2022 में Blogging शुरू करने से पहले Best Blogging Tips in Hindi? के बारे में समझे Blogging एक long term successful career है जिस में grow होने में समय लगता है लेकिन एक बार अगर आप blogging में सफल हो गए तो यकीन मनाये आप सोच भी नहीं सकते है की blogging आपकी life को कहाँ से कहाँ पंहुचा देगी।
यहाँ Name, Fame , पैसा , Freedom और एक समय के बाद सब कुछ है blogging एक बहुत बड़ा करियर है और सबसे अच्छी बात तो यह है की इसे करने के लिए आपको किसी की जरूरत नहीं आप घर बैठे खुद अपना ब्लॉग बना सकते है और बहुत बड़ी सफलता हासिल कर सकते है।
लेकिन उसके लिए आपको अपने blogging career को सही तरीके से करना होगा बहुत से नए blogger को blogging की सही process नहीं पता होती और उन्हें जो समझ आता है वो वही करते चले जाते है और कई blog fail करने के बाद उनको अपनी गलतियों से समझ आता है की क्या करना था और क्या नहीं।
इसलिए blogging course in hindi का सस्दस्य होने के नाते हम नहीं चाहते ही आपके साथ भी ऐसा हो हम चाहते है की आप पहली बार में ही सफल हो ।
ये जरुरी नहीं की हर बार गलती कर के ही सीखा जाये कभी कभी अपना समय बचने के लिए हमें दुसरो की गलतियों से भी सीख लेना चाहिए
इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको वो गलतिया बताएँगे जो अक्सर नए Blogger करते है, जो आपको नहीं करना चाहिए और सही blogging कैसे करते है उसके लिए हम आपको Best Blogging Tips भी देंगे ।
चलिए शुरू करते है और जानते है की blogging ke safalta ke tips in hindi? और best blogging tips in hindi?
Best Blogging Tips in Hindi?
Best blogging Tips इन हिंदी में हम आपको बहुत कुछ ऐसी बाते बताने वाले है जिस से आपको Blogging करियर में जल्दी सफलता हासिल करने में मदद मिलेगी आपको यह पुरे आर्टिकल को डटिल में पढ़ना तभी आप ब्लॉग्गिंग से जुडी सभी जानकारी को अच्छे से समझ पाएंगे तो चलिए शुरू करते है:-
Incomplete Research , Planning or Hasty Decision
नये Bloggers की सब से बड़ी गलती यही है की वो blogging के बारे में ज्यादा जानकारी लिए बिना ही अपना blog बनाना शुरू कर देते है । देखिये blogging का दूसरा नाम research और experiment’s ही है ।
अगर आप blogging में सफल होना चाहते है तो आपको सब से पहले तो Blogging को समझना होगा , blogging एक online business की तरह है जिसको शुरू करने के लिए आपको proper प्लानिंग करनी होते है ।
एक proper तरीके से plan किया हुआ blog जिसमे सभी step को सोच समझ और research कर के लिए जाये तो वो ब्लॉग कभी fail नहीं होता।
Pro Tips:- तो अगर आप 2022 में अपना एक profitable और पैसे कमाने वाला blog बनाना चाहते है तो आपको research करनी होगी इसके लिए आप ज्यादा से ज्यादा blog पढ़े , YouTube videos देखे और अपने blogging niche के अनुसार pro bloggers को social media पर follow करे इससे आपको काफी मदद मिलेंगे।
Blogging Niche
Blogging Niche ही तय करती है की आपको आपके Blogging करियर में saflta मिलेगी या नहीं और मिलेगी तो आपको कितना समय लगेगा । एक सही Niche आपको महीने के लाखो कमा के दे सकती है अगर आप ने सही research और planning के साथ अपनी Niche का चयन किया है तो ।
Pro tips:- 2022 में अगर आप Blogging में जल्दी सफल होना चाहते है तो आपको Micro Niche blog बनाना चाहिए क्यों की इस तरह के blog google में जल्दी rank होते है और आप competition को भी beat कर पाते है
Blogging niche के बारे में समझने के लिए और एक profitable niche कैसे चूसे करे जानने के लिए आप इस आर्टिकल को पढ़िए:-
- Step 1- Choose your Profitable Blog Niche- Learn How? [Start Your Blog]
- 2022 में Best Blogging Niche कैसे choose करे?
Free Domain or Free Hosting
Blogging एक करियर है और यहाँ लोग हर चीज़ free चाहते है लीजिये आप free domain और Free hosting और बनाये अपना Free blog लेकिन इस से आपको कोई भी फयदा नहीं होने वाला है बल्कि सिर्फ नुक्सान ही है आपकी मेहनत और आपके समय का जो आप सिर्फ 1000-2000 Rs बचने के लिए करते है ।
अगर आपके पास पैसे नहीं है तो आप एक काम करिये blogging में तो आपको SEO friendly content लिख कर पब्लिश करना होता है मतलब की आपको अपने blogging career के लिए आपको article कैसे लिखते है सीखना ही है तभी आप एक सफल blogger बनेगे ।
तो जब तक आपके पास पैसे नहीं है तब तक आप content writing सीख के दूसरे bloggers के लिए content writing का काम करिये जिस से आपको content लिखने की practice हो जायेगे, आप content writing कर के अच्छा खासा पैसा भी काम लेंगे और उन bloggers से जिनके लिए आप content लिख रहे है आपको बहुत कुछ सीखने को भी मिलेगा ।
content writing करने से आपको जो पैसे मिले उस से आप एक अच्छी hosting purchase करिये और अपना खुद का wordpress blog बनाये क्यों की अब तो आपको content लिखना भी आता है और कुछ कमाये हुए पैसे खर्च कर के आप जब अपना WordPress professional ब्लॉग बनायेगे तो आप उस मैं बहुत मेहनत भी करेंगे और वो ब्लॉग जरूर success होगा
wordpress blog बनाने के लिए सब से best hosting कौन सी है जानने के लिए आप इन article को पढ़िए :-
- Web Hosting Meaning in Hindi? होस्टिंग मीनिंग इन हिंदी?
- Bluehost Hosting Review in hindi? Best और Worst Guide 2022
WordPress.com or WordPress.org
Blogging Tips in Hindi में अगर हम बात करे तो यह भी एक बहुत बड़ी confusion है जहाँ लोग गलती करते है बहुत से blogger WordPress से तो blog बनाना चाहते है लकिन WordPress.com or WordPress.org में confuse हो जाते है और गलती कर बैठते है क्यों की ये दोनों प्लेटफार्म देखते और नाम एक जैसे सुनये देते है लेकिन एक दूसरे से है बिलकुल अलग ।
अगर आप blogging में सफल होना चाहते है और एक professional blogger बनाना चाहते है तो आपको WordPress blogging शुरू करिये वो भी wordpress.org के साथ।
Use Light weight or Mobile Responsive Theme
Google भी यह मानता है की आपका blog mobile responsive होना चाहिए क्यों की आज कल के समय में mobile internet user सब से ज्यादा है इसलिए आपको आपके blog को mobile responsive बनाना चाहिए ।
mobile responsive का मतलब है की आपका blog और उसका content user के mobile में सही तरीके से देखिए दे और वह आपको blog को बड़ी आराम से mobile में पढ़ सके।
बहुत से blogger अपने blog को mobile responsive बनाने के लिए तरह तरह की theme का इस्तमाल करते है लेकिन वे theme और उनकी heavy coding से आपके blog में बहुत load बढ़ जाता है जिस से आपके blog की speed, design और user का experience खराब होता है
अगर आपके blog से user return जा रहा है या उसको सही experience नहीं मिल रहा तो आप कभी ब्लॉग्गिंग में सफल नहीं हो सकते ना ही गूगल में आपके blog की ranking बानी रहेंगे ।
blogging में सफल होने के लिए आपको आपके user experience का ख्याल रखें है इसके लिए आपको अपने blog में सही थीम का इस्तमाल करना होगा ज्यादा तर popular blogger अपने blog में Generate Press theme का इस्तमाल करते है यह बहुत ही अच्छी light weight और mobile responsive theme है
इस थीम के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप इस आर्टिकल को पढ़िए:-
Write Unique article
देखिये अगर आप एक नए ब्लॉगर है या आपका एक नया blog है Blogging Tips in Hindi में आपको बताना चाउंगी की शुरुआत में आपको उस blog में unique article लिखने होंगे ऐसे article जो अभी तक किसी ने नहीं लिखे या इंटरनेट में बहुत कम है ।
अगर आप अपने blog को google की नज़रो में लाना चाहते है जल्दी index होना चाहते है तो शुरुआत से आपको अपने blog में यह strategy को अपनाना चाहिए।
इसके लिए आप google की मदद करिये google question hub में आपको आपके blogging niche के अनुसार बहुत सारे ऐसे question मिल जायेगे जो लोग internet में google के माध्यम से search करते है लेकिन उनके answer google के पास नहीं है ।
वो सवालो को google google question hub में डाल देता है आपको उन सवालो को वहां से लेना है उनके सही जवाब में आप एक पूरी की पूरी blog post बना कर publish कर देना है ।
इस से आपका blog google में जल्दी rank होगा , आपकी blog authority बढ़ेंगे और आपको AdSense का approval भी जल्दी और एक बार में ही मिल जायेगा ।
Focus on long tail & low competition keywords
Best blogging Tips in Hindi का यह सब से महत्वपूर्ण हिस्सा है new blog में ranking लाना और competition से beat करना बहुत मुश्किल होता है इसलिए आपको शुरुआत में अपने blog में low competition keywords और long tail keywords को focus करना चाहिए ।
शुरुआती blog post के लिए आप कम volume वाली keywords पर भी article लिखे तो भी चलेगा क्यों अभी आपको google ranking और authority पर भी ध्यान देने की जरूरत है।
Always Published articles on Fixed Timing
यह maintain करना मुश्किल है लेकिन अगर आप कर सकते है तो आप करिये आप अपना एक निर्धारित समय बना लीजिये की आपके blog post दिन में कितने समय publish होंगे और हमेशा उसी समय पर अपने आर्टिकल को पब्लिश करिये ।
ऐसा करने के लिए आप अपने blog post को लिख कर schedule कर सकते है तो वह अपने आप उसी दिन उसी समय पर automatically पब्लिश हो जायेगे ।
Always Be consistent
Best blogging Tips in Hindi -Blogging में सब से बड़ा role है आपकी consistency का आपको अपने blogging career को seriously लेना होगा और regular article publish करने होंगे ।
अगर आप दिन में एक article publish करते है तो आपको daily एक article publish करने होंगे यह फिर आप दो दिन में एक article publish कर सकते है तो दो दिन में एक article को पब्लिश करिये लेकिन जो समय बनाया है उस पर कायम रखिये।
Pro tips:- लेकिन याद रखिये आपको quantity पर नहीं अपने blog article की quality पर ध्यान देना है चाहिए आप month में सिर्फ दो article ही क्यों न पब्लिश करे आपको वो दो आर्टिकल बहुत high quality publish करने होंगे।
Use SSL Certificate
Blog में आपको SSL Certificate का इस्तेमाल करना चाहिए SSL certificate के इस्तमाल से आपका ब्लॉग http:// की वजह https:// पर open होता है जिसका मतलब है security । तो आपको आपके ब्लॉग में हमेशा SSL certificate का इस्तमाल करिये । लेकिन ध्यान रखिये आपको कभी भी free SSL का और self signed SSL certificate का इस्तमाल नहीं करना चाहिए यह आपके ब्लॉग के लिए सही नहीं होता।
Increase your Blog Speed
Blog की सफलता में आपके Blog की speed बहुत मायने रखती है कोई भी website जो open होने में समय लगाती है अक्सर यूजर उन्हें पढ़े बिना ही उनको छोड़ के चले जाते है जिस से आपके Blog का google की नज़रो में बहुत ही negative impact पड़ता है और जिस से आपके ब्लॉग की रैंकिंग भी डाउन हो जाती है ।
इसलिए आपको हमेशा कोशिश करनी चाहिए की आपके ब्लॉग और ब्लॉग पोस्ट within 3 sec के अंदर ही open हो इस से late अगर open हो रही है तो आप अपने website की speed बढ़ने के लिए work करिये।
On Page SEO
SEO का मतलब होता है Search engine optimization आपको आपके ब्लॉग का on page SEO पर शुरुआत से ही धयन देना चाहिए तो बाद में आपको इसका work load नहीं पड़ेगा साथ ही आपके blog को google proper तरीके से crawl index, और rank कर पायेगा।
Blog का on page SEO करने के लिए आप इस article को पढ़िए इस से आपको बहुत मदद मिलेगी On Page SEO Kaise Kare? Complete Guide in Hindi 2022
Keyword Research
Blogging मे Keyword Research का बहुत बड़ा role है जब कभी भी आप अपने blog मे कोई भी article publish करें तो आपको हमेशा उस के लिए keyword research करना चाहिए.अगर आप वो लिखते है जिसे internet पर कोई search ही नहीं करता तो आपके blog post को पड़ेगा कौन?
Keyword research आपकी मदद करता है की आप अपने blog post मे उन keywords को focus कर के article लिखें जिसे लोग internet पर search करते है जिस पर advertiser ज्यादा से ज्यादा bids लगाते है तभी आप blogging से अच्छे पैसे कमाने मे कामयाब होंगे.
Covert visitors into Blog Audience
जब कोई user आपके blog पर पहली बार visit करता है तब हम उन्हें blog visitor कहते है लकीन जब वो आपके blog के regular readers बन जाते है तब हम उन्हें आपके blog audience कहेंगे.
आपको हमेशा अपने blog की audience बनाने पर ध्यान देना चाहिए. इसके लिए आप :-
- अपने blog की Branding और promotion करें
- अपने blog मे subscribtion या push notification का इस्तेमाल करें.
- Regular नियमित समय से quality article publish करते रहे
- अपने यूजर का ध्यान रखे और उनके लिए यूजर फ्रेंडली आर्टिकल पब्लिश करे
Social media accounts banaye
Blogging मे सफल होना है तो आपको अपने blog का promotion तो हर जगह करना होगा आपको अपने blog के सभी social media account बनाने होंगे और वहाँ आपको अपने blog की link भी देने होंगी जिस से आपको एक profile backlink भी मिलेंगे और वहाँ से लोग आपके blog को पढ़ने भी आएंगे.
- सीखिए Instagram आज ही Instagram kya hai ? कैसे चलाये, और सब कुछ?
- Facebook Blog Page kya hai? kaise banaye? पूरी जानकरी
Best blogging Tips in Hindi- Content marketing kare
Hindi मे एक कहावत है जो दिखता है वह बिकता है आप कितने भी अच्छे content, article अपने blog मे publish क्यों ना करते हो जब तक उन्हें कोई पढ़ने नहीं आएगा तब तक उसके value का कैसे पता चलेगा.
आपको अपने blog और अपने niche से जुडी लोगो तक अपने content को पहुंचने के लिए social media platform मे groups join करने होंगे forums join करने होंगे और वहा अपने content से related जानकारी publish करनी होंगे. साथ ही वहाँ आप अपने blog और website के बारे मे बता सकते है.
SEO friendly images banaye
Images वह होती हैं जो आपकी blog को बना कर सकती हैं और बिगाड़ भी सकती है अगर आप अपने ब्लॉग में बहुत heavy size की images को use करते हैं या फिर कम Quality वाली images को use करते हैं इससे आपकी blog की speed खराब होगी कि आपकी यूजर का experience भी आपको हमेशा अपने ब्लॉग में ऐसी हो SEO images का use करना चाहिए
Best blogging Tips in Hindi- Author box banaye
अक्सर Blogger अपने Blog मे author box नहीं बनाते लेकिन आपको अपने ब्लॉग मे author box भी बनाना चाहिए अगर आप देखेंगे इस ब्लॉग article के नीचे तो मैंने अपने ब्लॉग में author box बनाया हुआ है इससे गूगल SEO में बहुत फर्क पड़ता है आपके ब्लॉग की अथॉरिटी पर भी हो सके तो आप अपने ब्लॉग में author page जरूर बनाएं
Database को ऑप्टिमाइज़ करें
जब हम एक wordpress ब्लॉग बनाते हैं उसमें कई बार बहुत से plugin को install करते हैं उसके बाद deactivate भी करते हैं कई बार बहुत सी theme को use करते हैं और फिर हटा देते हैं
ऐसे में हमारे WordPress ब्लॉग में बहुत सारा unused data JavaScript सारी ऐसी files इकठा हो जाती है जिनका कोई यूज़ नहीं है
जिससे आपकी वेबसाइट की speed अच्छी रहे यह चीजें हमारे WordPress Blog में बहुत load बढ़ाती हैं इसलिए आपको अपनी WordPress blog का database को optimized करना चाहिए
Content Strategy banaye
Blog बनाने के बाद आपको अपने ब्लॉग में आर्टिकल पब्लिश करने के लिए content strategy बनानी होगी सिर्फ कीवर्ड रिसर्च करके आर्टिकल पब्लिश करने से कुछ नहीं होगा.
आपको आर्टिकल के लिए भी Content Strategy बनानी होगी कि आपको किस समय किस आर्टिकल को पब्लिश करना है main फोकस कीवर्ड पर आपको supporting articles कितने लिखने हैं
Articles को Promote कैसे करना है articles लिखते ही गूगल के फर्स्ट पेज पर rank कैसे करवाना है के लिए आपको पूरी कंटेंट स्ट्रेटजी को प्लान करना होगा.
अगर आप नहीं जानते कि गूगल पर अपने ब्लॉग पोस्ट को Rank कैसे करवाएं नीचे दिए गए आर्टिकल को पढ़िए
Disavow Bad or Spammy backlinks
कई बार बहुत सी वजह से आपकी blog में बहुत सारी Spammy backlinks बन जाती हैं जिस से की आपकी वेबसाइट का spam score बढ़ जाता है आपको अपनी वेबसाइट से Spammy backlinks को हटाना है.
Bad backlinks जो आपकी वेबसाइट के लिए हानिकारक है उन्हें google Disavow की मदद से उन सारी backlinks को Disavow करना होगा जिस से आपकी वेबसाइट का spam score को कम होगा आपकी वेबसाइट SEO सही रहेगा
Best blogging Tips in Hindi- Secure your Blog
वर्डप्रेस ब्लॉग बनाने में हम बहुत मेहनत करते है इसलिए हमें अपने WordPress की security पर भी धायण देना चाहिए एक रिसर्च के अनुसार WordPress blog पर hackers का खतरा बहुत बना होता है इसलिए आपकी मेहनत बर्बाद ना हो शुरुआत से ही आपको अपनी वेबसाइट की सिक्योरिटी का ख्याल रखना होगा.
WordPress ब्लॉग को आप कैसे Secure कर सकते है इसके लिए आप इस आर्टिकल को पढ़िए:-
Clouldflare se blog ko connect kare
Clouldflare free CDN services है यहां आपको अपने blog को जरूर connect करना चाहिए Clouldflare से अपनी वेबसाइट को जोड़ने से आपको बहुत सारे फायदे हैं यहां से आपको security मिलती है आपके server पर ज्यादा लोड भी नहीं होता Clouldflare के बारे में ज्यादा जानकारी पाने के लिए आप नीचे पढ़ सकते हैं
SEO friendly article likhe
ब्लॉगिंग में सफल होने के लिए आपको अपने ब्लॉग में SEO Friendly article पब्लिश करने होंगे SEO friendly article का मतलब होता है सर्च इंजन फ्रेंडली जिस से सर्च इंजन आपकी blog post को प्रॉपर crawl index कर सके.
SEO Friendly Blog Post कैसे लिखे?
Home page banaye
Google उन blog को बहुत priority देता है जो user experience अच्छा बनाते हैं यह जरूरी नहीं है लेकिन फिर भी आपको अपने ब्लॉग में होम पेज बनाना चाहिए home page बनाने से आपके user का experience बहुत अच्छा होता है साथ ही आप अपने होमपेज से अपने blog के बारे में अपने यूजर को बहुत अच्छे से समझा सकते हैं
Spam comments ko delete kare
कई बार देखा गया है कि वर्डप्रेस ब्लॉग में बहुत ज्यादा spammy comment भी होते हैं आपको अपने ब्लॉग में spammy comment को delete करना चाहिए इसके लिए आप Akismet Anti-Spam प्लगइन का इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे आपकी सारी spammy कमेंट एक spam folder में चली जाएंगी और अब one click में उसे delete कर सकते हैं
Off page SEO kare
Blog की Authority बढ़ाने से आपकी blog की Ranking भी बढ़ती है अगर आपने SEO का नाम सुना है तीन तरह के ऐसे होते हैं on-page SEO ,Off-page SEO or Technical SEO आपको अपने blog का Off- page SEO करना भी जरूरी होता है इससे आपके blog की authority बढ़ती है और आपकी blog की रैंकिंग भी
Blog ko monetize kare
Blog बनाने के बाद blog में कुछ आर्टिकल पब्लिश करने के बाद आपका blog complete design हो जायेगा उसके बाद आपको अपने ब्लॉग को monetize करें वैसे तो blog से पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं आप इनमें से किसी भी तरीके से पैसे कमा सकते हैं
Blog branding -Best blogging Tips in Hindi
अपने ब्लॉग को एक ब्रांड बनाएं blog की ब्रांडिंग करने के लिए आप तरह-तरह की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग कर सकते हैं जगह-जगह जाकर आप अपने blog के बारे में बता सकते हैं इससे आपकी blog की audience भी बनेगी आपकी blog की ब्रांडिंग भी होगी
Blog internal linking par dhyan de
Blog में Proper Internal linking करें Internal linking का मतलब होता है अपनी एक blog post से दूसरी blog post को internal link करना जब कोई यूज़र आपकी एक आर्टिकल पढता है और उसी से रिलेटेड उसे दूसरा यूज़फुल आर्टिकल मिलता है फिर वह उस आर्टिकल को भी पढता है इससे आपको अपने blog में internal linking करना चाहिए.
इससे आपके blog pageview भी बढ़ते हैं आपको गूगल adsense से अच्छी खासी और earning भी होती है
Blogging में आपने DA PA तो सुना ही होगा अपने Blog की डोमेन अथॉरिटी और page Authority भी बढ़ाएं अगर आपके Blog की डोमेन अथॉरिटी page Authority अच्छी है तो आप जो भी आर्टिकल पब्लिश करेंगे जल्दी गूगल पर रैंक होंगे आपको कम मेहनत करनी होगी
blog me sahi colors or font ka upyug kare
अपने ब्लॉग को यूजर फ्रेंडली बनाने के लिए आपको अपने blog में सही color और font को use करना चाहिए अगर आप कुछ भी कलर combination use करते हैं जो आंखों में चुभता है और यूजर Experience को खराब करता है तो अक्सर यूजर आपके ब्लॉग को छोड़कर जा सकता है
अगर आप सही font का यूज नहीं करते हैं जिससे आपकी user को पढ़ने में दिक्कत हो या बहुत बड़े साइज के font को use करते हैं बहुत छोटे साइज को font को use करते हैं तब भी शायद यूज़र आपके blog को ना पढ़ सके और आपके blog का इससे bounce rate भी बढ़ सकता है
अपने ब्लॉग पोस्ट को सही category और menu में divide करें जब कोई user आपके blog में आए तो वह confuse न हो जस तरह की आर्टिकल वह पढ़ना चाहता है वो आराम से पढ़ सके
sabhi pages ko banaye
Blog में आप सभी pages को बनाएं सभी पेजेस का बनाना blog में बहुत जरूरी होता है about us, contact us, privacy policy, terms and condition.
Google search console
जब आप अपना Blog बनाते हैं तो उसमें Proper Setting करने के बाद कुछ pages और कुछ आर्टिकल लिखने के बाद आपको अपने ब्लॉग को गूगल सर्च कंसोल से जोड़ना चाहिए इससे आपको अपने ब्लॉग को गूगल में इंडेक्स कराने में आसानी होगी.
साथ ही गूगल सर्च कंसोल में आप अपने ब्लॉग ऑनलाइन कैसे परफॉर्म कर रहा है यह भी देख सकते हैं पर आपकी कितनी ब्लॉग पोस्ट इंटेक्स हुए हैं कितने इंप्रेशन आ रहे हैं उस पर कितने लोग क्लिक करके के blog को पढ़ने आ रहे हैं सभी जानकारियां गूगल सर्च कंसोल की मदद से ले सकते हैं
Permalink
Blog मे आपको अपने permalink structure की proper setting करनी होती है. जितना short और focused आपका permalink रहेगा आपके blog Ranking मे और आपके user experience दोनों मे ही आपको बहुत फयदा मिलेगा.आपको अपने wordpress blog setting मे जा कर permanlink structure को कुछ इस तरह सेट करना चाहिए.
Blog Audit- Best blogging Tips in Hindi
देखिये आपके हिसाब से आप अपने blog मे सब कुछ सही तरीके से और अच्छे करते है लकीन फिर भी बहुत सी ऐसी technical चीज़े होती है जो आपको पता नहीं होती लकीन वो आपके blog के SEO और ranking मे बहुत बुरा असर ड़ालते है.
इस के लिए आपको आपके blog का हर 15-20 दिन के अंदर Audit करना चाहिए अपने blog का audit करने के लिए आप Free ahref webmaster tool का इस्तमाल कर सकते है.
यह free tool है जहाँ आप अपने किसी एक website का free मे SEO audit कर सकते है.
Check broken links
अगर आपके blog मे ज्यादा से ज्यादा links broken है to आपको बहुत मुश्किल हो सकते है और आपके user का experience बहुत ख़राब भी हो जायेगा इसलिए आपको हमेशा अपने blog के broken links को ठीक करना चाहिए.Broken links अपने blog की पता करने के लिए आप broken links checker plugin का इस्तमाल करये जिस से जब भी कोई link आपके blog मे broken होंगी आपको पता चल जायेगा.
Conclusion -Best blogging Tips in Hindi
आज हम ने कुछ blogging tips in hindi के बारे में समझा मुझे उम्मीद है की इस से आपको बहुत हेल्प मिली होगी और ब्लॉग्गिंग से जुडी जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग को रेगुलर विजिट करे.
Thank you so much madam, I am Ashu from india but living in Senegal country . your blog’s information is very supportive for me in blogging career.
nice blogging
Awesome Content for Blogging Learning.