखिए
- Important pages बनाये
- Social Media पर share करिये
- Backlinks बनाये
- Blog को monitize करवाए
- और सब से ज्यादा जरुरी बात Bank को link करवा के पैसे कमाए
- WordPress Blog Kaise Banaye How To Make Blog in Hindi?
- Bluehost Hosting Review in hindi? Best और Worst Guide
Conclusion
2025 में अगर आप Blogger बनान चाहते है और कम समय में success पाना चाहते तो micro Niche blogging से अपना career शुरू करे.
इस में आपको लगभग 6 Month तक मेहनत करनी है उसके बाद सिर्फ अपने bank account में पैसे कब आ रही है बस यही देखना है.
Micro Niche Blog क्या होते है कैसे शुरू करे? ये तो अब आप समझ ही गए होंगे.
इस से जुड़ी किसी भी सवाल पूछने के लिए आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के पूछ सकते है.
साथ ही इस वेबसाइट को सब्सक्राइब कर के हर नई ब्लॉग पोस्ट की जानकारी आप direct मेल में पा सकते है.
धन्यवाद्!
Hello Megha,
A great and very informative guide on a niche blog. you have clearly mentioned everything about niche and micro-niche. Keep up the great work.
Regards,
Vishwajeet Kumar
Thankyou Sir
Nice blog
Thankyou
Maine bloggers me webseries se related blog banaya hai custom domain ke sath kya ye sahi niche hai
ji bilkul sahi hai bloggers se jude aap bahut se article likh sakte hai kam se kam aap 40-50 keywords ko nikal lijeye or us par article likhna shuru kareye is niche par aap naye bloggers ki help kar sakte hai