आज के इस आर्टिकल में हम जानेगे की blogging kaise shuru kare? ब्लॉगिंग कैसे करें? अपना ब्लॉग कैसे शुरू करें? blogging kaise kare in hindi ? और how to start blogging.
Blogging घर बैठे पैसे कमाने का सब से सर्वोत्तम उपाए है एक साधारण सा इंसान हो या बड़ी से बड़ी company, brand और Personality सभी अपना blog बनाते है ।
वैसे तो Blog बनाने के बहुत से फयदे है लेकिन आज कल लोग Blogging को एक business model की तरह ले रहे है और ऑनलाइन अपना blogging business शुरू कर रहे है।
क्यों की Blogging से आपको मिलता है name, fame , Popularity और सब से बड़ी बात financial freedom जैसे की आज कल blogging एक business बन चूका है online business जिस से आप जितना चाहे उतना पैसा कमा सकते है यहाँ कोई लिमिट नहीं है।
अगर आप भी आज कल यही सर्च कर रहे है की blogging kya hai? blogging shuru kaise kare? या blogging kaise start kare in hindi तो आज आप सही जगह पर आये है।
आज हम आपको बताएँगे की कैसे आप अपना एक ब्लॉग बना कर घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते है. ब्लॉग्गिंग शुरू करने से पहले आपको सब से पहले ये जानना होगा की आप को कौन सा ब्लॉग बनाना चाहिए ब्लॉग क्या होता है? और ब्लॉग कितने प्रकार के होते है ? उसके बाद हम बात करेंगे की blogging kaise karen?
Blogging Kaise shuru kare in Hindi?
एक Profitable और पैसे कमाने वाला ब्लॉग बनाने के लिए आपको step by step blogging सीखनी होगी तभी अपना एक profitable blog बना पाएंगे चलिए शुरू करते है और जानते है की blogging kaise sikhe? blog start kaise kare? और blogging kaise karte hai? और अपना ब्लॉग कैसे बनाये?
निचे दिए गए सभी step को proper step by step follow करिये यह एक complete Guide और सही guidance है जहाँ से आप अपना एक Profitable blog बना लेंगे।
अब आपको सभी जानकारी को अच्छे से पढ़ना है और हर एक step को अच्छे से फॉलो करना है आप बिलकुल भी कंफ्यूज न हो यहाँ सब कुछ है A तो Z blog बनाने से ले कर उसे monetize करने तक सब कुछ बताया जायेगा ।
यहाँ जिस तरीके से ब्लॉग्गिंग सीखये गए है उसी तरीके से सभी सफल ब्लॉगर अपना ब्लॉग बनाते है। चलिए शुरू करते है:-
Choose your Blogging Niche
ब्लॉग्गिंग शुरू करने के लिए सब से पहले तो आपको अपने blog के लिए एक Blogging Niche choose करने की जरूरत होती है। Blogging Niche का मतलब होता है Topic या विषय की आप किस विषय पर अपना ब्लॉग बनायेगे।
देखिये जब आप ब्लॉग बनते है तो उस मे आपका main काम होता है article लिखना और blog में आपको किसी न किसी विषय के ऊपर article लिखना होता है
इसलिए blog बनाने के पहले ही आपको यह तय करना होता है की आप अपना blog किस विषय पर बनायेगे और उस मे किस तरह का content शेयर करेंगे।
Blogging Niche क्या है? blog के लिए Niche कैसे choose करे और एक profitable Niche select करने के लिए किन बातो का ध्यान देना चाहिए जानने के लिए ये सब आर्टिकल पढ़िए:-
- Niche kya hai? Niche Meaning in Hindi?
- Step 1- Choose your Profitable Blog Niche- Learn How? [Start Your Blog]
- 2022 में Best Blogging Niche कैसे choose करे?
Select Blogging Platform
Blogging करने के लिए आपको या तय करना होगा की आप किस Platform से अपना ब्लॉग बनाएंगे । देखिये ब्लॉग बनाने के दो Famous platform है :-
- Blogger
- WordPress
Blog बनाने के लिए ये दो Blogging Platform सब से ज्यादा use किये जाते है । Blogger.com google के द्वारा दिया हुआ एक फ्री प्लेटफार्म है जहाँ से आप अपना फ्री में अपना ब्लॉग बना सकते है
और WordPress एक बहुत ही Professional Platform है यह भी फ्री है लेकिन यहाँ आपको hosting और Domain Name purchase करना होता है WordPress से आप एक बहुत ही professional ब्लॉग बना सकते है सब से बड़ी बात WordPress ब्लॉग पर आपका फुल control होता है और wordpress.org से ही दुनिया भर के सभी Professional ब्लॉग बनाये जाते है
अगर आप भी अपना WordPress या blogger ब्लॉग बनाना चाहते है तो नीचे दिए गए आर्टिकल को पढ़िए :-
- [Complete Guide] WordPress Blog Kaise Banaye? How To Make Blog in Hindi?
- Blogger Par free Blog Kaise Banaye- Complete setup Guide
Buy Domain Name
Blogging Niche और blogging platform choose करने के बाद अब आपको अपने blog के लिए Domain name buy करना होता है।
डोमेन नाम का मतलब आपके blog का address जैसे की इस blog का डोमेन नाम है https://bloggingcourseinhindi.com
जब कोई भी Internet user इस Domain address को Internet में किसी भी browser की मदद से URL बार में डाल कर search करेगा तो वह अपने आप इस website में आ जायेगा ।
तो Blogging शुरू करने के लिए और अपना ब्लॉग बनाने के लिए आपको भी एक custom domain लेना होता है देखिये domain आपके blogging business की brand होता है।
ब्लॉग्गिंग में सब कुछ change किया जा सकता है लेकिन डोमेन नाम नहीं इसलिए आपको domain name सही लेना चाहिए आये समझते है:-
- Domain Name Meaning in Hindi? डोमेन का हिंदी अर्थ?
- Domain kaise kharide पूरी जानकारी Beginners ke लिए
Web Hosting
WordPress blogging kaise karen? में आपको होस्टिंग के बारे में जानना होगा क्यों की WordPress पर Professional blogging शुरू करने के लिए आपको hosting की जरूरत होती है।
अगर आपको नहीं पता की hosting क्या होती है तो आप इस आर्टिकल को पढ़िए Web Hosting Meaning in Hindi? होस्टिंग मीनिंग इन हिंदी?
आपके ब्लॉग की नीव होती है hosting अगर आप ने अपने blog के लिए सही hosting को choose नहीं किया तो आपका blogging career खतरे में है क्यों की यह Web पर वो जगह होती है जहाँ पर आपकी पूरी website उसका data सब कुछ स्टोर होता है ।
जब आप अपना mobile, computer या laptop जिस भी devices से आप ने अपना blog बनाया है वो बंद कर देते है तब भी internet पर user आपके ब्लॉग को पढ़ सकते है ।
ये इसलिए क्यों की आपका blog एक अच्छी web hosting पर host है और वहां से internet पर आपके blog का data आपकी audience को पढ़ने के लिए मदद करता है।
इसलिए आपको अपने blog बनाने के लिए सही वेब hosting को choose करना चाहिए ।
मैं अपने blog में bluehost hosting का इस्तमाल करती हूँ यह बहुत ही अच्छी or सस्ती hosting है जिसे WordPress ने खुद officially declared किया है यहाँ से आपको Free Domain और Free SSL भी मिल जाता है इसका price मात्रा 179 RS प्रति माह में मिल जायेगा लेकिन यहाँ आपको साल भर का पैसा एक साथ देना होता है।
blue host hosting लेने के लिए आप यहाँ से कुछ extra discount के साथ purchase कर सकते है।
साथ ही bluehost hosting के बारे में ज्यादा जानकारी और review पढ़ने के लिए आप यहाँ से पढ़ सकते है Bluehost Hosting Review in hindi? Best और Worst Guide 2022
Buy Hosting
WordPress blog बनाने के लिए आपको hosting purchase करनी होगी वैसे तो bluehost सब से best WordPress hosting है और यहाँ से आप बहुत ही आसान तरीके से अपना blog बना सकते है क्यों की यहाँ सभी तरह के plan available है Shared web hosting, VPS hosting, dedicated hosting, Clould hosting, business plan और WordPress hosting सभी ।
जब ज्यादा जरूरत होगी आप किसी भी plan में आराम से switch हो सकते है और इनका customer support भी बहुत अच्छा है वह आपकी मदद करता है आपके setup करवाने में और किसी भी तरह का अगर technical issue आये उसे solve करवाने में।
अगर आप beginner है तो इनका Shared hosting का choice Plus plan लीजिए यह पर्याप्त है इस प्लान में आपको Unlimited website host करने की जगह मिलते है आप जितने चाहे उतने blog बना सकते है सबके लिए आपको free SSL मिलता है एक साल का free domain मिलता है Unlimited bandwidth , फ्री business mails और भी बहुत कुछ ।
अगर आप जानना चाहते है की ब्लूहोस्ट होस्टिंग को सही तरीके से कैसे खरीदे तो इस आर्टिकल को पढ़िए 6 Easy Step Bluehost Se Hosting Kaise Kharide 2022
Connect Domain to Hosting
कुछ लोगो के पास पहले से ही domain name रहता है वे godaddy से या namechip से पहले से ही domain purchase किये होते है अगर आप ने भी पहले से कोई domain name ले रखा है तो आप भी उसे bluehost hosting के साथ connect कर के wordpress को install करिये और wordpress ब्लॉग बना बनाये।
और अगर नहीं तो bluehost hosting में जो आपको free domain मिल रहा है उसी से आप wordpress को install कर सकते है bluehost hosting के domain से कैसे WordPress को install करना है वह नीचे वाली step में पढ़िए
Install WordPress.org
WordPress में भी आपको दो नाम सुनाई देंगे WordPress.com और wordPress.org ये सिर्फ सुनने में एक जैसे है लेकिन है एक दूसरे से दोनों बिलकुल अलग और कई नये blogger यहाँ भी गलती करते है और अपने पैसे भी बर्बाद करते है।
अगर आप इस पोस्ट को पढ़ कर ब्लॉग बना रहे है तो मुझे यकीन है आप सही जा रहे है देखिये आपको wordPress.org install करना है wordpress.com एक Hosted platform है उनके खुद के अपने plan होते है।
ये जो ब्लॉगर लोगो से वर्डप्रेस ब्लॉग के बारेमे सुनते है वो WordPress.org से बनाये जाते है इसलिए आपको अपना वर्डप्रेस ब्लॉग बनाने के लिए wordpress.org को इनस्टॉल करना है ।
अगर आप ने bluehost hosting को purchase किया है तो आप one click में ही अपने सही wordpress.org को install कर लेंगे यहाँ hosting के dashboard के अंदर ही आपको सब कुछ मिल जायेगा। आये जानते है वर्डप्रेस को कैसे इनस्टॉल करे?
WordPress Dashboard Setting
Blog कैसे शुरू करे? How to start WordPress blog? में अब आप को wordpress install करने के बाद wordpress dashboard की setting करनी है । जब कभी भी हम अपना wordpress install करते है तो उस मे by default setting होती है ।
बहुत से pages, post और general setting अलग होगी जो आपके blog SEO और Technical SEO के लिए बिलकुल भी सही नहीं है।
इसलिए WordPress को Install करने के बाद आपको Dashboard की internal सभी Setting को सही करना ही और उसे SEO Friendly बनाना है। आये जानते है कैसे:-
Create Pages
अब आपका next काम होता है अपने blog के लिए जरुरी pages को बनाना । जब भी आप अपना blog बनाते है उसे में professionally काम करना चाहते है तो आपको आपके blog में कुछ pages का होना बहुत जरुरी होता है। जैसे की:-
- About Us
- Contact Us
- Privacy Policy
- Disclaimer
- Terms and Condition
यह सभी pages आपको अपने blog के लिए बनाने होते है अगर आप अपने ब्लॉग से affiliate marketing करना चाहते है तो आपको एक affiliate discloser का page भी बनाना होगा।
Start Writing Articles
blogging kaise karte hai? में Blog का सब से मुख्य काम होता है blog में article लिख कर पब्लिश करना । जिस niche पर आप ने अपना blog बनाया है उसी niche से related आपको keyword research करनी होगी।
keyword research कर के आपको SEO friendly और user friendly article पब्लिश करने होंगे तभी आप अपने blogging career में सफल होंगे।
अगर आपको नहीं पता की सही तरीके से blog post या article कैसे लिखते है? तो आप नीचे दिए गए सभी आर्टिकल को पढ़िए:-
- SEO Friendly Blog Post कैसे लिखे?
- Users Friendly Blog Post Kaise Likhe?
- हिंदी ब्लॉग राइटिंग कैसे करे? Blog Writing In Hindi?
- ब्लॉग लिखने का तरीका? Blog कैसे लिखे? 2022
Blog Design
ब्लॉग का आधा काम करने के बाद मतलब की कुछ pages और post लिखने के बाद अब आपको अपने blog का design भी ठीक कर लेना चाहिए मेरे मनायें तो कम से कम 7-8 blog post लिखने के बाद ही आप अपने blog को user के लिए पब्लिश करिये ।
अपने blog को publish करने के पहले आपको अपने blog की design सही और attractive कर लेने चाहिए इसके लिए आपको अपने blog में सही Theme का इस्तमाल करना चाहिए ।
आपका blog mobile responsive होना चाहिए user friendly होना चाहिए , और उसके सभी menu , widget और categories सही से बानी होनी चाहिए
इसके लिए आपको एक अच्छी wordpress theme का इस्तमाल करना चाहिए आप चाहे तो free theme का इस्तमाल करिये या चाहे तो premium theme आप कोई सी भी थीम का इस्तमाल कर सकते है।
मै मेरे ब्लॉग मै GeneratePress theme का इस्तेमाल करती हूँ इसका free version भी है और paid भी generate press थीम के बारे में पढ़ने के लिए आप यहाँ पढ़िए:-
Add Blog to Google search Console
अब approx. blogging का मुख्य मुख्य काम तो हो गया है अब आपको अपने blog को Google search console में add करना है जिस से आपका blog भी Google में index हो जाये और Google search में देखने लगे।
google search console google का बनाया हुआ एक free tool है जहाँ से आप अपने blog के बारे में जान सकते है की वह online कितने लोगो दवारा गूगल में सर्च किया जा रहा है , कितने लोग आपके blog में organically पढ़ने आ रहे है , किन keywords से आपके ब्लॉग और ब्लॉग पोस्ट को सर्च किया जाता है और आपके ब्लॉग की गूगल SERP में position क्या है।
आपको अपने ब्लॉग को गूगल सर्च कंसोल में जरूर connect करना चाहिए अगर आपको नहीं पता कैसे तो इस आर्टिकल को पढ़िए:-
Connect Blog to Google Analytics
अपने blog के बारे में complete report रखने के लिए , उस मे हो रही सभी stat जानने के लिए आपको अपने blog को google analytics से connect करना होगा।
देखिये गूगल सर्च कंसोल में आपको organic Traffic और user के बारे में पता चलेगा लेकिन google analytics में आपको आपके blog की complete report मिलेंगे की आपके blog में real time कितने लोग blog को पढ़ रहे है , कौन सी post पढ़ रहे है किस देश और शहर से है , किस माध्यम से आये है और सब कुछ।
google analytics क्या है और कैसे अपने blog से connect करे जानने के लिए आप इस आर्टिकल को पढ़िए :- What is Google Analytics In Hindi?
Blog se Paise kamaye
blogging kaise kare? तो आप काफी हद तक समझ ही गए होंगे blog बनाने में हम ने बहुत मेहनत की लेकिन अब बात आती है blog से पैसे कमाने की तो देखिये blog से तो कमाने के तो बहुत से तरीके है और आप इन सभी तरीको से पैसे कमा सकते है जैसे की [11 Proven Ways] Blogging Se Paise Kaise Kamaye? 2022
ऊपर बताये गई आप किसी भी method से अपने blog को monetize कर के पैसे कमा सकते है ज्यादार लोग अपने blog को google AdSense और affiliate marketing से monetize कर के पैसे कमाते है
अगर आप भी अपने ब्लॉग को गूगल अद्सेंसे से मोनेटाइज कर के पैसे कामना चाहते है तो आप नीचे दिए गए आर्टिकल को पढ़िए :-
- [100% Approval in 2022] Google AdSense Approve Kaise Kare?
- Affiliate Marketing : Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye 2022
Blog Traffic
देखे blog बना लेना और blog को monetize कर लेने से कमाई नहीं होती जब तक की आपके blog में traffic नहीं आता , blog traffic का मतलब आपके blog को पढ़ने वाली आपकी audience ।
अगर आप अपने blog से बहुत सारा पैसा कामना चाहते है तो आपको आपके blog के लिए audience बनानी होंगे और आपके blog के लिए traffic लाना होगा वो भी quality , relevant और ज्यादा से ज्यादा कोशिश करे की आपके ब्लॉग में organic traffic आये .
अपने Blog के लिए audience कैसे बनानी है और Blog के लिए traffic कहाँ से कैसे लाना है जानने के लिए नीचे दिए गए article को पढ़िए:-
- 10+ Tips Social Media पर Audience कैसे बनाये?
- नए ब्लॉग के लिए खुद की AUDIANCE कैसे GROW करे
- 17 Plus तरीके नए ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाये? 2022
- [New Method] Blog पर Organic Traffic लाने का नया तरीका?
BLOG SEO
blogging kaise kare? में हम जानेगे ब्लॉग SEO के बारे में अगर आप blogging के बारे में थोड़ा बहुत research करते होंगे तो आप ने SEO के बारे में तो सुना ही होगा ब्लॉग बनाना , ब्लॉग को मोनेटाइज करना , ब्लॉग में ट्रैफिक लाना और ब्लॉग से पैसे कामना तो है ही लेकिन blogging में सफल होना है और उस सफलता को हमेशा बनाये रखने के लिए आपको अपने blog का SEO करना होगा ।
blog SEO हमेशा आपकी मदद करता है आपको Google के first page पर ranking बनाने में और बनाये रखने के लिए इसलिए आपको आपके ब्लॉग का complete SEO करना होगा।
SEO का मतलब होता है search engine optimization मतलब की अपने blog को search engine के लिए proper तरीके से optimized करना । जिस से आपको गूगल से ही बहुत सारा आर्गेनिक ट्रैफिक मिले।
Consistency
देखिये Blogging एक continue process है सिर्फ ब्लॉग बना लेने से पैसे आते रहेंगे ऐसा बिलकुल भी नहीं है आपको हमेशा अपने blog में और blogging career में active रहना होगा जैसे की आपको regular article update करने होंगे नई ब्लॉग पोस्ट पब्लिश करते रहना होगा चाहे आप month में एक बार दो बार या week में एक बार ही क्यों न करे ।
आपको अपने blogging career को बनाये रखने के लिए consistency के साथ काम करते रहना होगा तभी आप दिन पे दिन तरीके करते जायेंगे और आप सोच भी नहीं सकते की blogging को कितना पैसा कमा के देगा।
Blog Promotion or Branding
जब आप blog बना लेते है तो आपको उस ब्लॉग को promote और Branding भी करनी चाहिए आप अपने ब्लॉग के लिए सभी social media accounts बनाये वहां आप अपने blog के बारे में बताये और कुछ content भी शेयर करे ।
जिन blogs को और blog post को सोशल मीडिया से अच्छे response मिलते है और social signal google को अच्छा मिलता है उन blogs को google अपने SERP page में अच्छी ranking भी देता है।
गूगल में अपने ब्लॉग और ब्लॉग पोस्ट को रैंक करवाने के बहुत से तरीके होते है जैसे की आप इस आर्टिकल की मदद ले सकते:-
- Blog Post को Google के #1st Page पर Rank कैसे करें?
- Facebook Blog Page kya hai? kaise banaye? पूरी जानकरी
Conclusion – blogging kaise kare?
आज के इस आर्टिकल में हम ने सीखा की blogging kaise kare? अपना ब्लॉग कैसे शुरू करे? How to start blogging in hindi? और Blogging Kaise shuru kare in Hindi?
मुझे उम्मीद है की आज के इस आर्टिकल से आपको यह तो समझ आ गया होगा की ब्लॉग्गिंग क्या होती है? ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू करें और पैसे कैसे कमाए?
शुरुआती के लिए ब्लॉगिंग करने के लिए यह गाइड बहुत ही useful है अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो हमें comment कर के जरूर बताये और कुछ पूछना चाहते है तो हमें कमेंट कर के पूछ सकते है।
Earn Money – Ghar Betha Paise Kaise kamaye